Education Minister reviews various activities of NIOS & नमूना उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओ का & बलूनी की नाराज़गी दरकिनार & UK Top News 24 August 20
24 August 20: Himalayauk Newsportal & Print Media # Bureau Report# : यह है उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाये- आईटीबीपी के जवानों ने घायल महिला को लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर मोटर मार्ग तक पहुंचाया. सचिवालय को सरकारी सिस्टम का हृदय माना जाता है – मुख्यमंत्री : # बलूनी की नाराज़गी के बाद भी हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुवंर प्रणव चैंपियन की बीजेपी में वापसी – अन्य दलो से डिप्टी सीएम बनने की भी पेशकश आई ; कुवंर प्रणव चैंपियन ने बडा बयान दिया # चमोली जिले में 248 कोविड संक्रमित मरीजों में से 190 हो चुके स्वस्थ# पुलिस कार्यालय गोपेशवर चमोली में –जीर्ण क्षीर्ण हो चुके कार्यो की मरम्मत के लिए कोटेशन प्रक्रिया # जनपद हरिद्वार — वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रुपये 44 करोड़ 83 लाख का परिव्यय अनुमोदित : प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार का मसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा है। अलबत्ता, यह तय हुआ है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंथन के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। शाह के स्वस्थ होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे।
यह है उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाये- आईटीबीपी के जवानों ने घायल महिला को लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर मोटर मार्ग तक पहुंचाया.
पिथौरागढ़ जिले की अग्रिम चौकी के नजदीक सीमांत लास्पा गांव में एक स्थानीय महिला पहाड़ से गिरकर घायल हो गई थी. आईटीबीपी के जवानों ने घायल महिला को लगभग 40 किलोमीटर फिसलन, उफनते नालों, भूस्खलन और खतरों से भरे मार्ग पर पैदल चलकर मोटर मार्ग तक पहुंचाया. जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के कुछ जवानों ने भी ग्रामीणों की मदद की. आईटीबीपी के जवानों की मदद से आखिरकार 45 किलोमीटर का खतरनाक पैदल रास्ता तय कर रेखा देवी को मुनस्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
20 अगस्त को यह महिला अपने घर से कुछ दूर अचानक एक पहाड़ी से नीचे गिर गई थी. इस हादसे में उसका पैर टूट गया और उसकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई थी. खराब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर देहरादून से बरेली तक ही आ सका. आईटीबीपी के जवानों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय मिलम से पीड़ित महिला को मुनस्यारी मोटर मार्ग तक पहुंचाने की कोशिशें शुरू कर दीं. जवानों ने घायल महिला को स्ट्रेचर की मदद से अपने कंधों पर 22 अगस्त को देर रात तक मुंसियारी मोटर मार्ग तक पहुंचाया. जहां से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद महिला की स्थिति अब स्थिर है.
इस अभियान में आईटीबीपी के 25 जवानों ने लगातार पहाड़ी ढलानों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलते हुए घायल महिला को स्ट्रेचर के सहारे सुरक्षित सड़क मार्ग तक पहुंचाया. बरसात के चलते मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से वाहनों के चलने योग्य सड़क मार्ग तक पहुंचाने में जवानों को दिन भर से ज्यादा का समय लग गया. पहले यह जवान अपनी चौकी से 22 किलोमीटर दूर पैदल चलकर लास्पा गांव पहुंचे और फिर स्ट्रेचर में महिला को उठाकर देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी पहुंचे जहां उसका इलाज संभव हो सका.
चाइना बॉर्डर (China Border) के करीब बसे लास्पा (Laspa) में 18 अगस्त को रेखा देवी (Rekha Devi) नाम की एक महिला भारी बोल्डर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल तक लाना जरूरी था. दुर्गम पैदल रास्तों से महिला को प्राथमिक इलाज के लिए भी मुनस्यारी पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था.
लास्पा से मुनस्यारी (Munsiyari) की दूरी 45 किलोमीटर है. तमाम राजनीतिक संगठनों के साथ कई स्थानीय संगठनों ने रेखा देवी को हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर इलाज के लिए पहुंचाने की गुहार सरकार से लगाई. लेकिन जब सरकार की कुम्भकर्णी नींद नहीं टूटी तो ग्रामीणों ने महिला को खुद ही मुनस्यारी पहुंचाने का निर्णय लिया.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कुछ जवानों ने भी ग्रामीणों की मदद की. आईटीबीपी के जवानों की मदद से आखिरकार 45 किलोमीटर का खतरनाक पैदल रास्ता तय कर रेखा देवी को मुनस्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. रेखा देवी बोल पाने की स्थिति में भी नहीं है. बहुत ही सीमित संसाधनों में रेखा का मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जोहार समिति के अध्यक्ष राम धर्मसत्तू ने प्रदेश सरकार के उदासीन बर्ताव पर बहुत ही गुस्सा जाहिर किया है. धर्मसत्तू का कहना है कि गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर पहुंचाने के लिए 6 दिन पहले सरकार से मदद मांगी गई थी, लेकिन सरकार को रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा.
Union Education Minister reviews various activities of National Institute of Open Schooling (NIOS) today in New Delhi
New Delhi, 24th August 2020 ( Himalayauk Newsportal & Print Media )Union Education Minister Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ reviewed various activities of NIOS in New Delhi today. The meeting was attended by Secretary, School Education and Literacy, Smt. Anita Karwal, Joint Secretary, School Education, Smt. Sweety Changsan and senior officials of NIOS.
During the meeting Shri Pokhriyal stressed on transparent working of the Institution so that it may produce better results. The Minister also discussed on strengthening the examination mechanism. He said that if we found some irregularities within the institution then we should take tough actions against the culprit. He directed NIOS officials that that if you receive any complaint against NIOS examination centres then you should resolve the complaint as soon as possible. He also directed NIOS officials to reform in examination process so that no one can question on the integrity of the prestigious institution. The Union Minister suggested creating a dashboard that must contains detailed information and contacts of all centres across the country. It will have all the information and suggestions from stakeholders so that transparency will be increased in the system.
The Education Minister said that NIOS is the world’s biggest open schooling system and we should use it more effectively to provide education to the grass root level. He said that we should also use its network to provide literacy to illiterate people of our country. He directed officials to form a team to review the possibility on this matter.
Shri Pokhriyal also reviewed the courses offered by NIOS for their students. He was briefed that NIOS is offering multiple subjects for their students. The Minister suggested that we should make NIOS syllabus on the line of NCERT so that students can get better understanding of the subject. The Education Minister directed NIOS to review the courses which are offered by NIOS so that some new courses may be added as per the need of the students. Shri Nishank asked NIOS not to use the recycled paper for publication of their books because it is not good for the health of the students. He asked NIOS to use only fresh paper for their book publication.
The Minister also reviewed the work of NIOS during COVID-19 crisis. NIOS briefed him that they are running four channels for their students out of which two are dedicated for secondary and higher secondary level NIOS officials informed that they are now providing 6 hours fresh content daily to their students including weekends which were only for two hours before the COVID-19 crisis. They informed that under PM E-Vidya programme they are providing videos of these classes on Diksha platforms as well. NIOS officials also told that they are planning to add 6 new courses at secondary and higher secondary level in near future.
NIOS officials said that National Institute of Open Schooling (NIOS) has entered into an MoU with Army Educational Corps (AEC) on 14th June 2016, for a Joint Project known as NIOS Education Project for Indian Army (NEPIA) to upgrade the educational qualifications and Human Resource Quotient of Indian Army troops. They are now working on Hindi translation for NEPIA courses so that it may reach to more students.
The Education Minister also reviewed the vacancy position in NIOS and directed them to fill all the vacancies as soon as possible.
ई-मीटिंग प्रणाली से ऊर्जावान युवा सोच को बढ़ावा मिलेगा — मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून 24 अगस्त 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर एक स्मार्ट मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम है। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय में होने वाली बैठकों को आईटी के माध्यम से और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सकेगा। बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी, बैठक का एजेंडा और प्रस्तावित चर्चा के बिंदु बैठक से दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेंजेंगे, अनुमोदन के बाद ही बैठक होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया की सोच की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ई-मीटिंग प्रणाली से ऊर्जावान युवा सोच को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में ई-मंत्रीमण्डल, ई-ऑफिस के बाद ई-मीटिंग की शुरूआत हुई है। ई-मीटिंग प्रणाली से अधिकारियों के कार्य करने की गति में और तेजी आयेगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए लीक से हटकर आधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत है। ई-मीटिंग प्रणाली से शासन एवं अन्य विभागों के कार्यों में भी तेजी आयेगी। मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग के माध्यम से कार्यों को एफिशिएंट व प्रोडक्टिव बनाकर समयबद्धता के साथ निस्तारण के स्थान पर निपुणता पर केन्द्रित किया जाना चाहिए। जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सचिवालय को सरकारी सिस्टम का हृदय माना जाता है। सचिवालय में फाइलों की ट्रेकिंग से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को जल्द मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम वर्चुअल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं। आज वर्चुअल ने एक्चुअल को साधने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। राज्य सरकार का मुख्य विजन राज्य को आईटी हब बनाने का है।
मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने कहा कि यह ई-गवर्नेंस की दिशा में अच्छा प्रयास है। ई-मीटिंग प्रणाली से पूर्व में ली गई बैठकों के निर्णय भी सहजता से उपलब्ध होंगे और पेपरलेस कार्य भी होंगे। मंत्रीगणों एवं मुख्य सचिव की बैठकों के लिए भी ई-मीटिंग प्रणाली अपनाई जाय। इसके लिए निजी सचिवों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दिसम्बर तक सभी सन्दर्भ ई-ऑफिस पर आ जायें।
ई-मीटिंग का सॉफ्टवेयर एनआईसी द्वारा आईटी विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के सहयोग से बनाया गया है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय की बैठक मीटिंग मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से होंगी। ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का एक पोर्टल बनाया गया जिसकी वेबसाइट emeeting-uk-gov-in है। ई-मीटिंग तकनीक के माध्यम से बैठक का एजेंडा एवं कार्यवृत्त ऑनलाईन स्टोर किये जायेंगे। बैठक के आयोजन के लिए अधिकृत अधिकारी बैठक की तैयारियों एवं बैठक के समय दिखाये जाने वाले डाटा का मीटिंग से पूर्व वैरिफाई करेंगे। मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों की उपस्थिति ऑन लाईन दर्ज की जायेगी। मीटिंग के दौरान दिये गये लक्ष्यों की समय सीमा पूर्ण होने पर ऑटोमैटिक अलर्ट ईमेल और एसएमएस द्वारा अधिकारियों को मिलेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आईटी श्री आर. के. सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा एवं विभिन्न विभागों के सचिव, अपर सचिव, एनआईसी के उप महानिदेशक श्री के.नारायणन एवं तकनीकि निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।
अनिल बलूनी की नाराज़गी के बाद भी हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुवंर प्रणव चैंपियन की बीजेपी में वापसी – अन्य दलो से डिप्टी सीएम बनने की भी पेशकश आई
देहरादून. तमंचे वाले डिस्को करने की वजह से देश भर में चर्चाओं में रहने वाले हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुवंर प्रणव चैंपियन की बीजेपी में वापसी हो गई है. 13 महीने पार्टी से बाहर रहने के बाद चैंपियन की बीजेपी में एंट्री हुई है. बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चैंपियन को पार्टी में वापस लिया. अनिल बलूनी की नाराज़गी के बाद भी यह वापसी हुई है. इस दौरान चैंपियन के साथ हरिद्वार से जिला पंचायत सदस्य उनकी पत्नी देवयानी भी मौजूद थीं. रविवार को पार्टी की कोर ग्रुप मीटिंग में एक तरह से चैंपियन की घर वापसी पर मोहर लग गई थी. इस मौके पर भगत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की नाराज़गी की चर्चाओं की पुष्टि भी की और उसे दरकिनार भी कर दिया. चैंपियन के परंपरागत प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले झबरेडा से भाजपा के ही विधायक देशराज कर्णवाल ने इस पर आपत्ति जता दी थी. इसके बाद इन दोनो की नाराजगी दरकिनार कर दी गई
चैंपियन ने भाजपा में वापसी के बाद बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पार्टी से निष्कासन के बाद उनसे कई दलों ने संपर्क किया था और सरकार आने पर डिप्टी सीएम बनने की भी पेशकश की थी। पर वह बिल्कुल भी नहीं डिगे, क्योंकि उनकी आस्था भारतीय जनता पार्टी में ही रही है।
बीजेपी में वापसी के बाद कुंवर प्रणव चैंपियन बोले अब मैं सुधर गया हूं. जितने दिन भी बीजेपी से बाहर रहा पत्नी पार्टी के लिए काम करती रही थीं. चैंपियन ने कहा अब मैंने पीना छोड़ दिया है. चैंपियन ने कहा कि उन्होंने किसी की जमीन नहीं हड़पी, न कहीं डकैती डाली है. चैंपियन ने कहा, “मैं स्पोर्ट्समैन हूं, राजपरिवार से हूं, गोली चलाना और खेलना, पहलवानी करना शौक रहा है. चैंपियन ने कहा कि शराब पीने से कोई रोक नहीं सकता लेकिन मैंने पिछले एक साल से शराब भी छोड़ दी है.”
रविवार शाम कोर कमेटी की बैठक में चैंपियन के पक्ष में फ़ैसला होने के बाद अंतिम फैसला बंशीधर भगत पर छोड़ दिया गया था. रविवार शाम ही चैंपियन ने बंशीधर भगत के सामने अपना पक्ष रख दिया था. सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे बंशीधर भगत सीएम आवास पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद कुंवर प्रणव चैंपियन को भी सीएम आवास में बुला लिया गया था, जहां तीनों लोगों की बातचीत हुई.
बीजेपी उत्तराखंड को गाली देने के बाद पार्टी से निकाले गए हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन (Kunwar Pranav Champion) की घर वापसी करवा ली है. पिछले साल तमंचे लहराने और उत्तराखंड को गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद 10 जुलाई, 2019 को बीजेपी से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बीजेपी ने 6 साल से लिए निष्कासित कर दिया था. तत्काल बाद हुए मॉनसून सत्र में तो चैंपियन शामिल नहीं हुए लेकिन शीतकालीन सत्र में शामिल हुए. पिछले साल चैंपियन की मुश्किल तब शुरु हुई जब उत्तराखंड के राज्यसभा सदस्य और बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी ने उनका वायरल वीडियो देख लिया. अनिल बलूनी ने चैंपियन की हरकत पर सख़्त ऐतराज़ जताया और उनकी हरकत को उत्तराखंड का अपमान करार दिया जो कि चैंपियन ने किया भी था लेकिन बीजेपी के बाकी नेताओं ने या तो वीडियो देखा नहीं था या उसे इग्नोर कर दिया था. वीडियो पर अनिल बलूनी के सख़्त और स्पष्ट स्टैंड लेने के बाद बीजेपी ने 18 जुलाई, 2019 को चैंपियन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
एक बजे के आसपास चैंपियन अपनी पत्नी के साथ बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचे जहां फूलमाला पहनाकर चैंपियन की घर वापसी को हरी झंडी दे दी गई. इस दौरान चैंपियन ने बंशीधर भगत के पैर भी छुए. बकौर बंशीधर भगत चैंपियन ने अपनी पिछली गलतियों के लिए माफ़ी मांग ली है. चैंपियन की घर वापसी को लेकर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की नाराजगी पर भगत ने कहा कि ऐसा हर फैसले में होता है कुछ लोग नाराज़ होते हैं तो कुछ लोग सहमत. उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी ने फोन पर उनसे इस फ़ैसले को लेकर नाराज़गी व्यक्त की थी लेकिन यह कोर कमेटी का फैसला था कि चैंपियन की घर वापसी करा ली जाए.
साल 2002 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव जीते और तब नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को उन्होंने समर्थन दिया था। फिर साल 2007 और 2012 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की। साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद लक्सर सीट का अस्तित्व खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्होंने खानपुर सीट से चुनाव लड़ा और अपना परचम फहराया। फिर मार्च 2016 में चैंपियन ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी और भाजपा का दामन थाम लिया।
चमोली जिले में 58 मरीजों का इलाज जारी
चमोली 24 अगस्त,2020 (सू0वि0) Himalayauk Newsportal सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस मिले है। इनमें से एक केस तपोवन में मिला। यह मजदूर कुछ दिन पहले हिमाचंल प्रदेश से आया था। इसके अलावा 1 महिला मारवाडी में संक्रमित पाई गई। यह महिला पूर्व में पाए गए संक्रमित मरीजों के संपर्क में रही थी। जबकि 1 व्यक्ति बुलन्दशहर से आया था और भराडीसैंण क्वारेंटीन फेसलिटी में रह रहा था। सोमवार को इन तीनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 248 हो गई हैं हालांकि इसमें से 190 लोग स्वस्थ हो चुके है और 58 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर हर दिन जांच का दायरा बढा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। सोमवार को 360 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 10460 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 9199 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 248 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 328 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। कोविड से बचाव के लिए आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक आयुष सुरक्षा किट बांटी जा रही है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट किया जा रहा है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 166 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 802 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगो पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 675, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1852 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 925.05 कुन्तल, चावल 1300.35 कुन्तल, मसूर दाल 44.02 कुन्तल, चना दाल 41.80 कुन्तल, चीनी 107.85 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 179.00 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण गेंहू 2559.62 कुन्तल व दाल 278.22 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2547 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
पुलिस कार्यालय गोपेशवर चमोली में –जीर्ण क्षीर्ण हो चुके कार्यो की मरम्मत के लिए कोटेशन प्रक्रिया
चमोली 24 अगस्त,2020 (सू0वि0) पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहन ने बताया कि पुलिस कार्यालय गोपेशवर चमोली में चारधाम मद के अन्र्तगत आवंटित धनराशि जनपद में भारी बारिश, बर्फबारी से जीर्ण क्षीर्ण हो चुके कार्यो की मरम्मत के लिए कोटेशन प्रक्रिया आमंत्रित की जा रही है। जिसमें थाना बद्रीनाथ में क्षतिग्रस्त डाईनिंग हाल की मरम्मत, थाना चमोली एवं कर्णप्रयाग में आवासीय एवं अनावासीय भवनों की खिडकियों, दरवाजों की मरम्मत, पुलिस चैकी गाचर के प्रशासनिक भवन की मरम्मत, पुलिस लाइन आवास की मरम्मत, बैरक में शौचालय, भवनों के दरवाजे, चैखट, भवनों की टिन की छत आदि मरम्मत कार्य शामिल है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 28 अगस्त को पुलिस कार्यालय में प्रातः 10 से 1 बजे तक कोटेशन प्रक्रिया आमंत्रित की जाएगी। कोटेशन उन्हीं ठेकेदारों के स्वीकृत किए जाएगे जो राज्य के किसी निर्माण विभाग में पंजीकृत हो। इच्छुक ठेकेदार समय पर अपने कोटेशन जमा कर सकते है। कोटेशन को उसी दिन दिनांक 28 अगस्त को अपरान्ह 1 बजे के बाद पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में खोले जाएगे। बताया कि सभी कार्य के कोटेशन के साथ 2 प्रतिशत का बयाना पुलिस अधीक्षक चमोली के नाम एफडी के रूप में जमा करना होगा व कोटेशन को स्वीकार और निरस्त करने का पूर्ण अधिकारी पुलिस अधीक्षक चमोली के पास सुरक्षित होगा। कार्य को 15 दिन की अवधि में पूरा करना आवश्यक होगा।
जनपद हरिद्वार — वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रुपये 44 करोड़ 83 लाख का परिव्यय अनुमोदित
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री मा0 सतपाल महाराज द्वारा सीसीआर सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रुपये 44 करोड़ 83 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया, जिसमें सामान्य मद में रूपये 3527.00 लाख, अनुसूचित जाति हेतु रूपये 934.00 लाख एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 22.00 लाख की धनराशि शासन द्वारा अनुमोदित की गयी है, जो गत वर्ष के अनुमोदित परिव्यय से 10 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2020-21 में जिला योजना के लिए स्वीकृत परिव्यय रुपये 4483.00 लाख के सापेक्ष रूपये 1302.63 लाख निर्माण कार्यों के चालू दायित्वों की पूर्ति हेतु एवं रूपये 2025.64 लाख वचनबद्ध मदों की पूर्ति हेतु तथा रूपये 1154.73 लाख नये कार्यों हेतु प्रस्तावित किये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर ने बताया कि शासन द्वारा वार्षिक जिला योजना वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत कुल धनराशि का 60 प्रतिशत पुराने चालू/वचनबद्ध मदों हेतु प्राविधानित किया गया था, शेष 40 प्रतिशत पीआरडी स्वंय सेवकों के पारिश्रमिक/मानदेय तथा कोविड 19 से प्रभावित अर्थ व्यवस्था के सुधार हेतु रोजगारोन्मुखी विभागों की योजनाओं हेतु प्राविधानित किया गया था। प्रभावित अर्थ व्यवस्था के कारण सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत नवीन निर्माण कार्यो हेतु प्रतिबंधित किया गया था। जिस पर समिति ने असहमति जतायी थी और संशोधन हेतु समिति द्वारा नये कार्यो को प्रस्तावित किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर के माध्यम से ज्ञापन के रूप में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। जिसके बाद शाासन द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए जिन जनपदों में कोई भी चालू कार्य शेष नहीं है अथवा बहुत कम है, ऐसे जनपदों में आवंटित धनराशि के सापेक्ष अपरिहार्य परिस्थितियों में नये कार्यो को जिला योजना में प्रस्तावित कर सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद हरिद्वार में चालू कार्य पूर्व से हैं, परन्तु जिला योजना समिति के समक्ष यह तथ्य प्रस्तुत करन के उपरान्त समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जनपद हरिद्वार में महाकुम्भ-2021 के मद्देनजर सड़कों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। मानसून के कारण वर्षा से भी सड़कों का बुनियादी ढांचा प्रभावित हुअ है। महाकुम्भ में सम्पूर्ण भारत से जनपद में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसी स्थिति में नये कार्यो को बिल्कुल भी नगण्य नहीं किया जा सकता है। शासन निर्देशानुसार एवं जनपद हरिद्वार में दैवीय आपदा से प्रभावित बुनियादी संरचना एवं महाकुम्भ 2021 तथा जनपद की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्न विभागों को अतिरिक्त एवं नये कार्यो हेतु धनराशि प्रस्तावित की गयी है।
जनपद की कुल प्रस्तावित धनराशि से विभिन्न विभागों के माध्यम से कुल 42852 व्यक्तियों हेतु रोजगार सृजन किया जायेगा। जिसमें से 20252 व्यक्तियों को डायरेक्ट बेनेफिट के माध्य से लाभान्वित किये जाने का प्रस्ताव है।
जनपद के पंचायतिराज विभाग हेतु गत वर्ष धनराशि प्रस्तावित नहीं की गयी थी, वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभाग को ग्रामीण सड़क एवं सीसी रोड हेतु कुल धनराशि 826.00 लाख प्रस्तावित की गयी है। धनराशि से क्षतिग्रस्त एवं नयी सड़कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावि है।
लोनिवि की चालू योजनाओं हेतु 640.13 लाख तथा नई योजनाओं हेतु 44.00 लाख की धनाराशि, पूल्ड आवास योजनांतर्गत चालू योजनाओं हेतु गत वर्ष 272.35 लाख के सापेक्ष इस वर्ष 53.65 की अतिरिक्त धनराशि का आवंटन कर विभाग को कुल 326.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। पेयजल निगम अंतर्गत नये हैण्डपम्पों के अधिष्ठापन हेतु 180.00 लाख, जल संस्थान को कुल 200.00 लाख, राजकीय सिंचाई (नहर) को चालू योजनाओं हेतु 287.00 लाख नयी योजनाओं के अन्तर्गत किसानों की भूमि कटाव एवं बाढ़ सुरक्षा हेतु 104.73 लाख की धनराशि, एलोपैथिक चिकित्सा गत वर्ष विभाग को आवंटित 30.00 लाख के सापेक्ष इस वर्ष कोविड 19 के दृष्टिगत 43.80 लाख की अतिरिक्त धनराशि प्रस्तावित की गयी है। प्रस्तावित धनराशि से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कार्य किये जायेंगे। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध विभाग, गन्ना विकास, रेशम, युवा कल्याण, प्राविधिक शिक्षा सहित सभी विभागों के लिए धनराशि प्रस्तावित की गयी।
बैठक में भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक श्री आदेश चैहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल, विधायक श्री काजी निजामुद्दीन, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुभाष वर्मा, राज्य मंत्री श्री विनोद आर्य, मेयर हरिद्वार श्रीमती अनीता शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, समस्त जिला योजना समिति सदस्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पूरण सिंह तोमर, डीडीओ श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कोरोनो फं्रट लाइन वर्करों को जिला प्रशासन की ओर से दी जाने कोविड मैनेजमेंट किट भी वितरित की गई। कलेक्ट्रेट फं्रट लाइन कार्मिक के रूप में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार मिश्र तथा विभिन्न तहसीलों की ओर से उप जिलाधिकारियों ने किट प्राप्त की। बैठक में कोविड 19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा औद्योगिक एसो. के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र दिये गये।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK