UK; कैबिनेट मंत्री द्वारा नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास
BIG NEWS; कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा टीन शेड का लोकार्पण
तथा – देहरादून की अन्य खबर-
www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar;
देहरादून 14 दिसम्बर 2016, कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सेवला कला चन्द्रबनी में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा दुर्गा माता मन्दिर में नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि निर्माण खण्ड को निर्देश दिये कि नाली निर्माण में उचित गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करें तथा शीघ्रता से कार्य पूर्ण करें। उन्होने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास अन्तिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाना है जिसके लिए सूबे के अन्तिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं यथा सड़के, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराना है, जिसके लिए मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कुशल नेतृत्व में सरकार कार्य कर रही है। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो निर्माण कार्य गतिमान है उस पर निगाह रखें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो इससे उन्हे अवगत करायें, जिस पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान श्रीमती सुधा वालिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेन्द्र गुंसाई एवं शबनम, उप प्रधान अनिल थापा सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
देहरादून की अन्य खबर-
देहरादून 14 दिसम्बर 2016,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं, जो सामान्य, मेधावी , इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं पी.एच.डी की शिक्षा में अध्ययनरत थे, को सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा देय वर्ष 2015-16 (केवल सिपाही हवलदार एवं समतुल्य रैंक तक) एवं माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा देय वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि का चैक अभी तक प्राप्त नही किया है वे 31 दिसम्बर 2016 तक छात्रवृत्तियों को चैक प्राप्त कर लें। सम्बन्धित भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा अपनी डिस्चार्ज बुक एवं दो/तीन रसीदी टिकटों सहित किसी भी कार्यदिवस में वर्णित तिथि तक प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरान्त अवशेष धनराशि संस्था के माध्यम से संस्था को प्रेषित कर दी जायेगी और किसी भी प्रकार के अनुरोध /अपील पर कोई सुनवाई नही की जायेगी।
देहरादून की अन्य खबर- –
देहरादून 14 दिसम्बर 2016, सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून कुलदीप शर्मा ने अवगत कराया है कि आज राजकीय इन्टर कालेज खुड़बुड़ा देहरादून में ‘‘नशे के कुप्रभाव तथा नशा रोकने के लिए बनाये गये कानून’’ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओ का निशुल्क वितरण किया गया।