हरीश रावत और प्रीतम सिंह की जोडी उत्तराखण्ड कांग्रेस की खेवनहार बनेगी? & टिहरी-6 जगह चयनित & Top UK News 29 June 21
29 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # Top High Light#मुख्यमंत्री से मिले गायक पवनदीप राजन # टिहरी के समग्र विकास के लिए चयनित की गई छह जगह # चमोली जिले में स्थिति सामान्य # जनपद चमोली में 27 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयन # 29 जून को प्रो0 पीसी महालोनिबिस का जन्मदिन सांख्यिकी दिवस # कोविड कफ्र्यू 29 जून से 06 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढा # राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग # चमोली जनपद में नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आईएएस वरूण चैधरी ने सोमवार, 28 जून,,2021 को अपना पदभार ग्रहण
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मुख्यमंत्री से मिले गायक पवनदीप राजन
Himalayauk मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आयडल फेम गायक श्री पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री पवनदीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया।
उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर श्री पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह अब विधायक दल के नेता की भूमिका
नई दिल्ली/देहरादून. Himalayauk उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की विधानसभा में विधायक दल के नेता की भूमिका निभाने के लिए सहमति दी है बैठक में प्रीतम सिंह के नाम पर सर्वसम्मति बनी, जिसमें उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे. अब प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला होना है, इसके बाद कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी.
सिंह ने यह कहा है कि वह विधानसभा में विपक्ष के नेता बनेंगे अगर उनकी जगह उनके नज़दीकी व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपा जाए. कांग्रेस विधायक दल में अब ब्राह्मण चेहरा नहीं है, लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष पद किसी ब्राह्मण को सौंपने की पैरवी की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर यूं तो ब्राह्मण चेहरे की पैरवी की जा रही है, लेकिन विधायकों का एक तबका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को यह जिम्मेदारी सौंपने के पक्ष में है
पिछले दिनों इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था. और कांग्रेस पार्टी लगातार विमर्श करते हुए इस पद के लिए उपयुक्त नेता के बारे में विचार कर रही थी. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नेता प्रतिपक्ष पद पर फैसला लेने को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया था। हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष तथा विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में चुनाव संचालन समिति का प्रभार ी बनाया जा सकता है। उनकी यह जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े को दी जा सकती है।
सोमवार को उत्तराखंड में इस महती भूमिका के बारे में हुई एक बैठक में सिंगल लाइन का प्रस्ताव पास किया गया था कि विधायक दल का नेता तथा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सोनिया गांधी चुनेंगी.
टिहरी के समग्र विकास के लिए चयनित की गई छह जगह
देहरादून 29 जून, 2021 Himalayauk । कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से प्रभावित हुए पर्यटन सेंक्टर को पुर्नजीवित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है। इसके तहत टिहरी झील के समग्र विकास के लिए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के दिशानिर्देशों पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अधिकारी व कार्यदायी संस्था वैपकोस की टीम चार दिन चयनित जगहों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। इस संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक के दौरान टिहरी के छ स्थलों को चयनित किया गया। चयनित की गई जगहों में न्यू टिहरी, तिवाड़ गांव , कोटी कॉलोनी, मदन नेगी, डोबरा और वाटर क्लेस्टर शामिल हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने टिहरी झील के समग्र विकास के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि टिहरी के चयनित स्थलों की कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र ही क्रियान्वित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि कोटी कॉलोनी के सामने स्थित पहाड़ी पर वेलकम टू टिहरी लेक का पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाए। जिसमें रंग बिरंगी लाइटों से सजा कर पर्यटकों का स्वागत किया जा सके। साथ ही एम टिहरी ने सुझाव दिया कि प्रतापनगर के म्यूजियम को वर्ल्ड डेस्टिनेशन के रूप में तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और यहां पर्यटन को संचालित करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जिससे अपनी ऐतिहासिक संस्कृति, परम्परा और सभ्यता के कारण गढ़वाल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला टिहरी को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर पहचान मिल सके। बैठक में पर्यटन विभाग व संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।’’
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निदेशक अवस्थापना ले.क. दीपक खण्डूड़ी ने बताया कि कार्यदायी संस्था वैपकोस को टिहरी के समग्र विकास के लिए चयनित किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था की पांच सदस्य टीम छह चयनित जगहों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद जिलाधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देशित करेंगे।
चमोली जिले में स्थिति सामान्य
चमोली 29 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के बाद जिले में स्थिति सामान्य होने लगी है। पिछले चैबीस घंटो में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए। जबकि 4 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 105 रह गए। जिले में कुल 12056 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 99.12 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। मंगलवार को जिले से 951 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा निर्देशन में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जरूरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में 45 प्लस में 98.8 प्रतिशत तथा 18 प्लस आयुवर्ग में 35.2 प्रतिशत युवाओं का वैक्सीनेशन कर लिया गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत व्यापारियों, होटल व्यवसायियों, वाहन चालकों सहित यात्रा से जुडे अन्य लोगों को मिलाकर 3283 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 597 गांवों में जाकर 27598 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4520, गैरसैंण बैरियर पर 2923 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 5 मरीज भर्ती है। जबकि 100 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 14348 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।
जनपद चमोली में 27 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयन
चमोली 29 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजनाओं के तहत जनपद चमोली में 27 पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयन करते हुए जिला स्तरीय समिति ने 3 करोड़, 56 लाख, 99 हजार के ऋण आवंटन को मंजूरी दी। मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 10 तथा गैर वाहन मद में 2 लाभार्थियों तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत होम स्टे संचालन हेतु 15 लाभार्थियों का चयन किया।
जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के पात्र लाथार्थियों का समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी। साक्षात्कार के दौरान समिति ने दस्तावेजों की गहनता से जाॅच करने के बाद प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत समिति ने वाहन मद में 10 लाभार्थियों को वाहन क्रय के लिए 83.04 लाख, गैर वाहन मद में 2 लाभार्थियों को होटल, मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि के संचालन हेतु 45 लाख तथा होम स्टे संचालन के लिए 15 लाभार्थियों को 2.28 करोड़ ऋण आवंटन की स्वीकृति दी गई। जिलाधिकारी ने सभी चयनित लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करते हुए स्वीकृत ऋण धनराशि लेकर शीघ्र स्वरोजगार शुरू करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने चयनित लाभार्थियों को अपने व्यवसाय से अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने की बात कही। ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शासन से जिला पर्यटन कार्यालय को वाहन मद में 13, गैर वाहन मद में 14 तथा होम स्टे 75 का लक्ष्य मिला है। कार्यालय में वाहन मद में 12, गैर वाहन मद में 4 तथा होम स्टे में 17 लोगों ने आवदेन किए। सभी आवेदनों को स्वीकृति/अनुमोदन के लिए चयन समिति के समक्ष रखा गया। बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।
जिला स्तरीय चयन समिति में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कापडी, एआरटीओ अल्विन राॅक्सी, जीएमडीआईसी वीएस कुंवर मौजूद रहे।
29 जून को प्रो0 पीसी महालोनिबिस का जन्मदिन सांख्यिकी दिवस
चमोली 29 जून,2021(सू0वि0 Himalayauk ) सांख्यिकी दिवस पर आर्थिक योजना एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में प्रो0 पी.सी. महालोनिबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। विदित है कि प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो0 पीसी महालोनिबिस का जन्मदिन सांख्यिकी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कोविड के दृष्टिगत इस वर्ष सांख्यिकी दिवस पर आॅनलाइन गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने, भूख को समाप्त करने और पोषण में सुधार करते हुए सतत् कृषि को बढावा देने संबधी विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
आॅनलाइन गोष्ठी में विशेषज्ञों ने सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण एवं प्रसिद्व संख्याविद पीसी महालोनिबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकीय क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को याद किया। महालोनिबिस का सबसे बडा योगदान उनके द्वारा शुरू किया गया सैंपल सर्वे की संकल्पना है। इसके आधार पर ही आज के युग में बडी-बडी नीतिया एवं योजनाऐं बनाई जाती है। आॅनलाइन गोष्ठी में जिला अर्थ एव संख्या अधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी सहित सांख्यिकीय कार्यालय के तमाम अधिकारी जुड़े थे।
स्वास्थ्य महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिला, और स्वास्थ्य संबंधित जन समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन
DEHRADUN, 29 JUNE 21 (Himalayauk) स्वास्थ्य महानिदेशक से उनके कार्यालय में मिला, और स्वास्थ्य संबंधित जन समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा और नवीन जोशी ने कहा कि प्रेम नगर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर व उसके आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग अपने इलाज हेतु आते हैं परंतु यहा पर समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के कारण है लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है व धक्के खाने पड़ते हैं व वहां पर इलाज भी काफी महंगा होता है। अधिकांश लोग इतना महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं है, जिसके कारण कई बार उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। कैंट विधानसभा सहित अन्य इलाकों का दबाव भी इसी अस्पताल पर है व पूरे क्षेत्र की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
जो प्रमुख समस्याएं अस्पताल को लेकर सामने आई हैं उनमें सीटी स्कैन मशीन, एम आर आई मशीन की कमी है ,लंबे समय से जनता की शिकायत आ रही है कि उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है सीटी स्कैन व एम आर आई करवाने के लिए उन्हें निजी अस्पतालों का मुंह देखना पड़ता है, और जो वहां पर बहुत ही महंगा है । इनको भी तत्काल यहां पर स्थापित किया जाए ।
सर्वविदित है कि कोरोना काल में गरीब व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई है जिसके कारण वे प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने में असमर्थ है।
हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर का ऊंची करण करके यहां पर समुचित इलाज की व्यवस्था करवाएं, ताकि गरीबों को इलाज के लिए धक्के ना खाने पड़े।
चिकित्सालय के बगल में रेशम विभाग की जमीन खाली पड़ी है उसको अधिकृत करके सरकार वहां पर अस्पताल का ऊंची करण कर सकती है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है परंतु आज तक उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपसे मांग करते हैं कि तत्काल इस अस्पताल का ऊंची करण करके यहां पर जो सुविधाएं होनी चाहिए उनको तत्काल स्थापित किया जाए जिससे गरीबों, मजदूरों व अन्य बीमार लोगों को राहत व समुचित इलाज मिल सके मिल सके।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के उत्तराखंड संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है कि वह जनता को निशुल्क, अच्छा व समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। अगर शीघ्र ही हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हमें मजबूर होकर जन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अशोक मल्होत्रा, जहांगीर खान ,राजेंद्र मौर्य, अमन बत्रा ,हरचरण सिंह, दीपा चौहान, नीलम देवी, विक्की नायक, अनुराग, अनीश कौशल, प्रवीण वर्मा अखिल एहेंद्र ,अशोक वर्मा, अंकित शर्मा, आदि उपस्थित थे।
कोविड कफ्र्यू 29 जून से 06 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढा
हल्द्वानी 29 जून 2021 (सूचना Himalayauk ) – शासन के निर्देशो के क्रम में जनपद मे कोविड कफ्र्यू कुछ रियायतों व शर्तो के साथ कफ्र्यू अवधि बढाई। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में आठवे चरण का कोविड कफ्र्यू 29 जून से 06 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढा दिया गया है।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सप्ताह मंे छःदिन प्रातः 08 बजे से संाय 07 बजे तक खुलेगे। रविवार को साप्ताहिक बाजार बन्द रहेगा। मगर सरोवर नगरी नैनीताल में बाजार मगंलवार को बन्द रहेगा। परन्तु सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, आॅडोटोरियम, समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधयां, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक सामारोह आदि अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेगे। कोचिंग संस्थान,खेल संस्थान स्टेडियम एंव खेल मैदान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों, खिलाडियों को कोचिंग प्रदान करते है वे कोविड नियमों को अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। जिंम भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। संरक्षित क्षेत्र, टाईगर रिजर्व, चिड़ियाघर तथा वन विभाग के आरक्षित वन, पार्क व अन्य जनोपयोगी अवस्थापनाओं को पर्यटन, वन प्रबन्धन एंव रख-रखाव हेतु खोले जायेगे।
विक्रम, ओटो आदि सार्वजनिक परिवहन को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति होगी। समस्त सब्जी,दुध, मिठाई एंव फूलों की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सांय 07 बजे तक नियमित खुलेगी। होटल, रेस्टरां, भोजनालयों और ढाबें केवल 50 प्रतिशित डाईनिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। खाद्य पदाथो की टेक-वे, होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां,भोजनालय, ढाबें रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक बन्द रहेंगे। होटलों में स्थित मीटिंग हाॅल का उपयोग कोविड गाइडलाईन का अनुपालन करने के साथ 50 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति होगी।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि पेट्रोल,डीजल पम्प एवं रसोई गैस, मेडिकल स्टोर ,अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, दवा की दुकानें, चिकित्सीय प्रयोगशालाएं एवं कलेक्शन सेन्टर भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। उन्होने बताया कि उद्योगों पर कोई प्रतिबन्ध नही है मानको का पालन करना होगा। विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग की 72 घटें आरटीपीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगिटिव टेस्ट के साथ के जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग सम्मिलित होगे। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 72 घटें पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगिटिव टेस्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वैब पोर्टल में पंजीयन कराना होगा।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि कोविड कफ्र्यू आॅनलाइन/डिस्टेंस लनिंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। एमबीबीएस (4th & 5th year) , बीडीएस (4th year) नर्सिंग की 3rd year की कक्षाएं संचालित होगी। राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा परीक्षाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित विभागों द्वारा केस टू केस के आधार ली जायेगी। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण जैसे इमरजेन्सी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवंास (क्रिटिकल),होम अटेन्डेन्ट हेल्थ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अन्तर्गत जनपद में स्थित प्रशिक्षण संस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण हेतु खुले रहेंगे।
उन्होने कहा कि सभी माल वाहक वाहनों को जनपद एंव अन्तर-राज्यीय आवगमन के साथ सामाग्री के परिवहन की अनुमति होगी। वैक्सीनेशन के लिए घरों के बाहर निकलने पर उन्हें अपना पंजीकरण दिखाना होगा। ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए टिकट दिखाना होगा। मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। निकाय सार्वजनिक स्थलो, आवसीय क्षेत्रों, बस अड्डों, मंडियों आदि को अवकाश दिवस अनिर्वाय रूप से सेनेटाईज करेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक सामान लाने और ले जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा टिकट के साथ डाॅक्यूमेंट दिखाने पर ही 24 घण्टे आवागमन की अनुमति होगी। उन्होने कहा कि एसओपी के बाकी प्रावधान पूर्व की भांति लागू रहेगे। श्री गर्ब्याल ने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग
रामनगर/हल्द्वानी/देहरादून (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिह रावत ने भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश मे बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुल, सडक निर्माण कर कनेक्टीविटी देना सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों मे पुल, सडक निर्माण करने पर बधाई दी व कार्यो की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पुल व सडकें देश के विकास की गति बढाते हैं तथा सडकें विकास, पर्यटन के साथ ही देश रक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि हम समृद्व-सशक्त देश निर्माण मे तेजी से आगे बढ रहे है।
लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रामनगर से वचुर्वल प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे 06 पुलों का लोकार्पण किया गया है। उत्तराखण्ड में जोशीमठ -मलार रोड पर रानी पुल लागत 348.12 लाख, ऋषिकेश- धरासू सडक पर खादी पुल लागत 513.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर कुरकुटिया ब्रिज लागत 142.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी सडक पर जुनालीगढ ब्रिज लागत 649.62 लाख, तवाघाट-घाटियाबागढ सडक पर जुंटीगढ ब्रिज लागत 156.00 लाख तथा मुनस्यारी- बगडियार-मिलन सडक पर लास्पा पुल लागत 120.00 लाख के पुलों का लोकापर्ण किया।
उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे पुल सडक निर्माण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। बीआरओ ने दुर्गम क्षेत्रों मे दिन-रात ठंड व बर्फबारी मे भी लगातार काम कर पुलों का निर्माण किया यह बहुत ही सराहनीय व साहसिक कार्य है। उन्होने कहा इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही सैन्य गतिविधियों के लिये बहुत सुविधा मिलेगी। वर्चुवल लोकार्पण मे सांसद श्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया।
चमोली जनपद में नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आईएएस वरूण चैधरी ने सोमवार, 28 जून,,2021 को अपना पदभार ग्रहण
चमोली 29 जून,2021(सू0वि0) Himalayauk चमोली जनपद में नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आईएएस वरूण चैधरी ने सोमवार, 28 जून,,2021 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यालय पहुॅचने पर विकास विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले विकास भवन में विभिन्न विभागों एवं पटलों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। विदित हो कि जनपद चमोली में सीडीओ का पदभार ग्रहण करने से पूर्व आईएएस वरूण चैधरी एसडीएम ऋषिकेश, मसूरी देहरादून में डिप्टी कलेक्टर के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी ने कहा कि जिले के सीमांत एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों का कौशल विकास व कृषि उत्पादों को मार्केट की व्यवस्था तथा विकास योजनाओं को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK