मंत्री जी बोले- मूलभूत सुविधाओं को देने का प्रयास
#मंत्री जी को 2018 की भी चिंता- #सड़क निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता की भी याद आयी#खेल मंत्री ने कहा कि 2018 में प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर सरकार ने खेल अवस्थापना का विकास # #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
देहरादून 13 दिसम्बर 2016, कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ब्रहा्रमणवाला के संस्कृति लोक कालोनी में एस.डी.बी.सी द्वारा आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। उन्होने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि के अधिकारियों को सड़क निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने तथा समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कालोनी का विकास हो रहा है जिससे लोगों को सड़क, पेयजल, सीवर लाईन, पानी निकासी, विद्युत आदि सुविधाओं की जरूरत बढी है तथा राज्य सरकार ने लोगों इन सभी मूलभूत सुविधाओं को देने का प्रयास किया है। उन्होने आवासीय कालोनी के लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी लोग सार्वजनिक निर्माण स्थलों की सुरक्षा एवं साफ-सफाई का भी दायित्व लें, जिससे आवसीय कालोनी साफ-सुथरी व सुन्दर बनी रहे। उन्होने लोगों से घर के कूड़ा करकट को जैविक व अजैविक तरीके से इकठ्ठा करके नगर निगम की सफाई वाहन में डालते हुए सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर संस्कृति लोक कालोनी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, वृक्ष मित्र सदस्य डाॅ0 त्रिलोक चन्द्र सोनी, भारत सिंह रावत, सतीश धस्माना, भारती नेगी सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
देहरादून 13 दिसम्बर 2016, खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवान तथा सचिव खेल शैलेष बगोली द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करते हुए आगामी 16 दिसम्बर को अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए मा खेल मंत्री ने कहा कि 2018 में प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर सरकार ने खेल अवस्थापना का विकास किया है, जिसमें से एक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर का उद्घाटन आगामी 16 दिसम्बर को किया जायेगा। उन्होने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर उत्तरप्रदेश की रणजी टीम तथा उत्तराखण्ड की टीमों के बीच एक मैच का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें उत्तरप्रदेश से अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी सुरेश रैना, प्रवीण कुमार तथा पीयुष चावला जैसे खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेगें, साथ ही बी.सी.सी आई प्रशासक राजीव शुक्ला तथा बाॅलीवुड गायक/अभिनेता अभिजीत सांवत भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर अपर सचिव खेल प्रशांत आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप निदेशक डाॅ डी.पी भट्ट एवं अजय कुमार अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।