कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर; उत्तराखण्ड हाईकोर्ट
TOP NEWS UTTRAKHAND 12 NOV. 2018 HIGH LIGHT; # बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक #‘‘अनंत जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी- मुख्यमंत्री # आंदोलनकारी श्रीमती कमला रावत के निधन पर गहरा दुःख # एनाटाॅमिकल सोसायटी आफॅ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ #राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रशेखर भट्ट द्वारा प्रेक्षकों को दिशा निर्देश जारी #देहरादून – प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ # चमोली-:::स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा #हरिद्वार समाचार #हिमालयायूके #
##########बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक
बीजेपी में #METOO को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. हालांकि पार्टी की महिला कार्यकर्ता द्वारा यौन संगठन मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बीजेपी ने आरोपी से पल्ला झाड़ लिया है. सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर आरोपी नेता की गिरफ़्तारी की मांग की. उधर शुरुआती ना-नुकुर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरएसएस से जुड़े संजय कुमार भाजपा में सबसे ताकतपर पद महामंत्री (संगठन) का काम पूरे सात साल तक देखते रहे. एक महिला कार्यकर्ता के गंभीर आरोपों के बाद कुमार को उत्तराखंड से विदा कर तो दिया गया लेकिन निकाय चुनाव के सीज़न में कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी को इतनी आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी डेलीगेशन ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और उनसे संजय कुमार को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कांग्रेस के संकल्प को दोहराया.
इस मामले में पीड़ित ने देहरादून की एसएसपी को ई मेल भेजकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से रविवार को तो पुलिस ने कुछ भी कहने से परहेज़ किया लेकिन सोमवार को मामले की तफ्तीश कर रही एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि कुछ बिंदुओं पर जांच शुरू की गई है.
उधर चुनावी सीज़न में बीजेपी संभलकर चल रही है. बीजेपी महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी ने अपना काम कर दिया अब बारी कानून के काम करने की है. पिछले हफ्ते दिल्ली तलब किये गए आरोपी संजय कुमार को फ़िलहाल आरएसएस और भाजपा की गतिविधियों में शामिल नहीं किया जा रहा है. इधर उत्तराखंड बीजेपी में नए महामंत्री (संगठन) का इंतज़ार है
वही दूसरी ओर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रामनगर में निकाय चुनाव के तहत प्रचार करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद अकरम के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी भी मौजूद रहे.
प्रीतम सिंह यहां सर्राफा चौक में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस में किसी भी तरह की गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि सभी नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत, किशोर उपाध्याय उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हैं. इस नगर निकाय चुनाव में दोनों ही अपनी भागीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक साथी राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने का काम काम कर रहा है.
बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार पर अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता के शारीरिक शोषण के आरोपों को लेकर प्रीतमसिंह ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में न तो सरकार और न ही बीजेपी ही कुछ कह रही है. आज सरकार के जीरो टॉलरेंस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
########कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर ####
नैनीताल हाईकोर्ट से राज्य के प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों के लिए अच्छी ख़बर आई है. हाईकोर्ट ने सरकार को राज्य में मजीठिया वेज बोर्ड की सिफ़ारिशें लागू करने का आदेश जारी किया है. राज्य में काम कर रहे पत्रकारों को लेकर हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया है. हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह श्रमजीवी पत्रकार और अन्य मीडियाकर्मियों के लिए जारी केन्द्र की 11 नवंबर, 2011 की अधिसूचना का पालन कराएं. साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य में मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने का भी आदेश दिया है.
नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को कहा है कि आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा की तर्ज में उत्तराखण्ड में भी पत्रकार कल्याण कोष के लिए नियमावली तैयार करें और पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने के साथ महंगाई के मानकों को भी पूरा सरकार करे ताकि पत्रकार निर्भीक होकर कार्य कर सकें.
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि पत्रकारों के लिए पेंशन, हेल्थ स्कीम, हाउसिंग स्कीम का लाभ भी दें जिसका नियंत्रण राज्य के प्रमुख मुख्य सचिव के पास होगा. हाईकोर्ट ने कहा है कि कलम की ताकत तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है.
बता दें कि पत्रकार रविन्द्र देवलियाल ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था जिसमें पत्रकारों को आए दिन आने वाली परेशानियों की बात कही थी. साथ ही उन्होंने इस पत्र के माध्यम से पत्रकारों को पेंशन सुविधा देने की मांग भी की थी. कोर्ट ने पत्र का संज्ञान लिया था और इस पत्र को जनहित याचिका के रुप में स्वीकार कर लिया था. इस पर आज फैसला आया है.
हाईकोर्ट उत्तराखण्ड ने एक दूसरे फैसला भी दिया-
नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उपनल कर्मचारियों को एक साल के भीतर नियमावली के अनुसार नियमित करने और उन्हें न्यूनतम वेतनमान देने का आदेश पारित किया है. साथ ही कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि वह कर्मचारियों को दिए जाने वाले एरियर से जीएसटी या सर्विस टैक्स की कटौती न करे.
वरिष्ठ न्यायधीश राजीव शर्मा व शरद कुमार शर्मा की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से पूछा था कि उसने उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के लिए क्या नीति बनाई है. कोर्ट के आदेश के क्रम में सरकार की ओर से बताया गया था कि इस मामले पर चार किया जा रहा है.
बता दें कि कुंदन सिंह नेगी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र भेजकर उपनल द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया था.
याचिका में कहा गया कि उपनल का संविदा लेबर एक्ट में पंजीकरण नहीं है इसलिए यह असंवैधानिक संस्था है. उपनल का गठन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए हुआ था लेकिन राज्य सरकार ने इस संस्था को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियुक्ति का माध्यम बना दिया है, जिस पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार का है.
#####################
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती कमला रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून – प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ :
देहरादून, 12 नवम्बर 2018, हिमालयायूके – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा ओ.एन.जी.सी आॅडिटोरियम सभागार में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अन्तिम दिन के प्रशिक्षण में शामिल निर्वाचन कर्मियों को ब्रिफ किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन में लगे कार्मिक अपने दायित्वों को भलीभांति समझकर निर्वाचन की गोपनीयता, विश्वसनीयता और गतिशीलता बनाये रखेगें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्मिक को प्रशिक्षण के पश्चात भी अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति किसी भी प्रकार का कोई संदेह तो उसे समय रहते प्रशिक्षण दे रहे मास्टर टेªनरों के माध्यम से दूर कर लें। निर्वाचन ड्यूटी में सभी पूर्ण जानकारी व आत्मीयता से तैयार होकर जायेंगे, क्योंकि निर्वाचन में किसी प्रकार की गलती व भूल के लिए कोई गुजाईश नही रहती है। उन्होनें निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को टीम भावना से आपसी समन्वय से कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसका उचित समाधान करनें के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जीएस रावत ने भी प्रशिक्षण ले रहे निर्वाचन में लगे कार्मिकों को बड़ी सावधानी एवं गम्भीरता से निर्वाचन कार्य को करने के लिए पूरे मन से अपने दायित्वों को निभाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी समय कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की शंका होने पर कभी भी उनसे व्यक्तिगत अथवा मास्टर टेªनरों के माध्यम से उनका समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 9 से 12 नवम्बर तक चले पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी में आज चैथे व अन्तिम दिन के प्रशिक्षण में क्रमशः 8,6,4 व 7 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्मिक 9 से 12 नवम्बर तक के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और स्पष्टीकरण के प्रति उत्तर से सन्तुष्ट न होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर ंिसंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि निर्वाचन में लगे ऐसे कार्मिक जो किसी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता भी है उनके आवेदन के अनुरूप विभिन्न आरओ द्वारा कुल 873 पोस्टल बैलेट जारी किय थे आज तक उसके सापेक्ष कुल 713 (लगभग 81 प्रतिशत्) मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने ऐसे कार्मिकों से अपेक्षा की है कि जिन्हे सम्बन्धित आरओ से पोस्टल बैलेट जारी हो चुका है वे सम्बन्धित आरओ के यंहा अपना मतपत्र (पोस्टल बैलेट के माध्यम से) जमा कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, मास्टर टेªनर एम जफर खान, नमित रमोला व प्रवीण गोस्वामी सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
#देहरादून NEWS;
देहरादून, 12 नवम्बर 2018, स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि किसी प्रत्याशी के पक्ष में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार तथा सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन मतदान हेतु निर्धारित अन्तिम समय से 48 घंटे पूर्व ही किया जा सकता है। 18 नवम्बर को होने वाले मतदान में प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार व सार्वजनिक सभा आदि का आयोजन 16 नवम्बर 2018 को सांय 5 बजे (पांच) के बाद नही किया जाएगा।
—0—
देहरादून, 12 नवम्बर 2018, प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता चन्द्र सिंह धर्मशक्तू ने अवगत कराया है कि आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में दैनिक सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम में उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नागर निकाय से अपेक्षा की है कि वे आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दैनिक सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम के दूरभाष /फैक्स 0135-2726066 ई-मेल आईडी- सवबंसइवकपमेमसमबजपवदककद/हउंपसण्बवउ एवं ूींजे।चच ळतवनच. सवबंसइवकपमे पर सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
—0—
देहरादून, 12 नवम्बर 2018, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु जन जागरण अभियान समिति को कुछ प्रतिबन्धों के साथ अनुमति प्रदान की गयी है कि संस्था को आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता में उल्लिखित स्लोगनों सहित उक्त अभियान चलाये तथा किसी भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाता जागरूकता सामग्री का प्रयोग न किया जाए।
देहरादून,12 नवम्बर I भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार में भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जीदिनांक 13.11.18 को प्रातः 10.00 बजे से धर्मपुर विधानसभा, डोईवाला, तथा ऋषिकेश में चुनाव प्रचार करेंगेI श्री बंसल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की डोईवाला विधानसभा में श्री निशंक जी द्वारा भानियाला से अठूरवाला तक रोड़ शो कर चुनाव प्रचार किया जायेगाI
::::::::::::::::::::चमोली-:::स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा :::
चमोली 12 नवंबर,2018 (सू0वि0/ हिमालयायूके)
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत सहयोगी स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की समीक्षा की। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तर पर विगत अगस्त माह में सात स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ एमओयू हुआ था। जिसमें से केवल दो स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि ही समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संबधित एनजीओ के खिलाफ राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। कहा कि केवल खानापूर्ति के लिए कार्य करने वाले एनजीओ की इस जिले को कोई आवश्यकता नही है। उन्होंने शिक्षा के लिए कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि चमोली जनपद में एनजीओ को जमीन स्तर पर कार्य करना होगा, ताकि इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्वयं सेवी संस्था अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन को जनपद में शिक्षक प्रशिक्षण थीम के इतर छात्र हित में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जनपद में डायट संस्था उपलब्ध है। उन्होंने अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन को शिक्षक प्रशिक्षण में खर्च करने के बजाय गा्रउंड लेवल पर शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कार्य करने पर जोर दिया। इण्डस एक्शन संस्था को आम जनमान हेतु सरल रूप में एपलिकेशन तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि वास्तविक आवश्यकता वाले बच्चें लाभान्वित हो सके। इण्डस एक्शन संस्था आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेशित बच्चों का डाटाबेस तैयार करती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम संस्था द्वारा जनपद के 75 जूनियर विद्यालयों में लर्न विद वोडाफोन कार्यक्रम संचालित था, किन्तु वर्तमान में संबधित एनजीओ का एमओयू विस्तारित नही किया गया है। इस संबध में जिलाधिकारी ने राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून से पत्राचार करने को कहा। ताकि इस कार्यक्रम को जारी रखा जा सके।
आगामी 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने विषय अध्यापकों के माध्यम से माॅडल पेपर तैयार कराने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर तक माॅडल पेपर तैयार कर सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों को इसकी प्रैक्टिस करायी जाय, ताकि बच्चों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न की जानकारी मिल सके।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, डीईओ (मा0) आशुतोष भण्डारी, डीईओ(बे0) नेरश कुमार, जिला समन्वयक नरेन्द्र सिंह खत्री, अशोक सजवाण, शिशुपाल रावत, चण्डी प्रसाद नौटियाल, अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि जगमोहन चोपता, इण्डस एक्शन के प्रतिनिधि दीनेश भट्ट सहित सभी ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
###########हरिद्वार समाचार ##
#######################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137