सतपाल महाराज ने केन्द्र से किया बडा आग्रह& DG Suchna का बडा बयान & Top UK News 13 May 20
13 May 20 # High Light# Himalayauk Newsportal & Print Media Bureau #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुशल एवं अकुशल युवाओं के लिए पोर्टल का किया शुभारंभ# मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ द्वारा बनाई गई ट्रेनिंग एप्प ‘‘कोरोना वारियर’’ का विमोचन भी किया # सतपाल महाराज ने केन्द्र से जिम कॉर्बेट सहित सभी सिद्ध पीठों को खोलने का किया आग्रह # महानिदेशक सूचना उत्तराखंड को मोर्चा संभालने क्यो आना पड़ा ;बड़ी खबर “हिमालयायूके” #देहरादून जनपद में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच एवं रैण्डम सैम्पलिंग का कार्य जनपद क्षेत्रान्तर्गत आशारोड़ी चैकपोस्ट में #देहरादून जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 36 # सरकार को चाहिए कि छात्र-हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाए:-नीरज कुंदन # चमोली जनपद में कोरोना संकट की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी है। #चमोली जनपद में होम क्वारेन्टीन घूमते पाए गया खिलाफ मामला भी दर्ज# चमोली जनपद शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल क्लास की सुविधा वाले 42 विद्यालयों में ई-संवाद #535 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में जनपद चमोली #जिलाधिकारी हरिद्वार; बैंको में लम्बित आवेदनो को दो दिन के अंतर्गत निस्तारण किया जाये
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुशल एवं अकुशल युवाओं के लिए पोर्टल का किया शुभारंभ।
मुख्यमंत्री श्री
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में “Hope” (helping out people
Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया।
इस पोर्टल का यू.आर.एल. hope.uk.gov.in है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का
डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
है। विदित है कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना के साथ समन्वय
करने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
“Hope” पोर्टल के माध्यम से
उत्तराखण्ड के ऐसे युवा जो विभिन्न राज्यों एवं उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर Skilled professional हैं तथा वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे
हैं या जो उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य
करेगा। इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार
प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, कौशल विकास विभाग, नियोजन विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया। इस पोर्टल की वेब होस्टिंग उत्तराखण्ड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रवीन्द्र दत्त, सचिव आईटी श्री आर.के सुधांशु, सचिव नियोजन श्री अमित नेगी, सचिव कौशल विकास डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा, एनआईसी के उप महानिदेशक श्री के. नारायण, एनआईसी के तकनीकि निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस पोर्टल को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ द्वारा बनाई गई ट्रेनिंग एप्प ‘‘कोरोना वारियर’’ का विमोचन किया
देहरादून 13
मई,
2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
बुधवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में स्थित अंतर राज्यीय
आवागमन हेतु बनाये गए राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर
पर मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ द्वारा बनाई गई ट्रेनिंग एप्प ‘‘कोरोना वारियर’’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से
विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी भी ली। अब तक राज्य में लाये गए प्रवासियों की संख्या
तथा बाहर जाने वाले प्रवासियों के बारे में जानकारी। अभी तक सम्पादित बड़े अभियान
एवं भविष्य के लिए कार्ययोजना, कंट्रोल रूम की
कार्यप्रणाली, उपलब्धियां, समस्याएं तथा सुझाव, वेब लिंक के माध्यम से मॉनिटर की जा रही जानकारी भी
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान ली। इसके अलावा उन्होंने राज्य के विभिन्न्न
विभागों को अभी एसडीआरएफ द्वारा दिए गए प्रशिक्षण, अंतर राज्यीय तथा अंतर
जनपदीय परिवहन के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश
दिए कि अन्य राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाए कि उनके राज्यों से
जो खाली वाहन उत्तराखण्ड आ रहे हैं उन वाहनों में उत्तराखण्ड के प्रवासियों को
उत्तराखण्ड बार्डर तक लाया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने
कंट्रोल रूम में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मानित भी किया। जो कार्मिक
सम्मानित किये गये उनमें एसडीआरएफ निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, अनूप रमोला, उमराव सिंह, रेखा नेगी, अमन सिंह शामिल हैं।
कोविड-19 अथवा नोवेल कोरोना
वायरस के दृष्टिगत वर्तमान तक एसडीआएफ द्वारा विभिन्न विभागों के 18 हज़ार से अधिक कर्मियों तथा जनमानस को कोरोना संक्रमण से
बचाव सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में खेल- खेल में जागरूकता प्रदान
करने वाली क्विज कराई जा रही है। इस एप्प के माध्यम से पुलिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, आवश्यक सेवाओं के वाहन चालक, सफाई कर्मी आदि विभागों के कर्मचारियों एवं आम जनमानस
द्वारा ज्ञान वर्धन किया जा सकता है।
इस अवसर पर सचिव श्री शैलेष बगोली, आईजी एसडीआरएफ श्री संजय गुंज्याल, कमांडेंट एसडीआरएफ सुश्री तृप्ति भट्ट एवं एसडीआरएफ के
जावान उपस्थित थे।
सतपाल महाराज ने केन्द्र से जिम कॉर्बेट सहित सभी सिद्ध पीठों को खोलने का किया आग्रह FILE PHOTO;
High Light# (Himalayauk Newsportal & Print Media) रिवर राफ्टिंग गाईडों को मिलेगी 5000 रूपये की आर्थिक सहायता रिवर राफ्टिंग एवं एरो स्पोर्टस फर्मों का रिनिवल शुल्क माफ
देहरादून। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए देशव्यापी लॉकडाउन से उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय सहित विकास कार्यों पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है। राज्य में पर्यटन व्यवसाय एवं अन्य विकास कार्यों को पुनः पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने केन्द्र सरकार से जिम कार्बेट सहित कैलाश और सभी सिद्ध पीठों को आम जनमानस के लिए खोलने का अनुरोध किया है।
कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने राज्य में पर्यटन, तीर्थाटन और सिंचाई आदि कार्यों में तेजी लाने के लिए होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को विद्युत बिल के फिक्सड चार्ज में छूट देने का ऐलान करते हुए पर्यटन को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस समय प्रदेश के होटलों में 3600 विद्युत कनेक्शन हैं जबकि 20,000 रेस्टोरेन्ट और ढाबों में निर्गत किये गये हैं। इन सभी 23600 विद्युत कनेक्शनों पर फिक्सड चार्ज में छूट दिये जाने पर अप्रैल से जून 2020 तीन माह तक लगभग 6 करोड़ रुपये का व्ययभार सरकार पर पड़ेगा।
श्री महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में पंजीकृत सभी 560 रिवर राफ्टिंग गाईडों को भी प्रति गाईड 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की बात कही है। श्री महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन व्यवसाय को सुचारू करने के लिए रिवर राफ्टिंग एवं एरो स्पोर्टस फर्मों से वर्ष 2020-21का रिनिवल शुल्क नहीं लिया जाएगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में रिवर राफ्टिंग फर्म से पर्यटन विभाग 9118 रूपये तथा वन विभाग 3038 रूपये प्रति वर्ष शुल्क लेता है। जबकि प्रत्येक ग्लाईडर से 7500 रूपये प्रति वर्ष शुल्क लिए जाता है। इस समय राज्य में एरो स्पोर्टस की कुल 18 यूनिटें हैं जिसमें 44 ग्लाईडर हैं।
श्री सतपाल महाराज ने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में आने वाले समय में अन्य हितधारकों को भी पर्यटन की दृष्टि से और अधिक छूट दिये जाने का प्रयास किया जायेगा।
महानिदेशक सूचना उत्तराखंड को मोर्चा संभालने क्यो आना पड़ा ;बड़ी खबर “हिमालयायूके”
महानिदेशक सूचना उत्तराखंड को मोर्चा संभालने क्यो आना पड़ा ;बड़ी खबर “हिमालयायूके” न्यूस्पोर्टल महानिदेशक, सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि कल उनके संज्ञान में आया कि देहरादून में मीडिया का एक वर्ग, उत्तराखंड के प्रवासियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से सूरत से उत्तराखण्ड लाए जाने के मुद्दे पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए एक झूठा, स्वार्थ से प्रेरित और आधारहीन अभियान चला रहा है। उन झूठी, आधारहीन और जानबुझकर फैलायी गई रिपोर्टों का, बाद में उत्तराखण्ड सरकार के प्रति विद्वेषपूर्ण रवैया रखने वाले कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया। इन तत्वों ने इन रिपोर्टों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक कुटिल अभियान शुरू किया और आरोप लगाया गया कि सूरत से विशेष रेलगाड़ियों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे को भुगतान उत्तराखंड सरकार द्वारा नहीं किया गया था। राज्य सरकार के सूचना और संवाद के प्रभारी के रूप में, उन्होंने सभी जानकारी को सार्वजनिक डोमेन में रखना आवश्यक समझा और रेलवे बोर्ड और उत्तराखंड सरकार के बीच पत्र व्यवहार की प्रतियों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा रेलवे को किए गए भुगतान के विवरण को साझा किया। इस जानकारी को बाद में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों द्वारा उठाया गया था। इससे विवाद को खत्म करने मे सफलता मिली।डॉ बिष्ट ने कहा कि महानिदेशक सूचना के रूप में, वे भविष्य में भी सही सूचनाओं को साझा करते रहेंगे। हर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि कतिपय तत्व, मीडिया और सोशल मीडिया में झूठी और गलत खबर का अभियान न चला सकें। मीडिया हमारे लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और कर्तव्य के रूप में हर सम्भव प्रयास करना चाहिए कि सूचनाओं, घटनाओं और समाचारों की जिम्मेदार और निष्पक्ष रिपोर्टिंग हो। महानिदेशक डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी समाचार प्लेटफार्मों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें उत्तराखंड के सूचना विभाग के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन कठिन समय में सकारात्मकता फैलाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
देहरादून जनपद में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच एवं रैण्डम सैम्पलिंग का कार्य जनपद क्षेत्रान्तर्गत आशारोड़ी चैकपोस्ट में
देहरादून दिनांक 13 मई 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच एवं रैण्डम सैम्पलिंग का कार्य जनपद क्षेत्रान्तर्गत आशारोड़ी चैकपोस्ट में किया जा रहा है तथा आज से कुल्हाल सीमा पर भी चिकित्सकीय टीम द्वारा जनपद में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच एवं रैण्डम सैम्पलिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। आज खबर लिखे जाने तक अन्य प्रदेशों से जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैण्डम सैम्पलिंग की गयी, जिनमें आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर 32 एवं कुल्हाल चैक पोस्ट पर 18 कुल 50 व्यक्तियों की रेण्डम सैम्पलिंग की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से होम क्वारेंटाइन किये गये 3200 व्यक्तियों की निगरानी की जा रही हैं। इसी प्रकार जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक है ऐसे राज्य/क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की सघन चिकित्सकीय जांच जनपद की सीमाओं पर स्थापित मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है।
जनपद में चण्डीगढ से आये राज्य के 979 व्यक्तियों को देहरादून से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया, जिनमें पौड़ी गढवाल के 159, उत्तरकाशी के 109, टिहरी गढवाल के 221, चमोली के 105, हरिद्वार के 3, रूद्रप्रयाग के 59, उधमसिंहनगर के 10, नैनीताल के 52, अल्मोड़ा के 128, पिथौरागढ के 66, बागेश्वर के 51, चम्पावत के 16 व्यक्तियों को उनके जनपद भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 4 व्यक्तियों को उनके जनपद बिजनौर भेजा गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 68 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 77.94 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा पीएमजीएसवाई कार्यालय इन्दिरानगर के 46 कार्मिकों, सुविधा स्टोर बसंत विहार के 15 सुविधा सुपर स्टोर्स के 25 कुल 86 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 867 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9615 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3155 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी एवं चमन विहार में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 85 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 81, राशन हेतु 4 काॅल प्राप्त हुई। दून हैप्पी मील्स में एग्नेस कुंजेस सोसायटी होप प्रोजेक्ट द्वारा 100 पेयजल की बोतल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गयी।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3565 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1000, पटेलनगर चैकी में 600, आराघर चैकी में 300, धारा चैकी में 546, इन्दिरानगर चैकी में 200, आईएसबीटी चैकी में 520, नगर निगम में 150, कचहरी में 130, घंटाघर में 40, पत्थरीबाग में 4, कौलागढ में 4, अजबपुर में 40, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2072 निराश्रित पशुओं जिसमें 1519 श्वान, 497 गौवंश एवं 56 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1220 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100, थाना कैन्ट में 40, थाना रायपुर में 200, थाना पटेलनगर में 240, थाना राजपुर में 240, थाना नेहरू कालोनी में 300, तहसील मसूरी में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 07 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 24 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 125.60 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 42 एवं बीस बीघा ऋषिकेश में 15 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 977, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 481 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 155 ली0, चमन विहार कालोनी में 50 ली, बीस बीघा ऋषिकेश में 50 ली0, शिवा एन्कलेव में 45 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 45 कुल 345 ली0 दूध विक्रय किया गया।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री हरपाल सिंह सेठी,
गुरूतेग बहादुर साहिब, गुरूमत केन्द्र, रेसकोर्स देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में स्वास्थ्य विभाग तथा विभिन्न विभागों के कार्मिकों को ओ.एच.पी फेस सील्ड मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री शिवचरण कण्डारी,
वाहन चालक, रेशम विभाग देहरादून उत्तराखण्ड।
लाॅक डाउन अवधि में निराश्रित/जरूरतमंदो को भोजन वितरण सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
देहरादून जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 36
. देहरादून दिनांक 13 मई 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 66 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 44 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 36 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 9 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
आज आजादनगर कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 2 टीमों द्वारा 111 व्यक्तियों तथा बीस बीघा एवं शिवा एन्कलेव में 4 टीमों द्वारा 518 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। इसी प्रकार आज जनपद में विकासखण्डवार 1941 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 47512 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहरे 86 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 6 श्रमिकों जिन्हे आश्रम पद्धति विद्यालय हरिपुर कालसी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी।
इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहराये गये लगभग 90 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग की गयी। आज 26 एन-95 मास्क, 310 ट्रिपल लेयर मास्क, 8 पीपीई किट, 100 वीटीएम वायल, 500 सर्जिकल गलब्स, 200 एग्सामिनेशन गलब्स, 21 सेनिटाइजर वितरित किये गये।
सरकार को चाहिए कि छात्र-हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाए:-नीरज कुंदन
गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विस्तृत विवरण से एनएसयूआई बहुत निराश है. यह तो स्पष्ट ही है कि इस सरकार का शुरू से ही एक छात्र-विरोधी चेहरा है पर महामारी के इस दौर में हम सरकार से न्यूनमत मानवता की उम्मीद कर रहे थे पर सरकार ने इस जायज उम्मीद को भी धराशायी कर दिया.
जिन विद्यार्थियों ने शिक्षा ॠण लिया था उनकी न तो पढाई हुई, न कक्षाएं हुई तो किस तरह वे अपना कर्जा चुकाने की मानसिक और आर्थिक यातना झेल रहे होगें, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जो विद्यार्थी कमजोर आर्थिक तबके से आते हैं उनके लिए छात्रवृति और वजीफे संबंधी कोई योजना नहीं बनाई गयी.
दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय समेत देश के तमाम शिक्षण संस्थानों के हजारो छात्र किराये के मकानों में या पीजी में रहते हैं जिसका किराया देने का उन पर दबाव बनाया जा रहा है. उस संबंधी कोई कदम नहीं उठाया गया. करोनावायरस की वजह से बच्चों की कक्षाएं बाधित हैं और उनकी सेमेस्टर फीस नहीं चुकाने की क्षमता नहीं बची है, इसलिए इस सेमेस्टर की फीस माफी का वायदा तक नहीं किया गया, इससे छात्रों में काफी रोष है. सभी छात्रवर्ग इस इंतजार में थे कि इस घोषणा से उनके हिस्से भी कुछ लाभ आएगा पर शिक्षण
संस्थान को तमाम सुविधाओं से मरहूम देखते हुए एनएसयूआई इस पर अपना रोष प्रकट करती हैं. हम स्पष्ट माँग करते हैं कि या तो सरकार अपनी आर्थिक घोषणा का एक बड़ा हिस्सा छात्रों के लिए रखे अन्यथा एनएसयूआई शांतिपूर्ण विरोध से पीछे नहीं हटेगी और हम छात्र-हितों का दमन नहीं होने देगें. .
चमोली कोरोना संकट की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी
चमोली (सू0वि0) कोरोना संकट की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी है। बुधवार को गुजरात सूरत से 101, पुणे से 85, पंजाब चण्डीगढ से 110 तथा देहरादून से 22 सहित कुल 318 प्रवसियों के गौचर में पहुॅचने का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात तक सभी प्रवासी गौचर पहुॅच जाएंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार प्रवासियों की गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। यहाॅ पर सभी प्रवासियों को भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में ठहराया जा रहा है। जबकि ग्रीन और औरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों को मेडिकल जाॅच के बाद होम क्वारेन्टीन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने होम क्वारेन्टीन किए गए प्रवासियों को संबधित तहसील मुख्यालय से उनके गतंब्य स्थलों तक भेजने की भी पूरी व्यवस्था की है। प्रवासियों ने शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया है। सभी प्रवासी घर गांव पहुॅचने पर बेहद खुश है।
चमोली जनपद में होम क्वारेन्टीन घूमते पाए गया खिलाफ मामला भी दर्ज
चमोली 13 मई,2020 (सू0वि0) कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। प्रत्येक स्तर पर सावधानियां बरती जा रही है। बाहर से आए प्रवासियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार होम क्वारेन्टीन के नियमों का पालन न करने पर ग्वाड गांव निवासी शिवसिंह को पकड कर इन्सीटयूशनल क्वारेन्टीन कर दिया गया है। ग्वाड निवासी शिवसिंह पुत्र कुन्दन सिंह विगत 8 मई को देहरादून से अपने गांव आने पर जिला प्रशासन ने उन्हें होम क्वारेन्टीन किया था। लेकिन होम क्वारेन्टीन में रहने के बजाय इनको बाहर घूमते पाए गया। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने दोषी व्यक्ति को तत्काल उठाकर मंडल में इन्सीटयूशनल क्वारेन्टीन कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर होम क्वारेन्टीन में रखे गए लोगों के घर के बाहर पोस्टर भी चस्पा किए गए है। इसमें होम क्वारेन्टीन की अवधि एवं नियमों के उल्लंघन की चेतावनी प्रदर्शित है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रंबधन अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
चमोली जनपद में शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल क्लास की सुविधा वाले 42 विद्यालयों में ई-संवाद
चमोली 13 मई,2020 (सू0वि0) मा0 शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बुधवार को प्रदेश की वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मा0 विधायकगणों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानगणों, अभिभावक व शिक्षक संघ, सामाजिक कार्यकर्ताओ आदि के साथ अटल ई-संवाद के माध्यम से चर्चा की गई। चमोली जनपद में वर्चुअल क्लास की सुविधा वाले 42 विद्यालयों में ई-संवाद किया गया।
बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने जीआईस्ी थाला, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जीआईसी गैरसैंण तथा थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने जीआईसी असेड सिमली में आयोजित ई-संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला एवं जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी ने राइका टंगसा में प्रतिभाग किया गया।
राइका टंगसा के पीटीए अध्यक्ष ने ई-संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई आॅनलाइन शिक्षण कार्यक्रम की जमकर सहराना की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि गरीब तबके के बच्चों के लिए एन्ड्रायड फोन रखना और डेटा पैक क्रय करने में समस्या आ रही है। ऐसे में शिक्षकों के माध्यम से सोसियल डिस्टेंसिंग के साथ ब्लूटूथ या शेयरईट से वीडियो दी जाने से छात्रों को और अधिक सुविधा मिलेगी। इस दौरान विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, सदस्यगणों एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी शिक्षा की गुणवत्ता बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
535 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में जनपद चमोली –
Himalayauk Bureau Mohan Singh Bist: Chamoli News; कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 535 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी आदि स्थानों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारेन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। बुधवार को क्वारंटाइन अवधि पूरी करने पर 174 प्रवासियों को घर भेज दिया गया। इसके अलावा ग्रीन एवं औरंेज जोन से आने वाले 4027 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगलवार को 49 गांवों में घर-घर जाकर 309 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में एहतियात के तौर
पर एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के
दृष्टिगत चमोली जनपद से भेजे गए सभी 33 सैंपल की रिपोर्ट
नेगेटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस
भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन
टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 7724 लोगों से संपर्क किया गया है।
जिले में लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है।
लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 36, पुलिस एक्ट के तहत 178 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 399 चालान और 66 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है।
स्टाॅक में गेहूं 2224.71 कुन्तल, चावल 3443.85 कुन्तल, मसूर दाल 322.91 कुन्तल, चना दाल 383.23 कुन्तल, चीनी 139.22 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 3167.27 कुन्तल व दाल 369.33 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3739 गैस सिलेण्डर है।
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का
उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने
में मदद की जा रही है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी
जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6120 ड्राई राशन किट तथा 4832 लोगों को पका हुआ
भोजन खिलाया गया।
जिलाधिकारी हरिद्वार; बैंको में लम्बित आवेदनो को दो दिन के अंतर्गत निस्तारण किया जाये
हरिद्वार (Himalayauk Newsportal)। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आज जिला स्तरीय समीक्षा/सलाहाकार समिति की बैठक रोशनाबाद सभागार में ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में भारत सरकार तथा राज्य सराकार की बैंको से संचालित होने वाली योजनाओं पर इस विशेष बैठक की अध्यक्षता की। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक श्री अनिल कुमार झा को आर्थिकी सुधार के विषय में विशेष निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने अगली रणनीतियों के अनुपालन के लिए इस प्रकार की विशेष बैठक प्रतिमाह आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण अवधि में अर्थव्यवस्था व आर्थिकी को मजबूति प्रदान करने के लिए जितनी भी सरकारी योजनायें बैंको के माध्यम से लाथार्थियों प्रदान की जा रही है और आवेदनो को अभी तक बैंको में लम्बित रखा गया है उन सभी को दो दिन के अंतर्गत निस्तारण किया जाये। यदि इन आवेदनों पर कोई आपत्ति है तो स्पष्ट कर दर्ज कर दिया जाये। जिन आवेदनों पर स्वीकृति देनी है उन आवेदकों को 15 दिन के अंदर स्वीकृति कर निस्तारित कर दें।