CM,मंत्री कोरेन्टाइन -सचिवालय बन्द, उत्‍तराखण्‍ड की पूरी मशीनरी ध्वस्त-कांग्रेस का आरोप & Top UK News 10 Sep.20

10 Sep. 2020: Himalayauk Bureau # High Light# भारतीय राजनीति में गोविंद बल्लभ पंत जी का अहम योगदान- मुख्यमंत्री # विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक # पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम # चमोली – पंत जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित # उत्‍तराखण्‍ड स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे ; प्रदेश कांग्रेस महामंत्री का आरोप # चमोली 10 सितंबर,2020 जनपद चमोली में गुरूवार को 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव   # जनपद चमोली की हर तहसील में ड्राविंग स्कूल खोलने की योजना # चमोली – घाट-सितोल मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही # रद्दी कागज एवं अखबारों के निस्तारण हेतु निविदायें आमत्रित # ‘‘ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों को शत् प्रतिशत् घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनायेंः- जिलाधिकारी ’’ # 12 सितम्बर – आनलाइन ई-लोक अदालत का आयोजन # हरिद्वार – छिड़काव का अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट # # #

भारतीय राजनीति में गोविंद बल्लभ पंत जी का अहम योगदान- मुख्यमंत्री

देहरादून 10 सितम्बर, 2020 (सू.ब्यूरो)
          मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पन्त की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा  कि भारतीय राजनीति में गोविंद बल्लभ पंत जी का अहम योगदान रहा भारत के गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे पंत जी सरल व्यक्तित्व के धनी थे। स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे श्री ऊर्बादत्त के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम

देहरादूनः 10 सितम्बरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसजनो ने भारत रत्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त अद्वितीय प्रतिभा के धनी और साहसी पुरूष थे। स्वतंत्रता संग्राम में उनका अविस्मरणीय योगदान तथा साइमन कमीशन के विरोध में उनकी भूमिका इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। भारत में कुली बेगार तथा जमीन्दारी उन्मूलन के साथ ही समाज में फैली अनेक कुरीतियों का उन्होंने सदैव विरोध किया। केन्द्रीय गृह मंत्री तथा उत्तर प्रदेष का मुख्यमंत्री रहते हुए उहोंने विकास की मजबूत नींव रखी। उनका पूरा जीवन निःस्वार्थ जनसेवा को समर्पित रहा है। स्व0 पन्त जी ने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी और उनकी योग्यता, प्रशासनिक क्षमता तथा स्वतंत्रता आन्दोलन में अद्वितीय योगदान को देखते हुए उन्हंे भारत रत्न के अलंकार से सम्मानित किया गया।
कांग्रेस वक्ताओं ने उनके राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 20वीं शताब्दी के तीसरे दशक में कुमाऊं परिषद के माध्यम से सामाजिक और राजनैतिक जीवन में श्री पन्त ने अपनी शुरूआत की। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में फैली भीषण गरीबी, कुली बेगार प्रथा तथा सामाजिक बुराइयों के कारण प्रताड़ित हो रहे कमजोर तबकों की पीड़ा को गहराई से महसूस किया और कालान्तर में उसके लिए उन्होंने अनेक संघर्ष किये। भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त ने आजादी के बाद 20 साल उत्तर प्रदेश और भारत की राजनीति में केन्द्रीय भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री जैसे पदों को सुषोभित किया। हम सभी कांग्रेसजनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी राजनैतिक कार्यप्रणाली को ठोस वैचारिक आधार देने का प्रयास करना चाहिए यही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि कृषि सुधारों के लिए पं0 पन्त के मुख्यमंत्रित्व काल में (कुंजा) अधिनियम को पारित किया गया। संयुक्त प्रान्त की विधान परिषद में 1924 से 1929 तक विरोधी दल के उपनेता रहते हुए उन्होंने अनेकों अधिनियमों और प्रदेष की समस्याओं के ऊपर तार्किक भाषणों के जरिये सरकार को मार्गदर्शन दिया। उनका राजनैतिक सफर यहीं नहीं रूका वे संयुक्त प्रान्त की विधानसभा में 1932-1937 तक सदस्य रहे। इस दौरान उन्हांेंने अनेक महत्वपूर्ण जटिल समस्याओं के ऊपर सारगर्भित भाषण दिये जिसमें से एक प्रेस की आजादी के सम्बन्ध में भी था जो लगातार दो दिन तक विधानसभा में चला जिसके बाद ब्रिटिष हुकूमत को प्रेस की आजादी पर प्रतिबन्ध सम्बन्धी इस विधेयक को वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि पंण्डित गोविन्द बल्लभ जैसे महान व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री तथा बाद में केन्द्रीय गृह मंत्री के पदों पर रहते हुए जिस प्रषासनिक दृढता और सूजबूझ का परिचय दिया वह हमारे लिए आज भी आदर्श है। कांग्रेसजनों ने पं0 पन्त के आदर्शों पर चलने का आह्रवान किया।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, नवीन जोशी,राजेन्द्र शाह पी.के. अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय सिह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाष चाौधरी, शोभाराम, संदीप चमोली, संदीप कुमार, लक्ष्मी अग्रवाल, कपिल भाटिया, अभिषेक सिंह, अभिनन्दन शर्मा, सुनित सिंह राठौर, अजय नेगी, सीताराम नौटियाल, भूपेन्द्र नेगी, आशीष सक्सेना, आयुष सेमवाल, नवनीत कुकरेती, अनीता नेगी, सुधीर सुनेहरा आदि शामिल थे।

चमोली – पंत जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित

चमोली 10 सितंबर,2020(सू0वि0)  
भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की 133वीं जयंती पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद स्मारक पार्क में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने पंत जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी एक प्रखर चिन्तक एवं दूरदर्शी कुशल राजनेता थे। जिन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों से लोहा लिया और एक आदर्श राजनेता के तौर पर समाज कल्याण की दिशा में काम किया। पंत जी ने कुली बेगार एवं जमीदारी जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंत जी ने आजादी दिलाने के साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को नई दिशा देने में अविस्मरणीय योगदान किया है। हिदी भाषा के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। वर्तमान में जरूरत है कि प्रत्येक नागरिक को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। कहा कि देश को आगे बढाने के लिए सभी को अपने नैतिक दायित्वों को निभाने के साथ ही एकता, अखण्डता व स्वतंत्रता को बनाये रखने में अहम भूमिका निभानी होगी। कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना ही पन्त जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी, व्यैक्तिक अधिकारी राजेन्द्र जुयाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने भी पंत जी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किए।

उत्‍तराखण्‍ड स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे ; प्रदेश कांग्रेस महामंत्री का आरोप

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने  कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है। राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दे रही है जिससे उसका निकम्मापन उजागर हो गया है। वैश्विक महामारी कोरोना अपने चरम पर है तथा प्रदेश में रोज रिकार्ड तोड मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा मौत के आंकडे भी उसी रफ्तार से बढते जा रहे हैं।

ऋषिकेश एम्स कोरोना मरीजों के लिए बन रहा मौत का कुंआ। विश्व स्तरीय चिकित्सालय में नहीं मिल पा रहा मरीजों को माकूल उपचारः- विजय सारस्वत

विजय सारस्वत ने बिगडती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर राज्य सरकार को आढे हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थायें पहले से बदहाल थी अब कोरोना महामारी के चलते पूर्ण रूप से चरमरा चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल काॅलेज तथा एम्स को कोविड हास्पिटल बनाया गया है। परन्तु एम्स जैसे विश्व स्तरीय चिकित्सालय में कोरोना ग्रसित मरीजों का डायलिसिस तक नहीं हो पा रहा है और अन्य कहीं डायलिसिस की कोई व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है जिस कारण कोरोना ग्रसित मरीजों की मौत के आंकडे दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हर तीसरे दिन कोरेन्टाइन हो जाते हैं। सरकार के आधे से अधिक मंत्री संक्रमित होकर कोरेन्टाइन हो गये हैं। सचिवालय बन्द पडा है। राज्य की पूरी मशीनरी ध्वस्त हो चुकी है। चिकित्सकों के पास पीपीई किट की भारी कमी के कारण चिकित्सक संक्रमण की जद में आ रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने  कहा कि कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे बडे चिकित्सकों की ओ.पी.डी खुलवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को कम दरों पर कोरोना, डेंगू टेस्ट व इलाज कराने की सुविधा मिल सके। राज्य के चिकित्सालयों में डाॅक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की भारी कमी के चलते व्यवस्थायें चरमरा चुकी हैं। ऐसे में सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की समुचित तैनाती की जानी चाहिए।
विजय सारस्वत ने यह भी कहा कि राजकीय दून मेडिकल काॅलेज मे भर्ती कोरोना मरीजों को समय पर व गर्म खाना नहीं मिलने की लगातार शिकायत मिल रही है। जिससे मरीजों का स्वास्थ्य अच्छा होने की बजाय और बिगड़ रहा है। अधिकांश मरीजों को चिकित्सालयों में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। राज्य में पूरी तरह से ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते तथा चिकित्सालयों के खस्ताहाल, डाॅक्टरों की कमी की वजह से मात्र शक्ति को सड़कों पर तथा शौचालयों में प्रसव करने को मजबूर होना पड़ा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने यह भी कहा कि कोविड के नाम पर बडे-बडे घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। एम्स सहित सभी कोविड चिकित्सालयों में गम्भीर मरीजों के लिए वैंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। एम्स चिकित्सालय, राजकीय दून चिकित्सालय में एक्स.रे मशीन, सी.टी स्कैन तथा अन्य उपकरण कई महीनों से कोरोना मरीजों के भर्ती होने के कारण बंद पड़े हैं जिसके चलते मरीजों को जगह- जगह धक्के खाने पड़ रहे है तथा निजी अस्पतालों में मंहगे टेस्ट कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि आज स्थिति यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में रोज सैकडों की संख्या में इजाफा हो रहा है तथा राज्य का कुल आंकडा 40 हजार तक पहुंचने वाला है।

देहरादूनः 10 सितम्बरः प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स कोरोना मरीजों के लिए मौत का कुंआ बनता जा रहा है। विश्व स्तरीय चिकित्सा का दावा करने वाले ऋषिकेश एम्स में कोरोना से संक्रमित मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है।
विजय सारस्वत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे है मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव आज तक अपने विकास के समय में से कुछ समय निकाल कर एम्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने नहीं जा पाये हैं। उन्होंने कहा कि एम्स में भर्ती मरीजों को न तो उनके तिमारदारों से वीडियो कान्फ्रेंसिग अथवा दूरभाष के माध्यम से वार्ता कराई जा ही है तथा एम्स द्वारा किसी प्रकार का स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी नहीं किया जा रहा है।
विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना ग्रसित मरीजों की मौत के आंकडे दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं। फण्ड जारी नहीं होने की बजह से 108 जैसी सेवा कई दिनों तक प्रदेश में ठप्प रही इस बजह से कई मरीजों ने अपनी जांन गंवाई। राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दे रही है जिससे उसका निकम्मापन उजागर हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि कोरोना टैस्ट की जो फीस निर्धारित की गई है गरीब आदमी उसे वहन करने में असमर्थ है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोरोना टैस्ट निःशुल्क किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अन्य बीमारियों की उपचार के लिए एम्स की ओ.पी.डी खुलवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को कम दरों पर इलाज कराने की सुविधा मिल सके। राज्य के अन्य चिकित्सालयों में भी डाॅक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की भारी कमी के चलते व्यवस्थायें चरमरा चुकी हैं। ऐसे में सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों, चिकित्सा कर्मियों व सफाई र्कमचारियों की समुचित तैनाती की जानी चाहिए।
विजय सारस्वत ने यह भी कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमितों के लिए बनायेे गये कोविड वार्डों में चिकित्सक एव चिकित्सा कर्मियों के स्थान पर अटेन्डेंटों को भेजा जा रहा है जिससे मरीजों का मनोबल टूट रहा है तथा उनका स्वास्थ्य अच्छा होने की बजाय और बिगड़ रहा है।
विजय सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना महामारी से लडने के लिए केन्द्र की ओर से 15 हजार करोड़ की घोषणा की गई थी। राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि केन्द्र से उत्तराखण्ड राज्य के हिस्से में कितना पैसा आया इस पर श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने एम्स प्रशासन से भी श्वेत पत्र जारी करने मांग की कि कोरोना महामारी में एम्स को कितना धन मिला तथा मिले हुए धन का किन मदों में उपयोग किया गया।
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महिला नेत्री श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, राजीव गांधी पंचायतराज विभाग के मोहित शर्मा, युवा कांग्रेस के महामंत्री संदीप चमोली, कपिल भाटिया, नवनीत कुकरेती आदि शामिल थे।

Presents by Himalayauk Newsportal Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

चमोली 10 सितंबर,2020 जनपद चमोली में गुरूवार को 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव

चमोली 10 सितंबर,2020 (सू0वि0)  जनपद चमोली में गुरूवार को 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इसमें 5 केस गोपेश्वर में, 4 जोशीमठ, 3 देवाल, 2 गैरसैंण, 2 नारायणबगड तथा 2 घाट ब्लाक के मटई गांव में सामने आए। इसके अलावा एक केस चमोली में, एक थराली ब्लाक के सोना गांव तथा एक गौचर फेसलिटी में रह रहे युवक की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य टीम ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है। चमोली जिले में अब तक 487 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 326 स्वस्थ्य हो चुके है।

 कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। गोपेश्वर नगर के मुख्य बाजार में गुरूवार को सभी दुकानदारों एवं उनके सहायकों के सैंपल लिए जा रहे है। संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। गुरूवार को 266 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है। जिले से अभी तक 16110 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 14527 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 487 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 631 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 58 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 1042 प्रवासियों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। होम क्वारंन्टीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों का रेग्यूलर चैकअप कर रही हैं। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगांे पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 675, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1852 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1490.16 कुन्तल, चावल 3144.41 कुन्तल, मसूर दाल 46.10 कुन्तल, चना दाल 73.83 कुन्तल, चीनी 118.38 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 3148.87 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण गेंहू 6797.58 कुन्तल व दाल 485.62 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2211 गैस सिलेण्डर अवशेष है। 

जनपद चमोली की हर तहसील में ड्राविंग स्कूल खोलने की योजना

चमोली 10 सितंबर,2020(सू0वि0)  
जिला प्रशासन ने जनपद चमोली की हर तहसील में ड्राविंग स्कूल खोलने की योजना बनाई है। इसके पीछे जिला प्रशासन का मकसद सड़क हादसों में लोगों की आकस्मिक होने वाली मौतों को रोकना है। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि ड्राविंग स्कूल खोलने हेतु इच्छुक व्यक्ति आरटीओ कार्यालय, कर्णप्रयाग में अपना आवेदन कर सकते है। दरअसल जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह बात सामने आई कि जिले में ड्राइवरों की ट्रेनिंग व्यवस्था के लिए एक मात्र ड्राविंग स्कूल कर्णप्रयाग में है। जहाॅ वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन ड्राइविंग सीखने के इच्छुक जिले के सभी लोगों को यहाॅ आकर ट्रेनिंग लेने में कठिनाइयां होती है। नतीजन लोग अपने परिजनों, दोस्तों से अपने ही क्षेत्र में ड्राविंग सीखते है और ड्राइविंग का सही से प्रशिक्षण न लेने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। यदि प्रत्येक तहसील में पर्याप्त संख्या में मोटर ड्राविंग स्कूल हो तो इस प्रकार होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही ड्राविंग स्कूल चलाने से कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। एआरटीओ ने बताया कि तहसीलों में ड्राविंग स्कूल खोलने के इच्छुक व्यक्ति आरटीओ कार्यालय कर्णप्रयाग में शीघ्र अपना आवेदन कर सकते है।

चमोली – घाट-सितोल मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

चमोली 10 सितंबर,2020(सू0वि0)  
घाट-सितोल मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गुरूवार को सख्त कार्यवाही की गई। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिली थी। जिसको देखते हुए गुरूवार को इस मोटर मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर 10 वाहनों के चालान किए गए। इसमें से 3 वाहनांें को सीज किया गया। जबकि ओवर लोडिंग, वाहन फिटनेस एवं हेलमेट न पहनने पर 7 चालान किए गए। एआरटीओ ने बताया कि उनकी टीम यूनीफार्म के बजाय सिविल ड्रेस में गोपनीय तरीके से प्राइवेट वाहन लेकर चैंकिग करने पहुॅची थी। ताकि किसी को भी इसकी भनक न लगे। चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, वाहन के पूरे कागज न मिलने, बिना हेलमेट ड्राइव करने पर 10 चालान किए गए। इस दौरान सवारियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली गई। लेकिन किसी भी सवारी ने अधिक किराया लिए जाने की बात से साफ इनकार किया गया।  

वैगनार कार नंबर डीएल-2सी-एएच-0168 अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त

चमोली 10 सितंबर,2020(सू0वि0)  
तहसील नारायणबगड के अन्तर्गत परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर रैगांव के निकट 9 सितंबर की सायं लगभग 8ः45 बजे एक वैगनार कार नंबर डीएल-2सी-एएच-0168 अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह वाहन सीरी से रैगांव की तरफ आ रहा था। वाहन में चालक सहित 4 लोग सवार थे, जिसमें से तीन व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग सभी रेस्क्यू कर अस्पताल पहुॅचाया गया। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन दुर्घटना में धनी लाल पुत्र चन्द्री लाल उम्र 32 वर्ष, भगत लाल पुत्र मटरू लाल उम्र 45 वर्ष तथा हरि लाल पुत्र स्व0 मंगसेरू लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम ताला, सिरकोटी की मौके पर ही मृत्यु हुई है। जबकि वाहन चालक देवेन्द्र लाल पुत्र दरवानी लाल उम्र 22 वर्ष निवासी धुलेट ग्राम सभा जुनेर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है। 

रद्दी कागज एवं अखबारों के निस्तारण हेतु निविदायें आमत्रित

चमोली 10 सितंबर,2020(सू0वि0)  
जिलाधिकारी चमोली के अधीन कार्यालयों में रद्दी कागज एवं अखबारों के निस्तारण हेतु वित्तीय वर्ष 2020-2021 हेतु ठेकेदार की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से 22 सितंबर को पूर्वाह्न 11 से 3 बजे तक शीलबन्द निविदायें जिला कार्यालय चमोली गोपेश्वर में आमत्रित की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक निविदा प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को एक हजार मात्र की धनराशि धरोहर के रूप में जिला कार्यालय चमेाली के सदर नजारत कक्ष में जमा करनी होगी तथा सम्बन्धित विभागीय रसीद का हवादा निविदा में उल्लिखित करना होगा। नियमानुसार सबसे ऊँची निविदा को ही स्वीकृति प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी चमोली को किसी भी निविदा को बिना कारण बताए अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार होगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी चमोली का निर्णय अन्तिम होगा।

‘‘ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों को शत् प्रतिशत् घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनायेंः- जिलाधिकारी ’’

देहरादून दिनांक 10 सितम्बर 2020 (जि.सू.का), ‘‘ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों को शत् प्रतिशत् घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनायेंः- जिलाधिकारी ’’
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की सम्पादित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं पेयजल निगम और जल संस्थान को निर्देश दिये कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को घर-घर पाईप्ड टेप्ड वाटर सप्लाई करने और लक्ष्य  को प्राप्त करने के लिए जरूरी रणनीति पर होमवर्क करें। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना दो चरणों में बनायें जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में घर-धर तक पाईप टेप्ड वाटर सप्लाई पंहुचाने तथा दूसरे चरण में स्त्रोंत का पुनर्जीवन व सुधारीकरण का कार्य किया जाय। उन्होंने उपरोक्त प्लान को आगामी मंगलवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पाईप्ड वाटर सप्लाई की 50 लाख रू0 की धनराशि से नीचे वाली डीपीआर की तत्काल टेंडरिंग प्रक्रिया प्रारम्भ करने और पेयजल कनैक्शन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक डिवीजन में कनिष्ट अभियन्ताओं को प्रत्येक दिन का लक्ष्य वितरित करनें और उसकी दैनिक प्रगति का भी अवलोकन करते रहनें के निर्देश दिये। कहा कि सबसे बेहतर प्रगति प्राप्त करने वाले कनिष्ट अभियन्ता तथा जिस सहायक अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ता के अधीन बेहतर मासिक प्रगति सामने आयेगी उनको उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक माह सम्मानित करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जाये।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं पेयजल निगम और जल संस्थान को कहा कि विस्तृत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक डिवीजन स्तर पर मानवीय तथा वित्तीय जरूरतों का भी आकलन प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने सभी सम्भव आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनैक्शन के निर्धारित शुल्क 01 रू0 की धनराशि प्राप्त करते हुए कनैक्शन को नियमित किया जाय। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान को निर्देशित किया कि पेयजल से सम्बन्धित कार्यों के क्रियान्वयन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जहां-जहां लोक निर्माण विभाग की सड़कों की खुदाई करनी होती है उस खोदी गई सड़क के सुधारीकरण के खर्च की धनराशि को लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित करेंगे। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में सड़क की खुदाई करनी  होती है वहां के ग्राम प्रधान/स्थानीय जनप्रतिनिधि को विश्वास में लेते हुए सड़क की खुदाई करें तथा रात्रि में काम के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाय।
जिलाधिकारी ने वन भूमि स्थान्तरण के मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु वन विभाग से समन्वय बनाने के लिए पेयजल निगम और जल संस्थान को एक-एक सहायक अभियन्ता को नोडल अधिकारी नामित करनें के निर्देश दिये जो वन विभाग के समन्वय से वन भूमि हस्तान्तरण के प्रकरणों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वि/रा को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन लेने के लिए लिए जिन व्यक्तियों के पास आधार कार्ड नही हैं उनको प्राथमिकता से आधार कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए लेखपाल/पटवारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामवार दायित्व वितरित कर दें।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा तीन विषय विशेषज्ञों के नाम का अनुमोदन किया गया, जिसके तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ0 डी.एस रावत (सेवा निवृत्त सी.एम.एस. ओ.एन.जी.सी दिल्ली), जल प्रबन्धन विशेषज्ञ श्री नितेश कौशिक(पेयजल स्वच्छता एवं पर्यावरण विशेषज्ञ) और जल प्रबन्धन विशेषज्ञ डाॅ धीरेन्द्र बडोनी ( सामुदायिक विकास विशेषज्ञ) को नामित किया गया।
इस दौरान जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, सदस्य सचिव समिति/जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम/नोडल अधिकारी एस.सी पंत, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला सहित समिति के सम्बन्धित सदस्य उपस्थित थे।

12 सितम्बर – आनलाइन ई-लोक अदालत का आयोजन

देहरादून दिनांक 10 सितम्बर 2020 (जि.सू.का), उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में मा0 उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति नैनीताल एवं जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 12 सितम्बर 2020 (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक समस्त न्यायालय जिला मुख्यालय, वाह्य न्यायालयों विकासनगर/ऋषिकेश/डोईवाला/चकराता/ में आॅनलाइन ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं न्यायालयों द्वारा पूरी कर ली गई हैं।

हरिद्वार – छिड़काव का अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट

हरिद्वार । जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे आॅफिसर डाॅ0 योगेश भारद्वाज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया। डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। श्री भारद्वार के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार स्थित पशु चिकित्सा विभाग के समस्त पशु चिकित्सालयों, डिस्पेंसरियों व जनपद में स्थित समस्त गौशालाओं, काजी हाउस एवं ऐसी परिसम्पत्तियों में जहां डेंगू का लार्वा पनप सकता है, में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया।
वृहद कार्यक्रम के तहत जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख हैं-कामलेपुर, माधोपुर, खाताखेड़ी, साबतवाली, गौशाला चाव मण्डी, बेहरेकी, मिसारपुर लस्कर, इमलीखेड़ा, खुण्डावाली, सफरपुर ब्लाॅक रूड़की, खेड़ीपुर, धनपुरा ब्लाॅक बहादराबाद, मोहम्मदपुर, धीर माज्जरा, हल्लू माज्जरा, नन्हेरा अनन्तपुर, पदार्थ लस्कर रोड ब्लाॅक भगवानपुर, मातावाला बाग नगर पंचायत लण्ढौरा आदि प्रमुख हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूड़की द्वारा इस अभियान के लिये रूड़की शहर को 04 जोन में विभक्त किया गया था। प्रति जोन में 10 वार्डों को रखा गया था। प्रत्येक जोन में सोर्स रिडक्शन व लार्वा विनष्टीकरण के लिये एक टीम का गठन किया गया था। कुल 46 गौशाला/ पशु चिकित्सालय/डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें से दो गौशाला, पशु चिकित्सालय, डिस्पेंसरी में डेंगू लार्वा पाया गया, जिसे तत्समय नष्ट किया गया।
  डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *