कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर; उत्‍तराखण्‍ड हाईकोर्ट

 TOP NEWS UTTRAKHAND 12 NOV. 2018 HIGH LIGHT;  # बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक  #‘‘अनंत जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी- मुख्यमंत्री # आंदोलनकारी श्रीमती कमला रावत के निधन पर गहरा दुःख # एनाटाॅमिकल सोसायटी आफॅ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन का  शुभारम्भ  #राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रशेखर भट्ट द्वारा  प्रेक्षकों को दिशा निर्देश जारी #देहरादून – प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ # चमोली-:::स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा  #हरिद्वार समाचार #हिमालयायूके   # 

##########बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक

बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. हालांकि पार्टी की महिला कार्यकर्ता द्वारा यौन संगठन मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बीजेपी ने आरोपी से पल्ला झाड़ लिया है. सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर आरोपी नेता की गिरफ़्तारी की मांग की. उधर शुरुआती ना-नुकुर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरएसएस से जुड़े संजय कुमार भाजपा में सबसे ताकतपर पद महामंत्री (संगठन) का काम पूरे सात साल तक देखते रहे. एक महिला कार्यकर्ता के गंभीर आरोपों के बाद कुमार को उत्तराखंड से विदा कर तो दिया गया लेकिन निकाय चुनाव के सीज़न में कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी को इतनी आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी डेलीगेशन ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और उनसे संजय कुमार को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कांग्रेस के संकल्प को दोहराया.
इस मामले में पीड़ित ने देहरादून की एसएसपी को ई मेल भेजकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से रविवार को तो पुलिस ने कुछ भी कहने से परहेज़ किया लेकिन सोमवार को मामले की तफ्तीश कर रही एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि कुछ बिंदुओं पर जांच शुरू की गई है.
उधर चुनावी सीज़न में बीजेपी संभलकर चल रही है. बीजेपी महामंत्री नरेश बंसल ने  कहा कि पार्टी ने अपना काम कर दिया अब बारी कानून के काम करने की है. पिछले हफ्ते दिल्ली तलब किये गए आरोपी संजय कुमार को फ़िलहाल आरएसएस और भाजपा की गतिविधियों में शामिल नहीं किया जा रहा है. इधर उत्तराखंड बीजेपी में नए महामंत्री (संगठन) का इंतज़ार है

वही दूसरी ओर उत्‍तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रामनगर में निकाय चुनाव के तहत प्रचार करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रत्‍याशी मोहम्मद अकरम के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी भी मौजूद रहे.

प्रीतम सिंह यहां सर्राफा चौक में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने  कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि सभी नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत, किशोर उपाध्याय उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हैं. इस नगर निकाय चुनाव में दोनों ही अपनी भागीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक साथी राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने का काम काम कर रहा है.

बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार पर अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता के शारीरिक शोषण के आरोपों को लेकर प्रीतमसिंह ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो सरकार और न ही बीजेपी ही कुछ कह रही है. आज सरकार के जीरो टॉलरेंस पर भी सवालि‍या निशान खड़ा हो गया है.

########कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर  #### 

नैनीताल हाईकोर्ट से राज्य के प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों के लिए अच्छी ख़बर आई है. हाईकोर्ट ने सरकार को राज्य में मजीठिया वेज बोर्ड की सिफ़ारिशें लागू करने का आदेश जारी किया है. राज्य में काम कर रहे पत्रकारों को लेकर हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया है. हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह श्रमजीवी पत्रकार और अन्य मीडियाकर्मियों के लिए जारी केन्द्र की 11 नवंबर, 2011 की अधिसूचना का पालन कराएं. साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य में मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने का भी आदेश दिया है. 
नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को कहा है कि आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा की तर्ज में उत्तराखण्ड में भी पत्रकार कल्याण कोष के लिए नियमावली तैयार करें और पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने के साथ महंगाई के मानकों को भी पूरा सरकार करे ताकि पत्रकार निर्भीक होकर कार्य कर सकें. 
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि पत्रकारों के लिए पेंशन, हेल्थ स्कीम, हाउसिंग स्कीम का लाभ भी दें जिसका नियंत्रण राज्य के प्रमुख मुख्य सचिव के पास होगा. हाईकोर्ट ने कहा है कि कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है. 
बता दें कि पत्रकार रविन्द्र देवलियाल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था जिसमें पत्रकारों को आए दिन आने वाली परेशानियों की बात कही थी. साथ ही उन्होंने इस पत्र के माध्यम से पत्रकारों को पेंशन सुविधा देने की मांग भी की थी. कोर्ट ने पत्र का संज्ञान लिया था और इस पत्र को जनहित याचिका के रुप में स्वीकार कर लिया था. इस पर आज फैसला आया है.

हाईकोर्ट उत्‍तराखण्‍ड ने एक दूसरे फैसला भी दिया-

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उपनल कर्मचारियों को एक साल के भीतर नियमावली के अनुसार नियमित करने और उन्हें न्यूनतम वेतनमान देने का आदेश पारित किया है. साथ ही कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि वह कर्मचारियों को दिए जाने वाले एरियर से जीएसटी या सर्विस टैक्स की कटौती न करे.

वरिष्ठ न्यायधीश राजीव शर्मा व शरद कुमार शर्मा की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से पूछा था कि उसने उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के लिए क्या नीति बनाई है. कोर्ट के आदेश के क्रम में सरकार की ओर से बताया गया था कि इस मामले पर चार किया जा रहा है.
बता दें कि कुंदन सिंह नेगी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र भेजकर उपनल द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया था.
याचिका में कहा गया कि उपनल का संविदा लेबर एक्ट में पंजीकरण नहीं है इसलिए यह असंवैधानिक संस्था है. उपनल का गठन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए हुआ था लेकिन राज्य सरकार ने इस संस्था को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियुक्ति का माध्यम बना दिया है, जिस पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार का है.

#####################

देहरादून 12 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके )
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘अनंत जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी हूं। ना सिर्फ मैंने एक मित्र खोया है बल्कि हमने एक कुशल प्रशासक व लोकप्रिय नेता भी खो दिया। इस दुःख की घड़ी में अनंत जी के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर सभी को इस असहनीय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।’’
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री अनंत कुमार उत्तराखण्ड के हितेषी रहे है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री अनंत कुमार के उत्तराखण्ड दौरे को स्मरण करते हुए कहा कि माह जुलाई में डोईवाला में सिपेट का उद्घाटन श्री अनंत कुमार द्वारा किया गया था। उत्तराखण्ड को आईडीपीएल की 833 एकङ भूमि निःशुल्क देने, डोईवाला में एक प्लास्टिक रिसाईकिल यूनिट, सितारगंज में प्लास्टिक मेडिकल डिवाईसेज पार्क की स्वीकृति, उनका उत्तराखण्ड के लिए विशेष लगाव को बताता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती कमला रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ’’सूर्योपासना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। सूर्य की आराधाना प्रकृति की आराधना है, प्राकृतिक संसाधनों की आराधना है। सूर्य इस विश्व के लिये जीवनदायी ऊर्जा का स्रोत है। 
#############
एनाटाॅमिकल सोसायटी आफॅ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन का  शुभारम्भ
देहरादून 12 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को एम्स ऋषिकेश में एनाटाॅमिकल सोसायटी आफॅ इंडिया के 66वें राष्ट्रीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘नेटकाॅम-66’’ की पुस्तिका का विमोचन भी किया। एनाटाॅमिकल सोसायटी आॅफ इंडिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एम्स में आयोजित इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों व विदेश से आए एनाटाॅमी के विशेषज्ञ अपने अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे। जो आने वाले समय में चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी के लिए मजबूत आयाम बनेगा। जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको इन विशेषज्ञों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन से भावी चिकित्सकों को लाभ मिलेगा। एनाॅटोमी विभाग एम्स ऋषिकेश में चिकित्सा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये जा रहे हैं। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस सम्मेलन में  चिकित्सा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर 400 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एम्स ऋषिकेश मे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ चिकित्सा से सम्बंधित अनेक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। एम्स ऋषिकेश तेजी से प्रगति कर रहा है। जिसके परिणामस्वरूप एम्स दिल्ली पर 30 प्रतिशत का दबाव कम हुआ है। आज एम्स में  मरीजों के लिए 900 बेड की उपलब्धता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एम्स से प्रशिक्षण लेकर यहां के छात्र देश भर में जाकर एम्स का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, एम्स के निदेशक प्रो. रविकान्त, प्रो सुरेखा किशोर, प्रो. विजेन्द्र सिंह, प्रो. सुरजीत घटक, प्रो. जी.एस. लोंगिया आदि उपस्थित थे।
####################
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रशेखर भट्ट द्वारा  प्रेक्षकों को दिशा निर्देश जारी
देहरादून 12 नवम्बर,  2018 
  सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रशेखर भट्ट द्वारा निर्वाचन भवन सभागार में स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षकों को दिशा निर्देश जारी किये गये। 
इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी प्रेक्षकों से नागर स्थानीय निकाय चुनावों को निष्पक्षता, शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने इसके लिए प्रेक्षकों से सद्व्यवहार, सादाचरण एवं सौम्यता के साथ दायित्वों के निर्वाहन  की भी अपेक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनावों को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने में प्रेक्षकों की भूमिका अहम होती है। इसके लिए उन्हें चुनाव प्रक्रियाओं पर नजर रखनी होगी ताकि इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने प्रेक्षकों के लिये मार्ग निर्देश पुस्तिका के साथ ही आदर्श-आचार संहिता, चुनाव कार्यक्रमों के साथ ही चुनावों को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए समय-समय पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों की भी जानकारी प्रेक्षकों को दी तथा उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। 
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री भट्ट ने कहा कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 हेतु राज्य के अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति प्रेक्षक के रूप में की गई है। उन्होंने प्रेक्षकों को निर्देश दिए कि वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में आयोग का सहयोग करें। 
उन्होंने कहा कि प्रेक्षकों को जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से साथ बैठक कर निर्वाचन संचालन एवं प्रबन्धकीय व्यवस्था का अध्ययन कर प्रत्येक दृष्टि से निर्वाचन प्रबन्ध तंत्र, उम्मीद्वारों और मतदाताओं के मध्य सुसंगत अधिनियम नियमावलियों, निर्वाचन प्रणालियों तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई और निष्पक्ष ढंग से अनुपालन करते हुये प्रेक्षकीय दायित्व का निर्वहन करना होगा और आवश्यकता पड़ने पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों से भी सम्पर्क स्थापित कर निर्वाचन संचालन करेंगे। 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षकों को उन्हें आवंटित मुख्यालय में 15.11.2018 की सांय तक अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिये हैं।  प्रेक्षकों को शान्ति व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा के भी निर्देश निर्वाचन आयुक्त ने दिये हैं। उन्होंने मतदान/मतगणना की सूचनायें भी समय-समय पर आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के उपरान्त ही आवंटित मुख्यालय छोड़ने के निर्देश दिये गये। 
इस अवसर पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री रोशन लाल के साथ ही सभी नियुक्त प्रेक्षकगण आदि उपस्थित थे।  
#############################

देहरादून – प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ :
देहरादून, 12 नवम्बर 2018,  हिमालयायूके – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा ओ.एन.जी.सी आॅडिटोरियम सभागार में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अन्तिम दिन के प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन में लगे कार्मिक अपने दायित्वों को भलीभांति समझकर निर्वाचन की गोपनीयता, विश्वसनीयता और गतिशीलता बनाये रखेगें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्मिक को प्रशिक्षण के पश्चात भी अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति किसी भी प्रकार का कोई संदेह तो उसे समय रहते प्रशिक्षण दे रहे मास्टर टेªनरों के माध्यम से दूर कर लें। निर्वाचन ड्यूटी में सभी पूर्ण जानकारी व आत्मीयता से तैयार होकर जायेंगे, क्योंकि निर्वाचन में किसी प्रकार की गलती व भूल के लिए कोई गुजाईश नही रहती है। उन्होनें निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को टीम भावना से आपसी समन्वय से कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसका उचित समाधान करनें के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जीएस रावत ने भी प्रशिक्षण ले रहे निर्वाचन में लगे कार्मिकों को बड़ी सावधानी एवं गम्भीरता से निर्वाचन कार्य को करने के लिए पूरे मन से अपने दायित्वों को निभाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी समय कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की शंका होने पर कभी भी उनसे व्यक्तिगत अथवा मास्टर टेªनरों के माध्यम से उनका समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 9 से 12 नवम्बर तक चले पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी में आज चैथे व अन्तिम दिन के प्रशिक्षण में क्रमशः 8,6,4 व 7 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्मिक 9 से 12 नवम्बर तक के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और स्पष्टीकरण के प्रति उत्तर से सन्तुष्ट न होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर ंिसंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि निर्वाचन में लगे ऐसे कार्मिक जो किसी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता भी है उनके आवेदन के अनुरूप विभिन्न आरओ द्वारा कुल 873 पोस्टल बैलेट जारी किय थे आज तक उसके सापेक्ष कुल 713 (लगभग 81 प्रतिशत्) मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने ऐसे कार्मिकों से अपेक्षा की है कि जिन्हे सम्बन्धित आरओ से पोस्टल बैलेट जारी हो चुका है वे सम्बन्धित आरओ के यंहा अपना मतपत्र (पोस्टल बैलेट के माध्यम से) जमा कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, मास्टर टेªनर एम जफर खान, नमित रमोला व प्रवीण गोस्वामी सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

#देहरादून NEWS;

देहरादून, 12 नवम्बर 2018, स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान हेतु निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व ही किया जा सकता है। 18 नवम्बर को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन 16 नवम्बर 2018 को सांय 5 बजे (पांच) के बाद नही किया जाएगा।
—0—
देहरादून, 12 नवम्बर 2018,  प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता चन्द्र सिंह धर्मशक्तू ने अवगत कराया है कि आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में दैनिक सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम में उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नागर निकाय से अपेक्षा की है कि वे आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दैनिक सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम के दूरभाष /फैक्स 0135-2726066 ई-मेल आईडी- सवबंसइवकपमेमसमबजपवदककद/हउंपसण्बवउ एवं ूींजे।चच ळतवनच. सवबंसइवकपमे पर सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
—0—
देहरादून, 12 नवम्बर 2018, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान  मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु जन जागरण अभियान समिति को कुछ प्रतिबन्धों के साथ अनुमति प्रदान की गयी है कि संस्था को आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता में उल्लिखित स्लोगनों सहित उक्त अभियान चलाये  तथा किसी भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाता जागरूकता सामग्री का प्रयोग न किया जाए।

देहरादून,12 नवम्बर I भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार  में भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी 
दिनांक 13.11.18 को प्रातः 10.00 बजे से  धर्मपुर विधानसभा, डोईवाला, तथा ऋषिकेश में चुनाव प्रचार करेंगेI श्री बंसल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की डोईवाला विधानसभा में श्री निशंक जी द्वारा भानियाला से अठूरवाला तक रोड़ शो कर चुनाव प्रचार किया जायेगाI

::::::::::::::::::::चमोली-:::स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा :::
चमोली 12 नवंबर,2018 (सू0वि0/ हिमालयायूके)
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत सहयोगी स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा की। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तर पर विगत अगस्त माह में सात स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ एमओयू हुआ था। जिसमें से केवल दो स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि ही समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संबधित एनजीओ के खिलाफ राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। कहा कि केवल खानापूर्ति के लिए कार्य करने वाले एनजीओ की इस जिले को कोई आवश्यकता नही है। उन्होंने शिक्षा के लिए कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि चमोली जनपद में एनजीओ को जमीन स्तर पर कार्य करना होगा, ताकि इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिल सके।

जिलाधिकारी ने स्वयं सेवी संस्था अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन को जनपद में शिक्षक प्रशिक्षण थीम के इतर छात्र हित में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जनपद में डायट संस्था उपलब्ध है। उन्होंने अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन को शिक्षक प्रशिक्षण में खर्च करने के बजाय गा्रउंड लेवल पर शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कार्य करने पर जोर दिया। इण्डस एक्शन संस्था को आम जनमान हेतु सरल रूप में एपलिकेशन तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि वास्तविक आवश्यकता वाले बच्चें लाभान्वित हो सके। इण्डस एक्शन संस्था आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेशित बच्चों का डाटाबेस तैयार करती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम संस्था द्वारा जनपद के 75 जूनियर विद्यालयों में लर्न विद वोडाफोन कार्यक्रम संचालित था, किन्तु वर्तमान में संबधित एनजीओ का एमओयू विस्तारित नही किया गया है। इस संबध में जिलाधिकारी ने राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून से पत्राचार करने को कहा। ताकि इस कार्यक्रम को जारी रखा जा सके।

आगामी 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने विषय अध्यापकों के माध्यम से माॅडल पेपर तैयार कराने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर तक माॅडल पेपर तैयार कर सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों को इसकी प्रैक्टिस करायी जाय, ताकि बच्चों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न की जानकारी मिल सके।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, डीईओ (मा0) आशुतोष भण्डारी, डीईओ(बे0) नेरश कुमार, जिला समन्वयक नरेन्द्र सिंह खत्री, अशोक सजवाण, शिशुपाल रावत, चण्डी प्रसाद नौटियाल, अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि जगमोहन चोपता, इण्डस एक्शन के प्रतिनिधि दीनेश भट्ट सहित सभी ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 12 नवंबर,2018 (सू0वि0) 
नागर निकास सामान्य निर्वाचन के तहत मतगणना कार्यो के लिए कार्मिकों का रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ/नोडल अधिकारी कार्मिक  हसांदत्त पांडे एवं एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया की उपस्थिति में किया गया। मतगणना का कार्य 20 नवंबर को संपन्न किया जाना है। रेंडमाइजेशन में चयनित सभी कार्मिकांे को 19 नवंबर को मतगणना कार्यो का  प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्यो के लिए राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज गोपेश्वर में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना कार्यो के लिए साफ्टवेयर रेंडमाइजेशन के द्वारा 168 कार्मिकों का चयन किया गया है। बताया कि मतगणना के लिए कुल 33 टेबल लगाई जायेंगी। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाईजर तथा तीन मतगणना सहायक रहेंगे। इसके अलावा 9 मतगणना टीमों  को रिर्जब में रखा गया है। सभी मतगणना कार्मिकों को 19 नंवबर को मतगणना कार्यो का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतगणना कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान एसडीएम/आरओ परमांनद राम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकित चैहान एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
चमोली 12 नवंबर,2018 (सू0वि0) 
निशुल्क कोचिंग के लिए 19 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षा
अब, दूर-दराज के गांवों और दुगर्म क्षेत्रों में पढ़ रहे मेधावी युवाओं को भी आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग सुविधा मिलेगी। इनकी पढाई का खर्चा जिला प्रशासन वहन करेगा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अभिवन पहल पर शीघ्र ही जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में निःशुल्क कोचिंग सेन्टर शुरू होने जा रहा है। जिसमें स्नातक पास मेधावी छात्र-छात्राओं को आईएएस, पीसीएस, बैंकिग तथा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रोफेशनल टीचरों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आईएएस, पीसीएस, बैंकिग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग में दाखिले के लिए 19 नवंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा अपराह्न 3ः00 से 4ः00 बजे तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में आयोजित की जायेगी। इसमें लगभग 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य को प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुशल स्टाफ की ड्यूटी लगाने को कहा है।
कोचिंग लेने के इच्छुक स्नातक पास मेधावी छात्र-छात्राओं से 10 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसके लिए अभी तक लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कोचिंग के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कोचिंग सेन्टर बनाया गया है।
चमोली 12 नवंबर,2018 (सू0वि0) 
जिला स्तरीय पुननिर्रिक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक 13 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए लीड बैंक प्रबन्धक जीएस रावत ने जिले में कार्यरत सभी बैकों के नियंत्रक, क्षेत्रीय/मण्डल कार्यालयों के नियन्त्रणाधीन बैंक/शाखा प्रमुखों एवं कार्यालयों के सक्षम अधिकारियों से सीडी रेश्यों व ऋण वितरण की प्रगति के साथ अन्य सरकारी योजनाओं से संबधित आंकड़े व पूरी जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

###########हरिद्वार समाचार ##

हरिद्वार। आज दिनांक 12 नवंबर को जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत द्वारा भोगपुर एवं बाडीटीप में स्थित स्टोन क्रेशर पर औचक छापामारी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मां गंगा, एस.एस. स्टोन क्रेशर, अवनि स्टोन क्रेशर, गणेश, महालक्ष्मी, महादेव, शिवा, तेजस, वजीर स्टोन क्रेशर सहित कुल 09 स्टोन क्रशर सीज किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस की चुनाव में व्यस्तता का लाभ उठाकर  अवैध खनन के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके कार्यकाल में लगभग 30-35 स्टोन क्रशर अवैध खनन में सीज किये गये हैं तथा 74-75 करोड़ की धनराशि क्रशर संचालकों पर आरोपित की जा चुकी है।
एसडीएम हरिद्वार, तहसीलदार हरिद्वार द्वारा स्टोन क्रशर पर छापेमारी की कार्यवाही गतिमान है।
हरिद्वार। राज्य सरकार द्वारा दिनांक 13 नवम्बर 2018 को लोक पर्व छठ पूजा के अवसर पर बैंक/कोषागार/उपकोषागार को छोड़कर समस्त शासकीय कार्यालयों/अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में  सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

#######################################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *