उत्तराखंड; पहाड- स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ नही & दुर्लभ आदिम जनजाति वनरावतों का वैक्सीनेशन भी नहीं & Top UK News 25 May
25 May 2021: Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light : # उत्तराखंड पुलिस ने कोविड -19 के दृष्टिगत 1 दिन का वेतन दिया # विधायक श्री महेश जीना ने शिष्टाचार भेंट की # समीक्षा अधिकारी श्री संदीप मोहन चमोला के निधन पर शोक व्यक्त # नगर विकास की योजना को उपयोगी बनाया जाए – मंत्री बंशीधर भगत # जहाॅ होगा बीमार वही होगा उपचार# जनपद में 25 मई से 01 जून प्रातः 06 बजे तक तृतीय चरण का कोविड कफ्र्यू प्रभावी #निगरानी समिति के सदस्य सिविल जज द्वारा सेन्ट्रल हाॅस्पिटल हल्द्वानी का निरीक्षण # चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू # मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के साथ टीएचडीसीआईएल अधिकारियो की भेंट # मिशन‘साथी हाथ बढ़ाना’ ने गरीब लोगों को मुहैयया कराया राशन # एसजेवीएन ;; 34वां स्थापना दिवस मनाया # राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांकेतिक उपवास # उत्तराखंड की इकलौती आदिम जनजाति वनरावतों का वैक्सीनेशन भी नहीं # आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) प्रातः 08 से 11 बजे तक . राशन (परचून) की दुकानें दिनांक 28 मई को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक :Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
उत्तराखंड पुलिस ने कोविड -19 के दृष्टिगत 1 दिन का वेतन दिया
देहरादून 25 मई 2021 (सू.ब्यूरो) कोविड -19 के दृष्टिगत डीजीपी श्री अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा।
इस अवसर एडीजी, पीएसी श्री पी.वी.के. प्रसाद, एडीजी प्रशासन श्री अभिनव कुमार एवं आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।
विधायक श्री महेश जीना ने शिष्टाचार भेंट की
देहरादून 25 मई 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेश जीना ने शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने श्री जीना को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
समीक्षा अधिकारी श्री संदीप मोहन चमोला के निधन पर शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी एवं समीक्षा अधिकारी श्री संदीप मोहन चमोला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
नगर विकास की योजना को उपयोगी बनाया जाए – मंत्री बंशीधर भगत
देहरादून 25 मई, 2021 (मी0से0वि0) प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा स्थित कक्ष में शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नगर विकास की योजना को जनसुविधा की दृष्टि से अधिक उपयोगी बनाया जाए।
उन्होंने कहा विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत नक्शा पास कराने संबंधित शुल्क में कटौती का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा। अभी तक विनियमित क्षेत्र के बाहर नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं है किन्तु यदि कोई अपना नक्शा पास कराना चाहता है तो इसे प्राधिकरण को पास करने के निर्देश दिये गये हैं। विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत सबडिवीजनल शुल्क पांच प्रतिशत से एक प्रतिशत करने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट मंे लाया जायेगा।
बैठक में कहा गया कि नगर पालिका एवं नगर निगम के विस्तार किये हुए क्षेत्र में व्यवसायिक और आवासीय शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोहाघाट नगर पंचायत का उच्चीकरण करके नगर पालिका बनाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन, अपर सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, वी0सी0एम0डी0डी0ए0 रणवीर सिंह चैहान एवं नगर आयुक्त देहरादून विनय शंकर पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
जहाॅ होगा बीमार वही होगा उपचार — जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल
हल्द्वानी 25 मई 2021 (सूचना Himalayauk ) – जहाॅ होगा बीमार वही होगा उपचार। नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में ग्राम स्तर तक संघन कोविड जांच करते हुए उन्हें आईवरमैक्टीन गोली के साथ ही होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन किट वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद में कोरोना जांच के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी ली उन्होने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों के ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी 45 वर्ष प्लस के साथ ही 18 से 45 वर्ष के लोगो का भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाये। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे बुर्जुगों को जो वैक्सीनेशन सेन्टर में आने के असमर्थ है उन्हें चिन्हित कर उनके वैक्सीनेशसन की प्राथमिकता से व्यवस्था की जाये।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20-20 होम आईसोलेशन किट दिये जाये तांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन व्यक्तियों में कोविड लक्षण पाये जाते है तो उन्हे शीघ्रता से दवा उपलब्ध कराई जा सके। इसी तरह उन्होने जनपद के प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सकों की निगरानी में 100-100 होम आईसोलेशन किट रखने के भी निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये तांकि चिकित्सायल में कोविड जंाच दौरान लक्षण पाये जाने वाले मरीजों को चिकित्सालय से ही होम आईसोलेशन दवा किट दी जा सके। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आशा वर्कस व बीएलओ तथा अन्य कोविड डयूटी में लगे कामिकों को मास्क, फेसशील्ड, दस्ताने, सैनिटाईजर उपलबध कराने के निर्देश दिये।
इंसीडेन्ट कमांडर/मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि जनपद में 13 लाख आईवरमैक्टीन दवा गोलियां प्राप्त हो चुकी है जनपद के प्रत्येक ब्लाक में एक-एक लाख (गोलियां) उपलब्ध करा दी गई है जिन्हें बीएलओ के माध्यम से ग्रामवार वितरित किया जायेगा। सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में दवाईयां व अन्य सामाग्री वितरण के लिए नोडल अधिकारी होगे तथा नियमित डाटा कन्ट्रोल रूम उपलब्ध करायेगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जनपद में 13 लाख आईवरमैक्टीन गेालियां प्राप्त हो चुकी है शीघ्र ही शेष गेालियां भी जल्द उपलब्ध हो जायेगी। उन्हांेनेे बताया कि 3 हजार सैनिटाइजर बोतल, 6 हजार दस्ताने, मास्क व फेसशील्ड आशा, बीएलओ, स्वास्थ्य कर्मिक हेतु उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने बताया कि आईवरमैक्टीन की गोलियां 15 वर्ष के ऊपर के लोगो को 6 गोलियां दी जायेगी, जो उन्हें सुबह-शाम दिन में दो बार तीन दिन तक खानी होगी। इसी तरह 10 से 15 वर्ष उम्र तक के बच्चों को तीन गोली दी जायेगी जो उन्हें प्रत्येक दिन खानी होगी। गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर समबन्धि रोगी एवं 02 वर्ष से छोटे बच्चों को आईवरमैक्टीन दवा नही दी जानी है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत, सिटी मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
जनपद में 25 मई से 01 जून प्रातः 06 बजे तक तृतीय चरण का कोविड कफ्र्यू प्रभावी
हल्द्वानी 25 मई 2021 (सूचना) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 25 मई से 01 जून प्रातः 06 बजे तक तृतीय चरण का कोविड कफ्र्यू प्रभावी किया जाता है। उन्होंने जनपद में कोविड कफ्र्यू के दौरान शासन की गाइडलाइन का सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि 01 जून सुबह 6 बजे तक कोविड कफ्र्यू बढाया जाता है। उन्होने बताया कि जनपद मे परचून(किराना) की दुकानें सिर्फ 28 मई को प्रातः 08 बजे से प्रातः 12 बजे तक खुलेंगी तथा ओटो मोबाईल की दुकाने भी 28 मई को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक खुलेगी। सरकारी गल्ला, सब्जी,दुध मीट आदि की दुकाने प्रातः 08 बजे से लेकर प्रातः 11 तक प्रत्येक दिन नियमित खुलेंगी। साथ ही पशुचारा,कीटनाशक, खाद, बीज की दुकाने, भण्डारण परिवहन आदि की भी सुबह 08 से 11 बजे तक अनुमति रहेगी। पेट्रोल,डीजल पम्प एवं रसोई गैस, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। घरेलू गैस एवं टैकर से पेयजल का वितरण भी होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित क्षेत्र जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, दवा की दुकानें, चिकित्सीय प्रयोगशालाएं एवं कलेक्शन सेन्टर भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। उन्होने बताया कि उद्योगों पर कोई प्रतिबन्ध नही है मानको का पालन करना होगा। बैंक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना कफ्र्यू अवधि में प्रेस प्रतिनिधियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा। इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें जनपद में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाये गए क्वारंटीन सेन्टर में पूरी करनी होगी जब उनमें लक्षण नहीं होंगे तब उन्हें घर भेजा जाएगा।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि शादी समारोह में केवल 20 लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव के साथ ही अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि हालातों को देखते हुए फिलहाल लोग शादी समारोह को स्थगित करने का निर्णय भी अपने स्तर पर ले सकते हैं। इसी तरह शव यात्रा में भी 20 लोगों को ही अनुमति होगी। नई एसओपी के अनुसार आपातकालीन आवश्यकता वाले रोगियो व उनके तीमारदारों को आने-जाने के लिए डाॅक्टर की पर्ची दिखानी होगी।
वैक्सीनेशन के लिए घरों के बाहर निकलने पर उन्हें अपना पंजीकरण दिखाना होगा। ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए टिकट दिखाना होगा। अब केवल 08 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) खुलेंगी, इसके साथ ही मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। जनपद में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। निकाय सार्वजनिक स्थलो, आवसीय क्षेत्रों, बस अड्डों, मंडियों आदि को निरंतर सेनेटाईज करते रहेंगे। शराब की दुकानें और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा ड्रग्स, क्लीनिक्स, पैथ लैब, आदि को छूट दी गयी है। उन्होने बताया कि होटल एवं रेस्टोरेंट में सिर्फ किचन सर्विस चलेगी तथा होटल एवं रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक सामान लाने और ले जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के आॅफिस आने-जाने वाले वाहनों को छूट रहेगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा टिकट के साथ डाॅक्यूमेंट होना अनिवार्य होगा। आपतकालीन स्थिति में आटों-टैक्सी को आवाजाही में छूट और मरीजों एवं तीमारदारों के वाहनों को भी रियायत दी गई है। मेडिकल कर्मचारियों के वाहन, वैक्सीनेशन और कोरोना की टेस्टिंग के लिए जाने के लिए भी रियायत होगी। आवश्यक सेवाओं और कोविड-19 से जुडी सेवाओं वाले सरकारी-निकायों के वाहनों को चलने की अनुमति होगी। निजी वाहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेगे। अंतर्राज्यीय परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की छूट होगी तथा पहचान पत्र के साथ मीडिया को आवाजाही की छूट होगी। उन्होने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निगरानी समिति के सदस्य सिविल जज द्वारा सेन्ट्रल हाॅस्पिटल हल्द्वानी का निरीक्षण
हल्द्वानी 25 मई 2021 (सूचना) – माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा जनहित याचिका रिट पीटिशन सं0 58/2020 में पारित आदेश के अनुपालन में निगरानी समिति के सदस्य सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री इमरान मौ0 खान, अपर जिलाधिकरी कैलाश सिंह तोलिया व जिला बार संघ नैनीताल के अध्यक्ष, नीरज साह द्वारा 25 मई को सेन्ट्रल हाॅस्पिटल हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सेन्ट्रल हाॅस्पिटल हल्द्वानी मंे 27 मरीज भर्ती थे। निगरानी समिति द्वारा ंसभी मरीजो से बात-चीत कर उनका हाल-चाल, खानपान व चिकित्सा सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली गयी। किसी भी मरीज द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नही होना बताया गया। निरीक्षण के दौरान डाॅ0 संजय जुयाल उपस्थित थे, उनके द्वारा अस्पताल में आॅक्सीजन बेड एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त होना बताया गया।
चमोली जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू
चमोली 25 मई,2021 (सू0वि0) जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में 10 मई से अब तक 12590 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
मंगलवार को 619 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल जोशीमठ में 119, सरस्वती शिशु मंदिर चमोली में 98, थराली में 100, देवाल में 95, पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग में 100 तथा जीआईसी गैरसैंण में 107 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
मुख्यमंत्री, के साथ टीएचडीसीआईएल अधिकारियो की भेंट
देहरादून- 25.05.2021: श्री विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) ने आज माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, श्री तीरथ सिंह रावत से उनके देहरादून कार्यालय में भेंट की | मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के साथ राज्य में भावी विद्युत परियोजनाओं, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) में टीएचडीसी के योगदान आदि अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई|
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन व टीएचडीसीआईएल की तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।
एसजेवीएन ;; 34वां स्थापना दिवस मनाया
देहरादून- 25 मई, 2021 – एसजेवीएन, जो कि एक शेड्यूलदृ‘ए’ तथा मिनी रत्न विद्युत क्षेत्र पीएसयू है, ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार तथा पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में स्थित अपने सभी परियोजना कार्यालयों में अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा ने निदेशक(कार्मिक), श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (वित्त), श्री ए. के. सिंह तथा निदेशक (विद्युत), श्री सुशील कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कंपनी का झंडा फहराया। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए इस अवसर पर कर्मचारियों से संवाद किया।
श्री नन्द लाल शर्मा ने वर्चुअल प्लेटफार्म से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है और सरकारी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए इस साल एसजेवीएन किसी समारोह गतिविधि का आयोजन नहीं कर रहा है।
श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन वर्तमान में एक साथ दस प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा है तथा इससे अब सभी स्तरों के कर्मचारियों की जिम्मेदारियाँ बढ़ गई हैं। इसलिए सभी को जवाबदेही और जिम्मेदारी दर्शाते हुए यह सुनिश्चित करना है कि इन प्रोजेक्ट्स को बिना किसी लागत वृद्धि के तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। श्री नन्द लाल शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ चल रहे संघर्ष में राज्य सरकारों तथा केन्द्रीय सरकार के सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। एसजेवीएन विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटरों, कोल्ड स्टोरेज उपकरणों, निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), भोजन, मॉस्कों, सेनीटाइजर्स और ग्लब्स की खरीद के लिए अपना योगदान देता आया है।
श्री शर्मा ने एसजेवीएन के कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका आह्वान किया कि वे एसजेवीएन के सांझे विजन को पूरा करने के लिए तीव्रता और तात्कालिक दृष्टि से विशिष्ट कार्रवाईयां करें, ताकि हम अपना सांझा विजन साकार कर सकें। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि एसजेवीएन के कर्मचारी अपना एवं अपने परिजनों का विशेष ध्यान रखें तथा स्वस्थ रहें, जिसके लिए उन्हें सरकारों से प्राप्त कोविड उचित व्यवहारों एवं निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए।
मिशन‘साथी हाथ बढ़ाना’ ने गरीब लोगों को मुहैयया कराया राशन
देहरादून/ कोरोना काल में निम्न वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है उनके घरों के चूल्हे ठंडे पड़ रहे थ,े ऐसे लोगों की मदद के लिए पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेवी सुश्री सारिका प्रधान व समाज सेवी अनिल कुमार कक्कड़ ने मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ शुरू किया है।
ति गरीब लोग जो अपने परिवार का पेट पालने में असमर्थ थे मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’की टीम ने उनको चिन्हित किया, जिन्हें राशन की किटों के साथ सेनीटाईजर व मास्क दिया गया है। अब तक मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ की टीम 182 ऐसे अति गरीब परिवारों को राशन वितरित कर चुकी है। मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ की टीम मे सलीम रज़ा, राजशेखर भट्ट, सौरभ कक्कड़, अंकित कुमार व जीवन सिंह कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे हैं।
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांकेतिक उपवास
देहरादून।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कोविड महामारी में आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर व आइसीयू बेड की कमी ने सरकार के दावे की पोल खोलकर रख दी। शहरी क्षेत्रों में आमजन को उपचार नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस की महामारी की रोकथाम के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं। आवश्यक दवा एवं इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन प्रांगण में 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक कांग्रेसियों ने उपवास रखा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, लेकिन उससे निपटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाई। वैश्विक महामारी कोरोना के शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाली बजवाई। टीकाकरण के नाम पर उत्सव मनाया गया। जबकि अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना के टीके उपलब्ध ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से कोरोना टीकाकरण के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, मगर टीकाकरण केंद्रों पर लंबी लाइन में घंटों इंतजार के बाद बिना टीका लगवाए लौटना पड़ रहा है। उपवास में प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड; पहाड- स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ नही
एबीपी न्यूज़ उत्तराखंड में कोरोना के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल बना हुआ है. उत्तराखंड सरकार ने जिले के सभी अस्पतालों को कोविड केअर सेंटर बना दिया है. लेकिन इस मेडिकल सेंटर की हालत को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते है स्वास्थ्य के नाम पर कैसे कोरोना के इस काल में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
पिथौरागढ़ के एक गांव के मेडिकल सेंटर पर ताला लगा मिला है. मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि प्रशासन को कई बार इस सेंटर की हालत के बारे में खबर की हुई है लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें और कुछ नहीं मिलता. पिथौरागढ़ से करीब 80 किलोमीटर दूर एक बरम नाम से गांव है. इस गांव में एक ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय है जिस पर करीब आसपास के 8 से 10 गांव निर्भर हैं. अस्पताल के दरवाजे पर ही डॉक्टर का नम्बर लिखा था जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने डॉक्टर रमेश चंद को फोन किया उन्होंने बताया कि वो अभी सरकार की तरफ से दी गई मेडिकल किट को बांटने के लिए गांव में गए हुए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, फार्मेसिस्ट होगा लेकिन वो भी नहीं था.
डॉक्टर रमेश चंद का साफ कहना था कि ये मेडिकल सेंटर पिछले कई सालों से काफी बुरी हालत में है इस बारे में कई बार प्रशासन को बताया गया है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिलता. डॉक्टर रमेश चंद ने बताया कि कोरोना के इस काल में इस गांव में एक बार कैम्प लगा था लेकिन कोई भी टेस्ट करवाने नहीं आया.
वहीं, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी तो है ही लेकिन जनता भी लापरवाही कर रही है. आसपास के गांव के लोगों ने बताया कि इस अस्पताल में दवाई लेने कोई नहीं आता क्योंकि इलाज के लिए या तो इन्हें 80 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ जाना पड़ता है या फिर धरचुला.
एक ग्रामीण ने बताया डॉक्टर तो आते है लेकिन अस्पताल की हालात बहुत बुरी है. बरसात में सब खराब हो जाता है. कोई इलाज के लिए नहीं आता है. 12-1 बजे तक सब चले जाते हैं. उसके बाद अगर किसी को समस्या होती हो तो धरचुला और पिथौरागढ़ जाना पड़ता है. हम स्वस्थ थे इस लिए नहीं करवायी जांच.
खुद ग्रामीण इस बात को कुबूल कर रहे हैं कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है. मेडिकल सेंटर के फार्मेसिस्ट राहुल ने बताया कि जब बारिश होती है तो पूरे अस्पताल की छत टपकने लगती है. अस्पताल में गंदगी हो जाती है. राहुल का कहना था कि अगर यहां कोई सीरियस पेशेंट आ जाता है उसे आगे रेफेर कर देते हैं क्योंकि सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ नही है.
उत्तराखंड की इकलौती आदिम जनजाति वनरावतों का वैक्सीनेशन भी नहीं– दुनिया की ये दुर्लभ जनजाति कोरोना से सुरक्षित रह पाएगी.
hindi.news18.com : उत्तराखंड ( Uttarakhand ) की इकलौती आदिम जनजाति वनरावतों की जनंसख्या वर्तमान में सिर्फ 650 है. सदियों तक ये जनजाति सिर्फ जंगलों में ही रही. बीते कुछ दशकों से इस जनजाति ( Tribes ) के लोगों का मुख्यधारा के हल्का मिलना-जुलना हुआ है, लेकिन आज भी इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. कोरोना संकट ने आदिम जनजाति की रोजी-रोटी पर पहले ही संकट खड़ा कर दिया था, लेकिन अब इनका वैक्सीनेशन भी नहीं हो पा रहा है.
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, डीडीहाट और कनालीछीना ब्लॉक में आदिम जनजाति रहती है. जिन इलाकों में वनरावत रहते हैं. वे गांव रोड से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यही नहीं यहां इंटरनेट भी नहीं है. जिसके चलते वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. आदिम जनजाति के लिए काम करने वाली संस्था अर्पण का कहना है कि अभी तक किसी भी वनरावत में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं, लेकिन सच्चाई ये भी है कि किसी भी वनरावत की अभी तक जांच नहीं हो पाई है. संस्था ने प्रशासन से सभी वनरावतों के लिए नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग की है.
आदिम जनजाति के सभी 650 लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. 96 फीसदी लोगों के पास मोबाइल तक नहीं है. ये लोग जंगलों की लकड़ी से सामान बनाकर अपना पेट पालते हैं. संस्था की खीमा देवी बताती हैं कि वनरावतों को वैक्सीनेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. न ही इनके पास दूर बने वैक्सीनेशन सेंटर जाने के लिए पैसे हैं. सीएमओ डॉ हरीश पंत का कहना है कि वनरावतों के वैक्सीनेशन के लिए कोई अलग से गाइड लाइन नही हैं. ऐसे में जो निर्धारित नियम है उसी के तहत वैक्सीनेशन हो सकता है, लेकिन सवाल ये है कि जब आदिम जनजाति के लोगों के पास न तो पैसे हैं और न ही मोबाइल. तो आखिर कैसे दुनिया की ये दुर्लभ जनजाति कोरोना से सुरक्षित रह पाएगी.
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) प्रातः 08 से 11 बजे तक . राशन (परचून) की दुकानें दिनांक 28 मई को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक जून तक के लिए बढ़ा दिया गया. प्रदेश में 25 मई सुबह 06 बजे से 01 जून की सुबह 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन ने नई दिशा-निर्देश भी जारी हैं. सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है.
कोविड कर्फ्यू के दौरान राज्य में वैक्सीनेशन जारी रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए मैसेज या अन्य प्रूफ दिखाने पर निजी वाहन, ऑटो, टैक्सी और रिक्शा के आवागमन में छूट मिलेगी.
2. विवाह समारोह में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी लेकिन जिला प्रशासन से अप्रूवल लेना होगा.
3. शवयात्रा में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं.
4. समस्त शैक्षणिक,
प्रशिक्षण, कोचिंग
संस्थान अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.
5. समस्त सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, व्यापारिक
प्रतिष्ठान, बाजार, जिम,
खेल संस्थान, स्टेडियम,
स्वीमिंग पूल, मनोरंजन
पार्क, ऑडोटोरियम आदि बंद रहेंगे.
6. शराब की दुकानें और
बार बंद रहेंगे.
7. समस्त राजनीतिक, सामाजिक, मनोरंजक, शैक्षिक और सांस्कृतिक समारोह बंद रहेंगे.
8. बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले सभी व्यक्तियों को अधिकतम 72 घंटे पहले की RTPCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
9. बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव वापस आने वाले सभी प्रवासियों द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले वर्ष की तरह ग्राम पंचायत/ ग्राम प्रधान की निगरानी में स्थापित क्वारंटीन सेंटर में 7 दिन तक अनिवार्य रूप से रहना होगा.
जानिए क्या खुला रहेगा
1. बैंक शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी.
2. सहकारी वित्तीय समितियां
3. नर्सिंग होम और क्लीनिक सेंटर
4. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) प्रातः 08 से 11 बजे तक खुलेंगी.
5. राशन (परचून) की दुकानें दिनांक 28 मई को प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक खुली रहेंगी.
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK