14 APRIL; उत्‍तराखण्‍ड की प्रमुख खबरे

अल्मोड़ा और पौड़ी जिले – बंद हो रहे सरकारी स्कूल + किसान खेती छोड़ने को मजबूर

देहरादून 14 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)

शुक्रवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय परिसर में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नागपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा ‘भीम आधार पे एप’ की शुरूआत व उनके सम्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर्मियों के लिए ‘‘भीम आधार पे एप’’ का प्रयोग अनिवार्य किया जाएगा। हमें लैस कैश ट्रांजेक्शन अपनाना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी द्वारा सुधारात्मक व शुचितापूर्ण समाज व देश निर्माण की जो शुरूआत की गई है, उसमें हम सभी को योगदान देना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इकोनोमी का डिजीटलीकरण देश को आर्थिक मजबूती देने के साथ ही भ्रष्टाचार को दूर करेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा में भी सहायक होगा। डिजीधन आज के युवा भारत की आवश्यकता है। पहले लैस कैश को अपनाना है और फिर कैश लैस समाज की ओर अग्रसर होना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने छूआछूत से रहित, समान अवसर युक्त देश निर्माण की नींव रखी थी। उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर नागपुर में प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘भीम आधार पे’’ एप की शुरूआत की गई है। इसके पीछे प्रधानमंत्री जी की न्यू इंडिया की सोच है। भारतीय अर्थव्यवस्था में यह ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उŸाराखण्ड में भी लैस कैश के लिए हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है।
देहरादून के मेयर व विधायक श्री विनोद चमोली ने कहा कि नगर निगम में डिजीटल पेमेंट को अपनाया जा रहा है। नगर निगम में स्वैपिंग मशीनें लगाई गई हैं। घर-घर जाकर डिजीटल पेमेंट द्वारा टैक्स वसूली की जा रही है। हाउस टैक्स की प्रक्रिया को भी आॅन लाईन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने डिजीधन मेला के तहत आयोजित स्लोगन, पेंटिंग, भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काउ, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, एसबीआई के डीजीएम सुखबीर मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी, बैंक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

###अल्मोड़ा और पौड़ी जिले – बंद हो रहे सरकारी स्कूल + किसान खेती छोड़ने को मजबूर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा और पौड़ी जिले की जनसंख्या तेजी से घट रही है. इन दोनों जिलों से प्रदेश के बाकी जिलों के मुकाबले ज्यादा पलायन हुआ है. बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर मैदानों में पलायन कर रहे लोगों के चलते कई गांव बीते कुछ सालों में बेचिराग हुए हैं.

इतना ही नहीं पलायन का असर जिले में बंद हो रहे सरकारी स्कूलों को देखकर भी लगाया जा सकता है. अकेले अल्मोड़ा जिले में 84 प्राइमरी और 4 जूनियर हाईस्कूल इस शिक्षा सत्र में बंद हो गए हैं और दर्जनों स्कूल बंद होने के कगार पर हैं.

अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि इनमें कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां 3-4 शिक्षकों के सापेक्ष महज 1-2 छात्र ही हैं. उनका कहना है कि गाँवों में लोग ही नहीं रहेंगे तब सरकार भी भला किसके लिए स्कूल संचालित करे.

हालांकि स्थानीय लोग इसके लिए सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं. स्थानीय निवासी मनोज वर्मा का कहना है कि सरकार यदि सरकारी कर्मियों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना अनिवार्य कर दे, तो सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता खुद-ब-खुद सुधरने लगेगी. वही दूसरी ओर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में किसान खेती छोड़ने को मजबूर हैं. बेशक पहाड़ में पानी की भारी किल्लत है. बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके बावजूद ये सब खेती छोड़ने की वजह नहीं हैं. जंगली जानवरों का अतंक खेती पर भारी पड़ रहा है. फल-सब्जी की की पूरी फसल सूअर और बंदर तहस-नहस कर रहे हैं. किसान राहत के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. जंगली जानवरों द्वारा खेती को हो रहा नुकसान एक बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके चलते किसान अब खेती छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं और रोजी रोटी की तलाश में पहाड़ से पलायन कर रहे हैं. टिहरी गढ़वाल के गजा और चंबा काणाताल फलपट्टी क्षेत्र अपनी खेती के लिए मशहूर है जहां मटर, गोबी, आलू, हरी सब्जियां और सेब आड़ू की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है और करीब 95 प्रतिशत लोग खेती के सहारे ही अपना पेट भरते हैं. यहां मटर और हरी सब्जियों की सप्लाई टिहरी गढ़वाल में ही नहीं बाहर भी की जाती है. लेकिन पिछले कुछ माह से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब खेती करना छोड़ रहे हैं.

भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर का भावपूर्ण स्मरण

देहरादून 14 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)

शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घंटाघर स्थित बाबा साहिब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहिब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को दूर करने के लिए समर्पित किया था। उन्होंने स्वयं भी सामाजिक असमानता के आघात सहन किए। परंतु इन सभी को सहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहिब ने देश को वह संविधान दिया जिसने हमें एकसूत्र में बांधा। बाबा साहिब ने दलित व पिछड़े वर्गों में आत्मसम्मान की भावना का संचार कर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ा।

देहरादून 14 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)

शासन द्वारा जनहित में निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेरी श्री ललित मोहन रयाल, पीसीएस-2005 को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है।
कार्मिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार डाॅ.मेहरबान ंिसंह बिष्ट, पीसीएस-2005 को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है और अपर सचिव, सैनिक कल्याण, गन्ना-चीनी एवं प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड शुगन फेडरेशन श्री प्रदीप ंिसह रावत, सचिवालय सेवा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

########
चमोली 14 अप्रैल,2017(सू.वि.) अति0 जिला सूचना अधिकारी,
सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जंयती जिले में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर जिला कार्यालय सभागार गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए बाबा साहेब के दूरदर्शिता सोच एवं उनके उच्च विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। अद्वितीय विद्वान, विधिवेता एवं देश के पहले कानून मंत्री बीआर अम्बेडकर को याद करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के निर्माण में डा. अम्बेडकर का बहुत बडा योगदान रहा है। उन्होंने जीवनपर्यन्त दलितों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव, महिलाओं एवं श्रमिकों की अधिकारों के लिऐ अनेक लडाई लडी तथा भारत को विश्व के सर्वश्रेष्ठ सविधानों में से एक सविधान बनाकर दिया। जिस पर आज पूरे देश को नाज है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाबा साहेब की जीवन शैली से प्रेरणा लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा।

बाबा साहेब की जयन्ती के अवसर पर तहसील, स्कूलों एवं बाल्मीकि बस्तियों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राजकीय इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में अपरान्ह 12ः00 बजे से डिजिटल धन मेले का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ। बैकर्स के माध्यम से डिजिटल पेमेन्ट को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु भीमऐप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। नागपुर में आयोजित डिजिटल धन मेला, लक्की ग्राहक योजना तथा डिजिधन व्यापार योजना से सम्बन्धित मैगा ड्राॅ कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा गया। बाबा साहेब की जंयती पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पूरे देश को संबोधित करते हुए डिजिटल पेमेंन्ट सिस्टम को अपनाकर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान करने की अपील की है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, एलडीएम शिवराज क्षेत्री, एसबीआई के प्रबन्धक अनुज कुमार, महाप्रबन्धक डीआईसी एमएस सजवाण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं व्यापार संघ के अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा की आखिर वन्देमातरम कहने में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को परहेज क्यों है। कही ऐसा तो नहीं किशोर उपाध्याय इस प्रकार के बयान दे कर प्रदेश में अशांति का माहौल पैदा करना चाह रहे हो।
श्री लटवाल ने कहा वन्देमातरम हमारा राष्ट् गीत है इस गीत में हिन्दू राष्ट् की संस्कृति की झलक झलकती है उन्होंने कहा जिसे अपने देश से प्रेम होगा वो राष्ट् गान और राष्ट् गीत दोनों गायेगा।। और जिसके अंदर देशप्रेम की भावना नहीं होगी उसका कोई भी क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में इतनी बुरी हार के बाद अपना आपा खो चुके है वो समझ नहीं पा रहे कब क्या बोलना है उन्होंने कहा अगर बीजेपी सरकार चाहती है की स्कूलों में सुबह राष्ट् गान और शाम को राष्ट् गीत सभी विद्यार्थी बोले तो इसमें क्या गलत है उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी वेस्टर्न कल्चर की तरफ भाग रही है ऐसे में हमारी युवा पीढ़ी को अपनी सस्कृति की जानकारी होनी चाहिये जिससे वे भारतीय सस्कृति को बारीकी ससमझ सके। उन्होंने कहा सन् 2002 में बीबीसी ने एक सर्वे किया था जिसमे वन्देमातरम विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय गीत था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने कहा की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इतनी बुरी तरह हारने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके है उन्हें किसी अच्छे से अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहिए और कुछ दिन आराम करना चाहिए। उन्होंने कहा वन्देमातरम गीत ही नहीं राष्ट् की आत्मा है और अगर किसी को दिक्कत है तो उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं।
यह बयान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने जारी किया

शिवसेना ने फूंका पाकिस्तान का झण्डा

शिव सैनिकों ने कुलभूषण को आजाद करने की मांग उठाई

देहरादून 14 अप्रैल, 2017। शिवसेना देहरादून जिला प्रमुख अमित कर्णवाल एवं महानगर अध्यक्ष आशीष सिंघल के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने लैंसडाउन चैक पर पाकिस्तान का झण्डा फूंककर एवं नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। शिवसैनिकों ने नारे लगाकर पाकिस्तान पर रोष व्यक्त किया और साथ ही कुलभूषण को आजाद करने की मांग की।

पाकिस्तान का झण्डा फूंकने से पूर्व राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने शिवसेना प्रदेश कार्यालय गोविंदगढ़ देहरादून में मौजूद सभी शिव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है धैर्य गया भाड़ में हम भारतीय को हमारे जवानो का स्वाभिमान प्यारा है भारतीय जवान के साथ ऐसा दूरव्यवहार बर्दाश्त के बाहर है? मोदी जी क्या सोच रहे हो कश्मीर में इन देश के वीर लालों की हालत पर रहम तो करो केंद्र सरकार के मंत्री नेता एसी में लम्बी तान के सो रहे है क्या? बिचारे हमारे जवान चुपचाप क्या-क्या बर्दास्त कर रहे हैं? मैं तो कहता हूं की हमारे भारत देश के आर्मी नेवी या एयर फोर्स को देश कि सुरक्षा के खातिर खुद फैसले लेने कि छूट होनी चाहिये किसी कोर्ट या केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार नही करना चाहिये।

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *