शांतिकुंज ने दिया एक करोङ &31 मार्च को आने-जाने की अनुमति & Top UK News 28 March
High Light# मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोङ रूपए की राशि देने पर शांतिकुंज के डॉ प्रणव पांड्या का आभार # 31 मार्च एक जिले से दूसरे जिले में जानेे के लिए अनुमति # आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को न रोका जाए ; मुख्यमंत्री # हमारे पास केवल और केवल यही एक समाधान है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें ; मुख्यमंत्री # कोई गरीब भूखा ना सोए। यह हमारी सबसे बड़ी चिंता है ; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा # 90 प्रतिशत खर्च केंद्र द्वारा वहन- हरिद्वार और पिथौरागढ़ में जल्द मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली #तहसील स्तर पर संयुक्त टीमें निरंतर चैकिंग अभियान # राधास्वामी सत्संग व्यास, मालसी में दून दरबार मालसी, गुरूद्वारा नेहरू कालोनी, गुरूद्वारा मच्छी बाजार, गुरूद्वारा रेसकोर्स, वैलनेस कैटरिंग धर्मपुर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये # देहरादून जनपद में 7 क्वारेंटाइन सेन्टर बनाये गये #देहरादून 28 मार्च, 2020 (सू.ब्यूरो/ www.himalayauk.org
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोङ रूपए की राशि देने पर शांतिकुंज के डॉ प्रणव पांड्या का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में हम अवश्य जीतेंगे।
प्रदेश के भीतर जो लोग एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, वे लोग 31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केवल मंगलवार 31 मार्च के लिए ही यह अनुमति होगी। एक दिन का यह विंडो इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि जगह-जगह से ऐसी बातें आ रही थी कि बहुत से लोग अपने काम से आए हुए थे और लॉकडाऊन के कारण अपने घर से बाहर फंसे हैं। बसों व टैक्सियों को सेनेटाइज करवाया जाना होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की व्यवस्था का अच्छा रेस्पोंस मिला है। इससे लोगों में घबराहट खत्म हुई है, भीङ भी नही हो रही। लोग भी अब समझने लगे हैं। इसलिए इसी व्यवस्था को जारी रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में जो उत्तराखंडवासी फंस गए हैं उनके लिए उत्तराखंड सदन ओपन कर दिया गया है। वहां उनके भोजन, मेडिकल आदि व्यवस्था है। इसी प्रकार मुम्बई में भी उत्तराखंड भवन को लॉकडाऊन में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए ओपन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दो तीन दिन में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रहे हैं। इससे हमारे यहाँ चिकित्सक पर्याप्त संख्या में हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र और वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट दी गई है।
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को न रोका जाए ; मुख्यमंत्री
आज उद्योग जगत के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह से भेंट कर कोरोना से निपटने में सरकार का पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की इकाइयों से जुड़े वाहनों के निर्बाध आवागमन का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को न रोका जाए। उद्योग जगत भी यह सुनिश्चित करे कि ट्रकों में केवल ड्राइवर और एक सहायक ही हो। अन्य कोई इनमें न बैठे। 31 मार्च को समाप्त हो रही प्रदूषण संबंधी मंजूरी को तीन माह के लिए बढाए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त की। प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों के मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए किस प्रकार रोका जाए, इस पर भी विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध मे उद्योग जगत से सुझाव का स्वागत है। इस अवसर पर श्री अनिल गोयल, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमारे पास केवल और केवल यही एक समाधान है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें ; मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने और संयम बरतने का अनुरोध किया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार आदि इस प्रकार की कोई तकलीफ है तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि देश इस वक्त कोरोना महामारी से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री जी स्वयं एक सप्ताह में दो बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। पूरी दुनिया इस वक्त इस महामारी से ग्रस्त है। भारत में अभी इस की शुरुआत हुई है लेकिन भारत जैसे देश में यह समस्या कितनी गंभीर हो सकती है आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका और इटली जैसे देश तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं के होते हुए भी आज किस हालात में हैं। हमारे पास केवल और केवल यही एक समाधान है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हमको दूरी बनाकर रखनी है। मंदिरों मस्जिदों गुरुद्वारों गिरिजाघरों में सामूहिक पूजा अर्चना को प्रतिबंधित किया गया है। वहां पर केवल पुजारी, मौलवी एवं पादरी ही पूजा पाठ कर सकते है। मेरा आपसे अनुरोध है कि हम सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। इसका स्वयं भी पालन करें और औरों को भी इसका पालन करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने अनुरोध किया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। यदि कोई बाहर से आया है तो हम उससे सामाजिक दूरी बनाते हुए उसकी सूचना शासन को दें।
कोई गरीब भूखा ना सोए। यह हमारी सबसे बड़ी चिंता है ; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के लोग रात दिन अपने जीवन को खतरे में डालते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हमें उनके भी चिंता करनी है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि हमारे पास 11000 से अधिक बूथ हैं। बूथ अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ता मोहल्ले में घूम घूम कर यह देखें कि कोई गरीब भूखा ना सोए। यह हमारी सबसे बड़ी चिंता है। प्रशासन के साथ तालमेल करके उनके घर राशन पहुंचाने का कार्य में किया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बहुत बड़ा तंत्र है, ऐसी तमाम सामाजिक संस्थाएं इस कार्य में सहयोग करके प्रशासन की सहायता करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा – प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार नजर रखे हुए हैं। रोज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वे स्थिति की समीक्षा करते हैं। आज भी उन्होंने अधिकारियों से अपडेटेड जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोग अब लॉकडाऊन में सहयोग कर रहे हैं। लोगों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता आसानी से हो। जो कुछ लोग बेवजह बाहर निकलते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। बाहर से आए लोगों पर लगातार नजर रखें और सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोग बिल्कुल भी बाहर न निकलें। जरूरी वस्तुओं की खरीददारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। अभी उत्तराखंड में कोरोना के प्रथम स्टेज में हैं, फिर भी बहुत सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव में लगा पूरा तंत्र लगातार अलर्ट मोड में रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री दिलीप जावलकर उपस्थित थे।
90 प्रतिशत खर्च केंद्र द्वारा वहन- हरिद्वार और पिथौरागढ़ में जल्द मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली
देहरादून दिनांक 28 मार्च 2020 (जि.सू.का), कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपदवासियों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता उचित दरों पर हो इसके लिए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के अुनपालन में तहसील स्तर पर संयुक्त टीमें निरंतर चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक जो खाना बनाने में सक्षम नही हैं तथा ऐसे छात्र जिनके पास खाना बनाने के साधन नही हैं एवं सड़क किनारे /झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत परिवारों को, जिला प्रशासन द्वारा भोजन व्यवस्था एवं राशन किट वितरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को अधिकृत करते हुए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी की जा रही है, जिनमें विभिन्न कालोनियों में फल, सब्जी वाहनों से भेजा जा रहा है ताकि लोग अपने ही क्षेत्र में फल-सब्जी क्रय कर सकें और लोगों को फल-सब्जी सुविधा पूर्वक उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून नगर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में बाट-माप विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा सामग्री को अधिक मूल्य पर बिक्री करने पर 6 विक्रेताओं के चालान किये गये तथा व्यापारियों से दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने एवं सामग्री निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक घरों से न निकले तथा जरूरी वस्तुओं दवा, राशन, सब्जी आदि क्रय करते समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखें। उन्होंने जनपद वासियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु साफ-सफाई का ध्यान रखने मौहल्लों, चैक, चैराहों पर अनावश्यक खड़े न रहने तथा बच्चों को भी घरों से बाहर खेलने न भेजने का आग्रह किया। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को भोजन पैकेट उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, मालसी में दून दरबार मालसी, गुरूद्वारा नेहरू कालोनी, गुरूद्वारा मच्छी बाजार, गुरूद्वारा रेसकोर्स, वैलनेस कैटरिंग धर्मपुर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 4220 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 125 विद्यार्थी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविन्द गढ 500, डोभाल चैक 5, कुष्ठ आश्रम चन्दन नगर में 40, पथरीबाग में 45, निकट बालासुन्दरी मन्दिर कैनाल रोड 200, ऋषिकेश में 420, कारगी चैक में 15, बिंदाल बस्ती में 90, सिंगल मण्डी 25, रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप 10, ट्रांसपोर्ट नगर में 20 वाहन चालकों को खाना खिलाया गया, प्रकाश नगर में 370, इन्दिरानगर कालोनी चुक्खुवाला में 600, ओगल भट्टा, ईदगाह एवं वाल्मीकि बस्ती 500, निकट आईएसबीटी 100, सेलाकुई में 460, पटेलनगर में 126, कांवली में 100, सीमाद्वार में 20, क्लेमेन्टाउन में 35, निकट डीएवी पीजी 10, सेवला कला 40, नालापानी में 6, पण्डितवाड़ी 96 इसी क्रम में अन्य प्रदेशों के निवासियों कोे भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसमें मालसी में 30 झारखण्ड निवासी, बालावाला में 50 उत्तरप्रदेश के निवासी, चूना भट्टा में 130 बिहार निवासीं, निकट सहस्त्रधारा हेलीपैड 50 मध्यप्रदेश निवासियों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 315 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, अरूणांचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन सुद्धोवाला को 50 पैकेट, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन माण्डूवाला को 50, उत्तरांचल स्टूडेन्ट यूनियन सेलाकुई 25 पैकेट, अरूणाचल देहरादून स्टूडेन्ट यूनियन आईएसबीटी को 50, श्रीदेव सुमन नगर बस्ती के पीछे 50 पैकेट, बिन्दाल पुल बस्ती 40 पैकेट एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 50 पैकेट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत काराया है जनपद में 7 क्वारेंटाइन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें टीआरएच डाकपत्थर में 16 कमरे तथा 32 बैड, टीआरएच मसूरी में 28 कमरे तथा 62 बैड, टीआरएच भारत भूमि ऋषिकेश में 60 कमरे तथा 160 बैड, स्पोट आन होटल कोटरा संतोर प्रेमनगर में 36 कमरे तथा 36 बैड, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी क्लेमेन्टाउन में 60 कमरे, तथा 120 बैड, फाईनेंस टेªनिंग इंसट्टीयूट सुद्धोवाला में 34 कमरे तथा 48 सिंघल एवं 10 डबल बैड, वर्किंग वुमेन हास्टल ईसी रोड में 80 कमरे तथा 160 बैड शामिल है।
गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report..