अक्टूबर में राज्य मतदाता महोत्सव 2016 (UK प्रमुख खबरें)
# बैंक फ्राॅड तथा क्रेडिट कार्ड फ्राॅड को रोकने के उपायों पर एक कार्यशाला #क्रडिट-डेबिट कार्ड के फ्राॅड तथा उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी #बैंको की सुरक्षा की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक #प्रमुख बैंको की सुरक्षा की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक #प्रमुख नाम ’’आचार्य चक्रधर जोशी राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग’’ किया #उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में ऐपटेक के माध्यम से 6-माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि राज्य में मतदाताओं को विशेष रूप से युवाआें को मतदान के लिये जागरूक करने के लिये अक्टूबर में राज्य मतदाता महोत्सव 2016 मनाया जायेगा। श्रीमती रतूड़ी ने गुरूवार को सचिवालय में मतदाता महोत्सव की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्य मतदाता महोत्सव का आयोजन देहरादून में किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों की भागीदारी होगी। महोत्सव से पूर्व प्रदेश भर के स्कूलों और कालेजों में मतदाता जागरूकता पर चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं के जनपद विजेताओं को देहरादून में आयोजित महोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा।
राज्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में कैम्पस एम्बैसडर्स नियुक्त किये जायेंगे, जो अपने सहपाठियों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेंगे।
राज्य मतदाता महोत्सव के अन्तर्गत मीडिया कर्मियों के लिये भी एक वर्कशॉप तथा परिचर्चा कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी। देहरादून में प्रस्तावित मतदाता महोत्सव में प्रदेश के सभी जनपदों में निर्वाचन स्टॉल के साथ-साथ, फूड कोर्ट, हैण्डलूम प्रदर्शनी आदि भी संचालित किये जाने पर विचार हुआ, जिससे आम जन को आकर्षित किया जा सके। राज्य मतदाता महोत्सव हेतु प्रदेश में सोशल मीडिया और कम्यूनिटी रेडियो का उपयोग करने पर भी सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि अभी तक सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्रीय स्तर पर जनवरी, 2016 में मतदाता महोत्सव मनाया गया है। देश के किसी भी राज्य में निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया गया है और उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर यह प्रथम प्रयास होगा।
बैठक में अपर सचिव उच्च शिक्षा डा. रंजीत सिन्हा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, अपर सचिव रंजना कुमारी, अपर सचिव मनोज चन्द्रन, संयुक्त निदेशक उद्योग कौशल्या बन्धु, विशेष कार्याधिकारी मस्तूदास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, उत्तराखण्ड देहरादून
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, उत्तराखण्ड देहरादून एवं आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक द्वारा बैंक फ्राॅड तथा क्रेडिट कार्ड फ्राॅड को रोकने के उपायों पर एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15.09.2016 को कान्फ्रेन्स हाॅल, पुलिस लाईन देहरादून में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, देहरादून एवं आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के कलस्टर ब्रान्च मैनेजर श्री प्रतुल सहाय द्वारा किया गया।
कार्यशाला के उद्घाटन सम्बोधन में सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड फ्रॉड को रोकने हेतु इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी पुलिस कर्मियों के लिये अतिआवश्यक बताया। कार्यशाला हेतु विषेश रूप से लखनऊ आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के आधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार ने क्रडिट-डेबिट कार्ड के फ्राॅड तथा उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक दिल्ली से आये बैंक फ्राॅड सेल अधिकारी श्री हर्ष ने इन्टरनेट बैंकिंग तथा मोबाईल वेलेट से सम्बन्धित जानकारी पुलिस अधिकारी से साझा की। कार्यशाला में आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को बैंक फ्राॅड इन्वेस्टीगेशन के गुर सिखाये।
उक्त कार्यशाला में सी0बी0सी0आई0डी0 के निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं जनपद देहरादून के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नगर पालिका परिषद, डोईवाला, जनपद देहरादून की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
नगर पालिका परिषद, डोईवाला, जनपद देहरादून की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये विशेष पुनरीक्षण-2016 हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि नगर पालिका परिषद, डोईवाला, जनपद देहरादून की विशेष पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति 15 एवं 16 सितम्बर, 2016 को की जायेगी। 19 से 21 सितम्बर, 2016 तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं प्रशिक्षण 22 एवं 23 सितम्बर, 2016 को दिया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि 24 सितम्बर, 2016 से 08 अक्टूबर, 2016 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर संगणक पंजिका-01 में गणना और सर्वेक्षण अंकन किया जायेगा। दिनांक 10 से 15 अक्टूबर, 2016 तक आधार पत्र तैयार किया जायेगा। 17 से 24 अक्टूबर, 2016 तक प्रारूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जायेगी। 25 अक्टूबर, 2016 से 04 नवम्बर, 2016 तक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के आलेख का प्रकाशन एवं निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 05 से 11 नवम्बर, 2016 तक दावे/आपत्ति दाखिल किये जायेंगे। दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण 12 से 19 नवम्बर, 2016 तक किया जायेगा। 21 से 29 नवम्बर, 2016 तक पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिये अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 नवम्बर, 2016 है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि दावे एवं आपत्तियों पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध, विनिश्चय के दिनांक से तीन दिन की अवधि के भीतर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी।
बैंको की सुरक्षा की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक प्रमुख
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
उप महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में स्थित बैंको की सुरक्षा की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक प्रमुख सचिव गृह डॉ.उमाकान्त पंवार की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार, 20 सितम्बर, 2016 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से होटल फोर प्वाइंट बाई सेरेटन, सभागार, जाखन, राजपुर रोड देहरादून में आयोजित की गयी है।
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने बताया कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग जनपद टिहरी का नाम ’’आचार्य चक्रधर जोशी राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग’’ किया गया है।
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
नगर पालिका परिषद, डोईवाला, जनपद देहरादून की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये विशेष पुनरीक्षण-2016 हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि नगर पालिका परिषद, डोईवाला, जनपद देहरादून की विशेष पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति 15 एवं 16 सितम्बर, 2016 को की जायेगी। 19 से 21 सितम्बर, 2016 तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं प्रशिक्षण 22 एवं 23 सितम्बर, 2016 को दिया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि 24 सितम्बर, 2016 से 08 अक्टूबर, 2016 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर संगणक पंजिका-01 में गणना और सर्वेक्षण अंकन किया जायेगा। दिनांक 10 से 15 अक्टूबर, 2016 तक आधार पत्र तैयार किया जायेगा। 17 से 24 अक्टूबर, 2016 तक प्रारूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जायेगी। 25 अक्टूबर, 2016 से 04 नवम्बर, 2016 तक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के आलेख का प्रकाशन एवं निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 05 से 11 नवम्बर, 2016 तक दावे/आपत्ति दाखिल किये जायेंगे। दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण 12 से 19 नवम्बर, 2016 तक किया जायेगा। 21 से 29 नवम्बर, 2016 तक पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिये अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 नवम्बर, 2016 है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने बताया कि दावे एवं आपत्तियों पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध, विनिश्चय के दिनांक से तीन दिन की अवधि के भीतर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी।
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
उप महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में स्थित बैंको की सुरक्षा की समीक्षा हेतु राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक प्रमुख सचिव गृह डॉ.उमाकान्त पंवार की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार, 20 सितम्बर, 2016 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से होटल फोर प्वाइंट बाई सेरेटन, सभागार, जाखन, राजपुर रोड देहरादून में आयोजित की गयी है।
नाम ’’आचार्य चक्रधर जोशी राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग’’ किया
देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने बताया कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग जनपद टिहरी का नाम ’’आचार्य चक्रधर जोशी राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग’’ किया गया है।
देहरादून 15 सितम्बर 2016 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में नगर पालिका परिषद डोईवाला की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियाॅ तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद, डोईवाला की फोटोयुक्त नामावलियों को तैयार करने हेेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी डोईवाला को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार डोईवाला को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद डोईवाला समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम दिनांक से दिनांक तक
संगणक द्वारा घर-घर जाकर संगणक पंजिका-01 में
गणना और सर्वेक्षण अंकन किया जाना 24.09.2016 से 08.10.2016 तक
आधार पत्र तैयार किया जाना 10.10.2016 से 15.10.2016 तक
प्रारूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना 17.10.2016 से 24.10.2016 तक
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के
आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण 25.10.2016 से 04.11.2016 तक
दावे आपत्ति दाखिल करना 05.11.2016 से 11.11.2016 तक
दावे आपत्तियों का निस्तारण 12.11.2016 से 19.11.2016 तक
पूरक सूचियों की तैयारी व मुद्रण 21.11.2016 से 29.11.2016 तक
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का
जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 30.11.2016
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने नगर पालिका परिषद डोईवाला के नागरिकों से अपील की है कि वे उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपने नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल करवायें।
–0–
देहरादून 15 सितम्बर 2016 उप जिलाधिकारी चकराता प्रेम लाल ने अवगत कराया है कि 6 सितम्बर 2016 को प्रातः 10ः15 बजे तहसील त्यूनी अन्तर्गत त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग पर स्थान दारागाड़ कुनोलीधार के पास बस संख्या यू.के.07पी.ए.-1777 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे लगभग 46 सवारियाॅ बैठी थी जिनमें से 10 व्यक्तियों मृत्यु तथा 39 व्यक्ति घायल हुए थे। घटना की मजिस्टेªट जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी चकराता/कालसी/त्यूनी नामित किया गया है।
उन्होने अवगत कराया है कि उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो, अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता हो , तो इस विज्ञप्ति के जारी होने के 15 दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय/न्यायालय उप जिलाधिकारी चकराता/कालसी/त्यूनी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं या लिखित/मौखिक रूप से साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
—0—
देहरादून 15 सितम्बर 2016 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक (अ.प्रा) ने अवगत कराया है कि पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में ऐपटेक के माध्यम से 6-माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण चलाया जा रहा है तथा पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी इत्यादि के लिए भी वर्ष 2016-17 में 3 माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उन्होने प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से 26 सितम्बर 2016 तक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में देहरादून में दर्ज कराने का अनुरोध किया है।
हरिद्वार,१५ सितम्बर .२०१६ । राश्ट्रीय षहरी आजविका मिषन के अर्न्तगत चलाये जा रहे रोजगारपरक प्रषिक्षण कार्यक्रम के लिये नगर निगम हरिद्वार एवं डिवाइन इण्टर नेषनल फाउण्डेषन द्वारा संयुक्त रूप से बेरोजगार युवाओं की कैरियर काउसलिंग की गयी। काउसलिंग में एनयूएलएम द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न ट्रेड की विस्तृत जानकारी दी गयी और उस क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावना है इसको भी युवाओं को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। काउंसलिंग के कार्यक्रम में अभिमुखी करण में अध्यक्षता करते हुये नगर पालिका के मेयर श्री मनोज गर्ग ने कहा कि आज का समय तेजी से सीखने सिखाने पर आगें बढ रहा है। भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी स्किल्ड युवा पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और प्रत्येक क्षेत्र मे देष का युवा दक्ष हो यह उनका संकल्प है। तो इस पर हमारी भी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम उनके सपने और संकल्प को पूरा करें। हमारे साथ-साथ देष का भी उत्थान कर सके।
कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त श्री मती विप्रा द्विवेदी जी ने कहा कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक युवा को प्रोत्साहित करें और उसको आजीविका का मर्म समझाते हुये कौषल प्रषिक्षण प्रदान करे जिसमें वह बेरोजगार रोजगार *प्राप्त कर सके मेरी सभी को षुभकामनाये ंहैं।
कार्यक्रम मे राज्य मिषन प्रबन्धक प्रषिक्षण संजय राणा एवं राज्य मिषन प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह बिश्ट ने संयुक्त रूप से पीपीटी के माध्यम से योजना का लाभ और नियम समझाये। खुले सत्र में सभी प्रतिभागियों से सुझाव एवं कठिनाइयों के बारे मे पूछने को कहा कार्यक्रम सीटी* मिषन प्रबन्धक श्री मती षान्ता गुरू रानी के निर्देषन में सम्पन्न हुआ। चिन्तन प्रवाह के अध्यक्ष मयंक षर्मा ने आभार व्यक्त करते हुये कहा हमें अपने लक्ष्य को समझकर पूरा करना है।
कार्यक्रम का संचालन डिवाइन इण्टर नेषनल के विकास निदेषक अलंकार षर्मा ने किया। इस अवसर पर संदीप गोयल, पार्शद राजेष षर्मा, अनुराग पाण्डेय, आभा राय, राजकुमार, हरीष सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।