9 AUGUST; UK NEWS; सत्ता के गलियारों से- प्रमुख समाचार
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत शासकीय कार्याें में व्यस्तता के कारण बुधवार 10 अगस्त, 2016 को आम जनता व आगुन्तको से नहीं मिल पाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार द्वारा दी गई है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए खेद प्रकट किया है।
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में सुक्ष्म एवं अति लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु निर्धारित नीति के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ में माइक्रो हाइड्रिल की कुलागाड़ 1200 कि0वा0 एवं कंचैटी 2000 कि0वा0 तथा जनपद चमोली की तपोवन 800 कीलोवाट की योजनाएं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम को आवंटित किये जाने के निर्देश दिये है।
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
शासन द्वारा जनहित में मुख्य कार्मिक अधिकारी, पन्तनगर विश्वविद्यालय, ऊधमसिंहनगर श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव को मुख्य कार्मिक अधिकारी, पन्तनगर विश्वविद्यालय, ऊधमसिंहनगर के पदभार से अवमुक्त करते हुए निदेशक, प्रशासन एवं माॅनिटरिंग, पन्तनगर विश्वविद्यालय, ऊधमसिंहनगर के पद पर तैनात किया गया है।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव अतर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी, ऊधमसिंहनगर मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंहनगर तथा निदेशक, प्रशासन एवं माॅनिटरिंग, पन्तनगर विश्वविद्यालय, ऊधमसिंहनगर डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को निदेशक, प्रशासन एवं माॅनिटरिंग, पन्तनगर विश्वविद्यालय, ऊधमसिंहनगर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। श्री श्रीवास्तव के शेष पदभार यथावत रहेंगे।
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कर्मठ आन्दोलनकारी बाबा मोहन उत्तराखण्डी की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बाबा उत्तराखण्डी एक सच्चे राज्य हितेषी थे, जिन्होंने महिनो-महिनो तक आन्दोलन के साथ-साथ आमरण अनशन तक किया। आज पूरा उत्तराखण्ड राज्य उनकी कर्मठता कर्तव्यनिष्ठा के लिय याद करता है। तथा राज्य सरकार भी उनकी भावनाओं के अनुरूप राज्य निर्माण में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा मोहन उत्तरखण्डी को उनके संघर्ष और त्याग के लिए हमेशा याद रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की माध्यमिक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व समाज कल्याण विभाग की समीक्षा। सभी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के दिये निर्देश।
अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने घोषणा की कि अब हरिद्वार स्थित मेला नियन्त्रण भवन का नाम अगस्त क्रान्ति भवन होगा।
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की। उन्होने इन विभागो के अन्तर्गत की गई घोषणाओ के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की, उन्होने अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित मेला नियन्त्रण भवन का नाम अगस्त क्रान्ति भवन किये जाने की भी घोषणा की।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि उच्चीकृत विद्यालयो के साथ ही दुर्गम क्षेत्रो के स्कूलो में आवश्यक विषयो के अध्यापको की नियुक्ति की जाय। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षको के पदों का सृजन होना है उनके प्रस्ताव शीघ्र लाया जाए। ग्रान्ट इन एड वाले विद्यालयों के सम्बंध में जो घोषणा हुई है उनके क्रियान्वयन में भी तेजी लायी जाय। विद्यालयो के नामकरण के साथ ही प्रान्तीयकरण के जो मामले लम्बित है उन पर भी कार्यवाही की जाय। उन्होेने शिक्षको की नियुक्ति में मेरिट को आधार बनाने के निर्देश देते हुए माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के गठन का प्रस्ताव लाने को कहा। उन्होने कहा कि अशासकीय विद्यालयो के जिन पीटीए शिक्षको को 1500 रूपए वेतन अभी विद्यालय मैनेजमेन्ट द्वारा दिया जा रहा है उन्हे अब 10 हजार की धनराशि दी जाय। यह धनराशि विद्यालयो को उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पीटीए के रूप में भविष्य में कोई शिक्षक तैनात न हो यह सुनिश्चित किया जाय। पूर्व में नियुक्त पीटीए शिक्षको के मामले में यदि एक्ट में संशोधन की जरूरत हो तो उस पर विचार किया जाय। उन्होने शिक्षको को साल में तीन दिन का अर्जित अवकाश दिये जाने के भी निर्देश दिये है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने 30 नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण में इन केन्द्रो की बड़ी भूमिका है। आगंनबाड़ी केन्द्रो मे नेलकटर के साथ ही दूध की उपलब्धता सुनश्चित करने एवं गर्भवती व धात्री महिलाओ को भी सप्ताह में एक दिन दुध उपलब्ध कराने की व्यवस्था के भी उन्होने निर्देश दिये। जिन महिलाओ के वोटर कार्ड नही बन पाये है उनका इन केन्द्रो के माध्यम से इनरोलमेट करने की भी बात उन्होने कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने छात्रों को जैमिट्री बाक्स व इण्टर की छात्राओ को सेनेट्री नेपकिन उपलब्ध कराने को कहा इसके लिये 13 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के भी निर्देश उन्होने दिये। उन्होने सोशल इन्डीकेटर का डाटा बेस भी तैयार करने के निर्देश दिये।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारियों को भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर वृद्धावस्था आदि सामाजिक सुरक्षा योजना से सम्बंधित पेशंन स्वीकृत करने के अधिकार दिये जाय। प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश उन्होने दिए। उन्होने कहा कि सितम्बर तक समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत जो घोषणा की गई है वह पूरी हो जाए। सामाजिक सुरक्षा के अधीन दी जाने वाली पेंशन प्रणाली को सुदृढ व बेहतर बनाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक कल्याण के अन्तर्गत कब्रस्तानों की चाहरदीवारी से सम्बंधित घोषणाओ को शीघ्र पूर्ण किया जाय इसके लिये धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पिरान कलियर का मास्टर प्लान तैयार करने व क्षेत्र के सौंर्दयीकरण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मदरसो की मान्यता, समिति के शीघ्र गठन की भी बात उन्होने कही।
बैठक में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव डा0 रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव नीरज खैरवाल, विमी सचदेवा रमन सहित सम्बंधित विभागो के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून 09 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड में आयोजित उत्तराखण्ड सुपर लीग(यू.एस.एल) के समापन समारोह में प्रतिभाग कर फाईनल मैच खेल रही पौड़ी व नैनीताल की दोनो टीमों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यू.एस.एल में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों व आयोजकों को राज्यवासियों की ओर से बधाई दी। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये देहरादून की खेल प्रेमी जनता का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा ‘‘मैं देहरादूनवासियों की खेल भावना का सम्मान करता हूँ। आप सब की खेल भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की कोशिश है कि अगले वर्ष आप सबको अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को देहरादून में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।‘‘
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिये राज्य में 12 स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, इन्डोर स्टेडियम व कृत्रिम घास के मैदान उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने स्पोर्ट्स पाॅलिसी के जरिये इसकी निरन्तरता को बनाए रखने के लिये सबके लिये कुछ न कुछ दिया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने फाईनल मैच खेल रही पौड़ी व नैनीताल की टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय भी लिया। उन्होंने कहा कि मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूँ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम पंवार, विधायक/सभासचिव राजकुमार व टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध कलाकार अर्जुन(फिरोज खान) सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
देहरादून 09 अगस्त 2016(मी0से0)
विधान सभा स्थित सभागार में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पंचायती राज एवं गृह मंत्री प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में मादक पदार्थाें की बिक्री पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा, और कानून व्यवस्था में पक्षपात अथवा ढ़िलाई बरतने वाले किसी भी स्तर के अधिकारी का पक्ष नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को प्रो-एक्टिव तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि घटना पर कार्रवाई पर विलम्ब करने से कभी-कभी घटना राजनीतिक अथवा साम्प्रदायिक रूप ले लेती है, जो भयावह है। उन्होंने देहरादून के खासकर विकास नगर क्षेत्र में भूमि सम्बन्धित खरीद फरोख्त में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसके प्रति जनजागरण करने तथा ऐसे प्रकरणों पर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिये तथा पुलिस विभाग को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक पदों का सृजन हेतु तुरन्त प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश गृह विभाग के अधिकारियों को दिये, तथा जो प्रकरण शासन स्तर के हैं, उन्हें शासन स्तर एवं जो प्रकरण सरकार के स्तर के है, उन्हें कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की सुदृढ़ आर्थिक स्थिति यहाॅ की अच्छी कानून व्यवस्था के कारण सम्भव हुई है, उन्होंने प्रदेश में अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की एवं इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए वांछित नये पदों के सृजन, अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार एवं वांछित धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिदेशक एम0ए0गणपति ने अवगत कराया कि पुलिस कर्मियों की तैनाती मेले, त्यौहारों, प्रदर्शनों, वीवीआईपी, वीआईपी आदि में की जाती है। उन्होंने पुलिस विभाग में स्वीकृत विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया तथा संवेदनशील क्षेत्र यथा हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हल्द्वानी(नैनीताल), कोटद्वार(पौड़ी गढ़वाल) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नये पदों के सृजन की मांग की। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में इन पदों में अन्य जगहों से अधिकारी सम्बद्ध किये गये हैं।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने अवगत कराया कि गत वर्ष की तुलना में आपराधिक घटनाओं में कमी आई हैं। उन्होंने तुलनात्मक विवरण रखते हुए गृह मंत्री को अवगत कराया कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अपराधों में कमी आयी है। उन्होंने बताया कि वाहन लूट में यह कमी 41 प्रतिशत, जबकि अन्य चोरी मे 3 प्रतिशत कमी आई है। उन्होंने बताया कि बाहन लूट में 70 प्रतिशत मामलों का अनावरण कर 61 प्रतिशत गिरफ्तारी एवं 63 प्रतिशत बरामदगी की गयी तथा अन्य चोरी के 52 प्रतिशत मामलों का अनावरण कर 82 प्रतिशत गिरफ्तारी एवं 39 प्रतिशत बरामदगी की गई। उन्होने बताया कि हत्या में वर्ष 2016 में गत वर्ष की तुलना में आंशिक वृद्धि हुइर्, जिनमें से 87 प्रतिशत मामलों का अनावरण कर 65 प्रतिशत गिरफ्तारी की गई तथा डकैती के 92 प्रतिशत प्रकरणों का अनावरण कर 88 प्रतिशत अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा 82 प्रतिशत सम्पत्ति की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायती पत्रों का भी तेजी से निस्तारण किया जा रहा है और 2015 तक प्राप्त सभी शिकायती पत्रों का निस्तारण किया जा चुका है।
अपर पुलिस महानिदेशक रामसिंह मीणा ने गृह मंत्री का ध्यान रिक्त पदों की ओर आकृष्ट कराया, जिस पर गृह मंत्री द्वारा अपर सचिव को तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर महानिदेशक अभिसूचना, सुरक्षा/निदेशक सतर्कता अशोक कुमार, आई0जी0 गढ़वाल परिक्षेत्र संजय गुंज्याल, आई0जी0 जी0 मर्तोलिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द शंकरराव दाते, गृह विभाग के अपर सचिव पूरण सिंह रावत, संयुक्त सचिव आर0आर0 सिंह तथा अनुसचिव व्योंमकेश दूबे उपस्थित थे।
चमोली 09 अगस्त 2016
जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आशुतोष भण्डारी ने अवगत कराया है कि रमसा जिला परियोजना समिति की बैठक 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्ष्ता में जिला कार्यालय सभागार में आहुत की गयी है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन एवं गत वर्षो में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी संबधितों को निर्धारित समय एवं तिथि पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 09 अगस्त 2016
सचिव, सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि प्रकाश ने अवगत कराया है कि मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में 12 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे से ग्रिफ में कार्य करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पीपलकोटी में विधिक साक्षरता, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया जाना है। उन्होंने आरसीसी ग्रिफ कमाण्डेण्ट पीपलकोटी को कार्यक्रम आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था करने, अधिक से अधिक श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अधीनस्थ अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित करने की अपील की है।
देहरादून में सामाजिक संस्था सनातनी समाधान समिति द्वारा “ I SUPPORT SWACHHTA ABHIYAAN “ अभियान के तहत विभिन्न छेत्रों में स्वछता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इसी क्रम में बालावाला इंटर कॉलेज एवं गुरु राम राय इंटर कॉलेजmaldewta में हुए नाटक के माध्यम से छात्रों को साफ़ सफाई से होने वाले फायदों और गन्दगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया ।
रायपुर डोईवाला छेत्र में सनातनी समाधान समिति द्वारा चलाये जा रहे I SUPPORT SWACHHTA ABHIYAAN “ के तहत बालावाला इंटर कॉलेज एवं गुरु राम राय इंटर कॉलेजmaldewta में स्वछता विषय आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । नाटक में कलाकारों ने अपने अभिनय से स्कूल के छात्रों को समझाया कि सफ़ाई का हमारे जीवन में कितना महत्त्व है । शहरी ग्रामीण छेत्र के परिदृश्य को उतारते हुए उन्होंने समझाया कि हम जाने अनजाने अपने आसपास गन्दगी फैलते हैं और कई मर्तबा दूसरों द्वारा की गयी गन्दगी को भी बर्दाश्त करते हैं । स्वछता बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है लिहाज़ा इसके लिए हमें जनभागीदारी और सरकारी -गैरसरकारी सिस्टम की मदद से इस देशव्यापी अभियान को सफल बनाना चाहिए । लोग अगर ठान ले तो गॉंव शहर ही नहीं पूरा देश साफ़ सुथरा हो सकता है । इस दौरान संस्था के सरंक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दिगंबर सिंह नेगी द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वछता आधारित इस नाटक को आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में भी प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने आग्रह किया कि स्वछता को अपने जीवन में उतारकर हम देश की तरक्की में भागीदार बन सकते हैं । नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में बलिराम भट , नितेश बुड़ाकोटी , सुषमा व्यास , राजीव चौहान , डी एस नेगी, विक्रम राणा आदि शामिल थे । वही संस्था की और से सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, विमल रावत , रोहित चौहान , मनोज कुकसाल , गिरीश जुगरान , राकेश सती , जितेन्द्र कंडारी , महावीर सिंह , अर्जुन कुमार , संजीव , अरुण शर्मा , राकेश जडली समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे ।