13 Dec 19: CM ने भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट लिया & Top News
HIGH LIGHT # Himalayauk Bureau # 14 दिसंबर शीतदिवस की स्थिति होने की सम्भावना # मुख्यमंत्री ने भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट लिया #ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ; प्रदेश के समस्त राजस्व ग्रामों का विद्युतीकरण पूर्ण #राष्ट्रीय बाल शिविर में शिकायत शिविर का आयोजन # हरिद्वार – अध्यक्ष जिला पंचायत के उप निर्वाचन 2019 हेतु मतदान #CHAMOLI NEWS # 16 दिसंबर को विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा # नारायणबगड के अन्तर्गत रैंस भटियाणा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त # हिमालयायूके वेेब एण्ड प्रिन्ट मीडिया- Mail us; csjoshi_editor@yahoo.in himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
शीतदिवस की स्थिति होने की सम्भावना
चमोली 13 दिसंबर,2019(सू0वि0)
मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 दिसंबर, शनिवार को उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर तथा मैदानी क्षेत्रों में कही कही शीतदिवस की स्थिति होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। जनपद में हो रही लगातार वर्षा, बर्फबारी और शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 14 दिसंबर, शनिवार को भी जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों एवं पर्यटकों को भी इस दौरान बेहद सर्तक रहने तथा ठंड से एहतियात बरतने की सलाह दी है।
भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट
देहरादून 13 दिसम्बर, 2019(सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड में डी आर जे फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट लिया। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के चकराता, विकासनगर, चैपता, पुरोला, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में लगभग एक माह तक की जायेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला, निधि झा, अमित शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी एवं राजेश मलगुडी हैं।
इस अवसर पर फिल्म के प्रड्यूसर श्री राज जयसवाल, डायरेक्टर श्री अरविंद चैबे, श्री संजय सोनानी, श्री देबू रावत, श्री अजय मल्ल, श्री रविचंद्रन, श्री अनुज कुमार झा उपस्थित रहे।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ; प्रदेश के समस्त राजस्व ग्रामों का विद्युतीकरण पूर्ण
देहरादून 13 दिसम्बर, 2019 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके ब्यूरो) शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं एवं राज्य में संचालित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा द्वारा सभी कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में योजनावार अद्यतन उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध रूप से प्राप्ति के लिए निर्णय हुए।
सचिव ऊर्जा द्वारा बताया गया कि प्रदेश के समस्त राजस्व ग्रामों का विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। यह निर्णय लिया गया कि, प्रदेश के अवशेष समस्त 1343 तोकों का विद्युतीकरण जनवरी 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुचारू रूप से विद्युत उपलब्ध कराए जाने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध जल स्रोतों पर आधारित माईक्रो हाईडिल परियोजनायें स्थापित कराई जाएं जिससे दूरस्थ क्षेत्रों तक ग्रिड लाईन लिये जाने में होने वाले व्यय तथा विद्युत हानि को कम कराया जा सके। यह भी निर्णय लिया गया कि ऑफ ग्रिड एरिया में माइक्रो हाईडल परियोजनाओं की स्थापना हेतु एक नीति तैयार की जाए जिसमें इन योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव आदि की व्यवस्था की भी सहमति हो।
बैठक में तय हुआ कि प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु Condusive Environment तैयार किए जाने के लिए हाइड्रो पावर एवं रिनीबल एनर्जी विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन भी कराया जाए।
सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा ने बताया कि आर.ई.सी के के माध्यम से संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो पर स्टेट जी.एस.टी( एस.जी.एस.टी ) का भुगतान विद्युत मंत्रालय द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने अपने स्तर से विद्युत मंत्रालय को पत्र भेजने के निर्देश दिये।
व्यासी जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा पर पाया गया कि कार्यों के संपादन की गति धीमी है। बैठक में सीपीएसयूएस के साथ ज्वाइंट वैंचर (संयुक्त तत्वाधान) में निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने पर विचार किया गया। प्रत्येक जल विद्युत परियोजना के संबंध में केंद्र सरकार तथा सीपीयूएस के प्रबंध निदेशक के साथ वन-टू-वन बैठक कर इन परियोजनाओं को पूर्ण कराए जाने के लिए संसाधन विकसित करने पर विचार किया गया।
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उरेडा द्वारा विभिन्न विकासकर्ताओं को आवंटित परियोजनाओं के निर्माण में गति लाए जाने के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि यूपीसीएल, उरेडा एवं बैंकों के प्रतिनिधियों एवं उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं में ऋण मेलों का आयोजन कराया जाए जिससे विकासकर्ताओं को इन परियोजनाओं हेतु ऋण लेने में सुविधा हो। तथा मुख्य सचिव स्तर पर प्रत्येक माह प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गए। पिरूल से विद्युत उत्पादन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान बैंकों से ऋण स्वीकृत कराए जाने में तेजी लाने तथा जनपद स्तर पर बैठकों का निरन्तर आयोजन करने के निर्देश दिये गये। पिटकुल द्वारा काशीपुर, श्रीनगर डबल सर्किट लाइन के लिए एडीबी से ऋण अनुबंध कराए जाने के संबंध में अगले केबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया । प्रदेश में ई-वाहनों के प्रोत्साहन हेतु पूर्व में मुख्य सचिव स्तर पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकारी विभागों में 20 प्रतिशत तक ई-वाहनों के उपयोग को अनिवार्य किए जाने के संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये। ऑनलाइन रिवेन्यू कलेक्शन में दिनांक 31 मार्च 2020 तक 50 प्रतिशत तक के लक्ष्य सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अल्मोड़ा शहर को शत-प्रतिशत डिजिटलाइज्ड किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वित्त सचिव श्री अमित सिंह नेगी, अपर सचिव ऊर्जा कै0 आलोक शेखर तिवारी, प्रबन्ध निदेशक यूजेविएनएल श्री एस0एन0वर्मा, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल श्री बी.के.मिश्रा, निदेशक आपरेशन यूपीसीएल श्री अतुल अग्रवाल तथा मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा श्री ए.के.त्यागी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बाल शिविर में शिकायत शिविर का आयोजन
हरिद्वार। राष्ट्रीय बाल शिविर में बाल अधिकारों का उल्लंघन, स्कूलों/पड़ोसियों द्वारा बच्चों का शोषण एवं स्कूलों में बुनियादी ढाँचे की कमी, बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क संबंधी शिकायत, स्कूलों में बच्चों के साथ शारीरिक शोषण अथवा प्रताड़ना की शिकायत, बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं देना, विकलांगता संबंधी शिकायत, यौन शोषण से पीड़ित बच्चों को मुआवजा दिलाना, चिकित्सा संबंधी शिकायत, भेदभावपूर्ण व्यवहार, बालकों से विश्वासघात, बच्चों के रोग संबंधी उपचार में चिकित्सा लापरवाही, बच्चों का अपहरण, बाल श्रमिक के रूप में खतरनाक स्थान पर बच्चों का उपयोग, किसी भी प्रकार के परिश्रम या क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त न होना, बच्चों द्वारा सड़क पर सामान विक्रय करना, एसिड अटैक संबंधी मामले, माता-पिता/अभिभावक/किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बच्चों का भिक्षावृत्ति हेतु उपयोग करना, बच्चों को शारीरिक/लैंगिक हमला/परित्यक्त अथवा उपेक्षित किया जाना, घरों से पीड़ित बच्चें, एचआईवी से ग्रसित बच्चों से भेदभाव करना, पुलिस द्वारा शोषित/प्रताड़ित बच्चें, बाल देखरेख संस्थाओं में प्रताड़ित शोषित बच्चे तथा बच्चों को अवैध रूप से गोद लेना इत्यादि समस्याओं के संबंध में शिकायत शिविर का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार रोशनाबाद में किया गया।
शिविर की अध्यक्षता बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार के मा0 सदस्य आर.जी. आनंद ने की। बालकों के अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर में बच्चों से सम्बन्धित 117 शिकायतें पंजीकृत हुई। सभी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए आयोग की बैंच ने शिकायतों का निवारण किया।
शिविर में आयोग के सीनियर कंसलटेंट श्री आर.के. गौड़, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री के.के. मिश्र सहित जिला पंचायतीराज, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। जिनका माध्यम से मौके पर ही प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया।
आयोग सदस्य ने बाल अधिकार के संरक्षण को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों की जांच के लिए बाल सुधार गृहों का निरीक्षण किया गया है। सम्बधित विभाग बाल संरक्षण कानून का अनुपालन जिले भर में सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि शिविर में आयी शिकायतों पर आयोग स्वयं फोलोअप कर संज्ञान लेगा। एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों को संतोषजनक निस्तारित कर समाप्त किया जायेगा। यदि इस प्रकिया में कोई भी विभाग और अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसको एक अनुस्मारक दिये जाने के बाद आयोग की ओर से सम्मन जारी किये जायेंगे।
श्री आनन्द ने शिविर के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्थाओ को संतोषजनक बताया। उन्होंने शिविर समापन पर इस बात की सराहना की। जिला प्रशासन बाल संरक्षणस के लिए गम्भीर है और मौके पर बालकों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगों की सहायता के लिए उपकरण उपलब्ध कराने की प्रशंसा की। उन्होंने जिले को चाइल्स फ्रेंडली बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बालकों की शिक्षा के लिए राज्य में चल रही स्पोन्सर्ड’’ योजना की जानकारी लाभर्थियों को दी।
अध्यक्ष जिला पंचायत के उप निर्वाचन 2019 हेतु मतदान
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) हरिद्वार, श्री दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार में सम्पन्न होने वाले अध्यक्ष जिला पंचायत के उप निर्वाचन 2019 हेतु मतदान दिनांक 16.12.2019 को प्रातः 09ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे के बीच होगा, और मतगणना अपराह्न 03ः00 बजे से प्रारम्भ होगी।
निर्वाचन हेतु मतदान/मतगणना की प्रक्रिया जिलाधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष रोशनाबाद हरिद्वार में सम्पन्न होगी। निर्वाचन में मतदान स्थल में केवल उम्मीदवार एवं निर्वाचक (निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत) एवं निर्वाचन में नियुक्त कर्मचारी/अधिकारी ही प्रवेश करेंगे।
अध्यक्ष जिला पंचायत के पद ंके निर्वाचन हेतु मतदान के समय मतदान स्थल में प्रवेश करते समय निर्वाचकों (सदस्यों) को निर्वाचित सदस्यता प्रमाण पत्र अपने साथ लाना होगा। अपने साथ पहचान प्रमाणित करने के लिए निर्वाचक (जिला पंचायत सदस्य) को निर्वाचन अधिकारी (आर0ओ) द्वारा जारी मतदान/मतगणना हेतु उम्मीदवार पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा जारी 24 निर्धारित प्रमाणों में से कोई 01 प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
अध्यक्ष जिला पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने के समय उन सभी उम्मीदवारों को जो मतदान के स्थान पर उपस्थित होंगे, मतदान में प्रयोग की जाने वाली मतपेटियों का निरीक्षण कराया जाएगा।
16 दिसंबर को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता, जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
चमोली 13 दिसंबर 2019 (सू0वि0)
मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से राजकीय इण्टर काॅलेज छिनका, तहसील चमोली में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता, जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा तथा सरकारी विभागों से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय स्टाॅल लगवाकर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने समस्त विभागाध्यक्षों को राइका छिनका में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में विभागीय स्टाॅल लगवाने एवं उपस्थित रहने को कहा है।
16 दिसंबर को विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
चमोली 13 दिसम्बर,2019 (सू0वि0) विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 16 दिसंबर को विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। विजय दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि 1971 में भारत-पाक युद्व के दौरान 16 दिसंबर को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। इसी उपलक्ष्य में यह दिन हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विजय दिवस पर जिला मुख्यालय में प्रातः 9ः00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा 10ः30 बजे से जिला पंचायत सभागार में 1971 युद्व के शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्वांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। श्रद्वांजलि समारोह में अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र अपर्ण एवं श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा पुलिस गार्ड द्वारा शहीदों को गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति, देश प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता से संबधित विषय पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा।
विजय दिवस पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी द्वारा शहीद सैनिकों व अमर बलिदानों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विजय दिवस की पूर्व संध्या पर स्पोर्टस स्टैडियम गोपेश्वर में खेल विभाग के तत्वाधान में वालीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा विजेता टीम को नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को विजय दिवस की बेला पर पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को आमंत्रित करने, उद्यान अधिकारी को फूल मालाओं की व्यवस्था, शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित करने, ईओ नगर पालिका एवं एएमए जिला पंचायत को पुरस्कार एवं मिष्ठान सहित विजय दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है।
इस अवसर पर सीओ पुलिस आरके चमोली, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल बीएस रावत (अ0प्रा0), जिला शिक्षा अधिकारी(मा.) आशुतोष भण्डारी, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सीएचओ तेजपाल सिह, ईओ नगर पालिका अनिल पंत, जिला पंचायत से मनीश नेगी व पंकज नेगी आदि मौजूद थे।
# नारायणबगड के अन्तर्गत रैंस भटियाणा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त
चमोली 13 दिसम्बर,2019 (सू0वि0)
तहसील नारायणबगड के अन्तर्गत रैंस भटियाणा मोटर मार्ग पर 12 दिसंबर की रात्रि को लगभग 11ः45 बजे वाहन संख्या यू0के0-11-टीए-1465 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन में 09 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 01 व्यक्ति की मृत्यु तथा 08 व्यक्ति घायल हुए है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णप्रयाग लाया गया।
इस वाहन दुर्घटना में सैंज निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 36 वर्ष की मृत्यु हुई है। जबकि ग्राम कुश निवासी महादेवी पत्नी बीरेन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष, ग्राम कोठली निवासी मदन लाल पुत्र छोटिया लाल उम्र 35 वर्ष, हीरा लाल पुत्र भूपाल लाल उम्र 35 वर्ष, राकेश लाल पुत्र दिल्लू लाल उम्र 34 वर्ष, रोशन लाल पुत्र कमला लाल उम्र 30 वर्ष, बडगांव निवासी बबलू पुत्र बलवीर उम्र 22 वर्ष, सैंज निवासी सरद पुत्र गौर सिंह उम्र 25 वर्ष तथा ग्राम चिरखुन निवासी वाहन चालक विनोद कांन्ति पुत्र शिवराम उम्र 34 वर्ष घायल हुए है।
गम्भीर रूप से घायल महादेवी पत्नी
बीरेन्द्र सिंह, रोशन लाल पुत्र कमला लाल, सरद पुत्र गौर सिंह तथा वाहन चालक
विनोद कांन्ति पुत्र शिवराम को बेस चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है। जबकि सामान्य
रूप से घायल 04 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है।
मृतक व्यक्ति नरेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम किया गया
है।