उत्तराखंड में चकबंदी कानून की मांग को जंतर मंतर पर जागर यात्रा
दिल्ली के जंतर मंतर पर #जागर यात्रा का आयोजन # डोर थाली ओर हुड़के की थाप पर जागर यात्रा द्वारा चकबन्दी की मुहिम हुए तेज
दीप सिलोड़ी
चकबन्दी टीम की दिल्ली इकाई ने दिल्ली के दिल जंतर मंतर पर दिल्ली एनसीआर के अलग अलग संगठनों की मदद से चकबंदी जगार यात्रा का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने भी भाग लेकर हुडके और थाली की थाप पर चकबंदी जागर गाये
चकबन्दी टीम नेे उत्तराखंड सरकार से मांग की कि वह उत्तराखंड में चकबंदी कानून को जल्दी से जल्दी धरातल पर उतारे और पहाड़ को पलायन की मार से बचाए। इस जागर यात्रा का मकसद दिल्ली एनसीआर में बसे उत्तराखंड के चालीस लाख लोगों को जागरूक करना था कि आप लोग भी अपने स्तर पर सरकार पर दवाव बनाये और ज्यदा से ज्यादा चकबंदी के बारे में लोगों को जागरूक करें। कई संगठनों ने कहा है कि वह अपनी कालोनी में चकबंदी टीम के साथ जनजागरण गोष्ठी का आयोजन करेगी और और लोगो को भी इस मुहीम से जुड़ेगी। इसके आलवा कुछ लोगों ने 28, 29, 30 तारीख को पौड़ी में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना की सहमति जतायी है।
आज जन्तर मन्तर हुडके की थाप से गूंज रहा था जिसमे गरीब क्रांति अभियान से संजीव नेगी,अनूप पटवाल,अनूप रावत,अनूपसिंह नेगी,गुकुल नेगी,विनोद मनकोटी,हेमंत नेगी,अजय,देवेश,रमेश,सुरजीत,चा रु तिवारी ,रोशनी चमोली,संकर सुरेन्द्र,प्रदीप रावत,किरण,नरेंद्र,ओर जगमोहन डांगी सहित सेकड़ो समर्थन जागर यात्रा में समिल हुए।
www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) publish at Dehradun & Hardwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Avaible: FB, Twitter, whatsup Groups, e-edition, Major News Web Sites etc. Bureau Report: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND