उत्‍तराखण्‍ड की प्रमुख खबरे- 20 अप्रैल 17

UK TOP NEWS 20 APRIL 17#मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन शहरी विकास # आवास मंत्री मदन कौशिक ने शहरी विकास एवं आवास के अन्तर्गत वैंकया नायडू से सहायता की मांग की #सभी वाहनों से लालबत्‍ती हटाने की अपेक्ष्‍ाा  #वनो को आग से बचाने के लिए माॅक अभ्यास #चमोली – रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत सभी क्षेत्रों में लगी आग पर काबू #प्रतिभावान बच्चों के हुनर को तराश रहा विद्यामंदिर #चमोली NEWS; 20 अप्रैल,2017  #गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए-बाबा उमाकान्त महाराज # www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; Avaible in Twitter, FB. whatsup groups, Major Websites etc. 

देहरादून 20 अप्रैल 2017(मी0से0)
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डाॅ0 महेश शर्मा से पर्यटन मंत्रालय नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुलाकात कर राज्य को टूरिस्ट हब बनाने एवं बुग्यालों को वल्र्ड क्लास स्किइंग रिजार्टस के रूप में विकसित करने हेतु केन्द्र से धन की मांग की। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास हेतु हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया गया।
पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन तथा मेडिकल पर्यटन के साथ योगा, आयुर्वेद एवं पंचकर्म आदि को विकसित करने की ओर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन के अन्तर्गत माता भगवती की उपासना के लिए शाक्त सर्किट, भगवान शंकर के पूजास्थल पंचकेदार, जागेश्वर तथा शिवजी के अन्य मंदिरों को विकसित करते हुए शैव सर्किट, पंच बद्री तथा भगवान विष्णु के मंदिर विकसित करते हुए वैष्णव सर्किट, साथ ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कलविष्ट दाना, नागराज एवं गोलू गैराड धाम को विकसित करने के लिए धन की मांग की।
श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उŸाराखण्ड में बड़े रमणीक व दर्शनीय स्थल हैं। जो सर्दियों में वर्फ से ढक जाते हैं तथा सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र हो जाते हैं एवं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कर सकते हैं। हमारी सरकार का पूरा प्रयास होगा कि उŸाराखण्ड को विन्टर डेस्टिनेशन बनाया जाये तथा बर्फ से ढके बुग्यालों को वल्र्ड क्लास स्किइंग रिजार्ट्स का रूप दिया ताकि वहाँ अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा सके।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मा0 प्रधानमंत्री से प्रधानमंत्री ग्रामीण ग्रामीण सम्पर्क योजना का अनुरोध किया जा रहा है, जिसके माध्यम से रोपवे और फनिकुलर रेलवे बनाने में मदद प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वन अधिनियम आने के कारण अधिकांश सड़कें नहीं बन पाती हैं, तथा सुदूर गांवों में सम्पर्क का साधन नहीं हो पाता है ऐसे स्थानों में रोपवे, गोंडोला और फनिकुलर रेलवे योजना जनता एवं पर्यटकों के लिए सहायक होगी।
उन्होंने पौड़ी जनपद के व्यवसायिक गतिविधियों के केन्द्र स्थल सतपुली को सुदृढ एवं अवस्थापना सुविधाओं से युक्त करने का अनुरोध किया तथा इस महत्वपूर्ण उपनगर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर विकसित करने हेतु धन की मांग की। उन्होंने इस उप नगर में जलाशय निर्माण करने एवं इसे स्मार्ट नगर पालिका के रूप में विकसित करने हेतु यहाॅ आधुनिक बस अड्डा, सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट्स अवस्थापना विकास हेतु धन की मांग की।
उन्होंने गंगा आरती को ऋषिकेश और हरिद्वार में लेजर युक्त साऊण्ड एवं विजुअल लाइट से सजाने एवं इन शहरों को सुन्दरता प्रदान करने, थ्री डी होलोग्राफिक से गंगा जी की इमेज जल में पैदा करने, संस्कृति पर आधारित एक थीम पार्क विकसित करने हेतु धन की मांग की। उन्होंने विभिन्न धर्मों के यहाँ स्थित तीर्थ स्थल नानक मत्ता तथा कलीयर शरीफ में भी अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु धन की मांग की।
पर्यटन मंत्री ने टिहरी झील में फ्लोटिंग होटल, पानी के नीचे पुराने जल मग्न शहर टिहरी को पनडुब्बी से दिखाने, पैराग्लाईडिंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाईविंग आदि की व्यवस्था हेतु धन की मांग की। उन्होंने पूरे टिहरी झील के चारों तरफ जाॅगिंग ट्रैक बाई-साइकल ट्रैक, ट्राम ट्रैक, कैफेटेरिया तथा रोपवे विकसित करने हेतु धन की मांग की तथा छोटे क्रूज शिप संचालन हेतु धन की मांग की। उन्होंने उŸाराखण्ड में ट्यूलिप गार्डन और कैरावेन कैम्पस बनाने हेतु धन की मांग की। मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री के साथ खानपुर विधायक कँुवर प्रणव चैम्पियन भी मौजूद थे।
—0—
शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने शहरी विकास एवं आवास के अन्तर्गत वैंकया नायडू से सहायता की मांग की

देहरादून 20 अप्रैल 2017(मी0से0)
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू से प्रदेश के शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने मुलाकात कर उनका ध्यान प्रदेश में शहरी विकास एवं आवास के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में आने वाली कठिनाईयों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सहायता की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण(बी0एल0सी) एवं भागीदारी में किफायती आवास (ए0एच0पी0) घटक के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों मंे निर्माण लागत अधिक होने के कारण प्रति ईकाई आवास निर्माण लागत अधिक आती है। योजना में उन्होंने केन्द्रांश धनराशि रू0 1.50 लाख से बढ़ाकर रू0 2.50 लाख करने हेतु अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि अमृत योजनान्तर्गत पूर्व में केन्द्रांश एवं राज्यांश 50ः50 अनुपात पर उत्तराखण्ड राज्य हेतु रू0 1067.00 करोड का परिव्यय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था। राज्य सरकार के अनुरोध पर फण्डिंग पैैटर्न के अनुपात केन्द्रांश एवं राज्यांश को 90ः10 कर दिया था, परन्तु भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश की धनराशि को पूर्व की भाॅति रू0 533.00 करोड़ तक सीमित कर दिया गया, जिस कारण अब इस योजना का आकार घटकर रू0 593.00 करोड़ ही रह गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि पूर्व की भाॅति राज्य हेतु स्वीकृत परिव्यय रू0 1067.00 करोड़ को केन्द्रांश एवं राज्यांश का अनुपात 90ः10 फण्डिंग पैटर्न पर बहाल करते हुए अतिरिक्त केन्द्रांश धनराशि रू0 427.00 करोड़ उत्तराखण्ड राज्य को अवमुक्त करने का कष्ट करें।
श्री कौशिक ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु केन्द्रांश धनराशि प्रति यूनिट रू0 4000 से बढ़ाकर ग्रामीण मिशन की भांति रू0 12,000 करने का अनुरोध किया एवं सामुदायिक शौचालय में भी भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश एवं राज्यांश का अनुपात 40ः60 के स्थान पर केन्द्रांश एवं राज्यांश का अनुपात 90ः10 अनुमन्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन अंतर्गत रू0 1200 प्रति व्यक्ति धनराशि को बढ़ाकर रू0 1800 प्रति व्यक्ति धनराशि की अनुमन्यता तथा 90ः10 फण्डिंग पैटर्न अनुमन्य करने का अनुरोध किया।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने कहा कि राज्य के तीनों निकायों, बद्रीनाथ, केदारनाथ एवं गंगोत्री ऐसे विख्यात धार्मिक स्थल हैं, जो केवल माह मई से माह नवम्बर के बीच चार धाम यात्रा के दौरान ही खुले रहते हैं। इन निकायों में निर्वाचन न होने के कारण 14 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत गैर निर्वाचित नगर पंचायत होने के कारण इन निकायों को धनराशि का अंतरण नहीं किया जाता है। अतः धार्मिक पर्यटन के दृृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के निकायों की फलोटिंग जनसंख्या को आधार मानते हुए विशेष सहायता धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने भारत सरकार के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के नगरीय क्षेत्रों के मूलभूत सुविधाओं के विकास, सामाजिक तथा आर्थिक विकास एवं गरीबी उन्मूलन हेतु ए.डी.बी. के आर्थिक सहयोग से उत्तराखण्ड नगरीय विकास निवेश कार्यक्रम के टँªाच-2 अवधि को जनवरी, 2018 से बढ़ाकर दिसम्बर, 2018 तक विस्तारित कराने का अनुरोध किया तथा टँªाच-3 एवं टँªाच-4 को भी स्वीकृृत करने पर विचार करने का अनुरोध किया।

##वनो को आग से बचाने के लिए माॅक अभ्यास

देहरादून 20 अप्रैल 2017,  वनो को वनाग्नि से बचाव के लिए जनपद देहरादून में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सहयोग से वन विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, एन.डी.आर.एफ. एस.डी.आर.एफ, आई.टी.वी.पी. होमगार्ड, पी.आर.डी., सिविल डिफेस, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल संस्थान, लो.नि.वि. विद्युत विभाग आदि विभागों के संयुक्त तत्वाधान में वनो को आग से बचाने के लिए माॅक अभ्यास किया गया।  

ज्ञातव्य है कि मसूरी वन प्रभाग के कन्ट्रोल रूम से वायरलैस के माध्यम से आपदा प्रबन्ध कन्ट्रोल रूम देहरादून को 9.30 बजे सूचना दी गई की रायपुर वन प्रभाग क्षेत्र सोडा-सरोली थानों के जंगल में आग लगने की सूचना दी गई जिस पर आपदा कन्ट्रोल रूम देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों को वनाग्नि की सूचना की गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविनाथ रमन सहित जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपदा कन्ट्रोल रूम पंहुचे जहां से  महाराणा स्र्पोटस कालेज में बनाये गये स्टेजिंग एरिया में सभी अधिकारी अपने -अपने विभागों के उपकरणों सहित  पंहूचे।

आपदा कन्ट्रोल रूम को वायरलैस केे माध्यम से सूचना दी गई की सौडा-सरोली रायपुर के जंगल में जो आग लगी है वह गांव की ओर तेजी से फैल रही है जिसमें अवगत कराया गया कि गाव के लगभग 10-12 लोग  तथा कुछ पशु भी आग में फसे है। जिस पर स्टेजिग एरिया से राहत बजाव कार्य हेतु फायर टीम डाक्टर की टीम, तथा पशु चिकित्सकों की टीम सहित वन विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, एन.डी.आर.एफ. एस.डी.आर.एफ, आई.टी.बी.पी. होमगार्ड, पी.आर.डी., सिविल डिफेस, के जवनों का रैसक्यू आरेशन के लिए भेजा गया। जिस पर सभी टीमों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया इसमें आग की चपेट में आने से ज्याद घायल हुए 3 व्यक्तियों को कोरोनेशन अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर एवं दून चिकित्सालय को उपचार हेतु भेजा गया। आंशिक रूप से घायलों को  मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर उनके घर भेजा गया । तथा आग से घायल हुए 4 पशुओं का मौके पर ही उपचार किया गया।  

जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने वनाग्नि क्षेत्र सोडा- सरोली में पंहुचकर वहां किये जा रहे रैसक्यू आपरेशन का जायला लिया। इस अवगर पर उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में वनों में आग लगने की घटनाएं बढ जाती हैं इसमें पहले वन विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों द्वारा ही आंग बुझाने का कार्य किया जाता था जिससे कार्मिकों एवं अन्य संसाधनों की कमी के कारण आग पर काबू नही पाया जाता जिससे वनों को काफी नुकसान हो जाता था। उन्होने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में जिस प्रकार आपदा के समय सभी विभागों के समन्वय से बचाव कार्य किया जाता है इसी तरह वनों में आग लगने पर इसमें सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए वनों में लगने वाली आग को रोकने कें कार्य में सहयोग करेगें। उन्होने कहा कि इससे वनाग्नि को रोका जायेगा तथा वनाग्नि के कारण क्षेत्र के लोग एवं पशुओं की अकाल मुत्यु हो जाती थी उस पर भी अब काबू पाया जायेगा।

उन्होने यह भी कहा कि इस माॅक अभ्यास के दौरान कुछ कमियां पाई गई है, जिसमें एन्ट्री फायर, बूट, माक्स, गैस माक्स एवं अन्य संसाधनों कमी को जल्द ही दूर किया जायेगा। इसके लिए जिला योजना के माध्यम से उक्त सामग्री क्रय कर आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा। 

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी, (से.नि.) मे. जनरल/वरिष्ठ परामर्शदाता राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण नई दिल्ली वी.के. दत्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, मेजर अरूण, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुज्याल, प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून, मसूरी, कमान्डेंट होमगार्ड, सिविल डिफेंस से श्री बौंथियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

############ चमोली – रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत सभी क्षेत्रों में लगी आग पर काबू

चमोली 20 अप्रैल,2017(सू.वि.)
जंगलों में भीषण अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल को माॅकड्रिल अभ्यास किया। जिला कन्ट्रोल रूम से सुबह 9ः30 बजे बछेर, टंगसा, चमोली, जोशीमठ, पोखरी तथा थराली के जंगलों में आग लगने की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन शीघ्र हरकत में आ गया। आईआरएस के रिस्पोन्सिबिल आॅफिसर/जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने इन्सीडेंट रिस्पोंस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल डीईओसी में उपस्थित होने के निर्देश दिये। आग लगने वाले क्षेत्रों में साइड पर मौजूद पहले रिस्पोंडर एवं ग्रामीणों को भी आग लगने की सूचना दी गयी।
शीघ्र ही आईआरएस से जुड़े अधिकारी जिला आपातकालीन प्रचालन केन्द्र (डीईओसी) पहुॅचे। जहाॅ रिस्पोंसिबिल आॅफिसर ने सभी अधिकारियों के साथ आग पर काबू पाने की प्लानिंग करते हुए रिर्सोस आवंटित किये और अलग-अलग 6 स्थानों पर लगी आग पर काबू पाने के लिए प्लानिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। आग पर काबू पाने के लिए स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी तथा तहसील परिसर थराली में स्टेजिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया। सभी स्टेजिंग एरिया मैनेजर्स को आवश्यक उपकरणों के साथ स्टेजिंग एरिया में तैयार रहने के निर्देश दिये गये।
स्टेजिंग एरिया स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर से बछेर, टंगसा व चमोली के जंगलों में लगी आग बुझाने हेतु एसडीआरएफ, ईको टास्कफोर्स, आईटीबीपी, पुलिस, राजस्व, एनसीसी, अग्निशमन, वन आदि जवानों को शामिल करते तीन टास्कफोर्स टीमें तैयार की गयी तथा उप वनक्षेत्राधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के नेतृत्व में टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र घटना स्थलों के लिए रवाना किया गया। वही स्टेजिंग एरिया थराली, पोखरी व जोशीमठ से भी टीमों को घटना स्थलों के रवाना किया गया। कुछ ही समय के भीतर सभी रेस्क्यू टीमें अपने-अपने घटना स्थलों पर पहुॅची तथा आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की गयी। वायरलेस सेट के माध्यम से टास्कफोर्स टीम कम्माडरों से वनाग्नि की बराबर जानकारी ली जाती रही। 
लगभग आधे घण्टे तक चले रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत सभी क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पा लिया गया। बछेर में 1.50 है0, टंगसा में 0.50 है0, चमोली में 8.50 है0, जोशीमठ में 0.50 है0, पोखरी में 0.5 है0 तथा थराली में 1.50 है0 वन क्षेत्र सहित कुल 12.55 है0 वन क्षेत्र आग से प्रभावित दिखाया गया। बछेर व पोखरी में एक-एक तथा चमोली व जोशीमठ दो-दो कुल 6 जवान आग बुझाने के दौरान घायल हुए। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बछेर से दो तथा जोशीमठ से एक जानवर भी इस दुर्घटना में घायल हुआ। चमोली में सड़क किनारे जंगल में लगी आग के कारण मोटर मार्ग कुछ समय के लिए अवरूद्व हो गया था। जिसे शीघ्र ही खोलकर यातायात सुचारू किया गया। वही टंगसा में एक पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई है। 
वनाग्नि पर काबू पाने के बाद रेस्क्यू टीमें अपने स्टेजिंग एरिया में एकत्रित हुई। स्टेजिंग एरिया स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सीनियर अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम के जवानों को आॅपरेशन के सफल होने पर बधाई दी। जवानों से माॅकड्रिल के बारे में फीडबैक लिया गया तथा भविष्य में वास्तविक आपादा की स्थिति में कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये। माॅकड्रिल अभ्यास के आब्जर्बर आईटीबीपी के सहायक कमाण्डर अजय प्रकाश ने भी माॅकड्रिल अभ्यास को सफल बताया तथा सभी टीम लीडरों व अधिकारियों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। 
माॅकड्रिल अभ्यास में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट एसडीएम अभिषेक रूहेला, उप वन संरक्षक एनएन पाण्डेय, उप वन संरक्षक चन्द्र शेखर जोशी, उप वन संरक्षक नीतू लक्ष्मी शाह, प्रभागीय वनाधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा ईको टास्कफोर्स, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, पुलिस, एनसीसी, अग्नि शमन के जवानों सहित वन, राजस्व, लोनिवि, जल संस्थान, स्वास्थ्य, पशुपालन आदि विभागों के कार्मिक शामिल थे।

—0—सभी वाहनों से लालबत्‍ती हटाने की अपेक्ष्‍ाा 

देहरादून 20 अप्रैल 2017, जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद के सभी मजिस्टेटों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अभूतपूर्व पहल के क्रम में भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों से बीकान लाईट (Beacon Light) हटाने का निर्णय लिया गया है, इस निर्णय को बल देने के लिए उन्होने कहा कि 100, 101, 102 व 108 की आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित यथा पुलिस फायर व एम्बुलेंस के वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों से स्वपे्ररणा से बीकान लाईट हटाने की अपेक्षा की है, इसकी शुरूवात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के वाहन से की गयी है। उन्होने जनपद के सभी मजिस्टेटों एवं अधिकारियों से इस कार्य हेतु सहयोग की अपेक्षा की है

:##########

विद्यामंदिर ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस प्रतिभावान बच्चों के हुनर को तराश रहा विद्यामंदिर  संस्थान स्कॉलरशिप के माध्यम से कर रही बच्चो की सहायता प्रतिभावान बच्चों के हुनर को तराश रहा विद्यामंदिर

देहरादून 20 अप्रैल, 2017। विद्यामंदिर क्लासेस ने धूमधाम के साथ अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभांरभ विद्या मंदिर क्लासेस के डायेक्टर सौरभ कुमार एवं वाईस प्रेजिडेन्ट सुमीत दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रीजनल हैड अवनीत गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यामंदिर क्लासेस की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

विद्यामंदिर क्लासेस की स्थापना दिवस पर डायेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष 20 अप्रैल, 2016 को देहरादून में विद्यामंदिर क्लासेस की शुरूआत हुई थी, और संस्थान ने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बेहतर प्रतिभा की तलाश कर उन्हे बेहतर भविष्य देना है। पैसा ना होने के कारण कई प्रतिभावान बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते हैं किन्तु हमारे संस्थान ने ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 50-50हजार तक का नकद पुरस्कार भी दिया है। संस्थान द्वारा पिछले वर्ष 52 छात्र-छात्रों को स्कॉलशिप प्रदान की गई। 

वाईस प्रजिडेन्ट सुमीत दुबे ने कहा कि संस्थान समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभावान बच्चो की सहायता के लिए सदैव आगे आएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से जहां बच्चों में आगे बढ़ने की भावना जागृत होगी तो साथ ही प्रतिभावान बच्चों को आर्थिक सहायता भी मुहैया हो सकेगी। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले बच्चों की सुविधा के लिए एक विकेंड बैच भी चलाया जा रहा है। तथा इसके साथ-साथ बच्चों के लिए ट्रास्पोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है

विद्यामंदिर क्लासेस संस्थान देहरादून के हैड अवनीत गुप्ता ने बताया कि बीते 16 अप्रैल 2017 को संस्थान की ओर से एक स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देहरादून के 1500 बच्चों एवं सहारनपुर के 1000 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।

#####चमोली NEWS; 20 अप्रैल,2017 
चमोली 20 अप्रैल,2017(सू.वि.)
प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति,, तीर्थाटन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का 21 अप्रैल को बद्रीनाथ में चारधाम यात्रा तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पर्यटन मंत्री 21 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे नाला हैलीपैड रूद्रप्रयाग से हैलीकाॅफ्टर से प्रस्थान कर बद्रीनाथ चारधाम यात्रा के सड़कों का हवाई निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह् 12ः00 बजे बद्रीनाथ पहुॅचकर चारधाम यात्रा तैयारियों का निरीक्षण करेंगे तथा 1ः00 बजे आईटीबीपी गेस्ट हाउस जोशीमठ में पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं से भेटवार्ता के बाद अधिकारियों की बैठक लेगें। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबधित योजनाओं तथा चारधाम यात्रा की तैयारियों की प्रगति के साथ निरीक्षण एवं बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 
चमोली 20 अप्रैल,2017(सू.वि.)
सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में 25 अप्रैल को राइका सैकोट (साबरीसैंण) में विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमेें बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महिला अधिकार, नशा उन्मूलन आदि विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। 
############

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए-बाबा उमाकान्त महाराज

मनुष्य का शरीर मन्दिर के समान पवित्र है मांस व मदिरा का सेवन न करें

देहरादून 20 अप्रैल, 2017। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त जी महाराज ने राज बैंक्वेट हाॅल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कहा कि पशु पक्षी की हत्या कर बलि चढ़ाने से कोई भी देवी-देवता प्रसन्न नहीं होते हंै। यह हमारी बहुत बड़ी भूल है तथा हमारा भ्रम है कि देवी-देवता हमारे बलि चढ़ाने से प्रसन्न हो जायेंगे। उन्होेने कहा कि मनुष्य शरीर, मन्दिर के समान पवित्र है, मस्जिद के समान पाक है, जहाँ इबादत होती है। हमें इस शरीर को साफ रखना चाहिये तथा किसी भी पशु-पक्षी के मांस का सेवन नहीं करना चाहियेे।जब से लोग मांस-मछली खाने लगे तब से बीमारियाँ बढ़ी है। अण्डा, मछली व मांस खाने से जानवरों का बेमेल खून मनुष्य के खून में मिल जाता है, जिसकी वजह से ऐसी-ऐसी बीमारियाँ होना शुरु हो गयी, जिनमें लिये दवइयों से भी फायदा नहीं हो रहा है। इसलिए सभी को शाकाहारी हो जाना चाहिए।

 नशे के बारे में बोलते हुये महाराज जी ने कहा कि मनुष्य को ऐसा कोई भी नशा नहीं करना चाहिये जिसके सेवन के बाद माँ-बहन की पहचान खत्म हो जाय। महाराज जी के मुताबिक शराब अपराध व भ्रष्टाचार की जननी है। अगर शराब बन्दी हो जाय तो अपराधों में 50प्रतिशत की गिरावट आ जायेगी। उन्होनें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी से अनुरोध किया कि वे अति शीघ्र उत्तराखण्ड में शराब बन्दी लागू करें। उन्होनें कहा कि जैसे श्री नितीश कुमार जी ने बिहार में शराब बन्दी लागू कर बहूत बढ़िया काम किया है, वैसा ही कार्य उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को करना चहिये जिससे कि उनका नाम इतिहास में अमर हो जाए। महाराज जी ने मन्दिर के पुजारियों एवं पण्डों से अपील की है कि वे सब शाकाहारी हो जायें। साथ ही जो धर्मिक लोग उनके संपर्क में आते हैं उन्हे भी सदाचारी शाकाहारी बनने के लिये प्रेरित करें तथा उन्हे शाकाहार के बारे में समझायें। महाराज जी ने सभी से आग्रह किया कि पाप से बचे व दूसरों को बचायें, ऐसा नही किया तो प्राकृतिक आपदायें बढ़ जायेगी और भूकम्प जैसी आपदा आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो बहुत जन हानी होगी।

 महाराज जी ने सभी जाति के लोगों से अपील करी कि वे अपने ईष्ट देवी-देवता की पूजा नियमित रूप से करें। साथ ही अपनी पत्नि व बच्चों को भी भजनानंदी बनाये जिससे कि आने वाली पीढ़ी सात्विक व देश भक्त हो। उन्होनें छात्रों से अपील की है कि मेहनत से पढ़ाई करेें व देश की तरक्की में योगदान दे। उन्होने नेताओ से अपील की है कि वे देश केे बारे में सोचंे। तोड़-फोड़, हड़ताल, मार-काट से किसी का भला नहीं होने वाला। देश भक्ति सभी के लिए सर्वोपरी होना चाहिये। उन्होंने राम जन्म भूमि क मुद्दे पर कहा कि सभी धर्म गुरु, प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त व भारत के मुख्य न्यायाधीश साथ में बैठ करके इसका सर्व सम्मति से रास्ता निकाल लें। जिससे कि जन-धन की हानी होने से बच जाये। साथ ही लोगों की प्रतिष्ठा बच जायेंगी।

 गौ रक्षा के मुद्दे पर महाराज जी ने कहा कि जिसका दूध पियो, जिसको माता कहो, उसका मांस नहीं खाना चाहिये। साथ ही देश में एक लाईन का कानून पारित हो जाय कि गाय राष्ट्रªªीय पशु है, जिससे कि गऊ माता की रक्षा अपने आप हो जायगी। अन्त में महाराज जी ने कहा कि बाबा जयगुरुदेव का वार्षिक भण्डारा 22 से 24 मई 2017 तक उज्जैन में होेगा, जिसमें कि नामदान भी दिया जायेगा। महाराज जी ने सभी को गुरुमहारज का आषीर्वाद लेने के लिये आमन्त्रित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *