चुनाव पूर्व सर्वेक्षण – उत्तराखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
भगवंत मान मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश– आम आदमी पार्टी(आप) के सांसद #उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में त्रिशंकु विधानसभा उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत बताया गया जिसमें भाजपा को 70 सदस्यीय सदन में 37 से 39 सीटें बताई गईं जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को 27-29 सीटें दी
एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान लगाया गया है जबकि उत्तराखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत बताया गया है। ‘द वीक-हंसा रिसर्च’ द्वारा कराये गए सर्वेक्षण में कहा गया कि उत्तर प्रदेश और गोवा में भाजपा जबकि पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इसमें कहा गया, ‘403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में चुनाव सर्वेक्षण में भाजपा को 192 से 196 तथा सपा-कांग्रेस गठबंधन को इसके बहुत करीब 178-182 सीटें जबकि बसपा को तीसरे नंबर पर 20 से 24 सीटें तथा अन्य को पांच से नौ सीटें दी गई हैं।’ इसमें 117 सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस को 49 से 51 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बताया गया जबकि आप को 33 से 35 सीटें बताई गईं। अकाली दल भाजपा गठबंधन को केवल 28 से 30 जबकि अन्य को तीन से पांच सीटें प्राप्त होने की पूर्वानुमान लगाया गया।
इन चारों राज्यों में से, केवल उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत बताया गया जिसमें भाजपा को 70 सदस्यीय सदन में 37 से 39 सीटें बताई गईं जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को 27-29 सीटें दी गईं। बसपा को एक से तीन सीटों मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया। गोवा में कुल 40 सीटों में सत्तारूढ़ भाजपा को 17 से 19 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बताया गया जबकि कांग्रेस को 11 से 13 तथा आप को केवल दो से चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया। विज्ञप्ति के अनुसार यह चुनाव पूर्व सर्वेक्षण कांग्रेस समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के तुंरत बाद किया गया।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने हाल में कहा भी था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब के भीतर से ही कोई राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. दिल्ली के विधायक रहे और पंजाब की लांबी विधानसभा सीट के प्रत्याशी जरनैल सिंह ने बताया, आप की तरफ से मुख्यमंत्री ‘पगड़ी धारी सिख ही होगा. पूर्व में कॉमेडियन रहे भगवंत मान(44) पंजाब में बेहद लोकप्रिय हैं और पार्टी के उनके भरोसे को इसी से आंका जा सकता है कि जलालाबाद विधानसभा सीट से वह उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. भगवंत इसको पंजाब में सबसे बड़ी चुनावी लड़ाई कहते हैं. पंजाब में चुनावी अभियान बढ़ने के साथ ही जिस तरह से पार्टी भगवंत मान को प्रोजेक्ट कर रही है, उससे माना जा रहा है कि वह अब बड़ी भूमिका के लिए तैयार हैं. जब NDTV ने उनसे पूछा कि क्या वे पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के संभावित दावेदार हैं तो उन्हांने इस संभावना को खारिज नहीं करते हुए कहा, ”मैंने कभी नहीं कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा लेकिन यहां जनता है. वे जो कहना चाहते हैं…कह रहे हैं. हमारे नेतृत्व ने कहा है कि वे बाद में तय करेंगे. हमें इंतजार करना चाहिए.” हालांकि दिल्ली के एक वरिष्ठ आप नेता ने कहा,”अभी कुछ तय नहीं हुआ है.” लेकिन उन्होंने स्वीकार किया,”वोटरों में भगवंत मान के लिए जबर्दस्त क्रेज है.”
साभार-
प्रस्तुति- #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) ; Bureau Report: