पीएम ने किया उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन
HIGH LIGHT; पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पहले निवेशक सम्मेलन का आज उद्घाटन #पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से करीब साढ़े 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। देहरादून के रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिबन काटकर ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूडी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वीडियो क्लीपिंग के जरिये पीएम को राज्य में संभावनाएं बताई गईं। वन, पर्यटन, बागवानी, धर्म और संस्कृति के नजारे दिखाए गए। प्रदर्शनी देखने के दौरान पीएम मोदी ने फूड प्रोसेसिंग के स्टाल पर जानकारी ली। उद्घाटन के अवसर पर पारंपरिक मांगल गीत ‘दैंणा हुंय्या, खोलि का गणेशा..’ की प्रस्तुति दी गई। यह प्रस्तुति देने वाले 30 कलाकारों का दल उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में सजा हुआ था।
# पूर्व में निवेश कर चुके निवेशकों ने अपने अनुभव शेयर किए #करीब 80 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव राज्य सरकार को मिल चुके हैं # दो दिनी समिट में कुल 12 सत्र होंगे। हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में उत्तराखण्ड इंवेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन करने के उपरान्त दिल्ली वापसी पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विदाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय राज्य मंत्री, सांसद एवं प्रदेश के मंत्रीगण आदि।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। यह समिट देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार 400 रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण करने पर काम कर रही है। आज भारत की अर्थव्यवस्था और स्थिर हुई है। हमने देश के टैक्स सिस्टम में सुधार किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की आज भारत की अर्थव्यवस्था और स्थिर हुई है। उत्तराखंड में स्पीड और स्केल में आर्थिक सुधार हो रहे है। भारत में महंगाई दर नियंत्रण में हैं। हमारे यहां मिडिल क्लास का प्रसार हो रहा है।
उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट-2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर हुई है. महंगाई दर नियंत्रण में है और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. व्यापार करने में आसानी हो इसके लिए हमने 1400 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया. जिस वजह से इसमें भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा इंस्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है. सड़क और रेल लाइन के निर्माण में दोगुनी गति से काम हो रहा है. सरकार 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने की राह में आगे बढ़ रही है. उड़ान योजना के माध्यम से देश के टायर 2 और 3 शहरों में हवाई कनेक्टिविटी मुहैया कराने के प्रयाय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के निवेशकों के लिए भारत में इस समय सर्वोत्त्म माहौल बना हुआ है.
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश आकांक्षाओं से भरा है। यहां की असीम संभावना को अवसर मे बदलने के लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है। इस मंच पर जो बातें हुई, जो विश्वास, उत्साह प्रगट किया गया है, वह जमीन पर उतरे, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिले। अटलजी ने राज्य के निर्माण में अहम योगदान दिया। पहले राज्य के सामने चुनौतियां थी अभी राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य में हाइवे बनाए जा रहे हैं, चार धाम तक रेलवे लाइन का काम चल रहा है। उत्तराखंड को प्रकृति का वरदान प्राप्त है। 18 साल में पहली बार प्रदेश में पर्यटन में काफी सुधार हुआ है। दुनिया के नेतृत्व करने की ताकत हिंदुस्तान में है। रिन्यूएबल एनर्जी में 2022 तक आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन जाएगा। उत्तराखंड राज्य की उम्र महज 18 साल है। यह 18 साल बेकार नहीं जाने देना चाहिए।
‘आयुष्मान भारत’ योजना का उल्लेख पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किया और कहा कि पूरे यूरोप की जनसंख्या से ज्यादा लोगों को सिर्फ इस योजना के तहत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत में लगातार नयी मेट्रो, रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. देश के आम लोगों तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचाई जा रही है. एमएसएमई के लिए 1 करोड़ तक का लोन बहुत ही कम समय में उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों को ज्यादा परेशान न होना पड़े इसके लिए ज्यादातर व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने के काम पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
इन्वेस्टर समिट में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड टूरिज्म का एक कंपलीट पैकेज है, एक आदर्श गंतव्य है. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए हमने 100% एफडीआइ को मंजूरी दी है. फूड प्रोसेसिंग के मामले में भारत आज दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है. उत्तराखंड न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहा है. ऑर्गेनिक फार्मिंग सेक्टर में उत्तराखंड ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ योजना सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है. दुनिया के कई बड़े ब्रैंड्स आज ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा हैं. जो कार पहले जापान में बनती थी अब इंडिया में बनती है और उस कार को जापान इंपोर्ट करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि क्षमता, नीति और प्रदर्शन ये प्रगति के स्रोत हैं. दुनिया के कई छोटे देशों की तुलना में हमारे राज्यों में क्षमताएं ज्यादा हैं. दुनिया में स्पेशल इकॉनमिक जोन होता है लेकिन उत्तराखंड एक स्प्रिचुअल इको जोन (एसइजेड)है. स्पेशल इकॉनमिक जोन से स्प्रिचुअल इको जोन की ताकत लाखों गुना ज्यादा है.पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड में अलग SEZ है. वह स्पिरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है, दोनों समुद्री तट पर। साथ ही उत्तराखंड हिंदुस्तान को उर्जावान बना सकता।
सम्मेलन में सीएम रावत ने पीएम मोदी को थ्रॉन्स ऑफ गॉड्स और क्राफ्ट्स ऑफ उत्तराखंड किताब भेंट की। समिट के उद्घाटन समारोह के बाद में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने पीएम मोदी को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड के लिए बधाई दी। रावत ने कहा पीएम मोदी की सोच से डेस्टिनेशन उत्तराखंड करने की प्रेरणा मिली। उत्तराखंड इंडस्ट्रीज के लिए अनुकूल जगह और 35 हजार किमी ग्रामीण सड़कें हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक सात-आठ अक्टूबर को होने वाली ‘इन्वेस्टर्स समिट’ के लिये अब तक 75,000 करोड रूपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यह सरकार द्वारा तय 40,000 करोड रूपये के निवेश के लक्ष्य से कहीं अधिक है। इस समारोह के दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी व अन्य वीवीआईपी के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जौलीग्रांट-थानो मार्ग से महाराणा प्रताप चौक (रायपुर) तक जीरो जोन घोषित किया है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हीं की सोच और प्रेरणा से आज यह आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने हिमालय और प्रकृति की गोद मे स्थित गंगा, यमुना, संतों, सूफियों और गुरुओं की धरती को तप भूमि बताते हुए कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य, गुरु गोविंद सिंह जी, सूफी संत हजरत साबिर कलियारी, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की तपोभूमि है। यहां के लोगों की उद्यमिता की वजह से ही युवा स्टार्टअप, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद, सड़कों की मरम्मत, होम स्टे जैसी गतिविधियां चल रहीं हैं। विगत 18 वर्षों राज्य की प्रति व्यक्ति जीएसडीपी दस गुना बढ़कर 1.60 लाख रुपये हो गई है। रोड नेटवर्क 789 किलोमीटर प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ यहां के लोगों ने प्रकृति के संरक्षण में भी योगदान दिया है। श्री सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राज्य की अनूठी विशेषताओं का आकलन कर 12 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन एवं आतिथ्य, आयुष एवं वैलनेस, ऑटोमोबाइल और ऑटो उपकरण, फार्मास्युटिकल्स, नेचुरल फाइबर्स, हॉर्टिकल्चर एवं फ्लोरीकल्चर, जड़ी बूटी एवं सगंध पादप, आईटी, बायो टेक्नोलॉजी,नवीनीकरण ऊर्जा सेक्टर प्रमुख हैं।
पतंजलि योगपीठ ने इस मौके पर कहा कि पुराने भोजपत्रों और पांडुलिपियों का प्रकाशन पतंजलि कर रहा है। आपदा राहत में सहयोग, पहाड़ों के पलायन को रोकने के लिए जड़ी-बुटी और फसलों को प्रोत्साहन दिया पतंजलि की ओर से दिया जा रहा है। पीएम के राष्ट्र निर्माण के स्वप्न को साकार उत्तराखंड से किया जाएगा।
महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और देवालयों की वजह से प्रसिद्ध है।महिंद्रा ग्रुप ने राज्य की स्थापना से ही यहां पर उत्पादन शुरू कर दिया था। इलोक्ट्रिक तिपहिया वाहन राज्य में कंपनी की ओर से बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार राज्य में इन्वेस्टर्स को प्रोत्साहन दे रही है। हम राज्य में गुड गर्वनेंस की सराहना करते हैं।
आईटीसी लिमिटेड की ओर से बोलते हुए संजीव पुरी ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए बेहतर माहौल है।प्राकृतिक रूप से बेहतर संभावनाएं भी है। मेन पावर से लेकर दूसरी सुविधाएं यहां बेहतर हैं। उन्होंने ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ अवार्ड के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी, अमूल डेयरी के आरएस सोंधी, मेदांता-द मेडिसिटी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेश त्रेहान, जापान के राजदूत केंजी हिरामत्सु व चेक रिपब्लि्क के राजदूत मिलाना होवेरका, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, बाबा रामदेव समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत कर रही हैं।
######################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
#############################################################