प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

UK TOP NEWS; www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
देहरादूनः 18 फरवरीः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने केन्द्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड को मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार के नाम संबोधित पत्र सौंपते हुए कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि दिनांक 10 फरवरी को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली बिना अनुमति के कराई गई जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के खिलाफ अनुमति के उपरान्त रोड़ शो करने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया जाता है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना अनुमति के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली कराये जाने पर एक सप्ताह से अधिक का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है जबकि चुनाव आयोग के संज्ञान में आते ही इस मामले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अन्तर्गत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने प्रदेश के कांग्रेसजनों की ओर से मांग करते हुए कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व रैली का आयोजन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाय।

(डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी)  प्रदेष प्रवक्ता 8126407303

देहरादून 18 फरवरी 2017
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अजय भटट् सहित भाजपा नेताओं के ब्यानों को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता पिए बिना कुछ नही कहते है ऐसा ही आभास वे पी0के0 पर दे रहे है, प्रधानमंत्री मोदी जी सत्ता के अहंकार में चुनाव आचार सहिंता की धज्जिया सरे आम उठाकर गए है। मुख्य प्रवक्ता ने भाजपा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री हरीश रावत पर दिए ब्यान पर उन्हें संविधान व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को अध्यन्न कर ही कुछ बोलने की सलाह तक दी है। उन्होने कहा कि भाजपा नेता हजारों करोड़ों रुपये प्रचार प्रसार में खर्च करने के बाद भी जनता द्वारा नकारे जाने के ड़र से अब अपनी निराशा छुपा नही पा रहे है सरकार के कामों पर वो भाजपा नेता ऊंगली उठा रहे है जो नख से सिर तक भ्रष्टाचार मतें ड़ूबे रहे हो, जिनके मुख्यमंत्रों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण हटना पड़ा हो, जिनके ब्र्रॉड़ अम्बेसडर तमाम भ्रष्टाचारी उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे हो, ऐसे भाजपा नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।

दून 18 फरवरी,
विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों केा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निश्कासित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष यामीन अंसारी ने बताया कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याषी के खिलाफ कार्य करने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों मे लिप्त कांग्रेसजनों जिनमें पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नसीबुद्दीन, पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेष उपाध्यक्ष खुषहाल सिंह राणा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रधान हसनपुर मो0 फुरकान, विषन सिंह, सोम सिंह पूर्व प्रधान अब्दुल्लापुर, पूर्व प्रधान मिसरास पट्टी पूरण ंिसह, राजेन्द्र बिश्ट, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नारायण ठाकुर, जिला सचिव नसीर पटवारी, मनीश षर्मा पूर्व प्रधान, विक्रम सिंह रावत, मोहन नौटियाल, जिला संगठन सचिव मनीश कुमार, राकेष पुण्डीर, दिनेष चन्द, राजेन्द्र बिश्ट, गोमती धामी, गणेष टंडन, गुरमेल, हरबानदास, नितीष मौर्य, भूप सिंह बर्तवाल पूर्व प्रधान, सेवादल के जिला संगठक अब्दुल हकीम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेष चैधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चैधरी परमाल सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सहसपुर राव समून, सीमा क्षेत्री, पूर्व प्रधान डोबरी पीताम्बर सिह, पूर्व बीडीसी अष्फाक, पवन तोमर, पूर्व बीडीसी रामकुमार, पूर्व प्रधान षेरपुर रामचन्द्र, पूर्व सचिव युवा कांग्रेस, मोहम्मद अहमद, प्रधान परबल नौसाद एवं श्रीमती कमलेष, विषेश आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व प्रधान मोहम्मद कामिल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निश्कासित कर दिया गया है।
श्री यामीन अंसारी ने बताया कि प्रदेष कंाग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी प्रत्याषी एवं पर्यवेक्षक की रिर्पोट के आधार पर जिला कंाग्रेस को मिली षिकायतों के आधार पर पार्टी विरोधी गतिविधियेां मंे लिप्त कांग्रेसजनों पर कार्रवाई की गई है।

राजभवन, देहरादून, दिनांक 18 फरवरी 2017

राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल, 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे नवोदय स्कूल तपोवन, देहरादून में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम ‘वल्र्ड लंग फाउण्डेशन (साउथ एशिया) तथा उत्तराखण्ड सरकार’ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है जिसके तहत उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त राज्य बनाकर देश का आदर्श बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
……..0……..
इससे पूर्व 11.00 बजे राज्यपाल द्वारा राजभवन में ‘वसन्तोत्सव 2017’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली जायेगी।
देहरादून 18 फरवरी 2017

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 96वें वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज के लासंनायक भीम सिंह बिष्ट के निधन पर अपनी संवेदनाए प्रकट की। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भीम सिंह बिष्ट जी ने आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया है जो कभी भूलाया नही जा सकता है। उन्होने ईश्वर से उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

देहरादून 18 फरवरी, 2017

राजकीय महाविद्यालय रायपुर, देहरादून में शनिवार को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय साक्षरता अभियान(PISAKA) के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के कला संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में स्टैट बैंक आॅफ पटियाला के डिप्टी मैनेजर श्री जयंत चैहान के द्वारा छात्रों को डिजिटल ट्रांजेक्शन, विमुद्रीकरण, कैशलेस व्यवस्था आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों में जागरूगता हेतु व्याख्यान से पूर्व एवं व्याख्यान के पश्चात एक प्रश्नावली भी भरवाई गई। डाॅ.वी.पी.श्रीवास्तव द्वारा नोटबंदी के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी डाॅ.डिंपल भट्ट द्वारा किया गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.अंजू अग्रवाल, डाॅ.दक्षा जोशी, डाॅ.विजय प्रकाश, डाॅ.यतीश प्रसाद, डाॅ.एस.सी. नौटियाल, डाॅ.नवीन कुमार शर्मा, डाॅ.जी.सी. डंगवाल, डाॅ.प्रमोद कुमार कुकरेती, डाॅ.ज्योति खरे, डाॅ.आशीष कुमार शर्मा, डाॅ.अनीता चैहान, डाॅ.डिंपल भट्ट, डाॅ.सुशील कुमार, डाॅ.सरिता तिवारी, श्रीमती लीना रावत, मिस. मैत्री उपस्थित थे।

चमोली १८ फरवरी २०१७ (सू.वि.)
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को आपदा के प्रति सचेत रहने के निर्देष दिये। उन्होंने फरवरी माह को आये भूकम्प व संभावित आपदा को दश्टिगत रखते हुए आपदा प्रणाली आईआरएस से संबंधित अधिकारियों को आपदा से संबंधित उपकरणों को तैयार रखे जाने एवं प्राथमिक सहायता के लिये आवष्यक वस्तुओं को सूचीबद्ध करने के निर्देष दिये।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित आपदा प्रबन्धन की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राश्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से आपदा प्रबन्धन एवं पुर्नवास विभाग उत्तराखण्ड षासन के निर्देषों के संबंध में २१ फरवरी,२०१७ को जनपद चमोली में मॉल अभ्यास कराया जाना प्रस्तावित है। यह मॉक अभ्यास इंसीडेंट रिस्पॉस सिस्टम (आईआरएस) के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। कहा कि जनपद चमोली भूकम्प की दश्टि से जोन-५ के अन्तर्गत आता है। इसको ध्यान में रखते हुए आवष्यक सेवाओं से जुडे संबंधित सभी अधिकारी अपने संसाधनों व उपकरणों को तैयार रखें, ताकि आवष्यकता पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईआरएस के तहत हर अधिकारी के दायित्व निर्धरित हैं। जिले के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्राथमिक सहायता के लिये आवष्यक वस्तुओं को सूचीबद्ध किया जाय। कहा कि आवष्यक सेवाओं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, परिवहन, सडक सहित अन्य सुविधाओं को सुचारू रखा जाएगा।
उन्होने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देष दिये कि २० फरवरी को पुनः इस संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें उनके दायित्वों के बारे में पूरी तरह से पावर प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी जाय। इसके साथ उन्होंने २१ फरवरी को मॉक अभ्यास कराये जाने के लिये अधिकारियों को अपनी पूरी तैयारी रखने के निर्देष दिये। *
***** बैठक में मुख्य कोशाधिकारी बीरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सहित पेयजल, विद्युत, लोनिवि, षिक्षा, वन, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चमोली NEWS; 
चमोली १८ फरवरी २०१७ (सू.वि.)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सम्पादनार्थ ०६-कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र का मतदान ०९ मार्च को होना निष्चित हुआ है। उन्हने बताया कि स्वास्थ्य, पषुपालन, मत्स्य, लोनिवि गोपेष्वर, पूर्ति, पंचायत राज, भू-वैज्ञानिक, प्रसार प्रषिक्षण, एआर कॉपरेटिव, आयुर्वेदिक विभाग के वाहनों को छोडकर अधिगहीत किये गये सभी वाहनों को ०४ मार्च तक अस्थाई रूप से कार्यमुक्त किया गया है। साथ ही यह भी आदेषित किया गया है कि सभी कार्यालयाध्यक्ष आवष्यकता पडने पर दूरभाश से सूचित करने पर वाहन को पुनः निर्वाचन कार्यो हेतु उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे तथा ०५ मार्च को पूर्वान्ह में अपने वाहनों की उपस्थिति प्रभारी अधिकारी परिवहन को हर दषा में देना सुनिष्चित करेंगे।
चमोली १८ फरवरी २०१७ (सू.वि.)
०६-कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी के रूप मेंश्रीमती ज्योति कनवासी*पत्नी स्व० कुलदीप सिंह कनवासी, ग्राम बन्दरखण्ड गौचर ने आज अपना नामांकन पत्र आर०ओ० को प्रस्तुत किया। आर०ओ० कर्णप्रयाग के०एन० गोस्वामी ने बताया कि*नामांकन पत्र की संवीक्षा २१ फरवरी को की जायेगी व २३ फरवरी को नामांकन वापस लिया जा सकता है। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ०६-कर्णप्रयाग से बसपा के प्रत्याषी कुलदीप सिंह कनवासी की १२ फरवरी को सडक दुर्घटना में मृत्यु के कारण, आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग में १५ फरवरी को होने वाले मतदान को स्थगित किया गया था।
चमोली १८ फरवरी २०१७ (सू.वि.)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्ट्राॅग रूम (संग्रह केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोपेष्वर) में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की १७ फरवरी से १० मार्च तक चक्रीय क्रम में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनाती की गई है। *उन्होंने तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित किया है कि वे कन्ट्रोल रूम को तब तक नहीं छोडेंगे जब तक कि उनका प्रतिस्थानी ड्यूटी पर उपस्थित न हो जाय। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों को कन्ट्रोल रूम में अपना योगदान देने के बाद स्ट्राॅग रूम की चाहर दीवारी का निरीक्षण करने के निर्देष दिये हैं तथा सीसीटीवी का भी अवलोकन करने को कहा है, यदि कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाष में आता है तो तत्काल प्रभाव से डीएम, एससी व सीडीओ तथा एडीएम के संज्ञान में लायेंगे। उन्होंने इस संबंध में अधिकारी/कर्मचारियों को यह भी निर्देष दिये हैं कि तैनाती की अवधि में कोई भी अवकाष देय नहीं होगा। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी को अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय छोडना पडे तो वह बिना डीएम के पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेगा। कन्ट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी चक्रीय क्रम में १० मार्च,२०१७ तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।*

मैक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिये इंडियन मैनेजमेंट सविर्सेज समय की आवश्यकताः प्रो0 सिंह
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय में मैक इन इंडिया सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य विषय पर आयोजित सैमिनार को सम्बोधित करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के आचार्य प्रो0 एच0के0 सिंह कहा कि आज देश के युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में कई विकल्प उपलब्ध हैं। देश ने आजादी के बाद से विभिन्न चरणों में औद्यौगिक विकास एवं आर्थिक विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की, जिसके तहत पचास के दशक में पंचवर्षीय योजनाओ का गठन और साठ के दशक में कृषि को बढ़ावा देने के लिये हरित क्रांति तथा नब्बे के दशक में निजीकरण, भूमण्डलीकरण जैसे सुधारवादी कदम उठाये गये, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। वर्तमान परिदृश्य में प्रस्तावित वस्तु व सेवाकर (जी0एस0टी0), मुद्राबैंक, स्टार्टअप, स्टैंडअप आदि मैक इन इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने मैक इन इंडिया अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये इंडियन मैनेजमेंट सविर्सेज(आई0एम0एस0) राष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रशासनिक सेवाओं की तर्ज पर शुरू करना समय की आवश्यकता है और यदि इस अभियान को समुचित प्रबन्धन के साथ लागू नहीं किया गया तो यह अभियान कुप्रबन्धन का शिकार भी हो सकता है।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो0 एच0सी0 पुरोहित प्रो0 सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि प्रबन्धशास्त्र विभाग छात्रों के सर्वांगीण विकास के कार्यक्रम सतत आयोजित करता रहता है। उन्होंने विस्तार से विभाग की प्रगति यात्रा का वर्णन किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रीना सिंह और कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आशीष सिन्हा ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सुधाशु जोशी, डॉ0 वैशाली, डॉ0 स्मिता त्रिपाठी सहित संकाय के शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।ं

 

(www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media; Dehradun ;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *