देहरादून 12 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में द काउंसिल जनरल ऑफ कनाडा इन चंडीगढ़ श्री क्रिस्टोफर गिबिन ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र तथा श्री क्रिस्टोफर गिबिन के मध्य मुख्यत राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सीवरेज डिस्पोजल सिस्टम लगाने, यूजेवीएनएल के पावर प्रोजेक्टस की क्षमता विकास हेतु आधुनिकीकरण में फंडिंग एवं सलाहकारी सेवाएं देने, छिबरौ तथा खोदरी पावर प्रोजेक्टस के एकीकरण, राज्य के 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अवस्थापना सुविधाओं के प्रबन्धन व विकास में कनाडा की बेस्ट प्रैक्टिसेज का उपयोग आदि पर चर्चा हुई।
बैठक में चर्चा की गई कि कनाडा की पर्यटन विकास क्षेत्र में ऐसी बेस्ट प्रैक्टिसेज जो उत्तराखंड के अनुकूल हो का राज्य में नए पर्यटन स्थल विकसित करने में उपयोग किया जा सकता है। कौशल विकास के क्षेत्र में कनाडा की स्किल डेवलपमेंट में विशेषज्ञ कम्युनिटी कॉलेज का राज्य की शिक्षण संस्थानों व आई0टी0आई0 आदि से एमओयू पर विचार किया गया।
श्री क्रिस्टोफर गिबिन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु तकनीकी तथा विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने मे रुचि दिखाई गई। हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में कनाडा द्वारा ऑर्गेनिक, हर्बल फार्मिंग तथा फलों के उत्पादन एवं प्रोसेसिन्ग में विशेषज्ञ सेवाएं देने हेतु एमओयू पर विचार किया गया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा उपस्थित थे।
#########
देहरादून 12 जुलाई 2017, जनपद में भारी वर्षा के कारण आपदा परिचालन केन्द्र में सुबह से ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव तथा मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध होने की शिकायतें प्राप्त होती रही, जिसके निराकरण के लिए आपदा परिचालन केन्द्र द्वारा त्वरित कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर मुआयना करते हुए अवरूद्ध मार्ग खोलने की कार्यवाही की जा रही है तथा जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर नगर निगम को सूचित किया गया उनके द्वारा भी अपने स्तर से कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों विकासखण्ड रायपुर के सिल्ला गांव के 5 घरो में मलबा घुसने के कारण उन परिवारों को प्रशासन द्वारा रहने के लिए टैन्ट उपलब्ध कराये गये हैं तथा सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण गांव के लिए 10-10 किलो के 100 पैकट राशन के उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें सभी प्रकार के सामग्री रखी गयी है। आपदा कन्ट्रोल रूम को झाझरा में एक व्यक्ति की आसन नदी में बहकर मृत्यु हो गयी, मौके एन.डी.आर.एफ एवं पुलिस के जवानों ने शव को निकाल लिया गया है तथा उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। झाझरा चैकी पास नदी में 10 से 12 भैंस फसने की सूचना प्राप्त हुई तथा बद्रीश कालोनी राजीव नगर में पुश्ता ढहने से 5-6 मवेसिंयों के दबने की सूचना प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन ने सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिये गये हैं कि उनके क्षेत्रों में होने वाली दैवीय आपदा के कारण जनहानि, पशु हानि तथा क्षतिग्रस्त मकानों, आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों, बहने वाले कृषि भूमि हेतु तत्काल सम्बन्धित को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं सम्बन्धित क्षेत्र में हुई हानि के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा की सभी तहसीलों में धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है जिसमें देहरादून सदर को 45 लाख, डोईवाला को 10 लाख तथा बाकी तहसीलों को 15-15 लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होने कहा क्षति का आंकलन करते हुए प्रभावित कों मानकों के अनुसार मुआवाजा राशि उपलब्ध कराई जाये।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से अपराहन 3 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार भारी वर्षा के कारण जनपद में अस्थाई खण्ड लो.नि.वि सहिया के अन्तर्गत कालसी चकराता मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मिनश मोटर मार्ग, सहिया क्वानू मोटर मार्ग, कालसी बैराट खाई मोटर मार्ग, समरजैन मोटर मार्ग, विजउ क्वेथा खतार मोटर मार्ग, शम्भू की चैकी पंजिया मोटर मार्ग, मुन्शी घाटी दोईरा मोटर मार्ग, सकनी पंजिया मोटर मार्ग मुन्शी घाटी दोईरा मोटर मार्ग, सहिया उदपाल्टा मोटर मार्ग, सैसा पडायसा मोटर मार्ग, रानीगांव सम्पर्क मार्ग, इछला फटेउ मोटर मार्ग, गण्डोल सकरोल मोटर मार्ग, दौधा सम्पर्क मार्ग, डान्डवा कितरौली मोटर मार्ग, कोटी डिमउ डान्डा मोटर मार्ग, खाड़ी लिंक मोटर मार्ग तथा बान्सू जखनोउ मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत क्यारा पुल से सहिया मोटर मार्ग, मेगाट मयूडा मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत मालदेवता से द्वारा मोटर मार्ग, थानो भोगपुर रोड, भोगपुर इठारना रोड, सनगांव मोटर मार्ग, धारकोट से बडेरना मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी,एस.वाई कालसी के अन्तर्गत माख्टी पोखरी मोटर मार्ग, पिपरा मिनश बाईला मोटर मार्ग, बाना चिल्हाड़ मोटर मार्ग, रायगी कुल्हा मोटर मार्ग, चकराता मगरोली मोटर मार्ग बन्द हैं। लो.नि.वि प्र0.ख0 देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग तथ कार्लीगाड सरोना मोटर बन्द है। बन्द मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है।
#########
चमोली 12 जुलाई,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ शहरी विकास के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन तथा पीएम शहरी आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका समय से लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थो का उचित प्रबन्धन करना सुनिश्चित करें तथा शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई की जाय। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो को एकत्रित कर उचित प्रबन्धन हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों के निर्माणाधीन आवास कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत मानकों के अनुसार लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बहुत सावधानी से पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाय। लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की गडबडी पाये जाने पर संबधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी के चयन में किसी प्रकार की गडबडी व डुप्लीकेशी न हो इसके लिए लाभार्थी का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, राशनकार्ड, परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर लेकर भंली भाॅति जाॅच की जाय। जिन लाभार्थियों को अन्य आवासीय योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है उन्हें पीएम आवास योजना में शामिल न किया जाय।
बैठक में शहरी निकायों की निकायवार समीक्षा के दौरान गैरसैंण नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नराजगी जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी शहरी निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि नदियों में किसी प्रकार का कूडा न डाला जाय तथा नदियों में कूडा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते दण्डित किया जाय। जिन नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूडा उठाने का कार्य शुरू नही किया गया है वे शीघ्र डोर-टू-डोर कूडा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के विस्तारीकरण एवं परिसीमन पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने निकायों के विस्तारीकरण सर्वे कार्य को 25 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिये।
ईओ नगर पालिका गोपेश्वर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में दो पालियों में नियमित सफाई की जा रही। 9 वार्डो में से 2 वार्डो में डोर-टू-डोर कूडा एकत्रित किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु बद्रीनाथ हाईवे पर चमोली के निकट तथा पोखरी पुल के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 308 आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 8 आवास निर्मित हो चुके है। ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग ने बताया कि पीएम आवास के तहत 63 आवासों पर कार्य प्रगति पर है। नगर पालिका क्षेत्र में दो पालियों में नियमित सफाई की जा रही। साथ ही मोबाईल कूडाबैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु पंचपुलिया के निकट के पास डम्पिंग जोन चिन्हित है। ईओ नगर पालिका जोशीमठ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में तीन पालियों में नियमित सफाई की जा रही। साथ ही मोबाईल कूडाबैन के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा निस्तारण किया जा रहा है। कूडा निस्तारण हेतु विष्णुप्रयाग मार्ग पर डम्पिंग जोन चिन्हित है। पीएम आवास के तहत 120 के सापेक्ष 42 का आवासों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 78 आवासों की पेपर कार्यवाही गतिमान है। ईओ नगर पालिका पोखरी ने बताया कि पीएम आवास के तहत चिन्हित 236 आवासों के लिए शासन से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य शुरू नही किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा संचालित कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, ईओ नगर पालिका गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, पोखरी आदि उपस्थित थे।
######
चमोली 12 जुलाई,2017 (सू0वि0)
टाटा ट्रस्ट की हिमोत्थान परियोजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सोसायटी के अधिकारियो को विभागीय योजनाओं की कार्य योजना के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने योजनाओं की उपयोगिता एवं महत्व का आंकलन करने के निर्देश दिये। सोसायटी के अधिकारियों को पायलेट प्रोजेक्ट की जानकारी सभी विभागों के साथ साझा करने तथा तहसील एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाने को कहा। परियोजना के तहत आने वाले गांवों में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण में सहयोग करने को कहा। मनरेगा के साथ कन्वर्जेन्स कर अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने को कहा। पानी की समस्या को हल करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने को कहा।
स्थानीय उत्पादों को स्थानीय बाजरों में त्रिसूली के नाम से बेचने पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को हिमानी ब्रान्ड से ही स्थानीय बाजारों में सेल किया जाय। हालांकि बाहरी राज्यों में संस्था किसी भी ब्रान्ड से सेल कर सकता है। उन्होंने मनरेगा, कृषि, पशुपालन, उद्यान, शिक्षा, स्वच्छता अभियान में विभागीय योजनाओं के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। चारा बैंक, वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाने के हेतु पशुपालन विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। वाॅल पेन्टिंग एवं अन्य आजीविका से जुड़ें कार्यो में स्वयं सहायता समूहों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर तैयार करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि, कृषि उद्योग व वन्य क्षेत्रों के क्रियाकलापो से बडी मात्रा में अवशिष्ट पैदा होता हैं। उन्होंने जिले की किसी भी एक बडी ग्रामसभा में बायोमास से ऊर्जा उत्पादन हेतु प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने संस्था को जिले के कम से कम 25 गांवों में शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण करने तथा ठोस अपशिष्ट एवं तरल पदार्थो के प्रबन्धन कार्य में सहयोग करने को कहा।
हिमोत्थान परियोजना के अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह कोश्यारी ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से जिले में पशुपालन, खेती, उद्यान, शिक्षा के क्षेत्र में आजीविका आधारित परियोजनाऐं संचालित की जा रहा है। खेती क्षेत्र में उन्नत बीज उत्पादन तकनीकि का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पशुपालन के तहत दुग्ध उत्पादन बढाने तथा चारा पत्ती उत्पादन को बढावा देने हेतु कार्य किया जा रहा है। फेडरेशन के माध्यम से खाद्य प्रशिक्षण इकाई संचालित की जा रही है। हिमोत्थान परियोजना के तहत जिले में 20 पार्टनर एनजीओ के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। खेती, पेयजल, शिक्षा, पशुधन विकास, आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जनपद में 321 स्वयं सहायता समूहों को एसआरएलएम से जोडा गया है तथा इस वर्ष 435 ग्रुप बनाने का लक्ष्य है। अर्ली चाइल्ड हुड में बेहतर शिक्षा के लिए घाट क्षेत्र में आंगनबाडियों के साथ कार्य किया जा रहा है तथा 5 आंगनबाडी केन्द्रों को माॅडल आंगनबाडी केन्द्र बनाया गया है। बैठक में मनीष झा, सुरेश नेगी, प्रहला कोश्यारी ने भी हिमोत्थान परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर मुख्य डीएफओ एनएन पाण्डेय, विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बीएस दुग्ताल, अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाषकर सहित हिमोत्थान संस्था के टीम लीडर अमित उपमन्यु, प्रोग्राम अधिकारी दिवाकर पुरोहित, एनजीओ के सदस्य आदि उपस्थित थे।
##########
देहरादून 12 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में इंडो यूरोपियन सस्टेनेबल डेवलपमेंट इटली के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर जॉन मार्टिन थॉमस के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र तथा इटालियन डेलीगेशन के बीच राज्य में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों नवीकरणीय ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिक बसो के परिचालन, पोस्ट हार्वेस्ट इन्वेस्टमेंट, कलस्टर डेवलपमेंट, राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने, उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास ऊर्जा उत्पादन की संभावनाए तथा लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं आदि पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में क्लस्टर फार्मिंग को प्रोत्साहित करना चाहती है। राज्य के प्रत्येक घर में 2019 शत प्रतिशत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवानी है। इस दिशा में दूरुस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित इलेक्ट्रिक उपकरण सहायक हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक विकास तथा ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं। सिडकुल द्वारा सौर पार्कों के विकास की योजना बनाई गई है। विश्व भर में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का क्षेत्र एक केंद्र बिंदु के रूप में उभरा है और उत्तराखंड राज्य में भी लिथियम बैटरी उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में फलों के प्रसंस्करण द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। राज्य के किसान बहुत परिश्रमी है यदि उन्हें पर्याप्त तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए तो किसान व्यवसायिक रूप से भी सफल रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
###########
देहरादून 12 जुलाई, 2017(मी0से0)
प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कृषि निदेशालय, देहरादून का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषि निदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग रहंे। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की उदासीनता सहन नहीं की जाएगी। श्री उनियाल द्वारा किसानों के लिए संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी एवं कार्मिक समय पर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दें और सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किसानों के हित में लिए गए निर्णयों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से क्रियान्वयन करें। उन्होंने कृषि निदेशालय में हो रहे नवनिर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया और मौके पर निदेशक कृषि गौरीशंकर को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए तथा निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त हो।
इस दौरान मीडिया को दिये गये साक्षात्कार में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी कृषि पर निर्भर हैं। कृषि गाँव में पलायन रोकने का बेहतर माध्यम है। सरकार का प्रयास है, कि कृषि क्षेत्र में केन्द्र सरकार के सहयोग से अभिनव प्रयोग किये जायें, जिसके लिए भूमि की प्रकृति के हिसाब से फसल/फलों के क्लस्टर विकसित करने की कार्ययोजना है, साथ ही बच्चों कृषि के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए जिन विद्यालयों में कृषि भूमि उपलब्ध है। वहाँ पर छात्रों को खेती किसानी गतिविधि से जोड़ने के लिए कक्षा-6,7 एवं 8 में कृषि को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने की योजना है, तथा कृषि महाविद्यालय खोलने की भी योजना गतिमान है, ताकि यहाँ के छात्रों को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में युवा वैज्ञानिक के रूप में तैयार किया जाय जो उनके रोजगार का प्रभावी माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नीति आयोग के समक्ष प्रभावी पहल किये जाने से नीति आयोग द्वारा कृषि सहायता/अनुदान में अलग मानक निर्धारण हेतु 11 पर्वतीय राज्यों कि अलग से बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया है।
###
देहरादून 12 जुलाई 2017, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा जनपद में 13 व 14 जुलाई 2017 को दो दिवसीय मुक्त शिविर (बैठक एवं जन सुनवाई) का आयोजन गल्र्स आई.टी.आई (आई.आर.डी.टी) आॅडिटोरियम सर्वे चैक ई.सी रोड देहरादून में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों में मा0 न्यायामूर्ति श्री पी.सी घोष, श्री डी मुरूगेसन, तथा श्रीमती ज्योतिक कालरा, सदस्य के रूप में तथा श्री ए.के काॅल रजिस्ट्रार (कानून) के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त आयोग के साथ केन्द्रीय संयुक्त सचिव श्री जे.एस कोचर, उप रजिस्ट्रार तथा सहायक रजिस्ट्रार कानून श्री ख्वाजा ए हाफिज भी शामिल होंगे। मा0 राष्ट्रीय आयोग इस दौरान अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लम्बित मामलों तथा उनकी समस्याओं की सुनवाई करेगा तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों व उत्तराखण्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करेगा साथ ही मीडिया को सम्बोन्धित भी करेगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 13 जुलाई 2017 को प्रातः 10 बजे से 10ः05 बजे उत्तराखण्ड के उच्चाधिकारी द्वारा माननीय सदस्य मानवाधिकार आयोग का स्वागत कार्यक्रम, 10ः05 से 10ः15 मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन कार्यक्रम में सम्बोधन करेंगे, 10ः15 बजे से 10ः25 बजे माननीय मावाधिकार आयोग के सदस्यों का सम्बोधन तथा 11 बजे से माननीय मानवाधिकार के सदस्यों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 जुलाई 2017 को मानवाधिकार आयोग के सदस्यों द्वारा 10 बजे 11 बजे तक स्वयं सहायता समूह (एन.जी.ओ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, 11ः30 से 12ः30 बजे राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक, 12ः30 बजे से 01 बजे तक मीडिया ब्रिफिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
सूचना विभाग ने शुरू किये सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण
हरिद्वार।
उत्तराखण्ड शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण किया जा रहा है। इस संबंध मंे इच्छुक सांस्कृतिक दल जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार से आवेदन प्रपत्र 100 रूपये का शुल्क देकर 30 जुलाई 2017 तक प्राप्त कर सकते हैं तथा 05 अगस्त 2017 तक जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार में जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा करने वाले दलों का आॅडिशन 17 अगस्त 2017 को सूचना भवन रिंग रोड देहरादून में निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज हरेला पर्व की शुरूआत कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधारोपण के साथ की। जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में प्रेम नर्सिंग होम की संचालिका डा. संध्या शर्मा के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजत किया गया। जिलाधिकारी, डा संध्या तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने रूद्राक्ष, नीम, बरगद तथा फलों के पौधे रोपित किये। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में मनाये जाने वाले हरेला पर्व को सभी कार्यालयाध्यक्ष व्यापक रूप से मनायंे। क्योंकि यह एक ऐसा पर्व है जो पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संदेश देता है।
डा. संध्या शर्मा ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए हवा, पानी और मिट्टी तीन आधार हैं। और इन तीनों के अभाव स्वस्थ जीवन सम्भव नहीं है।
अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट आर. भण्डारी, सीएमओ डा0 रविन्द्र थपलियाल, डिप्टी सीएमओ डा0 एच0डी0 शाक्य, अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार मनोज सैनी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, राजकुमार, धर्मेन्द्र चैधरी, आशीष मिश्रा, तनवीर अली, राहुल वर्मा, सुनील पाल, आदि उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (Himalaya Gaurav Uttrakhand) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI-EDITOR;