मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मांग पत्र दिया

& UTTRAKHAND TOP NEWS; 11 AUGUST 2017  www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Leading Digital Newsportal: CS JOSHI=- EDITOR 

नई दिल्ली/देहरादून 11 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से संसद भवन में शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से जुड़े लंबित मामलों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया। साथ ही राज्य में लागू की गई योजनाओं और प्राॅजेक्टस की भी जानकारी दी। प्रधानमन्त्री जी ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। 
 इससे पूर्व आज सुबह मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया और उन्हें उत्तराखंड की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होने उपराष्ट्रपति श्री नायडू को एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी। 
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में उत्तरायणी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तरायणी संस्था से जुडे हुये कार्यरत/सेवानिवृत सदस्य अपने अनुभव का लाभ राज्य के विकास में दें। राज्य हित से जुड़े हुए उनके सुझावों पर विचार किया जायेगा। 
कार्यक्रम में उत्तरायणी संस्था के सदस्यों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य मंे स्वरोजगार, युवा सशक्तिकरण, कौशल विकास, शिक्षा, पलायन आदि से संबन्धित विषयों एवं संस्था द्वारा संचालित सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यो का प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।
 
नई दिल्ली/देहरादून 11 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में श्री हरीश लखेड़ा की पुस्तक “उत्तराखण्ड आन्दोलन-स्मृतियों का हिमालय” का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री लखेड़ा को बधाई देते हुये कहा कि श्री लखेड़ा की पुस्तक “उत्तराखण्ड आन्दोलन-स्मृतियों का हिमालय”  उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के बारे में उत्तराखण्ड की भावी पीढ़ी के लिये ऐतिहासिक संदर्भ के रूप में महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की अपनी स्मृतियों को सांझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन मे हर वर्ग, नारी शक्ति, युवा शक्ति एवं पत्रकारों का प्रमुख योगदान रहा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन से  सम्बन्धित पुस्तकों को स्कूली पाठयक्रम एवं पुस्तकालयों में सम्मिलित किया जायेगा। गौरतलब है कि पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार श्री हरीश लखेडा की यह किताब वर्ष-1994 के दौरान उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन पर केन्द्रित है।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह रावत, अनिल बलूनी, उत्तराखण्ड राज्य से जुडे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रवासी उत्तराखण्डवासी उपस्थित थे।
#######

राजभवन देहरादून दिनांक 11.08.2017

 टाॅपर्स कानक्लेव के चैथे दिन द्वितीय सत्र में कुमाऊँ वि.वि के भूगर्भ विज्ञान के प्रो0 चारू पंत ने नैनीताल झील के ऐतिहासिक एवं भूगर्भिक संरचनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1841 में एक ब्रिटिश नागरिक ने नैनी झील की खोज की थी। 1865 से लोगों ने निरन्तर यहां आना और रहना शुरू किया। वर्ष 1880 में नैनीताल झील में आए भूस्खलन से अत्याधिक जान-माल की हानि हुई थी जो एक संकेत था कि प्रकृति के अमूल धरोहरों से छेड़छाड करना विनाश को न्योता देने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नैनीताल झील 1.5 किलोमीटर की लम्बाई में फैली है जिसके चारों तरफ अत्यधिक निर्माण कार्यों से नैनीताल झील पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां अत्यधिक भीड़-भाड़ का नतीजा यह है कि इस वर्ष इस झील का जलस्तर 6 से 7 मीटर कम देखा गया। 

इसी सत्र में दूसरे वक्ता के रूप में कुमाऊँ वि.वि के कुलपति प्रो0 डी.के.नौडियाल ने पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्यों की जानकारी दी तथा देश के विकास एवं आर्थिकी में उत्तराखण्ड की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड हिमालयी क्षेत्र का एक नवोदित राज्य है जिसका देश के विकास व आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। यहाँ के प्राकृतिक संसाधन, जल, जंगल एवं मानव संसाधन देश के हर क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 

#########
देहरादून 11 अगस्त 2017, शासन में सचिव दिलीप जावलकर द्वारा आज आयुक्त गढवाल कार्यभार भी ग्रहण किया गया। आयुक्त गढवाल का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होने कार्यालय के विभिन्न उप कार्यालय, रिकार्ड रूम इत्यादि का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में प्राप्त होने वाले मामलों, कार्मिकों तथा अन्य मशीनरी का विवरण प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उनके संज्ञान में लाया गया कि वर्तमान में कार्यालय में 657 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 25 का निस्तारण अन्तिम चरण में है, साथ ही माह में दो बार सुनवाई कैम्प कार्यालय में होती है तथा 20 से 25 मामले प्रत्येक माह प्राप्त होते हैं, जिनमें से अधिकत्तर मामलें एम.डी.डी.ए से सम्बन्धित आते हैं। 
 उन्होने कहा कि शासन की नीतियों व प्राथमिकताओं का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता कार्यों में उचित दक्षता तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने की रहेगी, साथ ही शासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के समन्वय से कार्य किया जायेगा।
कुशल व्यक्तित्व के धनी श्री जावलकर वर्ष 2003 बैच के आई.ए.एस हैं। उन्होने प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश में जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग बागेश्वर जनपद में हुई।वे जनपद पोड़ी में 2 वर्ष मुख्य विकास अधिकारी तथा 2) वर्ष जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग वर्ष 2008 में प्रथम बार तथा आपदा के पश्चात वर्ष 2013 में दूसरी बार जिलाधिकारी के रूप में अपना योगदानदे चकें है। उनको एक्साईस कमिश्नर, शासन में वित्त सचिव तथा मुख्यमंत्री सचिव के रूप में कार्य करने का अनुभव हासिल है। वे केन्द्र में विश्व बैंक तथा एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी) में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं तथा हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से विशेष मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त करके आयें हैं। 
–0–
देहरादून 11 अगस्त 2017, जिलाधिकारी/ अध्यक्ष बाल संरक्षण ईकाई देहरादून  एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत बालिका /शिशु निकेतन हेतु काउन्सलर, अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह तथा तथा कला, संगीत एवं योग अध्यापक/अध्यापिका इत्यादि विभिन्न पदों के चयन हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने साक्षात्कार बोर्ड को चयन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने तथा योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कविता शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, सदस्य किशोरी न्याय बोर्ड अनिता गैरोला, आई.सी.डी.एस से सी.डी.पी.ओ क्षमा बहुगुणा  सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। 
###############

हरादून 11 अगस्त 2017, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति /जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में सम्पन्न की हुई।

जिलाधिकारी ने आजीविका परियोजना के उचित क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को दूर करने के प्रभागीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई कालसी तथा सम्बन्धित रेखीय विभाग के अधिकारियों को समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये, जिससे विभिन्न उत्पादक समूह की आजीविका संघ (सहकारितायें) पर्याप्त लाभ की स्थिति रहें। उन्होने प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक तथा लीड बैंक अधिकारी को  सहकारिता समूहों के लिए कलैक्शन सेन्टर्स बनवाने, उपज विक्रय को कैरी करने हेतु वाहन को क्रय करवाने, फसल सुरक्षा हेतु तारबाड़ करने तथा सिंचाई के लिए टैंक के निर्माण व छोटे टैंको के विस्तार में उचित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।  बैठक मंे चकराता तथा कालसी ब्लाक के सहकारिता संघ के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पशु चिकित्सक उपस्थित ना मिलने की शिकायत की तथा पशुओं को वाहन कैरी करने व पशु चिकित्सा का खर्चा उपभोक्ता को स्वंय वहन करने सम्बन्धी शिकायत भी जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी ने पशु चिकत्सक कार्यालय में रोस्टरवार आॅफिस में उपस्थित तथा अनुपस्थिति का स्पष्ट नोटिस बोर्ड अंकित करने के निर्देश दिये।  उन्होने उत्पादक समूह तथा रेखीय विभागों को उत्पादन के नये तरीके तथा नयी फसल आजमाने के निर्देश दिये तथा सहकारिता के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, लीड बैंक अधिकारी बी.एस मर्तोलिया, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक कालसी वी.के भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

—0—

देहरादून 11 अगस्त 2017, डाॅ.पी.द.ब.हिन्दी अकादमी उŸाराखण्ड, देहरादून की प्रबंधकारिणी एवं साधारण सभा/बैठक का आयोजन अकादमी के सभागार में प्रदेश के भाषा मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के भाषा मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि अकादमी द्वारा उत्तराखंड के दिवंगत हिंदी साहित्यकारों के साहित्यिक कार्याें का संकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकादमी द्वारा जिन किताबों को प्रकाशन के लिए चुना जाएगा उनके लेखकों को 15 हजार रुपये तक का पारिश्रमिक भी किया जाएगा। अकादमी अगले माह हिंदी पखवाड़े के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। जिसमें हिंदी, उर्दू और पंजाबी के उन 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड की मेरिट में स्थान हासिल किया है।

तीन साल के अंतराल पर हुई इस बैठक में अकादमी की कार्ययोजनाओं के अन्तर्गत अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ‘केदारमानस’ के दोबारा प्रकाशन की अनुमति प्रदान की गई। साथ ही, इस वर्ष प्रदेश में तीन बड़े साहित्यिक आयोजनों का निर्णय लिया गया। इनमें पहला आयोजन आगामी सिंतबर में देहरादून में होगा। जबकि, इसके बाद के दो आयोजनों में से एक-एक क्रमशः गढ़वाल और कुमाउं में होगा। भाषा मंत्री ने कहा कि अकादमी की प्रकाशन योजना के तहत जिन किताबों का चयन किया जाएगा, उनका निर्धारण विशेषज्ञ-मंडल द्वारा किया जाएगा। किताबों के प्रकाशन का जिम्मा हिंदी अकादमी स्वयं उठाएगी। भाषा मंत्री ने बैठक में मौजूद विशेषज्ञों से वार्षिक साहित्यिक-कैलेंडर के निर्धारण के लिए एक सप्ताह में सुझाव मांगे। इन सुझावों के आधार पर वर्ष भर के कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्षिक साहित्यिक कैलेंडर अकादमी की पहचान बनना चाहिए। इस दौरान दो शोध परियोजनों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। पहली शोध परियोजनाओं में ऐसे साहित्य को संकलित किया जाएगा जो 100 वर्ष पुरानी हिंदी पत्रिकाओं में उत्तराखंड के बारे में है। इनमें उत्तराखंड पर लिखे गए लेखों एवं उत्तराखंड से संबंधित सभी सामग्री को संकलित कर प्रकाशित कराया जाएगा। दूसरी परियोजना के तहत प्रदेश के ऐतिहासिक मेलों, आयोजनों में एवं रीति-रिवाजों का संदर्भ साहित्य ग्रंथ तैयार किया जाएगा। दोनों योजनाओं के लिए पांच-पांच लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। सभी योजनाओं को मिलाकर करीब 25 लाख के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। भाषा मंत्री ने अकादमी द्वारा प्रयोजनमूलक हिंदी, हिंदी शोध प्रविधि और रचनात्मक लेखन विषयों पर शाॅर्ट टर्म कोर्स संचालित करने की भी अनुमति प्रदान की। उन्होंने अकादमी की गतिविधियों के साथ युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया। बैठक में मौलिक ग्रन्थ प्रकाशन योजना, हिन्दी सम्मेलन के आयोजन, एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाडे़ के आयोजन और पुस्तकालय के लिए किताबों की खरीद की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई। भाषा मंत्री द्वारा 14 अक्टूबर, 2017 को उपन्यासकार डाॅ. शैलेश मटियानी की जयन्ती पर शोध संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर मैथिली एवं भोजपुरी अकादमी, नई दिल्ली के सचिव डाॅ. हरिसुमन बिष्ट, महादेवी सृजन पीठ के निदेशक प्रो.देवसिह पोखरिया, अल्मोड़ा, निदेशक संस्कृति विभाग डाॅ. बीना भट्ट, प्रो. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’, डाॅ. प्रकाश थपलियाल, डाॅ. प्रभा पंत, जनकवि अतुल शर्मा, डाॅ. रामविनय सिंह, डाॅ. राखी उपाध्याय, भाषा विभाग के अपर सचिव बी.आर. टम्टा, अकादमी के वरिष्ठ वित्त अधिकारी सुनील कुमार रतूड़ी, उप सचिव डाॅ. सुशील उपाध्याय, भाषा विभाग के उप सचिव डी.एस. पुंडीर तथा शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के आरम्भ अकादमी की सचिव श्रीमती उषा शुक्ला द्वारा माननीय भाषा मंत्री जी एवं सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।

#####
चमोली 11 अगस्त,2017 (सू0वि0)  
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भट्ट का 5 दिवसीय विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक 14 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री के साथ 11ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद जोशीमठ, तपोवन, रैणी, लाता, सुराईथोठा, जुम्मा, झेलम, मलारी में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें और रात्रि विश्राम मलारी में करेंगे। दूसरे दिन 15 अगस्त को गमशाली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ध्वजारोहण में भाग लेगें। इसके बाद नीती गांव में जनता से मिलेंगे और रात्रि विश्राम कर्णप्रयाग में करेंगे। 16 अगस्त को विधायक श्री भट्ट राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग के कार्यक्रम में भाग लेगे तथा रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे। 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के बाद कौठियालसैंण इंजिनियरिंग काॅलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1ः00बजे पार्टी कार्य समिति की बैठक के बाद अपराह्न 3ः00 बजे लोनिवि, पीएमजीएसवाई, आरईएस, एडीबी तथा सड़क निर्माण संबघी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। 18 अगस्त को राइका सावरीसैंण, सैकोट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे। 

###

चमोली 11 अगस्त,2017(सू0वि0)  

प्रशार प्रशिक्षिण केन्द्र घिंघराण में प्रशिक्षण ले रहे राजस्व उप निरीक्षकों को जिला मुख्यालय एनआईसी सेन्टर में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के संबध में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास बिष्ट के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राजस्व विभाग के विभिन्न आॅनलाइन प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।

ट्रेनिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी ईला गिरि ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को ई-डिस्ट्रिक्ट के बारे में भंली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। ताकि भविष्य में कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आय, जाति, स्थायी, चरित्र, हैसियत, पर्वतीय आदि सभी प्रमाण पत्र ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ही आॅनलाइन निर्गत किये जाते है। 

प्रशिक्षण में राजस्व उप निरीक्षकों को लाॅगइन आईडी यूज करने, संलग्न दस्तावेजों की जाॅच करने तथा आवेदन पर आख्या लगाने के संबध में बताया गया। प्रशिक्षण में पटवारी डैमो आईडी के द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट पोटर्ल पर प्रमाण पत्र निर्गत करने के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग दी गयी। इसके साथ ही डिजिटल सिगनेचर क्या होता है तथा कैसे डिजिटल सिगनेचर के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते है के बारे भी जानकारी दी गयी। इस दौरान बताया गया कि ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अन्तर्गत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओं को कम्यूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्प्यूटराइज किया गया है। यह परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है, जिसमें प्रमाण पत्र, शिकायत एवं सूचना अधिकार, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रों में पंजीकरण सेवाओं का सम्मलित किया गया है। प्रशिक्षण में 16 राजस्व उप निरीक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ईटीसी प्रशिक्षण प्रभारी पीके भारती भी मौजूद थे। 

चमोली 11 अगस्त,2017(सू0वि0)  

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल (अ0प्रा0) एनके डबराल ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून में 21 अगस्त से 15 अक्टूबर तक पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं के पुत्रों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र साढे सत्रह से इक्कीस वर्ष तथा हाईस्कूल में 45 प्रतिशत अंकों के साथ या इण्टर पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि  अभ्यर्थी की लम्बाई 166 सेमी तथा अभ्यर्थी का नाम अभिलेख कार्यालय में भी दर्ज होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 अगस्त तक जिला सैनिक एवं पुर्नवास कार्यालय, चमोली में संपर्क कर सकते है।   

####

चमोली 11 अगस्त,2017 (सू0वि0)  
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भट्ट का 5 दिवसीय विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक 14 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री के साथ 11ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके बाद जोशीमठ, तपोवन, रैणी, लाता, सुराईथोठा, जुम्मा, झेलम, मलारी में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें और रात्रि विश्राम मलारी में करेंगे। दूसरे दिन 15 अगस्त को गमशाली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ध्वजारोहण में भाग लेगें। इसके बाद नीती गांव में जनता से मिलेंगे और रात्रि विश्राम कर्णप्रयाग में करेंगे। 16 अगस्त को विधायक श्री भट्ट राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग के कार्यक्रम में भाग लेगे तथा रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे। 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के बाद कौठियालसैंण इंजिनियरिंग काॅलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1ः00बजे पार्टी कार्य समिति की बैठक के बाद अपराह्न 3ः00 बजे लोनिवि, पीएमजीएसवाई, आरईएस, एडीबी तथा सड़क निर्माण संबघी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। 18 अगस्त को राइका सावरीसैंण, सैकोट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम पोखरी में करेंगे।
चमोली 11 अगस्त,2017 (सू0वि0) 
उत्तराखण्ड विधान सभा के मा0 अध्यक्ष, प्रेम चन्द अग्रवाल 15 अगस्त को जनपद भ्रमण पर पहुॅच रहे है। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मा0 अध्यक्ष 15 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे ऋषिकेश आईडीपीएल हैलीपैड से प्रस्थान कर 8ः15 बजे भराड़ीसैंण हैलीपैड पहुॅचेगे तथा 8ः30 बजे विधान सभा भवन प्रांगण भराड़ीसैंण/गैरसैंण में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि वे 11ः00 बजे भराडीसैंण से नारायणबगड पहुॅचकर अल्प विश्राम के बाद 12ः30 बजे असेड सिमली में आयोजित महामृत्युंज्य श्रावणी, पर्यावरण, पर्यटन मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगें। इसके बाद असेड सिमली से वापस नारायणबगड आकर ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे।
चमोली 11 अगस्त,2017(सू0वि0)
विकासखण्ड घाट के काण्डई गांव का भ्रमण कर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने लोगों की समस्यायें सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में फैली गन्दगी पर भी चिन्ता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
पंचायत घर काण्डई में एकत्रित काण्डई, चरी एवं माणखी ग्राम सभा के लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा तथा ग्रामीण पैदल मार्गो से संबधित समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। लोगों ने कहा कि थिरपाक-काण्डई मोटर मार्ग पर नाली निर्माण कार्य पूरा न होने से जगह-जगह सड़क टूट रही है जिससे आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों शीघ्र नाली निर्माण कराने के निर्देश दिये। पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग पर किलोमीटर 12 के पास देवसिंह नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
काण्डई ग्राम के संरपच लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि राइका काण्डई में इस वर्ष 7 शिक्षकों का एक साथ स्थानांतरण होने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही राइका काण्डई विद्यालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में है। भवन निर्माण के लिए कई बार प्रस्ताव शासन को भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। जिलाधिकारी ने स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है तथा जीर्णशीर्ण भवन के पुर्ननिर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। एक करोड़ लागत से निर्मित अस्पताल भवन का मानकों के अनुसार निर्माण न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। चैपडा कोट गांव के तोक में मकानों के नीचे भूस्खलन से हो रहे खतरे की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने मनरेगा से सुरक्षा दीवार निर्माण करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। मनरेगा के तहत रोजगार न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने गांव के आम रास्तों में फैली गन्दगी पर गहरी नराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों से गांव की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा। गांव में साग-सब्जी उत्पादन की आपार सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाने को कहा। इसके लिए उन्होने बीडीओ को उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ न्याय पंचायत स्तर 25 अगस्त को स्वयं सहायता समूहों के गठन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा तथा न्याय पंचायत स्तर पर गठित एसएचजी की रिपोर्ट सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम परमानंद राम, खण्ड विकास अधिकारी मोहन चन्द्र, ग्राम प्रधान काण्डई दलवीर सिंह कठैत, ग्राम प्रधान माणखी राकेश चन्द्र, संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, सरपंच महिन्द्र सिंह रावत, ग्राम प्रहरी मनोज सिंह कठैत सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर काॅलेज काण्डई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 9 के छात्रों को गणित विषय से संबधित सवाल सिखाये। उन्होंने छात्रों को पढाई पर विशेष ध्यान देने तथा घर पर कम से कम 4 घण्टे हर रोज पढाई करने को कहा। उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
###########हरिद्वार NEWS
 हरिद्वार। मुख्य चिकित्साधिकारी रविन्द्र थपलियाल के नेतृत्व में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह की टीम द्वारा रोशनाबाद, बहादराबाद क्षेत्र का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा सर्वप्रथम आॅक्सफोर्ड स्कूल रोशनाबाद का सर्वेक्षण किया गया जहां पर परिसर मंे रखे खाली कन्टेनर्स मंे डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम ने नष्ट कराया उन्होंने प्रधानाचार्य को स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक डेंगू रोधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिक्षकों को डेंगू रोग के बारे में अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं को भी डेंगू के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। इसके उपरांत टीम ने मीडोज स्कूल रोशनाबाद का सर्वेक्षण किया गया जहां पर परिसर में रखे गमलांे व ड्रम में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा नष्ट किया गया।
       तत्पश्चात् टीम द्वारा ग्राम रोशनाबाद में डेंगू प्रभावित दीपक कुमार के घर का सर्वे किया गया। घर के सदस्यों द्वारा घर में रखे कूलर आदि को साफ कर दिया गया। प्रभावित घर के आस-पास टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशानुसार दिनांक स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर विभिन्न समस्त विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।

आदेशों के पालन के क्रम में 14 अगस्त 2017 को जिला खेल कार्यालय, हरिद्वार विभिन्न वर्गों में क्रास-कंट्री दौड़ का आयोजन कराया जाएगा। दौड़ प्रातः 8.00 बजे से भगतसिंह चैक से प्रारम्भ होकर टिबड़ी तिराहे से होते हुए राजकीय इंटर काॅलेज, भेल के सामने से बीएचईएल के प्रशासनिक भवन के सामने से होकर केन्द्रीय विद्यालय के मैन गेट पर समाप्त होगी। दौड़ में वर्ग 01 में 12 वर्षीय बालक/बालिका, वर्ग 02 में 16 वर्षीय बालक/बालिका, वर्ग-03 में ओपन  पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

दौड़ में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। जिले भर से दौड़ में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 14 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से 7.30 बजे तक अपने नाम की प्रविष्टि करा सकते हैं। 12 से 16 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाओं को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से अपना आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करायेंगे।। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी को दौड़ में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

Availble in; FB, Twitter & All Social Media Plateform; 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *