विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्ष
देहरादून 10 अगस्त,
कांग्रेस पार्टी के अनुशंागिक संगठनों एवं प्रकोश्ठा व विभागों के अध्यक्षों की बैठक प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सभी फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोश्ठों के अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत एवं अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखण्ड के सहप्रभारी श्री संजय कपूर भी उपस्थित थे।
बैठक में कांग्रेस संगठन की मजबूती के साथ-साथ आगामी 2017 के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी गहनता से विचार-विमर्ष के साथ ही सभी फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोश्ठों की सक्रियता पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने कहा कि फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोश्ठ संगठन की रीड़ हैं तथा चुनाव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सभी फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोश्ठों को बूथ स्तर पर 10-10 कार्यकर्ताओं को खड़ा करने का काम करना है तथा बूथ स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार एवं प्रसार भी करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल मिषन 2017 है उसके लिए सारे कार्यकर्ताओं को अभी से युद्ध स्तर पर जुट जाना है तथा भाजपा के कुकृत्यों का पर्दाफास करने का दायित्व भी कार्यकर्ताओं पर है। भाजपा झूठ के सहारे पर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। भाजपा ने हमेषा उत्तराखण्ड के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है जन सरोकारों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी जी ने इस देष में आई.टी. क्रन्ति की नींव डाली थी जिसका लाभ आज पूरे देष को मिल रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सोषल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। उन्हेांने कहा कि आज की राजनीति में आई.टी. एवं सोषल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है इसका जितना भी जादा से जादा उपयोग हो सके हमें करना है। उन्होंने फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोश्ठों का आह्रवान करते हुए कहा कि प्रत्येक माह प्रदेष के अलग-अलग स्थानों पर मासिक बैठकों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भजपा सरकार ने जिस तरह से लगातार उत्तराखण्ड की उपेक्षा करने का काम किया है उसको भी जनता के बीच लेजाना है।
मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत ने बैठक में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि कोई भी सरकार कितना भी काम करे जबतक उसके कार्यकर्ता उसका प्रचार-प्रसार जनता के बीच में नहीं करेंगे उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता है इसलिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार का दायित्व भी निभाना है जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के मजबूत स्तम्भ का आधार होते हैं तथा कोई भी पार्टी मजबूत संगठन व कार्यकर्ताओं की मेहनत के सहारे ही सत्ता तक पहुंचती है।
सहप्रभारी श्री संजय कपूर ने उपस्थित पदाधिकारियेां को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन एवं सरकार दोनों मिलकर कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं तथा निष्चित रूप से 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता मे वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठमें मुख्य रूप से तीन निर्णय लिये गये जिनमें प्रत्येक फ्रन्टल संगठनों, विभाग एवं प्रकोश्ठ का गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में मण्डलीय सम्मेलन आयेाजि किये जायेंगे। प्रत्येक जिले में भी सम्मेलनेां का आयेाजन किया जायेगा तथा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भी सम्मेलनेां का आयेाजन करना है।
बैठक का संचालन प्रदेष कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी ने किया। बैठक को गौ गंगा संवर्द्धन विभाग के अध्यक्ष एवं प्रदेष उपाध्यक्ष श्री ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, संजय महन्त, षंकर चन्द रमोला, कोशाध्यक्ष सुनील गुलाटी, महामंत्री ओ0पी0 चैहान, राजपाल बिश्ट, तरूण पन्त, राजेन्द्र षाह, कै0 बलवीर सिंह रावत, डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह, ष्याम ंिसह चैहान, भुवन कापड़ी, नजमा खान, रामविलास रावत, ताहिर अली, अमरजीत सिंह, देवी दत्त कुनियाल, डाॅ0 प्रदीप जोषी, धीरेन्द्र प्रताप, रामकुमार वालिया, मोहन काला, जगदीष धीमान, संजय भट्ट, दिनेष कौषल आदि ने संबोधित किया। बैठक में नवीन जोषी, राजेन्द्र भण्डारी, विनोद चैहान, लालचन्द षर्मा, गिरीष पुनेड़ा, नवीन पयाल आदि उपस्थित थे।