रेस्टोरेंट के किचन खुलेगे ; खाने की आपूर्ति & UK News 27 Mar
HIGH LIGHT# जनहित को ध्यान में रखते हुए सीएम हेल्पलाइन 1905 #कोरोना वायरस की रोकथाम में भी मददगार होगी सीएम हेल्पलाइन 1905# मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त #दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी# खाद्यान सामग्री की उपलब्धता, ओवर रेटिंग की रोकथाम तथा होम डिलिवरी सुनिश्चित करवाने के सम्बन्ध में आढतियों, मण्डी सचिव, जिला पूर्ति अधिकारी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक # रेस्टोरेंट के किचन खुले रहेंगे ; निवास स्थान पर खाने की आपूर्ति कर सकेंगे # सचिव एमडीडीए देहरादून गिरिश चन्द्र गुणवंत को उक्त कार्य के साथ-साथ लाॅक डाउन अवधि में जनपद क्षेत्रान्तर्गत उपलब्ध/वितरित किये जाने वाले खाद्यान व गैस वितरण का भी नोडल अधिकारी नामित # चमोली जनपद मेंअभी तक कोई कोराना पेशेंट नही
देहरादून 27 मार्च, 2020 (सू.ब्यूरो/ BY: www.himalayauk.org )
मुख्यमंत्री आवास में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और प्रदेशवासियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार विमर्श
आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और प्रदेशवासियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है और हर आवश्यक उपाय किया जा रहा है। अभी उत्तराखंड स्टेज वन में ही है फिर भी हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। आगे के लिए किसी भी स्थिति के लिए पूरी योजना तैयार है:
कोरोना वायरस की रोकथाम में भी मददगार होगी सीएम हेल्पलाइन 1905
मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रविंद्र दत्त ने
बताया कि आईटी पार्क स्थित आईटीडीए भवन के चतुर्थ तल पर स्थापित सीएम हेल्पलाइन 1905 को
अग्रिम आदेशों तक कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उपयोग में लाए जाने की व्यवस्था
सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने
बताया कि इस हेल्पलाइन को अतिरिक्त आवश्यक संचार उपकरणों से और अधिक प्रभावी बनाया
गया है, यहां
पर एक साथ 16
कार्मिक इससे संबंधित समस्याएं सुन सकते हैं, प्राप्त शिकायतों एवं
समस्याओं का संज्ञान लेकर इसकी जानकारी त्वरित रूप से संबंधित अधिकारियों को
उपलब्ध कराई जा रही है। प्राप्त सूचनाओं का संज्ञान लेकर अधिकारियों द्वारा त्वरित
समाधान की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। श्री रवींद्र ने बताया कि प्राप्त
शिकायतों एवं सूचनाओं की नियमित रिपोर्टिंग सीएम ऑफिस को भी उपलब्ध कराई जा रही
है।
उन्होंने
यह भी जानकारी दी है कि आईटीडीए भवन को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है, यहां पर कार्यरत
कार्मिकों द्वारा पूरी सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। कार्मिकों
द्वारा नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग के साथ ही साथ साफ सफाई
पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा कोरोनावायरस
के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सेवा की भांति जनहित को ध्यान में रखते हुए
पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से इससे संबंधित समस्याओं के समाधान
में सीएम हेल्पलाइन 1905 का उपयोग करने की अपेक्षा भी की है।
कोरोना वायरस ( COVID-19) की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु राज्य के मंत्रीगणों एवं राज्यमंत्रियों को उत्तराखण्ड के जनपदों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस क्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, श्री सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी, श्री अरविन्द पाण्डेय को चम्पावत व पिथौरागढ़, श्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल एवं श्री मदन कौशिक को देहरादून व उधमसिंह नगर, राज्यमंत्री डॉ धनसिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली एवं श्रीमती रेखा आर्या को बागेश्वर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले की अपेक्षा भीङभाङ कम रही है। इसलिए आज की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया था ताकि कोरोना से निबटने के लिए ज़रूरी सोशल डिस्टनेसिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन कराने के लिए आम जनता को ख़रीदारी के उद्देश्य से पर्याप्त समय मिल जाय और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में एक साथ भीड़ न एकत्र होने पाए। कल भी चौपहिया वाहनों पर रोक रहेगी।
फेसबुक लाईव द्वारा अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन तीन आईएफएस अधिकारियों का कोरोना पाजिटिव होने पर ईलाज चल रहा था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे अब ठीक होने की स्थिति में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने उनके ईलाज में जुटे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे चिकित्सकों की सक्षमता को बताता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ बङी लङाई लङी जा रही है। इसमें हम जरूर जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस व प्रशासन के लोग फार्मा इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को न रुकें, हो सके तो उनको पहुंचाने की व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बङी संख्या में सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग आगे आए हैं और सहयोग के लिए स्वयं को प्रस्तुत किया है। हम इनके बहुत आभारी हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता की इच्छा भी बहुत से लोगों ने व्यक्त की है। कइयों ने बङी राशि भी दी है। हम उनके भी आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए यदि किसी के सुझाव हों तो हम उसका भी स्वागत करते हैं। प्राप्त सुझावों पर सरकार और शासन द्वारा विचार किया जाता है और उपयुक्त लगने पर क्रियान्वित भी किया जाता है।
खाद्यान सामग्री की उपलब्धता, ओवर रेटिंग की रोकथाम तथा होम डिलिवरी सुनिश्चित करवाने के सम्बन्ध में आढतियों, मण्डी सचिव, जिला पूर्ति अधिकारी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
देहरादून दिनांक 27 मार्च 2020 (जि.सू.का), कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में खाद्यान सामग्री की उपलब्धता, ओवर रेटिंग की रोकथाम तथा होम डिलिवरी सुनिश्चित करवाने के सम्बन्ध में आढतियों, मण्डी सचिव, जिला पूर्ति अधिकारी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये कि फुटकर विके्रताओं के माध्यम से 500 व 1000 रू0 के फूटकर पैकेट भी अतिरिक्त रूप से तैयार करवाकर होम डिलिवरी करवायें। उन्होनें कहा कि आटा, चावल, दाल, और रिफाइण्ड थोक में विक्रय करंे एवं अन्य वस्तुओं जैसे नमक, चीनी, चायपत्ती आदि सामग्रियों को फूटकर में बिक्री जा सकती हैं। उन्होंने मण्डी परिषद और सम्बन्धित आढतियों को निर्देशित किया कि सब्जी मण्डी से 100 रू0 व 200 रू0 के पैकेट भी अतिरिक्त रूप से होम डिलिवरी हेतु बनवाये जाए, जिसमें आलू और प्याज भी रहेगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य रसद पंहुचाने हेतु उपयोग किये जाने वाले वाहनों का अधिग्रहण किया गया एवं वाहनों को सैनिटाइज किया गया तथा वाहन चालकों को मास्क, गलब्स एवं सैनिटाइजर वितरित किये गये। जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे 250 गरीब परिवारों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा खाद्य सामग्री आपूर्ति की गयी, जिनमें मसूरी में 100, तहसील सदर क्षेत्र में 50 एवं तहसील ऋषिकेश क्षेत्र में 100 परिवारों को खाद्य सामग्री युक्त अन्नपूर्णा पैकेट वितरित किये गये। आढत बाजार में ओवर रेटिंग की शिकायत आने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यापारियों को अपने अधिष्ठान में अनिवार्यतः खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये, रेट लिस्ट चस्पा न होने की दशा में आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज जनपद में पके भोजन के 1517 पैकेट विभिन्न स्थानों पर ऐसे वरिष्ठ नागरिक एवं विद्यार्थी जिनके पास खाना बनाने की सुविधा नही हैं तथा असहाय गरीब व्यक्तियों को वितरित किये गये, जिनमें सहस्त्रधारा रोड स्थित बागड़िया बस्ती में 50, मोथोरोवाला में 10, लाल पुल स्थित बस्ती में 20, चूना भट्टा में 20, इन्दिरानगर चुक्खुवाला व बिंदाल बस्ती में 300, प्रकाश नगर व गोविंदगढ में 400, भण्डारी बाग स्थित सड़क किनारे निवासरत गरीब परिवारों को 30, देहराखास में 20, चन्द्रबनी में 30, गुजराड़ा में 25, नई बस्ती मोथोरोवाला में 30, सुभाषनगर में 30, मच्छीबाजार में 60, लक्खीबाग स्थित बस्ती में 70, मोतीबाजार में 20, सीमाद्वार 42 में , मौहब्बेवाला 75, पटेलनगर में 211, ग्राफिक एरा क्षेत्र में 74 व्यक्तियों को उपलब्ध कराया गया। कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने अपने निवास पर खाद्य सामग्री की होम डिलिवरी हेतु अनुरोध किया है तथा अपने डायलिसिस के उपचार हेतु हास्पिटल जाने के लिए पास हेतु अनुरोध किया है, जिसे तत्काल पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद अवस्थित रेस्टोरेंट के किचन खुले रहेंगे तथा उपभोक्ताओं के आर्डर पर स्वयं भुगतान के आधार उनके निवास स्थान पर खाने की आपूर्ति कर सकेंगे। इस दौरान रेस्टोरेंट पर खाना खिलाना एवं रेस्टोरेंट खुला रखना प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को लाने-ले-जाने रोका न जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, बैंक, डाक विभाग, दूर संचार विभाग, आवश्यक सेवाओं तथा वास्तविक रूप से बीमार व्यक्तियों के परिहवन से जुडे़ चार पहिया वाहनों को न रोका जाय।
कोरोना वायरस, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं लाॅक डाउन के मध्यनजर प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान एवं खाद्य सामग्री वितरण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गयी है। सम्बन्धित अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं छात्रों हेतु भोजन की व्यवस्था हेतु गठित समिति से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री एवं भोजन वितरण में अपना योगदान देंगे। विभिन्न औद्योगिक अस्थानों में कार्यरत कामिकों हेतु पास निर्गत करने के लिए शिखर सक्सेना, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद अवस्थित रेस्टोरेंट के किचन खुले रहेंगे तथा उपभोक्ताओं के आर्डर पर स्वयं भुगतान के आधार उनके निवास स्थान पर खाने की आपूर्ति कर सकेंगे। इस दौरान रेस्टोरेंट पर खाना खिलाना एवं रेस्टोरेंट खुला रखना प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को लाने-ले-जाने रोका न जायेगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु वन अनुसंधान परिसर में अपेक्षित एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए निमित्त नोडल अधिकारी/सचिव एमडीडीए देहरादून गिरिश चन्द्र गुणवंत को उक्त कार्य के साथ-साथ लाॅक डाउन अवधि में जनपद क्षेत्रान्तर्गत उपलब्ध/वितरित किये जाने वाले खाद्यान व गैस वितरण का भी नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी क्रम में जनपद में मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता व कालाबाजारी को रोकने सम्बन्धित कार्यवाही के लिए सचिव सचिव एमडीडीए देहरादून सुन्दरलाल सेमवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
चमोली जनपद मेंअभी तक कोई कोराना पेशेंट नही
चमोली 27 मार्च,2020 (सू0वि0)
चमोली जनपद में कोबिड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक और मुस्तैद है। जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता इतेजाम किए गए है। इसके अतिरिक्त आर्मी, आईटीबीपी, एनटीपीसी की मेडिकल से संबधित यूनिट को आकस्मिक प्लान में रखा गया है और जरूरत पडने पर इनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में ट्राम सेंटर कर्णप्रयाग, सीएचसी थराली, जोशीमठ, पाण्डुकेश्वर, नौटी, एलोपैथिक चिकित्सालय मंडल, जीएमवीएन कालेश्वर में क्वारेन्टाइन फेसेलिटी सेंटर बनाए गए है। इसके अतिरिक्त आर्मी हाॅस्पिटल को कन्टीजेंसी में रखा है यहाॅ पर भी 45 बैड की सुविधा उपलब्ध है। क्वारेन्टाइन के लिए भी कन्टीजेन्सी प्लान तैयार किया गया है और यहाॅ पर कार्मिकों को प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त और भी आवश्यकता पडती है तो हिमांद संस्था में उपलब्ध 35 बैड को भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिला अस्पताल गोपेश्वर एवं पीएचसी गौचर में 44 आइसोलेशन वार्ड बनाए किए गए है। जिले में अभी तक कोई कोराना पेशेंट नही है, लेकिल एहतियात के तौर पर अभी भी 8 लोग को फेसेलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया है। इसमें 04 लोग ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग और 04 लोग जीएमवीएन कालेश्वर में रख गए है, जबकि पोखरी में क्वारेन्टाइन में रखे एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है। बाहर से आने वाले स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर उनके घर पर ही आशा वर्कर की देखरेख में 14 दिनों तक होम क्वारेन्टाइन में रखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद की गई है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर एबुलेंस, वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, स्प्रे मशीन, पर्याप्त दवाईयां का स्टाॅक सहित चिकित्सकों की टीमें तैनात की गई है।
जिले में प्रवेश सीमा गौचर, मोहनखाल, मंडल, महलचैरी तथा ग्वालदम से आने वाले सभी वाहनों को स्प्रे मशीन से सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। सभी नगर निकायों में भी नियमित रूप से फाॅगिंग एवं स्प्रे मशीन से कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करते हुए सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। सभी गांवों को भी सेनेटाइज्ड करने के लिए गांवों में ब्लीचिंग उपलब्ध कराया गया है और नियमित इसका छिडकाव कराया जा रहा है।
जेडीआईएफटी ने कोविड-19 से हुए शटडाउन के दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए शुरू किया सोशल मीडिया पर अभियान
देहरादून, – कोविड- 19 जैसे महामारी और इसके बढ़ते प्रकोप के कारण भारत भर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों प्रभावित हुए है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों की राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही जेडी इंस्टीट्यूट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से उन करोड़ो लोगो के लिए एक मानसिक स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है जो क्वारंटाइन और सोशल डिस्टन्सिंग के कारण दबाव महसुस कर रहें हैं।
खुद को लोगों से अलग रखना और सामाजिक दूरी बनाने के कारण, छात्र परेशानी का सामना कर रहे है और छात्रों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के सामने ऐसी परेशानी आ रही है। इस पर काबू पाने के लिए, जेडी इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन इंटरैक्शन की व्यवस्था कर रही जो मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली चीजों के बारे में छात्रों को बताएंगे साथ ही घर में परिवार के साथ रहते हुए खुद के और परिवार के स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में भी ये एक्सपर्ट लोगों को बताएंगे। इस लॉकडाऊन के दौरान अपने चिंताओं और भावनाओं को भी छात्र इन विशेषज्ञों के साथ साझा कर सकते हैं। इस अभियान में छात्रों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए बहुत सारी आकर्षक गतिविधियां को भी प्लान किया गया हैं ।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल, ने कहा, ’हम एक वैश्विक संकट से गुजर रहे हैं और एक महामारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं, इसलिए खुद को लोगों से दूर रखने और सामाजिक दूरी बनाने के जो दिशानिर्देशों हमें सरकार से मिले है,उसका पालन करना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। सामाजिक दूरी बनाने के कारण युवा खुद पर काफी दबाव महसुस कर रहें हैं, लेकिन अगर सकारात्मक रूप से लिया जाए, तो यह आत्म-सुधार के समय के रूप में भी लिया जा सकता हैं। इसलिए, हमारा उद्देश्य सोशल मीडिया का उपयोग करके छात्रों पर पड़ने वाले भावनात्मक और मानसिक दबाव के उस अंतर को कम करने में मदद करना हैं।’
गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report.