“भिक्षा नहीं शिक्षा दो”; सीएम के निर्देश पर DGP की बडी पहल & देहरादून में सैन्य धाम& Top UK News 22 Jan 21
22 Jan 21: Himalayauk Bureau# High Light#मुख्यमंत्री ने किया राज्य के पहले बाल मित्र थाने का शुभारम्भ # 23 जनवरी को पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री # सचिवालय में प्रवेश के लिए सैनिकों और पूर्व सैनिकों को अलग से प्रवेश पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने आईकार्ड से ही सचिवालय में प्रवेश कर सकते हैं # प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा — मुख्यमंत्री # उत्तराखण्ड राज्य के कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत # पर्यटन विभाग द्वारा होम- स्टे हेतु राज सहायता # बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित # मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाध उघोग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की : चमोली ; चमोली लौटे युवाओं को अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने लगा # ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति निधि राणा के नेतृत्व में भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण # उत्तराखंड में चल रहा जंगलराज – -गरिमा दसौनी #चमोली जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3391 # उत्तराखंड विधानसभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल 24 जनवरी को रूद्रप्रयाग चोपता से गोपेश्वर : चमोली ;गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला आयोजित होगी क्राॅस कंट्री दौड़ # आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने आज कुम्भ मेला-2021 समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया # 25 जनवरी को जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
मुख्यमंत्री ने किया राज्य के पहले बाल मित्र थाने का शुभारम्भ
High Light# बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रूपये की रिवोल्विंग फण्ड की व्यवस्था की जायेगी-सीएम # सभी जिलों में बाल मित्र पुलिस थाना खोला जायेगा- अध्यक्ष बाल संरक्षण अधिकार आयोग # थाने के नाम से बच्चों के मन में जो भय रहता है, वह दूर- पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा
देहरादून 22 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थाना डालनवाला में उत्तराखण्ड के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 01 करोड़ के राहत कोष की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाल मित्र थाने के रूप में उत्तराखण्ड में एक नई शुरूआत की गई है। यह पुलिस का एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस माहौल में ढ़ालना चाहें, वे उस माहौल में ढ़ल जाते हैं। इसलिए बच्चों को बेहतर माहौल मिलना जरूरी है। बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ये लगे कि बच्चों के संरक्षक आ रहे हैं। जो बच्चे अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाते हैं, इन थानों के माध्यम से इनको सही दिशा देने के प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए सरकारी सेवाओं में 05 प्रतिशत तथा दिव्यांगजनों के लिए भी 04 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
उत्तराखण्ड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस के सहयोग से प्रदेश के सभी 13 जिलों में बाल मित्र पुलिस थाने खोले जायेंगे। इन थानों में बच्चों के काउंसलिग की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्हें कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को 13 लाख रूपये दिये जायेंगे।
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा कि बाल मित्र पुलिस थाना प्रदेश में नई मुहिम शुरू की गई है। हमारा प्रयास है कि हर थाने को महिला एवं चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जाय। इससे थाने के नाम से बच्चों के मन में जो भय रहता है, वह दूर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑपरेशन ‘मुक्ति’ के तहत लगभग 2200 बच्चे चिन्हित किये गये। इनको सड़को से भीख मांगने के प्रचलन से बाहर निकाला गया। इस अभियान के तहत ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ की मुहिम चलाई गई। आज इनमें से अधिकांश बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया बड़थ्वाल, सचिव श्री विनोद रतूड़ी, श्री एच.सी सेमवाल, डीआईजी गढ़वाल श्रीमती नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी देहरादून डॉ. वाई.एस. रावत आदि उपस्थित थे।
23 जनवरी को पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
सचिवालय में प्रवेश के लिए सैनिकों और पूर्व सैनिकों को अलग से प्रवेश पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने आईकार्ड से ही सचिवालय में प्रवेश कर सकते हैं।
देहरादून 22 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार 23 जनवरी को पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास करेंगे। देश की आजादी के पश्चात् देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों का विवरण यहां अंकित होगा। सैन्यधाम में राज्य की गौरवशाली सैन्य परम्परा के साथ ही इससे संबंधित जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य स्तरीय सैन्यधाम की स्थापना के सम्बन्ध में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था। अब देहरादून में सैन्य धाम बनने जा रहा हैं। इसके लिये पर्याप्त भूमि व धनराशि की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सैनिकों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर अपर मुख्य सचिव और जिला स्तर अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया है। सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिकों के एक परिजन को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में समायोजित करने की व्यवस्था की है। अबतक 14 आश्रितों को सेवायोजित किया जा चुका है जबकि 06 की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। सचिवालय में प्रवेश के लिए सैनिकों और पूर्व सैनिकों को अलग से प्रवेश पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने आईकार्ड से ही सचिवालय में प्रवेश कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हित में कई निर्णय भी लिये गए हैं। उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों के अनुदान में सबसे अधिक वृद्धि करने वाला राज्य हैं। वीरता पदक प्राप्तकर्ता सैनिकों एवं उनकी विधवाआें को दी जाने वाली वार्षिकी राशि 30 वर्ष के स्थान पर अब आजीवन दिये जाने की व्यवस्था की गई हैं। विभिन्न युद्धों व सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों की विधवाओं/आश्रितों को एकमुश्त रू 10,000,00 अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गई हैं। युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं और युद्ध अपंगता के कारण सेवामुक्त हुए सैनिकों को आवासीय सहायता अनुदान रू 2,00,000 की धनराशि दी जा रही है। सेवारत एवं पूर्व सैनिकों को रू 25 लाख तक की स्थावर सम्पत्ति के अन्तरण पर 25 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी में छूट अनुमन्य भी की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को जिन्हें किसी भी श्रोत से पेंशन नहीं मिल रही है। दिनांक 05 दिसम्बर, 2017 से पेंशन की राशि को रू 4000 से बढ़ाकर रू 8000 प्रतिमाह किया गया है। राज्य के विभिन्न नगर निगमों/नगर पालिकाओं की सीमाओं में, जो सेवारत एवं पूर्व सैनिक स्वयं के मकान में निवास कर रहे हैं, को गृहकर से मुक्त रखा गया हैं। मुख्यमंत्री कारगिल शहीद परिवार सहायता कोष स ईजीनियरिंग, मेडिकल एवं पीएचडी शिक्षा हेतु क्रमशः रू 12,000 रू 15,000 तथा रू 10,000 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति देने के साथ ही पूर्व सैनिकों को राज्य सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ की रिक्तियों में 05 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य किया गया हैं।
प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की घोषणा — मुख्यमंत्री
देहरादून 22 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रेमनगर, देहरादून में 63.39 लाख की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीडा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले पौने चार साल में हर क्षेत्र में राज्य के विकास पर ध्यान दिया गया है। अटल आयुष्मान योजना में राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रूपए तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला उत्तराखण्ड, देश का पहला राज्य है। अटल आयुष्मान योजना में नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा देते हुए देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इसमें सूचीबद्ध हैं। राज्य में हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया गया है। वर्ष 2017 में जहां प्रदेश में केवल 02 जनपदों में आईसीयू वार्ड की व्यवस्था थी अब राज्य में 27 आईसीयू वार्ड हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप की पर्याप्त व्यवस्था है। 2017 में राज्य में 1024 डॉक्टर थे, वर्तमान में 2400 डॉक्टर हैं जबकि 720 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। आज सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही लगभग 2500 नर्सों की भर्ती की जायेगी। पानी के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाई गई। सूर्याधार झील बनकर तैयार है, दीर्घकाल तक यह पेयजल एवं सींचाई के लिए आपूर्ति करेगा और करोड़ों रूपये की बिजली की बचत होगी। सौंग बांध का शिलान्यास जल्द किया जायेगा। इसके बनने से देहरादून को दीर्घ अवधि तक ग्रेविटी वाटर उपलब्ध होगा। इससे 100 करोड़ से अधिक वार्षिक बिजली का खर्चा बचेगा। मलढूंग बांध से सहसपुर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। 2022 तक सभी 14 लाख परिवारों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख तक एवं किसानों को 03 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। राज्य में कुपोषित बच्चों को गोद लेने की प्रथा शुरू की गई। इसके काफी अच्छे परिणाम रहे, अनेक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए। स्वास्थ्य, शिक्षा पेयजल एवं यातायात की दिशा में अनेक प्रयास किये गये। राज्य में महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ हटे, इसके समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को ठोस नीति बनाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। सभी 670 न्याय पंचायतों पर रूरल ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। अभी तक 107 रूरल ग्रोथ सेंटर बनाये जा चुके हैं।
विधायक श्री हरबंस कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। उत्त्राखण्ड में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग पौने तीन करोड़ की सड़के बनाई गई हैं। ओवरहेड टेंक और नलकूप की व्यवस्था से स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का समाधान हुआ है।
इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, सीईओ कैंट बोर्ड सुश्री तनु जैन, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, प्रदेश प्रभारी श्री विनय गोयल, मण्डल अध्यक्ष श्री विजेन्द्र थपलियाल आदि उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड राज्य के कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
देहरादून 22 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा प्रेस के सम्मुख अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की गयी। उत्तराखण्ड राज्य के कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों द्वारा सराहा गया। साथ ही इन 17 राज्यों के कलाकारों द्वारा भी अपने-अपने प्रदेश की झांकी के साथ पांरपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस समोराह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी श्री के.एस.चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य से 12 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है।
झांकी के अग्रभाग में उत्तराखण्ड का राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘ दर्शाया गया है जो कि उत्तराखण्ड के वनाच्छादित हिम शिखरों में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसी प्रकार से उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ दिखाया गया है जो केदारखण्ड के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को दर्शाया गया है तथा साथ में केदारनाथ धाम में यात्रियों को यात्रा करते हुए तथा श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन दर्शाया गया है।
झांकी के पृष्ठ भाग में बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा केदार का भव्य मंदिर दर्शाया गया है जिसका जीर्णोद्धार आदिगुरू शंकराचार्य ने कराया था तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शाया गया है साथ ही मंदिर को ठीक पीछे विशालकाय दिव्य शिला को दर्शाया गया है। इसी दिव्य शिला की वजह से वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ मंदिर सुरक्षित रहा था।
श्री चौहान ने कहा कि राजपथ पर इस बार उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड सबके लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंनें बताया कि आध्यात्मिक भूमि उत्तराखण्ड में जहाँ एक ओर जीवन दायिनी गंगा, यमुना बहती है तथा दूसरी ओर चार-धाम पवित्र तीर्थस्थल विद्यमान हैं वहीं हरि का द्वार अर्थात हरिद्वार है। उत्तराखण्ड आध्यात्मिक शांति और योग के लिये अनुकूल धरती है। इसलिए उत्तराखण्ड को देवभूमि भी कहा जाता है।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।
पर्यटन विभाग द्वारा होम- स्टे हेतु राज सहायता
बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित
देहरादून 22 जनवरी,2021। पर्यटन विभाग द्वारा द्वितीय चरण में ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम- स्टे नियमावली-2020 के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के खाती, जनपद पिथौरागढ़ के सरमोली-सुरिंग , जनपद चमोली के लोहाजंग एवं जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल, सांकरी, अगोड़ा (कुल गांव 29) के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित किया गया है। चयनित आवेदकों को अटैच्ड टायलेट सहित नये कक्षों के निमार्ण हेतु प्रति कक्ष रू0 60,000/- तथा पूर्व से निर्मित कक्षों के साज-सज्जा हेतु रू0 25,000/- प्रति कक्ष अधिकतम 06 कक्ष तक की राज सहायता प्रदान की जायेगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की सम्भावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों हेतु आवासीय सुविधायें स्थापित करते हुए राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करना है। उन्होने कहा कि राजकीय सहायता देकर सरकार स्थानीय लोगों को सशक्त कर रही है , ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पलायन को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना कारगर सिद्ध होगी।
योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु जनपद बागेश्वर के चयनित ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर खाती के अन्तर्गत ग्राम दऊ, जैकुनी एवं खातीय जनपद पिथौरागढ़ के ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर सरमोली-सुरिंग के अन्तर्गत सरमोली, सुरिंग, रिलकोट, मरतोली एवं मिलमय जनपद चमोली के ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर लोहाजंग के अन्तर्गत लोहाजंग, मुन्दोली, वाॅक, कुलिंग, दिदिना, वाण, वलाण, हिमनी एवं घेस को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु अधिसूचित किया यगा है। जनपद उŸारकाशी के ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर हर्षिल, सांकरी एवं अगोड़ा के अन्तर्गत हर्षिल, बगोरी, धराली, मुखबा, सांकरी, कोट गांव, सांकरी सौड़, गंगाड़, ओसला, अगोड़ा, दन्दालका तथा निसणी गांवों के पात्र व्यक्तियों को योजना लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेन्टर हर्षिल में अधिसूचित गांव हर्षिल, बगोरी, धराली, मुखबा ग्रामों में निर्मित भवनों को स्थानीय वास्तुकला के आधार पर निर्माण किये जाने पर ही चयनित किया जायेगा।
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा और मूल्यांकन समिति के परीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी की संस्तुति से डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। सम्बन्धित जनपदों के जिला पर्यटन विकास अधिकारी चयन समिति के सचिव और मूल्याकंन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगें। लेखा परीक्षण के उद्देश्य से सम्बन्धित जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा समस्त अभिलेखों का संकलन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग इस योजना के प्रति गम्भीरता का आंकलन इस आधार पर किया जा सकता है कि शासनादेश जारी करने के 02 माह की अवधि में उतरकाशी जनपद के डोडीताल टैªक मार्ग में स्थित अगोड़ा एवं दासना गांव के 08 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है।
उन्हांेने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की सम्भावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों हेतु आवासीय सुविधायें स्थापित करते हुए राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करना है। राजकीय सहायता देकर सरकार स्थानीय लोगों को सशक्त कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। कोविड काल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणजनों को पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना लाभदायाक सिद्ध होगी।
मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाध उघोग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की
DEHRADUN (Himalayauk Newsportal) प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अन्तर्गत (PM FME) प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाध उघोग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत, खा0प्र0उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रपोषित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना प्रारम्भ की गई है, जिसका क्रियान्वयन केन्द्र एवं राज्य के मध्य 90ः10 के अनुपात में वित्तीय वहन किया जायेगा। योजना का उददेश्य कृषको की आय बढाना और उद्यमी के रूप में स्थापित करना है।
बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल को जानकारी देते हुए बताया गया (PM FME) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाध उघोग उन्नयन योजना के तहत मजबूत परियोजना प्रबन्धन फ्रेमवर्क की स्थापना की जायेगी। योजना के तहत पात्रता मापदण्ड, समूह श्रेणी हेतु सहायता, काॅमन इन्फ्रस्ट्रक्चर, ब्राडिंग एवं विपणन, अनुदान हेतु बैंक के साथ समन्वय विषय पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, ब्रेंडिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये योजना बनाई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि योजना के अन्तर्गत उन्नयन हेतु विद्यमान असंगठित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम रू0 10.00 लाख तक की क्रेडिट-लिंक्ड राजसहायता प्रदान की जायेगी। अर्थात अधिकतम 10 लाख तक की सब्सीडी दी जायेगी।
लाभार्थी का अंश कुल प्रस्ताव की धनराशि (Project Cost) का न्यूनतम 10ः होना चाहिये व अवशेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में होगी। रू0 10.00 लाख से अधिक के अनुदान हेतु कोई भी प्रस्ताव आता है तब इसके अनुमोदन हेतु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जायेगा। इसके बाद ही 10 लाख से अधिक अनुदान मिल सकेगा। पूर्व से कार्यरत ओ0डी0ओ0पी0 आधारित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो को वरियता दी जायेगी।
इस योजना के अन्तर्गत तकनीकी ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण तथा हैंड-होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से उद्यमियों की क्षमता निर्माण कराना है। इसके अलावा प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिये मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को ऋण दिलाना है। सूक्ष्म उद्योगों को साझा सेवाओं का लाभ देने हेतु कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.), स्वयं सहायता समूहों (एस.एच.जी.), उत्पादक सहकारिताओं तथा सहकारी समितियों को उनकी सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला में सहायता करना है।
योजना के अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के चयन से कृषि उत्पादों की खरीद, साझा सेवाओं का लाभ लेने तथा उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही (ODOP) दृष्टिकोण वैल्यू चैन व बुनियादी ढाॅचे के विकास के लिये रूप रेखा प्रदान करेगा।
योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर निदेशक, उद्यान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है इस अवसर पर निदेशक, राम बिलास यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति निधि राणा के नेतृत्व में भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण
देहरादून 22 जनवरीप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत रजाणु (वेवेन्द्रा) ब्लॉक चकराता के 7 परिवारों ने ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति निधि राणा के नेतृत्व में भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आज कांग्रेस में सम्मिलित होने वाले परिवारों में संतराम रतूड़ी, विपिन रतूड़ी, तिलकराम नौटियाल, राजाराम नौटियाल, मनोज चैहान, सचिन चैहान व रमेश सेमवाल के परिवार रहे।
इस दौरान युवा नेता अभिषेक सिंह चैहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह राणा, प्रताप डिमरी, सुरेश उनियाल, बालक राम, राम लाल आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड में चल रहा जंगलराज – -गरिमा दसौनी
DEHRADUN (Himalayauk Bureau) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी नें विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोला है। दसौनी नें कहा कि प्रणव सिंह चैंपियन पर उन्हीं के मुनीम द्वारा आरोप लगाते हुए जो विडियो सोशल मिडिया पर छाये हुए हैं वह हतप्रभ करनें वाले है। उन विडियो में खानपुर से भाजपा विधायक प्रणब चैंपियन के मुनीम उन पर डरानें धमकानें एवं जबरन संपत्ति जब्त करनें के आरोप लगा रहे है लेकिन सूबे का पुलिस महकमा सुप्त अवस्था में है। यहां तक की स्वयं मुख्यमंत्री एवं सरकार भी पूरे प्रकरण पर मौन साधे हुए है।
दसौनी नें कहा की सत्तारूढ़ दल का यह चरित्र बन गया है कि वह अपनें विधायको एवं मंत्रियों के कुकृत्यों को लेकर हमेशा बचाव कि स्थिति में रहता है इस से पहले भी यौन उत्पीड़न मामले में द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में तो पहले एफआईआर दर्ज करनें में हिलाहवाली कि गयी और अब प्राथमिकि दर्ज होनें के बाद भी भाजपा अपनें विधायक के ही पक्ष में खड़ी दिखाई पड़ रही है। विधायक को दंडित करनें के बजाये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वाराहाट में आरोपी विधायक के साथ ना केवल मंच साझा करते हुए देखे गये बल्कि विधायक द्वारा उपहार स्वरूप दिये गये चांदी के मुकुट को भी धारण करते हुए पाये गये। एसी सरकार से विवादों के पर्यायवाची प्रणव सिंह चैंपियन पर कोई कार्यवाही की उम्मीद करना सर्वथा बेमानी होगा दसौनी नें कहा लेकिन मुनीम व उसके परिवार पर प्रणव द्वारा किया जा रहा अत्याचार प्रथम दृष्टया गंभीर एवं अत्यंत संवेदनशील मामला है जिसका संज्ञान पुलिस प्रशासन एवं सरकार को शीघ्र-अतिशीघ्र लेकर जांच शुरू करनी चाहिये जिससे किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके। दसौनी नें यह भी कहा कि मुनीम के सोशल मीडिया पर जो विडियो वायरल हो रहे हैं वो मार्मिक होनें के साथ-साथ किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं। दसौनी नें सरकार को ललकारते हुए कहा कि शायद त्रिवेन्द्र रावत सरकार की सच्चाई यही है की उनके भाषण ही शासन हैं। बड़े-बडे़ नारे देनें वाली पार्टी आज सुशासन के मामले में पूरी तरह विफल रही है। सत्तासीन दल के ही विधायको नें जनता का शोषण कर रखा है।
गरीब की थाली खाली है;; महानगर महिला कांग्रेस
देहरादून -हिमालययूके ब्यूरो- दिनांक 22 जनवरी 2021 को महानगर महिला कांग्रेस द्वारा बिजली, पानी, रसोई गैंस, पेट्रोल-डीजल, टमाटर सहित सब्जियों,एवं अनाजों के बढ़ते दामों तथा रोज-रोज बढती मंहगाई को लेकर आज गांधी पार्क में महानगर महिला कांग्रेस श्रीमती कमलेष रमन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
श्रीमती कमलेश रमन ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। बिजली, पानी एवं अनाजों के दाम बेतहाषा बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। 100 दिन में मंहगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने मंहगाई से देष की जनता का बुरा हाल कर दिया। बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खडी होकर सरकार की नीतियों का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि 2014 में 400/- का रसोई गैस सिलेण्डर 714/- पार कर गया है, पेट्रोल 82 रूपये तथा डीजल 75 रूपये से उपर पहुंच गया। भा0ज0पा0 सरकार ने उत्पाद शुल्क में 9 गुना की वृद्धि की है जिसका भार सीधा आम उपभोक्ता की जेब पर पडा है और जिसकी मार हमारी रसोई तक सीधी पहुंची है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा एक जुमला साबित हुआ।
श्रीमती रमन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार ठप्प हो चुके हैं तथा पहले से मंहगाई की मार झेल रहा आम आदमी अब पेट्रोलियम पदार्थों (डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, अनाज) के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से जरूरत की चीजों के दामों में कई गुना वृद्धि के कारण आम जनता पीड़ित है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों सहित सभी चीजों के दामों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होनी निष्चित है। विषेषकर खाद्य्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है तथा मंहगाई का बोझ आम आदमी के जीने की राह और कठिन बना रहा है।
विरोध प्रदर्शन में सम्मलित श्रीमती चन्द्रकला नेगी, संगीता गुप्ता, विमला मनहास, देविका रानी, मीना रावत, गायत्री, सुषमा, सरोज शर्मा, सरोज सैनी, ममता वर्मा, अनुराधा, पायल बहल, मधु शर्मा, अमृता कौशल, आशा पयाल, रूबिना चैधरी, ममता शाह, निर्मला देवी, कृष्णा देवी, भागेष्वरी, ममता बसनेत, कान्ता क्षेत्री, सुषीला शर्मा।
चमोली जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3391
चमोली 22 जनवरी,2021 (सू0वि0) (Himalayauk Newsportal) शुक्रवार को जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढकर 3391 हो गई है। हालांकि इसमें से 3269 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हंै और 122 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को सवाड देवाल से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति का इलाज शुरू कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को 202 सैंपल भेजे गए। जिले से अभी तक 64590 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 58493 सैंपल नेगेटिव तथा 3391 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 472 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 02 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 28 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 45 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3364 तथा मास्क न पहनने पर 9013 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2982 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 21498 मास्क भी वितरित किए गए है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यान की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 3889.70 कुन्तल, चावल 3501.93, मसूर दाल 743.93 कुन्तल, अरहर दाल 231.50, उडद दाल 342.71, चीनी 2.14 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 267.52, कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण गेहूं 139.39 कुन्तल व दाल 89.83 कुन्तल तथा घेरलू गैस के 1326 गैस सिलेण्टर गोदाम में उपलब्ध है।
चमोली ; चमोली लौटे युवाओं को अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने लगा
चमोली 22 जनवरी,2021(सू0वि0) कोरोना महामारी के दौरान नौकरी छूट जाने से बेरोजगार होकर अपने जनपद चमोली लौटे युवाओं को अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने लगा है। आज ये बेरोजगार नौजवान स्वरोजगार अपनाकर अच्छी आजीविका अर्जित करने लगे है और अपनी आर्थिक स्थिति को पहले से बेहतर बता रहे है। आइए मिलाते है ऐसे कुछ नौजवानों से जिन्होंने कोरोना महामारी में भी हार नही मानी और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाते हुए अपनी तकदीर संवारने का काम किया है।
जनपद चमोली के विकासखंड नारायणबगड, ग्राम किलोंडी निवासी 28 वर्षीय संदीप सिंह सजवान ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर गोपेश्वर हल्द्वापानी में मसालों का व्यापार शुरू कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ बनाया है। कोरोना महामारी में प्रदेश में नौकरी छूटने के बाद घर लौटे संदीप सजवान बताते हैै कि लॉकडाउन से पहले वे हरिद्वार में एक होटल में नौकरी करते थे। अचानक लॉक डाउन लगने के बाद सब कुछ बंद हो गया तो वे घर आ गए। लेकिन घर पर कुछ समय बाद पैसों के अभाव में आर्थिक तंगी होने लगी तो उन्होंने स्वयं का बिजनेस करने की सोची। तभी उनको जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली। जिला प्रशासन चमोली ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए ऋण आवंटन की मंजूरी दी। इस योजना का तुंरत लाभ उठाते हुए उन्होंने हल्दापानी में मसाले बनाने एवं मसालों की पैकिंग का कारोबार शुरू किया। संदीप सजवान बताते है कि आज वे हल्दापानी शिव मंदिर के निकट देवभूमि मसाला नाम से अपना अच्छा कारोबार चला रहे है। यहाॅ पर धनिया, मिर्च, हल्दी पाउडर तथा गरम मसाला तैयार कर उसकी अच्छी ब्रान्डिंग और पैकिंग के साथ मार्केट में बेच रहे है। अपने खुद के स्वरोजगार से आज वे बैंक की किस्त, दुकान व मकान का किराया, खाना रहना तथा घर के अन्य खर्चो को वहन करने के बाद भी पहले के मुकाबले अच्छी बचत कर पा रहे है और अपना स्वरोजगार शुरू करने से बेहद खुश है। संदीप सजवान ने उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का धन्यवाद करने के साथ ही उद्योग विभाग, एसबीआई सहित जिला प्रशासन का भी अभार व्यक्त किया है।
वही दूसरी ओर खैनोली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गौरव सिंह रावत बताते है कि वे दिल्ली में एक होटल में 18 हजार रुपये सैलरी पर जाॅब करते थे। लेकिन कोरोना महामारी में जाॅब छूट जाने के कारण घर आ गए और बेरोजगार हो गए थे। खराब आर्थिक स्थिति के कारण वे परेशान रहने लगे थे। तभी उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता लगा तो उन्होंने फौरन इसके लिए आवेदन किया। उनके आवेदन को स्वीकृत किया गया। आज वे गोपेश्वर मार्केट में अपनी स्पोटर्स वियर शाॅप से ट्रैक शूट तैयार कर बेच रहे है। जिससे वे 35 हजार तक मासिक कमा रहे है। स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
घाट ब्लाक के चरी गांव निवासी विनय सिंह बताते है वे दिल्ली में भाजपा केन्द्रीय राष्ट्रीय महामंत्री संगठन कार्यालय में टेलीफोन आॅपरेटर के पद पर काम करते थे। कोरोना महामारी में वे घर आने के बाद फिर वापिस जाने में असमर्थ रहे। घर पर पिताजी विकलांग होने तथा परिवार में तीन भाई बहिनों में सबसे बडा होने के कारण सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी। उन्होंने यहाॅ पर रहकर ही स्वरोजगार करने का मन बनाया और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से सब्सिडी युक्त ऋण लेकर रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस शुरू किया। भानू रेडीमेंड गारमेन्ट्स की दुकान खोलकर आज उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। आज वे अपने परिवार को सभालने के साथ साथ एक अन्य व्यक्ति को भी रोजगार दे रहे है। विनय सिंह कहते है कि मै धन्यवाद करता हूॅ राज्य सरकार का जिन्होंने ऐसे विकट समय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू कर बेरोजगार हाथों को स्वरोजगार देकर एक नया खुशहाल जीवन जीने का सुनहरा अवसर दिया है।
उत्तराखंड विधानसभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल 24 जनवरी को रूद्रप्रयाग चोपता से गोपेश्वर
चमोली 22 जनवरी,2021 (सू0वि0)उत्तराखंड विधानसभा के मा0 अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्र्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए उनके वरिष्ठ निजी सचिव ने बताया कि मा0 अध्यक्ष 24 जनवरी को रूद्रप्रयाग चोपता से गोपेश्वर पहुॅचकर लोनिवि अतिथि गृह में अल्प विश्राम करेंगे। इसके पश्चात सांय 4ः30 बजे गोपीनाथ मन्दिर में भगवान गोपीनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात गोपेश्वर से पीपलकोटी और यहाॅ से औली के लिए रवाना होंगें और रात्रि विश्राम गढवाल मंडल विकास निगम, विश्राम गृह औली में करेंगे। अगले दिन 25 जनवरी को सांय 4.00 बजे हेलंग कल्पेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सायं 7ः30 बजे कर्णप्रयाग पहुॅचकर अल्प विश्राम करेंगे। इसके बाद भराडीसैंण के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भराडीसैंण में ही करेंगे। अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर भराडीसैंण में ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे रूद्रप्रयाग के लिए रवाना होंगे। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सूचना अधिकारी सुजीत थपलियाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
चमोली ;गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला आयोजित होगी क्राॅस कंट्री दौड़
चमोली 22 जनवरी,2021(सू0वि0) खेल विभाग, चमोली के माध्यम से गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला तथा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के सुअवसर पर 25 जनवरी को बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बालकों के लिए 03 आयु वर्गाे जिसमें अण्डर 19 वर्ष (18 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य) के लिए 05 कि0मी0, अण्डर 21 वर्ष (20 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य) के लिए 07 किमी0 तथा बालक/पुरूष ओपन वर्ग के लिए 08 किमी0 क्राॅस कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। बालिकाओं के लिए ओपन वर्ग में 05 कि0मी0 क्राॅस कंट्री दौड़ आयोजित होगी। दौड़ पूर्वाह्नः 11.00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिघरांण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोटर््स स्टेड़ियम गोपेश्वर में किया जाएगा।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार क्राॅस कन्ट्री दौड़ में प्रतिभागियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के दिशा- निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराना होगा। दौड़ के चारों आयु वर्गो में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग के माध्यम से आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में दो-दो खिलाडियों को लाॅटरी के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा। समस्त इच्छुक खिलाडी़ अपनी निशुल्क प्रविष्टि आयु प्रमाण-पत्र सहित किसी भी कार्यदिवस में 25 जनवरी, प्रातः 10.30 बजे तक जिला खेल कार्यालय में अंकित करवा सकते हैं।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने आज कुम्भ मेला-2021 समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया
हरिद्वार: 22 जनवरी,2021 श्री रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने आज कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार में काराये जा रहे कार्यों की कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री रविनाथ रमन, मण्डलायुक्त को मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आस्था पथ पर गंगा का पानी पहुंचाने, पुलांे के निर्माण की स्थिति, गौरी शंकर दीप व बैरागी क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रगति, जो श्रद्धालु बाहर से आयेंगे, उनके लिये रैन बसेरों की कहां-कहां व्यवस्था होगी, जनपद हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाये जा रहे बस अड्डों के निर्माण की प्रगति, मुख्य-मुख्य भवनों तथा अन्य क्षेत्रों में कुम्भ की थीम, उत्तराखण्ड के आईकाॅन आदि से सम्बन्धित चित्रकारी करवाना आदि निर्माण कार्यों की जानकारी दी।
मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर , पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला, श्री संजय गुंजयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. से भी महाकुम्भ के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
समीक्षा बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम आस्था पथ का निरीक्षण किया तथा कार्य करने की गति में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मेलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि अण्डर ग्राउण्ड पाइप डालकर गंगा का पानी आस्था पथ पर लाया जायेगा। मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन दिन में पानी आस्था पथ पर पहंुच जायेगा। उसके पश्चात मण्डलायुक्त आगे बढ़ते हुये वहां पहुंचे, जहां अस्थाई रैम्प का निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने रैम्प के निर्माण कार्य को काफी नजदीक से देखा।
मण्डलायुक्त आस्था पथ से जब चण्डीदीप की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने एन0एच0 के ओवर ब्रिज पर चित्रकारी बनी देखी तो उसके सम्बन्ध में भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गौरीशंकर एरिया का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मौके पर गौरीशंकर दीप में बिजली की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली । उन्होंने गौरीशंकर व बैरागी में स्वीकृत कार्यों को दु्रत गति से पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त गौरीशंकर दीप से निरीक्षण करते हुये सिंहद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सिंहद्वार में निर्मित हो रहे फ्लाई ओवर का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फ्लाई ओवर के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह फ्लाई ओवर यातायात की दृष्टि से बहुत जरूरी है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर का कार्य युद्ध स्तर पर चलाते हुये, इसे यथाशीघ्र पूरा किया जाये।
श्री रविनाथ रमन ने सिंहद्वार के फ्लाई ओवर से सामने बने घाट पर समुद्र मन्थन के थीम की चित्रकारी एवं चै0 चरण सिंह घाट पर बनी चित्रकारी देखकर कहा कि इस चित्रकारी से घाट की सुन्दरता काफी बढ़ गयी है।
इन अवसरों पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, श्री रामजी शरण शर्मा, उप मेला अधिकारी, श्री अंशुल सिंह, श्री किशन सिंह नेगी, श्री दयानन्द सरस्वती, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री मनोज कत्याल, सेक्टर मजिस्टेट श्री अजय सिंह, श्री प्रेमलाल, लोक निर्माण, सिंचाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
25 जनवरी को जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम
हल्द्वानी 22 जनवरी 2021 (सू.वि.)- आगामी 25 जनवरी को जनपद में विगत वर्षों की भाॅति राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। 11वे मतदाता दिवस की विषय वस्तु ’’ हम हैं सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ निर्धारित की गयी है। मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड’19 सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ऐपिक भी लाॅच किया जायेगा।
मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गत दिवस देर रात्रि उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। समस्त विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता दिवस आयोजित किया जायेगा जिसमें मतदाता शपथ ग्रहण करायी जायेगी। उन्होंने स्कूल, काॅलेजों एवं शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ’’सभी मतदाता बनें सशक्त, सकर्त, सुरक्षित एवं जागरूक’’ विषय पर आधारित आॅनलाईन कार्यक्रम, प्रतियोगिताऐं आयोजित किये जाने के साथ ही वाद-विवाद, संभाषण एवं कला व ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धाऐं भी आयोजित कराने के निर्देश समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व उप शिक्षा अधिकारियों को दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोलिया ने बताया कि प्रत्येक मतदान स्थल पर बीएलओ के द्वारा उपस्थित नागरिकों को शपथ ग्रहण करायी जायेगी। प्रत्येक बीएलओ आवश्यक सभी प्रारूप सहित मतदान स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हुए क्षेत्र के छूटे हुए अर्हता प्राप्त नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की कार्यवाही करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज और वोटर आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों द्वारा भी शपथ दिलायी जायेगी। उन्होंने ऐंसे दिव्यांग मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकें हों और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। समस्त कार्यालयों में भी मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण करायी जायेगी।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक रायॅ, गौरव चटवाल, रिचा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK