उत्तर प्रदेश- योगी की सरकार- छह दिन -50 महत्वपूर्ण फैसले

लगातार एक्शन में आदित्यनाथ  #योगी की सरकार को सूबे में करीब छह दिन #मुस्लिमों में डर व्याप्त-  बुखारी

www.himalayauk.org ) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Leading Digital Web Media & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshii_editor@yahoo.in Mob 9412932030
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार को सूबे में करीब छह दिन हो चुके हैं. इसके दौरान यह सरकार तक 50 महत्वपूर्ण फैसले कर चुकी है. यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार को सूबे में करीब छह दिन हो चुके हैं. इसके दौरान यह सरकार तक 50 महत्वपूर्ण फैसले कर चुकी है. ये फैसले बेहद अहम हैं और इसका बड़ा असर होने वाला है.
1- गौ-तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध.
2- अवैध बूचडख़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश.
3- राजनेताओं को दी गई सुरक्षा की समीक्षा.
4- अधिकारी-मंत्री अपनी संपत्ति और खातों की जानकारी 15 दिन में दें.
5- कर्मचारी, अधिकारी और मंत्री समय से अपने विभाग में पहुंचे.
6- अधिकारी अपनी योजनाओं को भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप करें.
7- नवरात्रि और राम नवमी के उपलक्ष्य में 24 घंटे बिजली दी जाये.
8- मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जाए.
9- अयोध्या में राम नवमी के मौके पर आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाये.
10- अधिकारी सूबे के गांवों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की योजना बनाएं.
11- सरकार अस्पतालों के डॉक्टर सही समय पर अस्पताल पहुंचे.
12- 3000 नई मेडिकल शॉप्स खुलवाई जाएंगी, जहां सस्ती दरों पर दवाई उपलब्ध कराई जाएगी.
13- स्वास्थ्य विभाग को एप्प बनाने को कहा गया है.
14- आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी में मेट्रो बनायीं जाएगी,
15- सरकार किसानों का शत-प्रतिशत अनाज खरीदेगी.
16- अनाज के क्रय के लिए सरकार छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी.
17- सभी शुगर मिल्स गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर उसका भुगतान सुनिश्चित करें.
18- सभी सहकारी समितियों को फिर से कार्य करने योग्य बनाया जायेगा.
19- अच्छी छवि वालों को सरकारी ठेकों में प्रमुखता से जगह दी जाएगी.
20- सूखा-बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सम्बंधित नुक्सान को संभालने के लिए अधिकारी ध्यान दें.
21- आवास-विकास विभाग अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करेगा.
22- शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक गुरु-शिष्य की परंपरा को मजबूती दें.
23- अध्यापक स्कूल में टी-शर्ट न पहनें.
24- साथ ही सभी अध्यापक स्कूल में बेवजह मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें.
25- सभी गांवों में सड़कों का जाल बिछायेंगे.
26- ट्रांसफार्मर के फुंकने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख
में बदलवाएं.
27- सभी मंत्री अपने विभागों की प्रेजेंटेशन 27, 28 और 29 मार्च को देंगे.
28- मंत्री हर हफ्ते अपने विभागों की फाइलों की सूची बनायें.
29- कोई भी मंत्री अपने विभागों से सम्बंधित फाइलों को घर नहीं ले जा सकता है.
30- सरकारी दफ्तरों के कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएं.
31- बायो मेट्रिक मशीनों से सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी.
32- नागरिक घोषणा पत्र के जरिये लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए
33- फाइलों का निस्तारण जल्द हो.
34- सभी सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए.
35- सरकारी दफ्तरों में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक.
36- दफ्तरों में पान-गुटखा पर बैन.
37- साइबर क्राइम अपराधों की रोकथाम के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाए.
38- सूबे में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए.
39- जेलों में सुविधाओं को बढ़ाया जाए.
40- सभी पुलिस थानों में एक महिला और पुरुष पुलिस रिसेप्शन में मौजूद हो.
41- फरियादियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाये.
42- यूपी पुलिस आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करे.
43- किसी भी शिकायत की तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज हो.
44- सहमति से एक साथ बैठे युवक-युवतियों को पुलिस परेशान न करे.
45- किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले के लिए पूरी तरह से अधिकारी जिम्मेदार होंगे.
46- एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन.
47- प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढों को 15 जून तक ठीक किया जाएगा.
48- कैलाश मानसरोवर के लिए राज्य सरकार ने अनुदान की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी.
49- मरीज स्वास्थ्य विभाग के एप पर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे.
50- स्कूलों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य.
कैलाश-मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं को तो एक लाख रुपए के अनुदान की घोषणा भी की.
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के एक परिवार ने यूपी पुलिस से अपने घर की सगाई में बीफ परोसे जाने की इजाजत मांगी लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया. उसे सिर्फ चिकेन बनाने की इजाजत मिली है.
रिटायर होने के बाद भी सियासी पहुंच का लाभ उठाकर सपा सरकार में सेवा विस्तार पाए 58 अफसरों की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने छुट्टी कर दी है. इनमें आजम खान के करीबी और काफी चर्चित अफसर श्रीप्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है. इन्हें चुनाव के दौरान अखिलेश सरकार ने दोबारा सेवा विस्तार दिया था.
सभ्यता और संस्कृति के नाम पर योगी की सख्ती उन लोगों को फिलहाल रास नहीं आ रही है जो अबतक स्वच्छंदता के नाम पर पाश्चात्य संस्कृति के आगोश में धीरे-धीरे समाते चले गए थे.

मुस्लिमों में डर व्याप्त-  बुखारी

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दावा किया है कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के कारण यूपी की मुस्लिमों में डर व्याप्त है। हालांकि, शाही इमाम ने उम्मीद जताई है कि यूपी की योगी आदित्य नाथ सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में बुखारी ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में असाधारण जीत दर्ज की, जो कि आर्थिक विकास के नजरिए से नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से देश से दूर थे। हालांकि जब वह वापस लौटे तो उन्हें पता लगा कि यूपी के मुसलमानों में भारी डर और भय व्याप्त है। किसी सरकार से लोगों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि इसके बजाए “आत्मविश्वास और विश्वास का माहौल प्रबल होना चाहिए।”

इंडिया टुडे के मुताबिक सैयद अहमद बुखारी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा, “2014 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और आम सहमति के आधार पर चल रही है। इसके साथ ही आप हर बार सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को लेकर आगे चले और बार-बार इसे दोहराया।” हम उम्मीद करते हैं कि यूपी की बीजेपी सरकार भी मोदी के सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम करेगी। इसके साथ ही हमें उम्मीद है कि यूपी और केंद्र सरकार लोगों रोजगार, सुरक्षा और शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यूपी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो स्क्वैड का भी जिक्र शाही इमाम ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद कई बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है। बूचड़खानों और छेड़खानी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को मुसलमानों को परेशान करने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि योगी आदित्य नाथ ने सीएम बनने के तुरंत बाद अवैध बूचड़खानों को बंद करने और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह दोनों आदेश जारी किए थे। बूचड़खानों को बंद किए जाने के बाद से मीट कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं। वह सरकार के इस फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण मीट की किल्लत हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *