15 अक्टूबर को दीपावली मेला समारोह मनायेगा कूर्माचल परिषद

१७ सितम्बर २०१७  को कूर्माचल परिषद की बैठक में अध्‍यक्ष कमल रजवार ने तेजी से फैसले लेते हुए अनेक महत्‍वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की, 15 अक्‍टूबर को दीपावली मेला समारोह होगा, वही तकनीकी टीम में कुशल इंजीनियरों को लाने मे सफल रहे, तथा गढी कैन्‍ट शाखा को केन्‍द्रीय परिषद की सम्‍बद्वता देने की घोषणा की, वही चन्द्रशेखर जोशी महासचिव ने कहा- आग, मुंह में शक्कर, सिर पर बर्फ से हम कूर्माचल परिषद को आगे बढायेगेः बुुजुुुर्गो केे दिखाये रास्‍तेे पर चलेगेेे- –  Execlusive Report by; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR;  (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा १७ सितम्बर २०१७ रविवार को ११ बजे से आयोजित बैठक में अनेक निर्णय लिये गये। अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कमल रजवार ने तकनीकी कमेटी की घोषणा करते हुए कहा कि अभी अनेक कमेटियों की घोषणा होनी है, जिसमें हम वरिष्ठ सदस्यों की प्रतिभा को परिषद के हित में लगायेगे।

15 अक्टूबर को कूर्माचल भवन में दीपावली मेला समारोह बनाया जायेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्टाल तथा पकवानों के स्टाल भी लगाये जायेगें।  सभी शाखाये प्रतिभाग करेगी, स्‍टाल लगायेगी, कार्यक्रम करेगी, तम्‍बोला, लक्‍की डा खेलेगी, देदून के सभी समाज के लोग आमंत्रित होगे- 

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की तकनीकी कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें श्री डी०के० बिष्ट (अधिशासी अभियन्ता-पी०डब्ल्यू०डी०), श्री हेम जोशी (सहायक अभियंता पेयजल निगम) श्री संतोष जोशी A.E. श्री उत्तम सिंह अधिकारी केन्द्रीय सह सचिव को तकनीकी कमेटी का सदस्य घोषित

कूर्माचल परिषद की घुघती पत्रिका के प्रकाशन हेतु कमेटी का गठन- श्रीमती दीपा शर्मा को संयोजक नियुक्त

  गढीकैन्ट शाखा को सम्बद्वता दी गयी। इसका प्रमाण पत्र केन्द्रीय परिषद के संरक्षक श्री आरएस परिहार तथा अध्यक्ष श्री कमल रजवार द्वारा गढी कैन्ट शाखा की सचिव श्रीमती बबीता शाह लोहनी तथा उसके साथ आये शाखा के पदाधिकारियों को दिया गया।

महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की तकनीकी कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें श्री डी०के० बिष्ट (अधिशासी अभियन्ता-पी०डब्ल्यू०डी०), श्री हेम जोशी (सहायक अभियंता पेयजल निगम) श्री संतोष जोशी A.E. श्री उत्तम सिंह अधिकारी केन्द्रीय सह सचिव को तकनीकी कमेटी का सदस्य घोषित किया गया। परिषद की तकनीकी कमेटी के सदस्य के रूप में अवैतनिक नियुक्ति की गई है, जिसे स्वीकारने पर परिषद द्वारा आभार जताते हुए कहा गया कि परिषद चूंकि कार्यदायी संस्था भी है, अतः तकनीकी कमेटी में एक इंजीनियर के रूप में भी आपकी सेवा का लाभ परिषद को मिलेगा। तकनीकी कमेटी द्वारा दी गयी तकनीकी रिपोर्ट, कार्य की गुणवत्ता की रिपोर्ट केन्द्रीय परिषद को प्राप्त होने के बाद ही भुगतान हेतु अग्रसारित किया जायेगा।
इसके अलावा कूर्माचल परिषद की घुघती पत्रिका के प्रकाशन हेतु कमेटी का गठन कर दिया गया। घुघती पत्रिका के प्रकाशन हेतु कमेटी का गठन करते हुए श्रीमती दीपा शर्मा को संयोजक नियुक्त कर दिया गया है, अन्य पदाधिकारियों की घोषणा अगली बैठक में कर दी जायेगी।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि दीपावली मेला समारोह बनाये जाने हेतु कमेटी का गठन करते हुए निम्नांकित सदस्यों को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया जाता है। श्रीमती सुष्मिता मनराल- संयोजक तथा श्रीमती दीपा शर्मा- सह संयोजक बनाये जाने की घोषणा कर उनको इस संबंध में लिखित सूचना दी गयी। इस कमेटी में समस्त शाखाओं के अध्यक्ष/सचिव को बतौर सदस्य शामिल किया जायेगा। वही 15 अक्टूबर को कूर्माचल भवन में दीपावली मेला समारोह बनाया जायेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्टाल तथा पकवानों के स्टाल भी लगाये जायेगें।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून (रजि० १५९डी) के नियमों को स्वीकार करने तथा आस्था जताते पर गढीकैन्ट शाखा को सम्बद्वता दी गयी। इसका प्रमाण पत्र केन्द्रीय परिषद के संरक्षक श्री आरएस परिहार तथा अध्यक्ष श्री कमल रजवार द्वारा गढी कैन्ट शाखा की सचिव श्रीमती बबीता शाह लोहनी तथा उसके साथ आये शाखा के पदाधिकारियों को दिया गया।
गढीकैन्ट शाखा को प्रमाण पत्र जारी करते हुए अपेक्षा की गयी कि केन्द्रीय परिषद द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेगे और केन्द्रीय परिषद के कार्यक्रमो, मासिक मीटिंगों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायेगें। केन्द्रीय परिषद में आस्था जताने तथा सम्बद्वता प्राप्त करने पर आपका आभार जताते हुए हार्दिक धन्यवाद अदा करती है।
वरिष्ठ सदस्य श्री राजेन्द्र पंत ने कहा कि दिल में आग, मुंह में शक्कर, सिर पर बर्फ हो तो नेतृत्व निरंतर आगे बढता जायेगा। इसके अलावा श्री आरएस परिहार संरक्षक तथा अध्यक्ष कमल रजवार, श्री हेम जोशी, श्री धीरेन्द्र कुमार बिष्ट अधिशासी अभियंता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कूर्माचल भवन में शीघ्र भव्य भवन बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान सर्वश्री एलएम पाण्डे, के०एन० पंत, के०सी० जोशी, इ० पीसी लोशाली, सोबन सिंह ठठोला, बबीता शाह लोहनी, मंजू देउपा, प्रेमलता, गायत्री ध्यानी, इ० दामोदर काण्डपाल, वीरेन्द्र काण्डपाल, भगवान सिंह, उत्त्म सिंह अधिकारी, आरएस बिरौरिया, बंशीधर जोशी, आरएस परिहार, दीपा शर्मा, शोभा बिष्ट कन्याल, आरसीएस कन्याल, ललित जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे।

We are Availble in; FB, Twitter, whatsup Groups & e-edition & All Social Media; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *