UP; 73 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान- लोस चुनाव का सेमीफाइनल शुरू

पश्चिमी यूपी के 73 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान – सात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज हो रहे हैं. बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी जैसी अहम पार्टियों के लिए पश्चिमी यूपी के 73 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है जिसमें नोएडा, शामली, गाजियाबाद और मेरठ शामिल है.
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा- आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी तादाद में वोट करें.
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान अब शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए मतदान जारी है. यूपी में सात चरणों में मतदान है और 8 मार्च को अंतिम मतदान है. 11 मार्च को सूबे में किसकी सरकार यह साफ हो जाएगा. राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें जिसके लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में लग गए हैं.
यूपी में जहां इस बार सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं, बीजेपी और एसपी अकेले मैदान में है.

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Web & Print Media; Dehradun 

फोटो बागपत के बेरूत में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वोटरों को गुलाब का फूल दिया.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफोर्म्स (ADR) के मुताबिक पहले चरण में खड़े हुए बीजेपी उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके बाद नंबर है बीएसपी का जिसके 39 प्रतिशत और फिर सपा-कांग्रेस का जिसके मिलाकर 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. पहले चरण में खड़े हुए कुल 836 में से 168 या कहें 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक नज़र यूपी चुनाव 2017 के पहले चरण में खड़े हुए उम्मीदवारों की लिस्ट पर जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने जानकारी दी है कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगी. पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है. मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई है.
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान देने के लिए उत्साहित मतदाता लाइनों में लगे हैं. चुनाव आयोग पहले चरण में यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 73 सीटों पर मतदान करा रहा है. इनमें बीएसपी और बीजेपी ने सभी 73 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आरएलडी ने 57 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दिया है और समाजवादी पार्टी ने 51 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. कांग्रेस इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है और इसके खाते में 24 सीटें आई हैं. पहले चरण में 2,60,17,075 वोटर हैं. कुल 839 प्रत्याशी हैं जिनमें 77 महिलाएं हैं. 15 जिलों में वोटिंग हो रही है. 2012 विधानसभा के हिसाब से यहां पर 24-24 सीटें बीएसपी और सपा ने जीती थीं, 9 आरएलडी, 11 बीजेपी और पांच कांग्रेस के खाते में गईं थी. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो 68 सीटों पर बीजेपी के समर्थकों की अच्छी तादाद है और 5 सीटों पर सपा के खासे समर्थक हैं.

सात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की प्रमुख सीटे 
देवबंद सीट सहारनपुर जिले में आती है. पिछले चुनावों में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने बसपा के मनोज चौधरी को 3050 मतों से हराकर यह सीट कब्जाई थी, लेकिन 2015 में उनकी मौत के बाद हुए चुनाव में यह सीट कांग्रेस के माविया अली की झोली में आ गई. राणा से पहले मनोज चौधरी यहां के विधायक थे. 14वीं विधान सभा यानी 2002 में राजेंद्र सिंह राणा हाथी पर सवार होकर चुनाव जीते थे.
आरक्षित सीट हापुड़ विधान सभा कुछ समय तक भाजपा का सुरक्षित और आसान गढ़ रहा है. लेकिन अब भाजपा की यहां पकड़ कमजोर हो रही है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. काफी समय पहले यह सीट कांग्रेस के गजराज सिंह के लिए पक्की थी. वे तीन बार लगातार विधायक बने. राम मंदिर लहर में यह सीट कांग्रेस से छूटकर भाजपा के हाथ में आ गई. उसके बाद दो बार बसपा के धर्मपाल यहां से विधायक बने. 2012 में फिर से गजराज सिंह की वापसी हुई.
सरधना सीट मेरठ जिले में आती है, लेकिन लोकसभा मुजफ्फरनगर लगती है. यहां भाजपा के चर्चित संगीत सोम विधायक हैं. संगीत सोम मुजफ्फनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए. यहां करीब 3 लाख वोटर हैं. सपा यहां मुकाबले में तीसरे या चौथे स्थान पर रही है. कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. मुख्य मुकाबला भाजपा, बसपा और लोकदल में रहता है.
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में मुकाबला प्रदीप बनाम राजनीति दल ही रहता है. प्रदीप की यहां बहुत अच्छी पकड़ है. वे लगातार तीन बार से विधायक हैं. प्रदीप कांग्रेस की ओर से ताल ठोक रहे हैं. भाजपा ने श्रीकांत शर्मा, बसपा ने योगेश द्विवेदी और लोकदल ने डॉ. अशोक अग्रवाल को मैदान में उतारा है.
सिंकदराबाद विधान सभा सीट बुलंदशहर जिले में आती है. दिल्ली के नजदीक होने के कारण इस पर दिल्ली की राजनीति की छाप भी पड़ती है. वर्तमान में यहां भाजपा की विमला सोलंकी विधायक हैं. उनसे पहले यह सीट बसपा के कब्जे में थी. हालांकि यह सीट भी मुस्लिम बाहुल्य सीट है.
बिठौर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और सपा के शाहिद मंजूर लगातार तीन बार से विधायक हैं. शाहिद कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. यहां भाजपा कभी भी चुनावी रणनीति के केंद्र में नहीं रही. यहां की राजनीति केवल दो घरानों के बीच ही सिमटी हुई है. इसलिए राजनीतिक पार्टी ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रहीं. शाहिद से पहले हलील परिवार हावी रहा है. मुकाबला सपा और बसपा के बीच ही रहा है. इस बार सपा को कांग्रेस का साथ मिलने से मुकाबला एकतरफा बताया जा रहा है.

मुख्‍य प्रत्‍याशी ——–केशव प्रसाद मौर्य
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साल सबसे बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए ओबीसी चेहरे केशव प्रसाद मौर्य को यूपी बीजेपी का अध्‍यक्ष बनाया. लंबे समय से विश्व हिंदू परिषद से जुड़े केशव प्रसाद मौर्य ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और बीजेपी के टिकट पर पहली बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
आजम खान
उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री और विधायक आजम खान को समाजवादी पार्टी ने एक बार रामपुर से टिकट दिया है. आजम खान का जन्‍म उत्तरप्रदेश के रामपुर में 14 अगस्‍त 1948 को हुआ था.
जगह नरेश उत्‍तम पटेल
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद संभालने के बाद अपने चाचा शिवपाल यादव की जगह नरेश उत्‍तम पटेल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया था.
बृजेश पाठक
दबंग छवि वाले ब्रजेश पाठक को बीजेपी ने लखनऊ सेंट्रल सीट से उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मैदान में उतारा है. हरदोई के रहने वाले बृजेश पाठक ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति के जरिए अपने सियासी जीवन की शुरुआत की थी. बाद में वह छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए.
अपर्णा यादव
इस बार लखनऊ कैंट का चुनाव और दिलचस्प हो चला है. वजह है यहां के चुनावी अखाड़े में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का उतरना. चुनावी दंगल में अपर्णा के सामने बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा होंगी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने इसी सीट से योगेश दीक्षित को खड़ा किया है.
मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लिए यह विधानसभा चुनाव अस्तित्व की लड़ाई है.
रीता बहुगुणा जोशी
67 साल की रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थीं. लेकिन कांग्रेस को अलविदा कर अब वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं और अब वह बीजेपी उम्मीदवार है. जोशी यूपी में एक प्रमुख राजनीतिक परिवार में से हैं. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर भी हैं
जल देवी
2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कई मायनों सभी राजनीतिक दलों के लिए खास है, लेकिन इन पार्टियों के अलावा ये चुनाव प्रदेश की सबसे उम्रदराज 95 वर्षीय प्रत्याशी जल देवी के लिए भी काफी अहम है.
शिवपाल यादव
मुलायम सिंह यादव के भाई और पिछले कुछ समय से समाजवादी पार्टी में जारी अंर्तकलह का मुख्‍य हिस्‍सा रहे शिवपाल यादव अपनी परंपरागत इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड – वेब एवं प्रिन्‍ट मीडिया – mail; himalayauk@gmail.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *