उत्तराखंड -अस्‍त व्‍यस्‍त हुआ जनजीवन; राज्‍य सरकार सतर्क

उत्तराखंड में हुई बारिश में सरकारी विभागों की लापरवाही की कीमत यहां के लोगों को चुकानी पड़ रही है. गुरुवार रात को जनजातीय क्षेत्र जौनसार के खेरवा गांव निवासी पूरण सिंह चौहान परिवार के घर में मलबा घुस गया. रात करीब 12 बजे जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी पहाड़ी पर बन रही सड़क कटिंग का मलबा अचानक उनके घर की तरफ तेज आवाज के साथ आया. किसी तरह पूरण सिंह खुद परिवार समेत सुरक्षित स्थान पर शरण ली, साथ मवेशियों को भी खोल दिया, जो जंगल की तरफ भाग निकले. ये लोग घर का सामान बचा पाते, इससे पहले ही घर मलबे से पूरी तरफ भर गया. अब पूरे परिवार ने दूसरे लोगों के घर शरण ली है.
पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से कैंपटी फॉल के निकट कांडीखाल गांव के पास भारी भूस्खलन होने से नेशलन हाईवे पांच घंटे तक बंद रहा. न्यूज 18 की इन फूटेज आप देख सकते हैं कि मसूरी कैसे भारी भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की ये तस्वीरें सिर्फ न्यूज 18 के पास हैं. वहीं मसूरी-दून मार्ग कोल्हूखेत के भूस्खलन होने से मार्ग चार घंटे तक बंद रहा. पर्यटन नगरी धनोल्टी के निकट कददूखाल के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे तीन घंटे तक बंद रहा. यमुनापुल के पास नेशनल हाइवे कई घंटे तक मार्ग बंद रहा. जिससे सभी जगह जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है.

उत्तरकाशी जिले साल 2013 में आई भयानक बाढ़ की चपेट कई पुल बह गए थे. पांच साल बीतने के बाद भी इन पुलों को निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे कई जगहों पर ग्रामीणों को ट्रॉली के जरिए नदी को पार करना पड़ता है. पुल का निर्माण न हो पाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुल का निर्माण न होने से ग्रामीणों ट्रॉली से नदी पार करना पड़ता है, जिससे कई गांव अलग थलग पड़ गए हैं.

ऋषिकेश गंगोत्री एनएच– 94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण और बारिश के चलते इन दिनों सफ़र ख़तरनाक हो रखा है. पहाड़ी से लगातार गिर रहा मलबा और बोल्डर के चलते राजमार्ग पर घंटों जाम लग रहा है. कंपनी प्रबंधन औऱ जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं जिसके चलते यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने पर मजबूर हैं.

चम्पावत ज़िले के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बुधवार रात से ही रुक-रुक बारिश जारी है. सड़क पर मलबा आने से NH दो जगह बंद हो गया है. बारिश की वजह से शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर बढ़ गया है और बनबसा में शारदा बैराज में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. भूस्खलन की आशंका को देखते हुए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गंगोत्री राजमार्ग पर धरासू बैंड यात्रा के लिए नासूर बन गया है. धरासू बैंड भूस्खलन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे भारी मलबा आने से यातायात ठप हो गया था. हालांकि मौके पर ऑल वेदर के तहत भूस्खलन उपचार का कार्य कर रही NHIDCL कंपनी ओर बीआरओ की मशीन हाइवे खोलने का प्रयास कर रही है लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने से मार्ग खुलने में व्यवधान उत्पन हो रहा है. हल्की बारिश से ही रास्ता बंद होने पर भूस्खलन उपचार कर रही NHIDCL कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं

विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमन्त्री की घोषणाओं से जुड़ी समीक्षा बिना विवादों के सम्पन्न नहीं होगी. तीसरे चरण में शुक्रवार को चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक बुलाई गई लेकिन रुद्रप्रयाग और थराली की समीक्षा नहीं हो सकी. कारण बताया गया कनेक्टिविटी की समस्या के चलते दोनों विधानसभा क्षेत्र छूट गए. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने समीक्षा बैठक के बाद दावा किया कि कांग्रेसी विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. केदारनाथ के कांग्रेस विधायक मनोज रावत समीक्षा बैठक में शांति के साथ बैठे रहे. लेकिन बैठक के बाद विधायक मनोज रावत ने इस दावे पर सवाल खड़ा किया और बोले कि मुख्यमन्त्री ने उनके क्षेत्र में सात घोषणाएं की थी तेरह महीने में कुछ नहीं हुआ.

पौड़ी जिले में  तेज मूसलाधार बारिश के बाद जिले की कई सड़के बंद हो गई हैं. बारिश के चलते जहां लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं मोटरमार्ग बंद होने से लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद जिले के 18 मोटरमार्गों के साथ ही कईं सड़कों पर मलवा आ गया हैं. जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी विभाग को अलर्ट जारी किया गया है, और 11 और 12 जुलाई को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश जारी किये गये हैं. इसके साथ ही डीएम सुशील कुमार ने बताया कि अलर्ट के चलते सभी स्कूल के प्रधार्नाचार्यों को ये निर्देश जारी किये गये हैं कि अगर तेज बारिश होती है, तो क्षेत्र के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की जाए.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *