नेपाल में बादल फटने से देश के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ में भारी तबाही
नेपाल में बादल फटने से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। धारचूला में बादल फटने से तपोवन में जलभराव की स्थिति है। 7 घर जमींदोज हो चुके हैं और 8 से 10 लोगों के लापता होने की खबर है।
10 Sep 22: नेपाल में बादल फटने से देश के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ में भारी तबाही की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में धारचूला तहसील में जलमग्न जैसी स्थिति पैदा हो गई है और दर्जनों घर यहां काली नदी में डूब गए हैं। तेज जल प्रवाह के कारण कई इमारतों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ लोगों के भी लापता होने की सूचना है। बादल फटने की इस घटना से नेपाल के साथ-साथ भारत के खोटीला गांव में सबसे ज्यादा तबाही हुई है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। Cloudburst in Pithoragarh:: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार आधी रात और शनिवार तड़के भारत – नेपाल सीमा के करीब बहने वाली लास्को नदी में बादल फटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 30 घर नष्ट हो गए। भारी बारिश के बाद इलाके में तबाही का मंजर है।
मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में 10 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था और देहरादून के साथ-साथ टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में लोगों को अलर्ट रहने को कहा था। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने मीडिया को जानकारी दी है कि नेपाल के दारचुला जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने के घटना हुई थी, जिसका असर शनिवार को भारत के कई इलाकों में देखने को मिला है। आपदा विभाग ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व पुलिस के साथ-साथ नियमित पुलिस को भी भेजा गया है। लापता महिला की तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार आधी रात और शनिवार तड़के भारत – नेपाल सीमा के करीब बहने वाली लास्को नदी में बादल फटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 30 घर नष्ट हो गए। भारी बारिश के बाद इलाके में तबाही का मंजर है। कई घरों के अलावा सीमावर्ती इलाकों को आपस में जोड़ने वाले पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गाड़ियां और घर मलबे में दबे हुए हैं।
उत्तराखंड के खोटीला में काली नदी उफान पर है और कई घर जलमग्न हो गए हैं। बादल फटने के बाद धारचूला तहसील मुख्यालय में भारी तबाही हुई है। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं। प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।
बादल फटने के कारण नेपाल में भी काफी नुकसान हुआ है। जिस स्थान पर बादल फटने की घटना हुई है, वहां एनएचपीसी की 280 मेगावाट की बिजली परियोजना भी है। नेपाल के दारचुला जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
जिलाधिकारी (डीएम) आशीष चौहान ने बताया, ‘बादल फटने की घटना में लगभग 30 घर नष्ट हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।’ उन्होंने बतााय कि धारचूला में कल रात काली नदी में आई बाढ़ से धारचूला और उसके आसपास के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। कई घर बह गए हैं और कुछ घर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। आज सुबह नदी में तेज बहाव के कारण एक इमारत भी ढह गई और पानी में डूब गई। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हुई हैं।
काली नदी में आई बाढ़ से भारत और नेपाल दोनों के गांवों में नुकसान हुआ है। धारचूला के खोतिला व्यासनगर के पास काफी लंबी झील बन गई है जिससे कई मकान जलमग्न भी हो गए हैं। वहीं नेपाल में भी भारी तबाही हुई है और कई वाहन और घर मलबे में दब गए हैं