बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक जन जागरूकता कार्यक्रम ;मुख्यमंत्री

UTTRAKHAND TOP NEWS 17 SEP 2017  देहरादून 17 सितम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने देहरादून निवासी मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल की ओर से उनके प्रोटोकाॅल अधिकारी श्री सकलानी ने स्वर्गीय मेजर अहलावत के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पुलिस लाईन रेसकोर्स से ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ साइकिल रैली का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह साइकिल यात्रा नहीं है वरन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक जन जागरूकता कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जनवरी 2015 हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूवात की। जिसके सकारात्मक परिणाम आज हमारे सामने है। इस अभियान के बाद हरियाणा में लिंगानुपात में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने कहा प्रदेश एवं समाज के विकास के लिए महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार मिलना जरूरी है। महिलाओं के विकास के बिना पूर्ण विकसित समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़, हरिद्वार एवं चम्पावत जिलों में बाल लिगांनुपात में कमी आने पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल लिगांनुपात को बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है जिसके लिये व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर हमें उनके इस सपने को साकार करना होगा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के नेतृत्व में रेसकोर्स से हरकी पैड़ी तक 55 किमी की इस जागरूकता अभियान में 120 लोगों द्वारा साइकिल यात्रा की जा रही है, जिसमें 30 महिलाएं भी शामिल है।
राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से पूर्ण सुरक्षा के साथ साइकिल यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साइकिल यात्रा के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का व्यापक स्तर पर जन संदेश पहुंचाना है। इस जागरूकता साइकिल रैली में अन्तर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट, मिस उत्तराखण्ड नेहा राज एवं एथलीट हरेन्द्र ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा ’काऊ‘, श्री पुष्कर धामी, श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री खजानदास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट आदि उपस्थित थे।
###########
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेवा दिवस के अवसर पर कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी मिशन को सफल बनाने में सरकार के साथ आम जन एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश को रोग मुक्त एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल देना होगा। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड एवं परेड ग्राउंड स्थित लोकल बस अड्डे के समीप झाड़ू लगाकर श्रमदान किया एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, श्री खजान दास सचिव श्रीमती राधिका झा ने भी श्रमदान किया।
########
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एयर मार्शल श्री अर्जन सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्री सिंह का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1965 के भारत-पाक युद्ध में उनकी बहादुरी भरे अद्धुत प्रदर्शन के अलावा स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत के तौर पर भी याद किया जाता है। ऐसे वीर नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन।
#########
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुँच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देहरादून की विजय कालोनी निवासी मेजर विजय सिंह अहलावत 03 राजपूत बटालियन में असम के कोकराझार में तैनात थे। बताया गया कि गत 15 सितम्बर को असम में कोकराझार में एक सैन्य अभियान में जाते हुए उनकी मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
विधायक श्री गणेश जोशी ने भी टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुंच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

######

राज्य में शीघ्र ही 2 लाख महिलाओं को सिलाई-बुनाई प्रशिक्षण देने का मिशन आरम्भ किया जाएगा। 50 सिलाई-बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगे तथा भविष्य में ऐसे 600 प्रशिक्षण केन्द्र राज्यभर में खोले जाएगे। राज्य में पलायन को रोकने के लिए शीघ््रा ही ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएगे। हाल ही में स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों से मुख्यमंत्री द्वारा विडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से सीधा संवाद कायम करने की अगली कड़ी में राज्य सरकार किसानों तथा समाज के सभी वर्गाे से सीधा संवाद कायम करेगी। ब्लाॅक स्तर पर विडियों कान्फ्रंेसिंग की व्यवस्था को प्रभावी किया जा रहा है ताकि आम जन को अपनी समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु देहरादून न आना पडे़। विधायकों को निर्देश दिए गए है कि अपने क्षेत्र की समाज कल्याण योजनाओं का क्रियान्वयन का नियमित निरीक्षण करे। किसी भी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई समस्या/शिकायत की सीधी माॅनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विकासनगर के एक स्थानीय बैंकट हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में उक्त सम्बोधन के अतिरिक्त राज्यभर की जनता से विशेष अपील की कि अपनी किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत/सुझाव हेतु राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये गये टोल फ्री नम्बर 1905 का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 1905 नम्बर पर जनता अपनी समस्या/सुझाव किसी भी स्थानीय भाषा में दर्ज करवा सकती है। समस्या/शिकायत पर 10 दिन के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसमें वाइस रिकाॅडिग की प्रामाणिक व्यवस्था है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम जनता से सीधा-सीधा संवाद करना चाहते है। हम जनता के सुझावों तथा फीडबैक को बहुत गम्भीरता से ले रहे है। जनता के फीडबैक को राज्य सरकार की नीतियों में शामिल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में पर्यटन का अधिक से अधिक विकास कर अधिसंख्यक नौजवानों को रोजगार दिया जा सके। 13 जिले-13 नए पर्यटक स्थल योजना के पीछे यही अवधारणा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक धार्मिक पर्यटक ही अधिक आते रहे है, लेकिन अब राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में एयर कनेक्टिीविटी को सुदृढ़ करके खर्चीले पर्यटको को आकर्षित किया जाय। देवबन्द-रूड़की रेलवे लाइन तथा पर्वतीय रेल सेवा आरम्भ होने से निश्चितरूप से राज्य में पर्यटकों की संख्या बढे़गी। राज्य के विकास में पर्यटन अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार का 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने जा रहे है। राज्य सरकार दृढ़संकल्प है कि राज्य में भ्रष्ट्राचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। भ्रष्ट्राचार हमारा नम्बर एक दुश्मन है। गरीबों की योजनाओं पर भ्रष्ट्राचार का सबसे अधिक असर होता है। स्थान्तरण के मामलों में पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा जा रहा है। भ्रष्ट्राचार के विभिन्न मामलों की एसआईटी जांच करवाई जा रही है। जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुए अपने व पराये में कोई फर्क नही किया जाएगा। सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ चलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षो में देश के विकास व गरीबो के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पूरे देश की जनता को मिल रहा है। आज देश के नौजवान प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा ले कर अपने जीवन की दिशा बदल रहे है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि वह कई ऐसे युवाओं से मिले जिन्होंने प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम सुनने के बाद कुछ अलग करने की प्रेरणा ली। प्रधानमंत्री की अपील लोगो तक पहुंचती है तथा उन्हंर जीवन बदलने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान ने हर्टबर्टपुर केन्द्र से चारधाम यात्रा हेतु पंजीकरण के सुविधा आरम्भ करने, क्षेत्र के विकास हेतु 10 करोड़ की निधि स्वीकृत करने हेतु मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम से पहले, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत झाडू लगाकर श्रमदान किया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमति माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री खजान दास तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

देहरादून 17 सितम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन ’नमामी गंगे’ के तहत गढवाल मण्डल विकास निगम के गंगा रिर्साट परिसर मुनि की रेती में आयोजित गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आये हुए कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आर्ट मैराथन में आये कलाकार अपनी प्रतिभाओं के द्वारा देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा नदी अपने उदगम स्थल से लेकर सागर तक करोडों लोगो को जीवन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हम जिस प्रकार अपने आस पास साफ-सफाई रखते है, गंगा को भी उसी प्रकार स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी से उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग और कलाकृतियों के विषय में चर्चा भी की।
नमामी गंगे के तहत गंगा आर्ट मैराथन में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर से आए 900 से अधिक कलाकारों ने शिरकत की। अधिकांश कलाकारों के द्वारा गंगा सफाई को लेकर आर्ट के माध्यम से अपनी भवनाओं को प्रदर्शित किया गया। गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम के विजेता कलाकारों को 02 अक्टूबर गाॅधी जयन्ती के अवसर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। गंगा आर्ट मैराथन कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 50 हजार, द्वितीय को 35 हजार, तृतीय को 25 तथा चैथा स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारध्चित्रकार को 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगा रिसोर्ट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन नमामी गंगे के निदेशक डाॅ.राघव लंगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, जी.एम.वी.एन. के महाप्रबंधक श्री बी.एल.राणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कलाकार तथा स्थानीय जनता उपस्थित थी।

उत्तराखण्ड समाज वैज्ञानिक संस्था पहल को दधिचि सम्मान
विज्ञान लोकप्रियकरण एवं विज्ञान संचार में उल्लेखनीय योगदान हेतु उत्तराखण्ड की समाज वैज्ञानिक संस्था पीपुल्स एसोशियेसन आॅफ हिल एरिया लांचर्स (पहल) को वर्ष 2017 के दधीचि अवार्ड हेतु चुना गया। नई दिल्ली में स्कोप कन्वेंशन सेंटर में महान क्रिकेटर कपिल देव के कर कमलों से यह सम्मान पहल के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव डा0 देवाशीष पंत ने इस अवार्ड को प्राप्त किया। अवार्ड प्राप्त करने में विज्ञान परिचर्चा के प्रधान सम्पादक डा0 मुकुन्द नीलकंठ जोशी एवं आकांक्षा पंत भी सम्मिलित रही। दधीचि अवार्ड यूएन ग्लोबल इम्पैक्ट नेटवर्क के तत्वाधान में प्लस अप्रोच फाउन्डेशन द्वारा सी.एस.आर. के साथ प्रदान किया गया। प्रायोजक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष देश के एक राज्य को चिन्हित कर राज्य में उत्कृष्ट योगदान करने वाली संस्था को यह सम्मान दिया जाता है। संस्थान की प्रमुख कार्यकारी सुश्री मधुमिता तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि राज्य में बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करने, उनमें शोध प्रवृत्ति बढ़ाने तथा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक विद्यार्थियों तक विज्ञान को पहुंचाने के साथ -साथ शिक्षक विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान प्रदर्शनियों के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु ‘‘पहल’’ की रेटिंग सर्वोत्कृष्ट रही। इस अवसर पर विख्यात अभिप्रेरक श्री ए0के0 मिश्रा, भारत के सबसे पहले ब्लेड रनर मेजर डी0पी0सिंह , प्रो0पी0एस0राठौर, प्रो0 नीरा पन्त तथा यूसर्क के निदेशक डा0 दुर्गेश पन्त समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी। पहल की अध्यक्ष श्रीमती कमला पन्त ने दधीचि अवार्ड को विद्यार्थी एवं शिक्षकों को समर्पित करते हुए आह्वान किया कि देश को आगे बढ़ाने में वैज्ञानिक सोच विकसित कर सभी टीम भावना से कार्य रकें। पहल को अवार्ड मिलने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के पूर्व वैज्ञानिक डा0 डी0के0 पाण्डे , प्रो0 आर0सी0 पाण्डे, डा0एम0एन0जोशी , डा0ए0के0 वियानी, डा0एस0के0श्रीवास्तव, डा0 एस0के0गुप्ता निर्मल रावत जी0के0 शर्मा, डा0 नीलाम्बर पुनेठा , गजेन्द्र सिंह बोहरा, डा0 सुनील पाण्डे , नरेश जोशी, सुनील उप्रैती, डा0 विकास पंत आदि ने पहल परिवार को बधाई दी।

कमला पंत
अध्यक्ष पहल

देहरादून 17 सितम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को भरत नगर कुम्हारवाला ऋषिकेश में स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ओबीसी विधवा महिला प्रभा देवी के घर में श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि मार्च 2018 तक प्रदेश का शहरी क्षेत्र पूर्ण के खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कर दिया जाए। प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणियों पर पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति ने महाअभियान का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गई हर प्रयास व पहल अभियान से महाअभियान बन रही है। स्वच्छता मिशन इसका एक उदाहरण है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, जी.एम.वी.एन. के महाप्रबंधक श्री बी.एल.राणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता उपस्थित थी।

##
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड में नशे के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से ‘‘रन अगेन्स्ट ड्रग एब्यूज’’ पर हुई देहरादून हाफ मैराथन 2017 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 50 हजार रूपये, 30 हजार रूपये एवं 20 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग में स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के रविन्द्र तिवारी ने प्रथम, उत्तराखण्ड पुलिस के राजेश कुमार ने द्वितीय एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ही लाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अभिनेत्री श्रीमती कविता कौशिक, हंस फाउंडेशन के श्री सत्यपाल ंिसंह नेगी, श्री प्रदीप राणा, एमडी ब्रिडकुल श्री मनोज सेमवाल, एमडी यूपीसीएल बी.सी.के. मिश्रा आदि उपस्थित थे।
####
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को राम मन्दिर दीपलोक कालोनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा एवं 2022 तक नए भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्तदान से कई लोगों की जान बचती है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अंग दान करने की दिशा में भी लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास करने की जरूरत है। आज देश में अन्धता को दूर करने के लिए नेत्रदान को बृहद स्वरूप देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पहली बार रक्तदान करने वाले युवकों एवं युवतियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
इस इवसर पर विधायक श्री हरबंस कपूर, महानगर अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल, आईएमए ब्लड बैंक के श्री अमित चन्द्र आदि उपस्थित थे।
#####
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को राम मन्दिर दीपलोक कालोनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा एवं 2022 तक नए भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्तदान से कई लोगों की जान बचती है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अंग दान करने की दिशा में भी लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास करने की जरूरत है। आज देश में अन्धता को दूर करने के लिए नेत्रदान को बृहद स्वरूप देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पहली बार रक्तदान करने वाले युवकों एवं युवतियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
इस इवसर पर विधायक श्री हरबंस कपूर, महानगर अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल, आईएमए ब्लड बैंक के श्री अमित चन्द्र आदि उपस्थित थे।
####
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं हिन्दी संगम प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘विश्व में हिन्दी शिक्षण-नये आयाम, नई दृष्टि’’ विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक तथ न्यूयार्क विश्वविद्यालय की प्रो. गैब्रिएला निक इलेवा हिन्दी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि हिन्दी भाषा का महत्व आज न केवल भारतीय या हिन्दी भाषी समझते हैं बल्कि पूरा विश्व हिन्दी भाषा के महत्व को समझ चुका है। दुनिया के कंई देशों में आज हिन्दी को अपनाया जा रहा है। ये देश अपने शिक्षण संस्थानों में हिन्दी को पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ा और सिखा रहे हैं।
विश्व में भारतीय बाजार की व्यापकता की तरह ही हिन्दी भी व्यापक रूप में स्थापित हो रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि की तरह ही अपनी मातृभाषा को भी आदर और सम्मान देना चाहिए। मातृ भाषा से ही हमारी पहचान होती है। हिन्दी का ही प्रभाव है कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा ग्रिर्यसन पुरूस्कार से सम्मानित न्यूयार्क से चलकर प्रो. गैब्रिएला निक इलेवा हमारे बीच उपस्थित हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अशोक ओझा, आचार्य प्रद्युम्न, कुलपति गुरूकुल कांगडी प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, डाॅ0 ब्रह्मानन्द, डाॅ0 वाचस्पति कुलवंत, डाॅ0 गिरीश रंजन तिवारी, हेमा ओझा आदि उपस्थित थे।

####

मीडिया को मूल्य आधारित पत्रकारिता के पहलू पर विचार करना होगा।मूल्य के साथ चलने से आत्मबल का विकास होगा।
यह बात पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंघा राव के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सिंह ने कही।
ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से माउंटआबू ,आबू में  आयोजित मीडिया का स्वम् और लोगो के बीच खुशी और शांति की भूमिका पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी ने कहा कि मीडिया को राष्ट्र निर्माण मे योगदान के साथ आध्यात्म के रास्ते पर चलकर स्वयं को व समाज़ को बदलने की महती भूमिका निभानी चाहिए।उन्होंने ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन योगदान व विज्ञापन मुक्त की जमकर तारीफ की।वरिश्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने मीडियाकर्मियों से जीवन मे तनाव मुक्तता के लिए ब्रह्माकुमारी द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग को अपनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि आज जरूरत सकारात्मक पत्रकारिता के रास्ते पर चलने की है।उत्तराखण्ड के सहायक निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया के तनावपूर्ण कार्यशैली का सामना करने के सकारात्मक विचार की आवश्कता है।सकारात्मक विचार मेडिटेशन से संभव है ।इसलिए दिन में जिस व्यक्ति की जितनी उम्र है उतने मिनट का समय मेडिटेशन के लिए अवश्य निकालना चाहिए।
विभिन्न सत्र के दौरान न्यूज मीडिया इट्स स्कैप एंड चैलेंज और सैन एंड सेंनसेशनल जर्नलिज्म विषयो पर विस्तार से चर्चा किया।
 अंतराष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस  संस्था के सचिव बी के मृतुन्जय आबू रोड राजस्थान के शांतिवन मे रूड़की मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री राजीव त्यागी व वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन को  उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर देश विदेश आये वरिष्ठ पत्रकार ,संपादक,मीडिया प्रमुख,पत्रकारिता प्राध्यापक उपस्थिति थे।इस सम्मेलन मे प्रोफेसर कमल दीक्षित,मधुकर द्विवेदी,बीके करुणा,बीके मृतुन्जय,देव भारद्वाज,सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Report by; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR;  (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *