डेथ आडिट में सहयोग ना करने वाले चिकित्सालयों पर कार्यवाही – & UK कोरोना रफ्तार धीमी & विधायक, डीएम, सीएमओ हरिद्वार को हाईकोर्ट नोटिस जारी & UK TOP NEWS 16 JUNE 21

16 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # Today Top High Light # # # डेथ आडिट में सहयोग ना करने वाले चिकित्सालयों पर कार्यवाही – # डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान # चमोली जिले में एक बार फिर राहत की खबर # अभूतपूर्व कार्य पीएलवी द्वारा किए गए # भीमताल ब्लाॅक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग – दस दिन के लिए प्रतिबन्धित # हल्द्वानी उप कारागार का निरीक्षण # हरिद्वार – ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श – जिलाधिकारी ने बैठक ली # जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर से विधायक मंगलौर श्री काजी निजामुद्दीन ने शिष्टाचार भेंट # जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित # उत्तराखण्ड सरकार कोरोना महामारी में मरने वालों की संख्या पर करे श्वेत पत्र जारी। सरकारी आंकडो से मौत का आंकडा कई अधिकः- नवीन जोशी #महामारी  के  बावजूद  भारत  का  क्रेडिट  इकोसिस्टम  लचीला  और  उछालदार  #विधायक, डीएम, सीएमओ हरिद्वार को हाईकोर्ट नोटिस जारी # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com#

डेथ आडिट में सहयोग ना करने वाले चिकित्सालयों पर कार्यवाही –

देहरादून दिनांक 16 जून 2021 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि जो चिकित्सालय डेथ आॅडिट में सहयोग नहीं दे रहें है तथा अपने चिकित्सालय में कोविड के दौरान हुई मृत्यु का विवरण उपलब्ध नही करा रहे हैं, ऐसे सभी चिकित्सालयों को 2 दिन के भीतर एन.सी.डी.सी फार्म पर विवरण उपलब्ध कराने हेतु नोटिस प्रेषित करने तथा विवरण प्रस्तुत करने अथवा डेथ आॅडिट में सहयोग ना करने वाले चिकित्सालयों पर क्लीनिक इस्टबलिसमेंट एक्ट एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों को अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य से कम सैम्पलिंग ना हो, इसके लिए सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी अपने क्षेत्रों में योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग का लक्ष्य पूरा करने हेतुे चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।  

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने राज्य की भाजपा सरकार पर मौत के आंकडे छुपाने का आरोप लगाते हुए मौत के आंकडों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमा चैक पोस्ट पर अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्यतः सैम्पल लिया जाए। उन्होंने पुलिस का सहयोग लेते हुए इसके लिए व्यवस्था बनाने को कहा साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर को प्रतिदिन सीमा चैकपोस्ट पर हुई सैम्पलिंग का विवरण के साथ वर्चुअल बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा चैकपोस्ट पर इस तरह की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे कोई भी  व्यक्ति बिना सैम्पल दिए जनपद में प्रवेश ना कर पाए। उन्होंने कहा सभी एमओआईसी अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत स्थित सब्जी मण्डी, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाईल टीम भेजकर सैम्पलिंग करवाएं।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को अपने क्षेत्रों टीकाकरण का प्लान बनाने के साथ ही एमओआईसी चकराता, कालसी रायपुर, डोईवाला को अपने यहां ऐसे पहाड़ी क्षेत्र जहां बरसात में सड़के बाधित होने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एचआईएचटी निबंूवाला में टीकाकरण साईट बनाते हुए कार्यरत कार्मिकों का विवरण प्राप्त करते हुए टीकाकरण करवाया जाए।

जिलाधिकारी ने जनमानस से गाईडलाइन्स का पालन करने तथा  मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपेक्षा करते हुए अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने जनमानस से अपनी बारी आने पर टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण करवाने का आहवान किया ताकि कोविड-19 महामारी पर निंयत्रण किया जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों का निरीक्षण करने के साथ नियमों का पालन ना करने वालो के विरूद्ध जुर्माना तथा चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 75 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110495 हो गयी है, जिनमें कुल 106180 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 279 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 5844 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 18 एवं एसडीआरएफ द्वारा 08 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 27 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 61055 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 07 व्यक्ति में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों  की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 75 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 1.22 लाख तथा अब तक कुल 36.52 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।  

डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान

देहरादून दिनांक 16 जून 2021 (जि.सू.का),   जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज नगर निगम देहरादून / ऋषिकेश की  टीमों के द्वारा तिलक रोड देहरादून एवं  ऋषिकेश में एक घंटे का डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया तथा डेंगू मलेरिया की रोकथाम ध्नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत  लार्विसाइड / इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फाॅगिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी , कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे अभी तक जनपद देहरादून में कहीं पर भी डेंगू मच्छर का लार्वा एवं डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है।

चमोली जिले में एक बार फिर राहत की खबर

चमोली 16 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) कोरोना को लेकर जिले में एक बार फिर राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे है। पिछले चैबीस घंटों में 9 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई जबकि सक्रिय मामले घट कर 184 रह गए। जिले में अभी तक कुल 11994 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 98.46 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर और तीसरी लहर के अंदेशों के चलते जिले में वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है। एक सुनियोजित प्लानिंग के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक 45 प्लस आयुवर्ग में 97.3 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है। वही 18 प्लस आयुवर्ग में जिले के 168113 युवाओं का वैक्सीनेशन होना है, जिसमें से 16.6 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इस आयुवर्ग में वैकसीनेशन हर दिन जारी है। इससे पूर्व हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य टीमें दूरस्थ गांवों में बुजुर्ग एवं चलने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है। चिकित्सकों माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। वही घर घर तक आइवरमेक्टिन वितरण जारी है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश जारी किए है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टेस्टिंग भी लगातार जारी है। बुधवार को जिले से 1184 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 539 गांवों में जाकर 26175 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3590, गैरसैंण बैरियर पर 1876 तथा ग्वालदम बैरियर पर 144 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 10 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 174 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

जिले में स्यूण गांव में कन्टेनमेंट जोन अभी यथावत है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, सेनेटाइजेशन एवं दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 12586 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।

अभूतपूर्व कार्य पीएलवी द्वारा किए गए

चमोली 16 जून,2021(सू0वि0 Himalayauk )   उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के पैरा लीगल वाॅलटिंयर (पीएलवी) द्वारा कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु जनपद के दूरस्थ गांवों में सराहनीय कार्य किए गए। सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दूरस्थ गांव क्षेत्रों में पीएलवी के माध्यम से लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जिन लोगों को राशन या अन्य जरूरत थी ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। गांव क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद की गई। दूरस्थ गांवों में 45 से 60 वर्ष के अशिक्षित व्यक्तियों तथा 18 प्लस के नौजवानों को वैक्सीनेशन करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना हो अथवा लोगों को वैकसीनेशन सेंटर तक जाने के लिए प्रेरित करने में भी अभूतपूर्व कार्य पीएलवी द्वारा किए गए।

पैरा लीगल वाॅलटिंयर के इसी तरह के जोखिम पूर्ण कार्यो को देखते हुए मा0 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा निर्देश दिए गए है कि ग्राम स्तर पर गठित ग्राम पंचायत कोविड माॅनिटरिंग कमेटी में पीएलवी को भी सम्मलित किया जाए। फलस्वरूप ग्राम पंचायत कोविड माॅनिटरिंग कमेटी के माध्यम से पीएलवी गणों द्वारा गांवों में दवाईयों का वितरण कर इस महामारी से निपटने में प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। आज भी जब कोविड महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण हुआ है तो पीएलवी द्वारा अपने गांवों व क्षेत्र से बाहर निकलकर इस महामारी में मृतकों की संख्या एवं महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले नाबालिक बच्चों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि ऐसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।

भीमताल ब्लाॅक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग – दस दिन के लिए प्रतिबन्धित

हल्द्वानी 16 जून 2021 (सूचना Himalayauk ) – भीमताल ब्लाॅक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग के डहरा के समीप मोटर मार्ग में नाली निर्माण एवं सुरक्षात्मक कार्य को सुचारू रूप से कराये जाने हेतु 17 जून से 26 जून तक दस दिन के लिए खनन कार्य में प्रयुक्त डम्फरों एवं भारी वाहनों के लिए यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, जबकि क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों के छोटे वाहन, टैक्सी कार अनुमन्य होंगे।

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खण्ड-2 दमुवाढुॅगा यह सुनिश्चित करेंगे के यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता जमरानी बांध निर्माण खण्ड के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थि रहें और यात्रियों का मार्गदर्शन भी करें। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित कराये जायें। मार्ग में रेडियम युक्त दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक यथावश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। मार्ग में कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानक (कार्य करने वाले मजदूरों, अभियंताओं एवं यात्रियों का भी) ध्यान रखा जाये।

प्रतिबन्धित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग वाहनों द्वारा किया जायेगा, इस हेतु अधिशासी अभियंता वैकल्पिक मार्ग की सूचना सर्वसम्बन्धित को मार्ग में नोटिस बोर्ड एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित करें। अधिशासी अभियंता प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिबन्धित अवधि के अतिरिक्त मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो।

हल्द्वानी उप कारागार का निरीक्षण

हल्द्वानी 16 जून 2021 (सूचना Himalayauk ) – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सचिव/सिविल जज (सी0डि0) इमरान मौ0 खान ने बुद्धवार को हल्द्वानी उप कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सदस्य बाल कल्याण समिति के सदस्या शााहीन एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आर0पी0 पन्त भी मौजूद थे।

श्री खान ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जेल में कोई 18 वर्ष से कम उम्र का कैदी तो नही है तथा कोई ऐसा कैदी तो नही है जिसके पास पैरवी करने के लिए अधिवक्ता न हो। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपकारागार हल्द्वानी में  18 वर्ष से 21 वर्ष के बन्दियों की संख्या 14 तथा विचाराधीन बन्दियों की संख्या 418 एवं दोष सिद्ध बन्दियों की संख्या 62 है। श्री खान तथा अन्य सदस्यों द्वारा बन्दियांे से बात-चीत की गयी तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उनके पास पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नहीं है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करा सकता है। 

इसके अतिरिक्त उपकारागार हल्द्वानी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जागरूकता शिविर के माध्यम से सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल इमरान मौ0 खान द्वारा बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। सिविल जज द्वारा नशे के दुष्परिणों के बारे में भी कैदियों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नारी निकेतन एवं बाल सम्पे्रक्षण गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें विधि विवादित किशोरों की संख्या 03, नारी निकेतन में महिलाओं की संख्या 13 हैं पायी गयी। उन्होंने किशोरों तथा महिलाओं से भी बात-चीत कर महत्वपूर्ण जानकारियाॅ ली।  

हरिद्वार – ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श – जिलाधिकारी ने बैठक ली

हरिद्वार: Himalayauk जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अपशिष्ठ प्रबन्धन समिति की बैठक ली।
बैठक में ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। सोसाइटी का क्षेत्र पूरा हरिद्वार जनपद होगा। इसके माध्यम से केवल प्लास्टिक वेस्ट ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के वेस्ट को इकट्ठा व निस्तारण करने की व्यवस्था होगी।

बैठक में सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन, कार्यालय, सोसाइटी के मैम्बरशिप की धनराशि, कार्यालय संचालन के लिये कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में गहन विचार-विर्मर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री अरूण सारस्वत, प्रेसीडेंट, सिडकुल इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन, श्री हरिन्दर गर्ग, प्रेसीडेंट, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर से विधायक मंगलौर श्री काजी निजामुद्दीन ने शिष्टाचार भेंट

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर से बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में मा0 विधायक मंगलौर श्री काजी निजामुद्दीन ने शिष्टाचार भेंट की।


मुलाकात के दौरान श्री काजी निजामुद्दीन ने मंगलौर नगर पालिका क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से चर्चा की।

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार-रूड़की: Himalayauk  जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कल उप जिला चिकित्सालय, रूड़की में राजकीय उप जिला चिकित्सालय रूड़की की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्व में हुई बैठक में लिये गये निर्णयों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 संजय कंसल ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय रूड़की में ओपीडी के शौचालय एवं निशक्तजनों हेतु शौचालय की मरम्मत का कार्य, पुरानी इमरजेंसी को लैब बनाने हेतु मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा वार्ड ब्लाक के निशक्तजनों तथा ओपीडी के शौचालयों के मरम्मत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लाकडाउन आदि की वजह से ये मरम्मत के कार्य पूर्ण नहीं हो पाये। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी मरम्मत यथाशीघ्र कराई जाये।
चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना हेतु उपकरणों के क्रय एवं स्थापित करने, चिकित्सालय के पैथालाॅजी एवं ब्लड बैंक हेतु दो 3-पार्ट सेल काउंटिंग मशीन क्रय व स्थापित करने, ब्लड बैंक से लेकर पीपीसी के सामने एवं इमरजेंसी के सामने सड़क के निर्माण के बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी लेने पर  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ये कार्य पूर्ण हो गये हैं।

चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त धनराशि एवं व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त उप चिकित्सालय रूड़की द्वारा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में विभिन्न विभागों में उपचारित रोगियों के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में समिति के सामने लम्बित बीजकों का भुगतान का प्रकरण भी आया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। इस पर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न कारणों से ये भुगतान नहीं हो पाये हंै, जल्दी ही लम्बित बीजकों का भुगतान हो जायेगा।

चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित बजट के विभिन्न मदों-मजदूरी, लेखन सामग्री एवं छपाई, कार्यालय फर्नीचर एवं उपकरण, औषधि तथा रसायन, मशीनी उपकरण, सज्जा एवं संयत्र, भोजन व्यय, लघु निर्माण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा के पश्चात प्रस्तावित बजट पारित किया गया।  
राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रूड़की की चिकित्सा प्रबन्धन समिति के सम्मुख कई प्रस्ताव अनुमोदन हेतु रखे गये, जिसमें से आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट के संचालन हेतु चार मानव संसाधन की नियुक्ति, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपको किस प्रकार का मानव संसाधन चाहिये, इसे स्पष्ट करते हुये प्रस्ताव प्रस्तुत करें। आईसीयू के सफल संचालन हेतु आवश्यक मानव संसाधनों-निश्चेतक, चिकित्साधिकारी आदि की आवश्यकता के प्रस्ताव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल स्टाफ को ही आईसीयू के संचालन का प्रशिक्षण दें तथा औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तत करें। चिकित्सालय को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र स्थापित किये जाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को स्थापित किये जाने एवं साईकिल स्टैण्ड में इण्टरलाॅकिंग टाइल्स हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में चिकित्सालय में रक्त कोष में रक्त को स्टोर करने हेतु एक रेफ्रीजरेटर क्रय करने, डाटा सहायक का कार्य विस्तार, चिकित्सालय की जीर्ण-शीर्ण पानी की लाइनों को बदलने सहित अन्य कई प्रस्तावों का अनुमोदन दिया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में वैकल्पिक ऊर्जा की चर्चा करते हुये कहा कि परम्परागत बिजली के स्थान पर सौर ऊर्जा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों से उरेडा से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय रूड़की को अपग्रेड करके सुपर स्पेसियलिटी हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर मा0विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, रूड़की मेयर श्री गौरव गोयल, एस0डी0एम0 सुश्री अपूर्वा पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 संजय कंसल, कोषाधिकारी सुश्री शैफाली गुप्ता सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड सरकारी आंकडो से मौत का आंकडा कई अधिकः- नवीन जोशी महामंत्री

देहरादून 16 जूनः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने राज्य की भाजपा सरकार पर मौत के आंकडे छुपाने का आरोप लगाते हुए मौत के आंकडों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में कोरोना महामारी के मौत के आंकडे छुपाये जा रहे हैं तथा आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी सरकारी आंकडों से कई अधिक लोगों की मौत हुई है पर सरकार द्वारा आंकडे छुपाये जा रहे हैं। नवीन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जब से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला है तब से लगभग 6 महीेने का कार्यकाल व्यतीत होने के बावजूद भी कोई भी ऐसी उपलब्धि हांसिल नहीं कर पाये हैं जो राज्य के विकास में सहायक हो। नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार के मुखिया दिल्ली दौड में कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं परन्तु राज्य के लिए कोई भी ऐसी सौगात नही ला पाये हैं जिससे उनके कार्यकाल को याद किया जा सके। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी पीठ थप-थपा सकते हैं परन्तु इससे राज्यवासियों का भला नहीं होने वाला है।

नवीन जोशी ने यह भी कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है तथा उत्तराखण्ड में इस मौसम में कई पर्वतीय जनपदों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा ऐसा किसी भी आश्वासन नही दिया गया है और न ही कोई इंतजामात किय गये हैं जो राज्य हित में हों। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ही राज्य के कई जनपदों में दैवीय आपदा से जानमाल का भारी नुकसान हो चुका है परन्तु राज्य सरकार द्वारा पीडितों को कोई सहायता नही दी गई है। एक ओर कोरोना महामारी का दंश झेल रही जनता को दैवीय आपदा का दंश झेलना पड़ रहा है परन्तु राज्य सरकार कानों मंे तेल डाल कर सो रही ही है।

महामारी के बावजूद भारत का क्रेडिट इकोसिस्टम लचीला और उछालदार 

देहरादून, 16 जून, 2021-  Himalayauk विश्व की अग्रणी वैश्विक सूचना सेवा कंपनी एक्सपीरियन तथा निवेश एवं सहूलियत प्रदान करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी इन्वेस्ट इंडिया की ताजा संयुक्त रिपोर्ट “ए रिव्यू ऑफ इंडियाज क्रेडिट इकोसिस्टम” में खुलासा किया गया है कि महामारी के बावजूद भारत का क्रेडिट इकोसिस्टम लचीला और उछालदार बना हुआ है।

“ए रिव्यू ऑफ इंडियाज क्रेडिट इकोसिस्टम” नामक रिपोर्ट उधार देने वाले सेक्टर के कई प्रमुख रुझान प्रकाश में लाती है। रिपोर्ट  में गौर  करने  लायक  मुख्य  रुझान  यह है  कि  पूरे  विश्व  की  अधिकांश  बड़ी  अर्थव्यवस्थाओं  के मुकाबले  भारतीय  कंज्यूमर  क्रेडिट  मार्केट  की  वृद्धि  दर अधिक रहने  का अनुमान है। इसे भारत  की डेमोग्रैफी  में आए  बदलाव,  निजी खपत  को  तेजी से बढ़ाने वाले प्रभावशाली मध्यवर्ग की संपन्नता के साथ-साथ  ग्रामीण  आबादी  में  हुए  विकास  से बल मिलेगा। प्रौद्योगिकी इन सब कारकों की उत्प्रेरक बन रही है। बैंकिंग सेवाओं से वंचित और सेवारहित आबादी के मार्केट में अंतरालों और कमियों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट इस बात की पड़ताल करती है कि इन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए  एनबीएफसी  और  फिनटेक  ने  किस  तरह  से  उधार  देने  के  लैंडस्केप  को  रूपांतरित  कर  दिया  है।  यह रिपोर्ट पूरी महामारी के दौरान नियामक-तंत्र  व  माहौल  द्वारा  भारत  के  क्रेडिट इकोसिस्टम को दिए गए सहयोग व समर्थन का प्रमुखता से उल्लेख भी करती है।

मार्च 2017 से फरवरी 2021 के बीच भारतीय इकोसिस्टम को ट्रैक करने वाला रिपोर्ट का डेटा समस्त भारतीय बाजारों में हुई एक वी-आकार  की  रिकवरी  को  रेखांकित  करता है,  जिसमें  सोर्सिंग रुझानों के अंदर एक स्थिर व क्रमिक सुधार नजर आता है। नई  सोर्सिंग  ने कोविड- 19  से पूर्व  के अक्टूबर 2020 वाले स्तर को पार कर लिया है। हालांकि  कोविड-19  की दूसरी  लहर तथा लॉकडाउन लगने के चलते जनवरी 2021 से सोर्सिंग की मात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी।

सभी असुरक्षित क्रेडिट उत्पादों में उल्लेखनीय रिकवरी देखी गई। निम्न  (ढ1 लाख रुपए)  और उच्च (झ5 लाख रुपए) दोनों आकारों के पर्सनल लोन की रिकवरी तेज रही, जबकि इससे बड़े आकार के लोन में भी स्थिर गति से रिकवरी हो रही है। क्रेडिट पोर्टफोलियो लचीला रहा है। प्रमुख उत्पादों वाले पोर्टफोलियो के लिए साल-दर-साल  आधार  पर  फरवरी  2021 में  8 प्रतिशत  की वृद्धि दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के लिए दर्ज हुई 13 प्रतिशत वृद्धि से कम थी। सभी  उत्पादों  के लिए  वृद्धि की रफ्तार धीमी रही। हालांकि साल -दर-साल  आधार  पर सुरक्षित  लोन  के मुकाबले  असुरक्षित उत्पादों में तेज वृद्धि दर्ज की गई।

एक्सपीरियन इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री नीरज धवन बताते हैं- “पिछले  पांच  वर्षों  में  भारतीय आबादी का व्यावहारिक बदलाव जबरदस्त रहा है। पूर्व में  अनछुए  रह गए अर्ध-शहरी  और   ग्रामीण  क्षेत्रों में उपभोक्तावाद  बढ़  रहा है,  क्योंकि  मास  मार्केट की  मुख्य  प्रेरक शक्ति मिलेनियल्स बन गए हैं। प्रौद्योगिकी  को  बड़ी तेजी से  अंगीकार  किया गया है,  जिसके  परिणामस्वरूप  नए वित्तीय औजारों व साधनों को स्वीकृति मिली है। क्रेडिट  मार्केट  इस बदलाव का  सबसे बड़ा लाभार्थी है, जो एक स्व-उत्पादक  और आत्मनिर्भर  मार्केट  के रूप में विकसित हो रहा है। इस  प्रवृत्ति  के अनुरूप  ही परंपरागत  रूप से  रूढ़िवादी  उधारदाताओं की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ रही है, क्योंकि उधार लेने वालों के क्षितिज का विस्तार हुआ है। क्रेडिट  मूल्यांकन  में कारोबारों  की मदद  करने वाले  अपने ढेर सारे  अभिनव समाधानों,  उधार  देने  के  पहले  से  कहीं  ज्यादा  स्मार्ट  निर्णयों  और  खुद  को  तथा  अपने  ग्राहकों  को  धोखाधड़ी  से  बचाने  के  दम  पर  एक्सपेरियन  सबसे  अग्रणी  मोर्चे  पर  डटी  है  और  इस  बदलाव के मुख्य प्रवर्तकों में अग्रगण्य है।”

इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री दीपक बागला का कहना है, “भारत  वित्तीय  समावेशन  के मामले में भारी प्रगति कर रहा है। संपन्न  व प्रभावशाली  मध्यवर्ग  के उभार  और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आई उछाल ने उपभोक्ताओं द्वारा किए जाने वाले खर्च के पैटर्न को बदल दिया है तथा यह उछाल भारत की खपत-वृद्धि के बड़े हिस्से को संचालित कर रही है। इसके  अतिरिक्त प्रौद्योगिकी में हुई तेज प्रगति ने क्रेडिट लेंडिंग इकोसिस्टम के विकास की गति और तेज कर दी है। यह रिपोर्ट  इस  अभूतपूर्व  समय में  क्रेडिट इंडस्ट्री  के बारे में  विश्वसनीय और  व्यावहारिक  जानकारी सामने लाने का प्रयास करती है। रिपोर्ट  भारत की  क्रेडिट  प्रणाली में  उत्कृष्टता को बढ़ाने के प्रति एक्सपीरियन और इन्वेस्ट इंडिया की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

रिपोर्ट को लॉन्च करने के अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव श्री सौरभ मिश्रा और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजेंद्र रत्नू श्री दीपक बागला के साथ शामिल रहे।

विधायक डीएम सीएमओ हरिद्वार को हाईकोर्ट नोटिस जारी

हरिद्वार-रूड़की: झबरेड़ा के भक्तोंवाली गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में दाखिल याचिका की गई है. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल , जिलाधिकारी (डीएम) और चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) हरिद्वार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

जनहित याचिका (PIL) में कहा गया है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जब स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल (Deshraj Karnwal) से बात की गई तो उल्टा उन्होंने गांव के लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी. 

झबरेड़ा भक्तोंवाली गावं के निवासी अभिषेक ने हाईकोर्ट के जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि गावं में मौजूद पीएचसी सेंटर की हालत खराब है. बदहाल पड़े स्वास्थ्य सेंटर के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. याचिका में कहा गया है कि इसे लेकर जब स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल से बात की गई तो उल्टा उन्होंने गांव के लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने उनके लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी 

देहरादून, 16 जून, 2021-  Himalayauk उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व चारधाम यात्रा को लेकर दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई की। कोर्ट ने चारधाम मामले में कहा कि सरकार यदि यात्रा शुरू करती है तो नीतिगत निर्णय ले और मेडिकल इंतजाम करे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि 16 जून के बाद चारधाम यात्रा का भावी स्वरूप तय होगा। बदरीनाथ विधानसभा के विधायक और देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेंद्र भट्ट का कहना है कि जिले के 38 गांव ऐसे हैं, जो खतरे की जद में हैं। लेकिन पुनर्वास की श्रेणी में नहीं हैं, सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उनको भी पुनर्वास की श्रेणी में रखा जाएगा।

उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 15 से 22 जून तक कुछ छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को बढ़ा दिया है. सरकार द्वारा चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) को जिलास्तर पर अनुमति दे दी गई है. लेकिन, आरटी-पीसीआर (RT-PCR) निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही इसकी इजाजत दी गई है. यानी चमोली जिले के यात्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे और उत्तरकाशी जिले के यात्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के भी दर्शन कर सकेंगे.

सरकार द्वारा दिए गए छूट में राजस्व कोर्ट में 20 केस तक की सुनवाई हो सकेगी. इसके अलावा, शादी और अंत्येष्टि में 50 लोगों की संख्या को अनुमति दी गई है. विक्रम ऑटो को चलाने की अनुमति दी गई है. 16, 18 और 21 जून को परचून, जनरल मर्चेंट की दुकानों के साथ ही शराब समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खोले जाएंगे. इन दुकानों को खोलने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है. इसके अलावा, फल, सब्जी डेयरी और मिठाई की दुकानें रोज खुल सकेंगी. इन दुकानों की टाइमिंग भी सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी. इसके अतिरिक्त 16 और 21 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकानें भी खुली रहेंगी.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी  पड़ गई है. संक्रमण के लगातार कम होते मामले सरकार के लिए राहत की बात है. कोविड 19 की दूसरी लहर में राज्य में हजारों लोगों की मौत हो गई थी. जबकि लाखों लोग संक्रमित हुए थे. 

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *