10 जुलाई राष्ट्रपति देहरादून में
वन कार्मिकों की अनुग्रह राशि दोगुना करने सम्बन्धित प्रस्ताव
देहरादून 05 जुलाई 2017, महामहिम राष्ट्रपति भारत श्री प्रणब मुखर्जी 10 जुलाई 2017 को जनपद देहरादून स्थित आशियाना में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों तथा व्यवस्थाओं से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजपुर रोड स्थित आशियाना में 12ः30 से 14ः30 के बीच प्रस्तावित है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने राष्ट्रपति के आवागमन तथा यात्रा मार्ग के साथ-2 अन्य प्रकार की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारी नामित करते हुए उनसे सम्बन्धित दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को यात्रा मार्ग तथा ठहरने वाले स्थानों पर साफ-सफाई, वन विभाग को झाडि़यों तथा वृक्षों की आवश्यकतानुसार कटाई/लोपिंग करने, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति तथा झूलते हुए विद्युत/टैलीफोन लाईनों को व्यवस्थित करने, भारत संचार निगम लि0 को निर्बाद गति से हाॅट-स्पाॅट तथा दूरसंचार व प्रिन्टिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि को राष्ट्रपति के सम्भावित सड़क मार्ग को पानी के बहाव तथा गड्डा मुक्त व व्यवस्थित करने, मौसम विभाग को मौसम के पूर्वानुमान की सही रिपोर्ट देने, चिकित्सा विभाग को सम्पूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की व्यवस्था करने, जल संस्थान को पर्याप्त पानी की आपूर्ति बनाये रखने, पुलिस विभाग को यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने तथा परिवहन विभाग को पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी दिये गये दायित्व वाले स्थानों का अपने स्तर से निरीक्षण कर लेंगे तथा जो भी जरूरत होगी उसे संज्ञान लायेगें , जिससे उन कमियों को समय रहते दूर किया जा सके।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा चन्द, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी, ए.आर.टी.ओ अरविन्द पाण्डेय, संस्कृति विभाग से बलराज नेगी सहित सेना के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।
####वन कार्मिकों की अनुग्रह राशि दोगुना करने सम्बन्धित प्रस्ताव
देहरादून 05 जुलाई, 2017(मी0से0)
प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक वन विभाग के साथ सहायक वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मांग के सम्बन्ध में दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक बुलाई।
सहायक वन कार्मिकों की एक माह के अतिरिक्त वेतन की मांग को जायज ठहराते हुए डाॅ0 रावत ने प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फील्ड वन कर्मी यथा डिप्टी रेंजर, फारेस्टर आदि के कार्य की प्रकृति 24 घण्टे की है, जिसके मध्यनजर वन कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन का लाभ पुलिस जवानों की भांति दिलाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पुनः कैबिनेट में लाया जाय।
डाॅ0 रावत ने फील्ड वन कार्मिकों की ड्यूटी को जोखिम भरी बताते हुए मानव क्षति, जान माल की क्षति पर निधि नियमावली 2012 से प्रभावित वन कर्मी/सम्बन्धित आश्रित को भी दिये जाने का प्राविधान का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन कार्मिकों की कार्य की प्रकृति जोखिम भरी है, उन्हें जंगली जानवरों से नुकसान की सम्भावना बनी रहती है। उन्हांेने जंगली जानवर से पीड़ित/सम्बन्धित आश्रित को दी जाने वाली अनुग्रह राशि दोगुना करने सम्बन्धित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश सचिव वन को दिये, तथा पौष्टिक आहार की दरों की वृद्धि प्रस्ताव भी आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये।
डाॅ0 रावत ने सीधी भर्ती के ए0सी0एफ के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन फारेस्ट गार्डो ने अनवरत 26 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो और मौलिक रूप से नियुक्ति नायक/लीसा मोहर्रीर व वन आरक्षी पद से वन दरोगा के पद पर पदोन्नत हुए हों, को वन टाइम सैटलमैन्ट योजना के तहत डिप्टी रेंजर के निःसंवर्गीय पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, तथा निःसंवर्गीय पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वन आरक्षी से रेंजर तक पदों के पुनर्गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए पदों को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये, तथा सीधी भर्ती के रिक्त एसीएफ के रिक्त पदों पर तदर्थ पदोन्नति का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्हांेने पदोन्नति में बाध्यता की अवधि के शिथिलिकरण हेतु संशोधन लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक को निर्देश दिया, कि जिन स्थानों में वन विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने में कठिनाई हो, उन क्षेत्रों में कैम्पा तथा जायका में उपलब्ध धनराशि के माध्यम से वानिकी कार्य करा कर वन विभाग की योजनाओं से शतप्रतिशत लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाय।
इस अवसर पर सचिव वन अरविन्द सिंह ह्यांकी, प्रमुख वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार एवं संयुक्त सचिव वन आर0के0तोमर मौजूद थे।
(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: publish at Dehradun & Haridwar; mail; himalayauk@gmail.com, csjoshi_editor@yahoo.in, Mob. 9412932030