सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने के पक्षधर; त्रिवेन्द्र सिंह रावत
सहारनपुर/देहरादून 20 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो) & HIMALAYAUK Bureau
सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल किए जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज भले ही उत्तर प्रदेश से अलग हो गया हो, लेकिन उत्तराखंड के आज भी यूपी से तमाम तरह के रिश्ते हैं। उत्तराखंड और यूपी में व्यापारिक रिश्ता भी है। उन्होंने सहारनपुर और उत्तराखंड में आत्मीय रिश्ता बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के गठन के समय भी वह सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने के पक्षधर थे और आज भी हैं। इस बारे में चैंबर ऑफ़ कामर्स का का जो भी निर्णय होगा, वह मान्य होगा।
अपने एक परिचित शलभराय गुप्ता के आवास बाजोरियों रोड पहुंचें-
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को श्री बालाजी धाम सहारनपुर में आयोजित श्री बालाजी धाम के वार्षिक महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हनुमान जी को यदि एक चरित्र के रूप में देखा जाए तो विश्व के इतिहास में हनुमान जी जैसा भक्त नहीं मिलता है। उनका एक अतुलनीय चरित्र था जिन्होंने कभी विफलताओं का सामना नहीं किया। उनकी सफलता का राज था कि वे जब भी किसी मिशन के लिए निकलते थे, तो मन में रामभक्ति एवं रामकाज समझकर उसे पूरा किया।
सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल किए जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज भले ही उत्तर प्रदेश से अलग हो गया हो, लेकिन उत्तराखंड के आज भी यूपी से तमाम तरह के रिश्ते हैं। उत्तराखंड और यूपी में व्यापारिक रिश्ता भी है। उन्होंने सहारनपुर और उत्तराखंड में आत्मीय रिश्ता बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के गठन के समय भी वह सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने के पक्षधर थे और आज भी हैं। इस बारे में चैंबर आॅफ कामर्स का का जो भी निर्णय होगा, वह मान्य होगा।
उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा इसलिए होती है, क्योंकि उनमें बल, विद्या और बुद्धि का अद्भुत समन्वय था। उन्होंने कहा कि पारिवारिक, धार्मिक एवं सामाजिक जीवन को सफल बनाने के लिए मनुष्य को निजी हित को छोड़कर हनुमान जी की आदर्शों पर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संत-समाज आध्यात्मिक एवं धार्मिक रूप से भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण कर रहे हैं और उसे आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नई पीढ़ी में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।
इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज, स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज, बाबा रजक दास, आचार्य अतुल जोशी, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, भाजपा के श्री नरेश बंसल आदि उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Leading Newsportal & Print Media; publish at Dehradun & Haridwar.
Available in FB, Twitter, wharsup Groups & All Social Media; Auth. by TRAI
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030