मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिन;सफलतापूर्वक संघर्ष – कुमायूं में एम्स, हर मंत्रालय से कुछ न कुछ लाये & Top UK News 17 June 21

17 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media# High Light #  मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरणों को हटाया # डीआरडीओ ने ऋषिकेश में 500 बेड का कोविड अस्पताल 14 दिन में तैयार कर दिया जबकि हल्द्वानी में 21 दिन में तैयार कर दिया # पर्यटन व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपायी के लिये उन्हें 5 हजार रूपये की एकमुस्त आर्थिक सहायता # आपदा में पहली बार चीनी उपलब्ध कराई # हाल के दिल्ली दौरे में हम पूरी तैयारी से गए # हर मंत्रालय ने कुछ न कुछ दिया ही है

# High Light #  मुख्यमंत्री ने ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ किया

# High Light # चमोली जिले में कोविड-19 के मामलों में गिरावट लगातार जारी # # 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल माध्यम से # कोविड कफ्र्यू दौरान जनपद में समस्त शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद # उप जिला मजिस्टेªट विकासनगर को जांच अधिकारी नामित

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देहरादून 17 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने गुरूवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में आयेाजित संक्षिप्त व सादगीपूर्ण कार्यक्रम में ‘सेवा, समर्पण और विश्वास के 100 दिन’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका का प्रकाशन सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री विनोद चमोली, श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री उमेश शर्मा काउ, श्री खजानदास, श्री सहदेव सिंह पुण्डिर, श्री राजकुमार ठुकराल, श्री रामसिंह कैड़ा, श्री विनोद कण्डारी, सूचना महानिदेशक श्री रणबीर सिंह चैहान व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अपर निदेशक डा.अनिल चंदोला ने किया।

विकास पुस्तिका के विमोचन से पूर्व दो मिनिट का मौन रख कर 2013 की केदारनाथ आपदा व केाविड में प्राण गंवाने वाले लेागों को श्रद्धांजलि दी गई।  

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 100 दिन में सरकार ने कोविड से सफलतापूर्वक संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन में ही वे स्वयं कोविड संक्रमित हो गए। इस पर गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन करते हुए उन्हें एक कक्ष में ही कई दिनों तक रहना पड़ा। परंतु इस अवधि में भी उन्होंने अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग कीं। दूर दराज के क्षेत्रों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण के लिए वर्चुअल चैपालों का आयेाजन किया। इनमें वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतों को दूर किया गया। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गांव की मिट्टी से जुड़े हैं और ग्रामीणों व आम जन के दुख दर्द को भली भांति जानते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरणों को हटाया ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने में परेशान न होना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विकास की रणनीति बना रहे थे तो कोविड की दूसरी लहर पूरे देश में आ गई। किसी को पता नहीं था कि कोविड की दूसरी लहर इस तरह का रूप लेगी। परंतु जल्द ही हमने स्थिति को पूरी तरह से सम्भाल लिया। पिछले लगभग तीन माह में हमने आईसीयू बेड, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि की संख्या कई गुना तक बढ़ा दी। प्रत्येक जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए। सीएससी तक भी आक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी के निर्देशों पर डीआरडीओ ने ऋषिकेश में 500 बेड का कोविड अस्पताल 14 दिन में तैयार कर दिया जबकि हल्द्वानी में 21 दिन में तैयार कर दिया। हमने राज्य में काफी तैयारी कर ली हैं। हम केाविड की तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों की आजीविका पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़ी है। केाविड के प्रभाव से पर्यटन व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपायी के लिये उन्हें 5 हजार रूपये की एकमुस्त आर्थिक सहायता दिये जाने का निर्णय लिया है। इससे लगभग 50 हजार पर्यटन उद्योग भी लाभान्वित होंगे। यही नहीं पर्यटन सेक्टर से जुड़े  टूर ऑपरेटरों, एडवेंचर टूर ऑपरेटरों और राफ्टिंग गाइडों को भी 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का निर्णय लिया है। पर्यटन स्वरोजगार के लाभार्थियों को ब्याज में छूट के साथ ही लाइसेंस फीस को माफ करने की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने 18-44 वर्ष वालों को निशुल्क टीकाकरण और गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 45 से अधिक उम्र वालों में लगभग 65 फीसदी का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कोविड को देखते हुए प्रदेश में हम विशेष खाद्यान्न सहायता दे रहे हैं। साढ़े सात किलो प्रति राशन कार्ड खाद्यान्न मिलता था जिसको बढ़ाकर बीस किलो  प्रतिमाह कर दिया है। आपदा में पहली बार चीनी उपलब्ध कराई गई।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री जी और अनेक केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर राज्य के विकास पर विचार विमर्श किया। उन्हें राज्य की आवश्यकताओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति विशेष आस्था है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि उत्तराखण्ड को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिल्ली दौरे में हम पूरी तैयारी से गए। वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से भेंट के दौरान मंत्रालयों के और राज्य के अधिकारी भी साथ बैठते थे। इससे मौके पर ही उत्तराखण्ड के हित में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हर मंत्रालय ने कुछ न कुछ दिया ही है। आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना को स्वीकृति दी गई है। दिल्ली-रामनगर कार्बेट इको ट्रेन चलाने की सैद्धांतिक सहमति के साथ ही, टनकपुर-बागेश्वर और डोइवाला से गंगोत्री-यमनोत्री के रेललाइन के सर्वे की भी सहमति दी गई है। हरिद्वार में हेलीपैड बनाने के लिए बी. एच. ई. एल. द्वारा 4 एकड़ भूमि राज्य सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सहमति दी गई है। कुमायूं में एम्स के लिए भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ किया

देहरादून 17 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पी.टी.सी नरेन्द्र नगर में साइबर अपराधों में रोकने हेतु ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का शुभारंभ किया। यह नम्बर  विशेषकर वित्तीय साइबर अपराधों में त्वरित सहायता के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साईबर अपराध एक उभरती हुयी चुनौती है। इस चुनौती से लड़ने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा यह अच्छा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी सबको हो, इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-सुरक्षा चक्र बुकलेट का विमोचन भी किया।

कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने जरूरी है। हेल्पलाईन नम्बर जारी करने वाला उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य बना इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि विगत कुछ वर्षो में साईबर अपराध के मामलो मे लगातार बढोत्तरी हुई है। वित्तीय एवं गैर वित्तीय मामले सामने आ रहे है। हाल ही मे गृह मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा पीड़ितो की त्वरित सहायता प्रदान कराने हेतु एक साईबर हेल्प लाईन नम्बर 155260 जारी किया गया है। उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य बना जिसे गृह मंत्रालय से साईबर हेल्पलाईन नम्बर 155260 के संचालन की अनुमति प्राप्त हुयी। इस नम्बर पर किसी भी प्रकार के वित्तीय साईबर अपराध की सूचना दी जा सकती है तथा पीड़ित को अतिशीघ्र राहत देने का प्रयास किया जायेगा। इस नई प्रणाली के लिये स्पेशल टास्क फोर्स के अधीन साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में एक ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, महानिदेशक सतर्कता,श्री वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, श्री पी.वी.के. प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमित सिन्हा, श्री संजय गुंज्याल, श्री पूरन सिंह सिंह रावत, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री नीलेश आनन्द भरणे,निदेशक पी.टी.सी श्री राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, एस.एस.पी टिहरी सुश्री तृप्ति भट्ट आदि उपस्थित थे।

चमोली जिले में कोविड-19 के मामलों में गिरावट लगातार जारी

चमोली 17 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) जिले में कोविड-19 के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच हालात सामान्य होने लगे है। पिछले चैबीस घंटों में 8 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई जबकि सक्रिय मामले घट कर 167 रह गए। जिले में कुल 12002 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 98.60 प्रतिशत लोग रिकवर हो चुके है।

स्यूंण गांव भी हुआ कंटेनमेंट जोन से मुक्त। जिले में अब कही पर भी नही रहा कंटेनमेंट जोन। जनपद में रिकवरी दर बढकर 98.60 प्रतिशत पहुॅचने से राहत।

कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में जिला प्रशासन की ठोस रणनीति, बेहतर सूझबूझ, कार्य कुशलता और कुशल प्रबंधन से मुश्किल हालात सामान्य हो रहे है। राहत की बात है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन भी एक एक कर समाप्त हो गए है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर वृहस्पतिवार को आखरी कंटेनमेंट जोन स्यूण गांव को भी इस परिधि से मुक्त किया गया और फिलहाल अब कही पर भी कंटेनमेंट जोन नही रह गया है।

जिलाधिकारी के मार्गनिर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। चिकित्सकों के माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए बीएलओ के माध्यम से 80 प्रतिशत लोगों को घर-घर आइवरमेक्टिन वितरित कराई गई है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर और तीसरी लहर के अंदेशों के चलते जिले में वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है और सुनियोजित ढंग से वैक्सीनेशन जारी है। स्वास्थ्य टीमें दूरस्थ गांवों में बुजुर्ग एवं चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश भी जारी कर रखे है।

कोविड सेंटर में अब 9 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 158 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। वृहस्पतिवार को जिले से 1050 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 544 गांवों में जाकर 26230 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3666, गैरसैंण बैरियर पर 1949 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया।

जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 12774 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल माध्यम से

चमोली 17 जून,2021(सू0वि0 Himalayauk )  
कोविड महामारी के चलते इस बार 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल माध्यम से मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसका विषय ‘‘योग के साथ रहे, घर पर रहे’’ (Be with Yoga, Be at Home) रखा गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सक लोगों को योग के महत्व बताएंगे। जन सामान्य के लिए  www.tiny.cc/yogalive आॅनलाइन योग कार्यक्रम का लिंक जारी किया गया है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी से घर पर रहकर ही योग करने की अपील की है।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 एसके रतूडी ने बताया कि जिला आयुष विभाग अतंरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा है। कोविड-19 के चलते आयुष मंत्रालय द्वारा योग दिवस को सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक इस महामारी से पूर्णतया निजात नही मिली है। इसलिए पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को डिजिटल माध्यम से ही प्रोटोकाॅल के साथ योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते लोग घरों में रहते रहते मानसिक तनाव से ग्रस्त हो रहे है। स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन के लिए योग बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि आयुष विभाग द्वारा जारी बेवसाइट पर ज्यादा से ज्यादा जुड़े और घर पर रहते हुए योग करें। प्रतिभागियों को मंत्रोचारण, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए जाएगें।

आयुष विभाग द्वारा आयुष रथ के माध्यम से भी कोरोना महामारी से बचने के लिए योग के महत्व एवं स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की अधिकांश बीमारियों का उपचार तथा समाधान योग एवं स्वस्थ्य जीवन शैली में निहित है। स्वस्थ्य शरीर ही जीवन की सबसे बडी पूंजी है। वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी ने ऐसा संदेश पूरी मानव जाति को दे दिया है। स्वस्थ्य शरीर के लिए नियमित योग करने से बेहतर कोई सस्ता, सुलभ तथा प्रभावशाली उपाय पूरे विश्व में उपलब्ध नही है। इसलिए स्वस्थ तन और मन के लिए सभी को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।           

कोविड कफ्र्यू दौरान जनपद में समस्त शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद र

हल्द्वानी 17 जून 2021 (सूचना Himalayauk ) – शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड कफ्र्यू दौरान जनपद में समस्त शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। आॅनलाइन/डिस्टेंस लनिंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। एमबीबीएस (4th & 5th year), बीडीएस (4th year) नर्सिंग की 3rd year की कक्षाएं संचालित होगी। राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा परीक्षाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित विभागों द्वारा केस टू केस के आधार ली जायेगी।  

श्री गर्ब्याल ने बताया कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण जैसे इमरजेन्सी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवंास (क्रिटिकल),होम अटेन्डेन्ट हेल्थ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अन्तर्गत जनपद में स्थित प्रशिक्षण संस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण हेतु खुले रहेंगे।    

देहरादून उप जिला मजिस्टेªट विकासनगर को जांच अधिकारी नामित

देहरादून दिनांक 17 जून 2021 (जि.सू.का Himalayauk ),  उप जिला मजिस्टेªट विकासनगर सौरभ असवाल ने अवगत कराया है कि जिला कारागार में निरूद्ध विचारधीन बन्दी  दयाल रयाल पुत्र स्व0  महेशानन्द रयाल निवासी श्यामपुर खदरी थाना ऋषिकेश की 21 मई 2021 को उपचार के दौरान जौलीग्रान्ट अस्पताल देहरादून में प्रातः लगभग 10ः45 बजे मृत्य हो गई थी। इसी प्रकार जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी धूम सिंह  पुत्र विजय राज निवासी ग्राम रेशम माजरी, थाना डोईवाला जिला देहरादून  की 29 मई 2021 को कोविड पाॅजिटिव होने के कारण उपचार के दौरान दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय में मृत्यु हो गई थी। उक्त दोनों घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्टेªट द्वारा उप जिला मजिस्टेªट विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

उप जिला मजिस्टेªट विकासनगर ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि उक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 19 जून 2021 तक उनके न्यायालय/कार्यालय विकासनगर में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होेकर अपना साक्ष्य/पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *