उत्‍तराखण्‍ड मुख्‍य समाचार- 23 जनवरी 2017

कांग्रेस पार्टी से निष्‍कासित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन  चमोली समाचार   ‘भारतीय रेड क्रास समिति’ उत्तराखण्ड की आम सभा की बैठक  गणतंत्र दिवस,2017 के अवसर  पर   राज्यपाल को  औपचारिक आमंत्रण      

गणतंत्र दिवस,2017 के अवसर  पर   राज्यपाल को  औपचारिक आमंत्रण         

   राज्यपाल से आज गृह सचिव, आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री विनोद शर्मा एवं जिलाधिकारी, देहरादून रविनाथ रमन ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें गणतंत्र दिवस,2017 के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पधारने का औपचारिक आमंत्रण दिया। 

##############################

 विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस  कमेटी द्वारा 17-सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत किये गये प्रत्याषी के विरोध में आपके द्वारा न केवल विरोध प्रदर्षन किया गया अपितु प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे तोड़फोड़ कर पार्टी की सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है, जो कि पार्टी अनुषासन के विरूद्ध है।    

यामीन अंसारी  अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, देहरादून द्वारा प्रेस को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्‍ति के अनुसार पत्र में कहा गया- 

कांग्रेस  कमेटी के सम्मानित पदाधिकारी होने के बावजूद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी  के खिलाफ सार्वजनिक रूप से किया गया विरोध-प्रदर्शन  एवं तोड़फोड की कार्रवाई कांग्रेस संविधान के अनुषासनात्मक नियमावली की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत निष्चित रूप से अनुषासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आती हैं। 

सम्यक विचार-विमर्ष के उपरान्त जिला कंाग्रेस कमेटी इस निश्कर्श पर पहुंची है कि आपके द्वारा की गई इस कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी और संगठन को अपार हानि हुई है। 

अतः सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि पार्टी अनुषासन बनाये रखने हेतु आपको तत्काल प्रभाव से 6 वर्श के लिए पार्टी से निष्‍कासित किया जाता है।

  1. जिला उपाध्यक्ष – मौ0 तालिम
  2. जिला सचिव – लक्ष्मी षर्मा
  3. जिला संगठन सचिव – अनिल घराटी
  4. जिला कार्यकारिणी सदस्य – बीना
  5. ब्लाॅक अध्यक्ष, सहसपुर – चै0 संजय कुमार
  6. सेलाकुई नगर पंचायत अध्यक्ष – अषोक नेगी
  7. सेलाकुई नगर पंचायत महांमंत्री – हरीष बिश्ट
  8. सेलाकुई नगर पंचायत सचिव – श्रीमती महरूना

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

 

देहरादून 23 जनवरी, 2017(सू.ब्यूरो)

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि 25 जनवरी, 2017 को प्रातः 11 बजे राज्य के समस्त स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं सरकारी विभागों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयुक्त की अपेक्षानुसार 18 वर्ष के अर्ह युवाओं को निर्वाचक नामावली में पंजीकरण एवं मतदान सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अन्तर्गत स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में वाद-विवाद, भाषण, माॅक पोल, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जारहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण‘‘ का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं।

इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी द्वारा समस्त विभागों के सचिवों को पूर्व में निर्देशित किया गया है, कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में समस्त राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत् अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी, 2017 के अवसर पर लोकतांत्रिक मतदान सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ प्राथमिकताः प्रातः 11 बजे शपथ का वाचन किया जाए। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ संस्थानों में उक्त कार्यक्रम सम्पादित कराएंगे।

इसी क्रम में सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2017 को प्रातः 11 बजे समस्त सचिव, अधिकारी, कर्मचारी कक्ष संख्या-101 में शपथ का वाचन करेंगे। 

चमोली समाचार 

चमोली 23 जनवरी 2017 (सू.वि.)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ हेतु जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का पहले चरण का रेन्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। साॅफ्टवेयर के माध्यम से जिले की सभी 850 मशीनों का रेन्डमाइजेशन किया गया, जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 313, थराली विधानसभा क्षेत्र के लिए 281 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 256 मशीनों का आवंटन किया गया। ईवीएम मशीनों का दूसरा रेन्डमाइजेशन बूथ वाइज किया जायेगा। विदित है कि जिले मेें 43 नये मतदान केन्द्र बनने के उपरान्त कुल 552 मतदान केन्द्र है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ के 205, थराली के 178 तथा कर्णप्रयाग के 169 मतदान केन्द्र शामिल है।

चमोली 23 जनवरी 2017 (सू.वि.)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया के तहत आज 23 जनवरी को 03 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र आरओ कार्यालय में जमा किये है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र जमा कराया। वही 03 अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन हेतु आवेदन पत्र भी लिये। विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से आज दोपहर 12ः17 बजे बीजेपी के प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने तीन सैटों में अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।  विधानसभा क्षेत्र थराली से बीजेपी के प्रत्याशी मगनलाल शाह ने दो सैटों में अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।

विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने तीन सैटों में अपना नामांकन पत्र जमा कराया है।  नामांकन पत्र जमा करने वाले सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार रिर्टनिंग आॅफिसर के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्ट्रर, आयोग के महत्वपूर्ण अनुदेशों की सूची, प्रत्याशी हैंडबुक एवं अन्य सार भी उपलब्ध कराये गये।  वही नामांकन के लिए विधानसभा क्षेत्र थराली से प्रजामण्डल पार्टी के श्री राधा बल्लभ तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के श्री अनसूया प्रसाद मैखुरी एवं निर्दलीय से श्री टीका प्रसाद मैखुरी ने नामांकन प्रपत्र लिये। नामांकन का समय प्रातः 11ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक रखा गया है जो 27 जनवरी तक चलेगा। विदित हो कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन का कार्य नही होगा।

::::::::::::::::::::::::::::हरिद्वार  समाचार 

ईवीएम रेन्डमाइजेशन के दौरान कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र सिंह नेगी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश लाल, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी, आरओ अभिषेक रोहेला, आरओ केएन गोस्वामी, आरओ सीएस डोभाल, एआरओ स्मृता परमार, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, ईवीएम के नोडल अधिकारी एमएस सजवाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2017 हेतु जनपद की 11 विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट भवन रोशनाबाद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक चली। सोमवार को  को नामांकन के तीसरे दिन  विधानसभा क्षेत्र 26-बी.एच.ई.एल. रानीपुर से बसपा से  प्रशान्त राय एवं सी.पी.आई(एम) से पीताम्बर दत्त बलूनी ने नामांकन किया। 35- हरिद्वार ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी के यतीश्वरानन्द एवं 34- लक्सर से भारतीय जनता पार्टी के संजय गुप्ता ने नामांकन किया। जबकि 29- झबरेड़ा से भाजपा के देशराज कर्णवाल ने नामांकन किया। सोमवार को 05 नामांकन हुए। अभी तक कुल 07 नामांकन हो चुके हैं।  नामांकन के तीसरे दिन कुल 57 नामांकन फार्म लिये गये। विधानसभा हरिद्वार से 05, बी.एच.ई.एल रानीपुर से 08, ज्वालापुर से 11, झबरेड़ा से 03, पीरान कलियर से 14, रूड़की से 07, खानपुर से 04, मंगलौर से 01, लक्सर से 01 एवं हरिद्वार ग्रामीण से 03 नामांकन फार्म लिये गये। 

 राज्यपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ‘भारतीय रेड क्रास समिति’ उत्तराखण्ड की आम सभा की बैठक

                       राजभवन देहरादून दिनांक 23 जनवरी, 2017

        उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल की अध्यक्षता में आज ‘भारतीय रेडक्रास सोसाइटी’ उत्तराखण्ड शाखा की आम सभा की बैठक संपन्न हुई। 

             समिति के पदेन अध्यक्ष राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी जनसेवा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। भूस्खलन तथा भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखण्ड में संभावित जन-धन हानि को न्यूनतम स्तर पर लाने तथा सामाजिक कंुरीतियों के विरूद्ध लोगों को जागरूक करना भी रेडक्रास की प्राथमिकताओं में होना चाहिए। जनसामान्य के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए रेडक्रास को सिविल डिफेन्स के वाॅलेन्टियर्स को भी अपने साथ जोड़ना होगा। रेडक्रास, एस.डी.आर.एफ(स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स), स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व विभिन्न स्तर के सभी प्रशिक्षित स्वयंसेवियों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित करने तथा रेडक्रास की अहमियत को सर्वमान्य बनाने के लिए राज्य की सभी जनपदीय शाखाओं की बैठकें लगातार होनी जरूरी है। इससे आपात स्थिति में पीड़ितों को तत्काल सहायता मिल सकेगी और उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग भी हो पायेगा। 

             बैठक में, राज्य के आपदा प्रभावित/संभावित क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए निरन्तर प्रशिक्षण, जागरूकता, दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने तथा प्रदेश में ट्रामा संेटर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के साथ ही प्रदेश के पिथौरागढ़, चंपावत व टिहरी में असंतुलित लिंगानुपात पर भी गंभीर चिन्ता व्यक्त की गई।   इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया। जिसके अनुसार पिथौरागढ देश का ऐसा आठवाँ जनपद है जहाँ लिंगानुपात में अन्तर बढा है- यहाँ 1000 पुरूषों के सापेक्ष मात्र 771 महिलाएं हैं। राज्यपाल ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस स्थिति में सुधार के लिए भी रेडक्रास को सक्रिय सहयोग देना होगा।  

             प्रदेश में बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं सहित अन्य दुर्घटनाओं की स्थिति में जीवनरक्षा की दृष्टि से राज्यपाल ने प्रदेश में एक ट्रामा सेंटर की स्थापना को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसके लिए गंभीर प्रयास होने चाहिए। 

             उन्होंने एस.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य विभाग तथा रेडक्रास सोसाइटी के बीच तालमेल को निहायत जरूरी बताते हुए कहा कि इससे ओवर लैपिंग नहीं होगी, राज्य सरकार का खर्च कम होगा और परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। जिला स्तर के सभी जिम्मेदार लोगों के नम्बर एस.डी.आर.एफ के पास अवश्य होने चाहिए। 

             स्टेट रेडक्रास सोसाइटी के कोष में वृद्वि पर चर्चा के दौरान राज्यपाल ने राज्य में स्थापित सभी बड़ी औद्यौगिक इकाइयों से सी.एस.आर योजना के तहत स्वास्थ, स्वच्छता व अन्य सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता अभियानों से सम्बन्धित शिविर आयोजित करने के लिए सहयोग हेतु संपर्क करने की सलाह दी। 

             मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के निर्देशों के अनुरूप जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से जैनरिक औषधियों की उपलब्धता की व्यवस्था पर हुए विचार-विमर्श में निर्णय लिया गया कि जनसामान्य के हित में रेडक्रास को भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी ताकि जनसामान्य को न्यूनतम दर पर दवाईयाँ उपलब्ध हो सकें। 

                     बैठक में राज्य के विभिन्न जनपदों से आये रेडक्रास शाखा के प्रतिनिधियों/अधिकारियों से रेडक्रास को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा आमंत्रित सुझावों के अन्तर्गत जूनियर तथा यूथ रेडक्रास के उत्कृष्ट स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके कार्यों को एन.सी.सी. की तर्ज पर मान्यता दिए जाने, चंपावत,टिहरी, बागेश्वर तथा रूद्रप्रयाग में शीघ्र ब्लड बैंक खोलने, सीमान्त क्षेत्रों में ए.एन.एम संेटरों की स्थापना व स्कूलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए।सकारात्मक सुझावों से प्रभावित राज्यपाल ने सभी का आभार जताया और कहा कि राज्य के सभी जनपदों मुख्यतः दूरस्थ क्षेत्रों से आये जिलाशाखा के प्रतिनिधियों में रेडक्रास को सक्रिय और सार्थक प्रमाणित करने का जज्बा है जो जनहित के लिए अच्छा संकेत है।

            उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसायटी के महासचिव (अवै0) डा0 आई.एस. पाल ने बैठक में विगत वर्ष 23 जनवरी, 2016  को सम्पन्न हुई आम सभा की बैठक के कार्यवृत्त एवं उनकी अनुपालन आख्या की पुष्टि के साथ ही वर्ष 2015-16 में जनपदीय शाखाओं द्वारा आपदा के समय किये गये विशेष कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। राज्य के सभी 13 जनपदों में गठित भारतीय रेडक्रास जनपदीय समितियों एवं राज्य शाखा द्वारा अब किये गये कार्यों तथा भविष्य के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। रेडक्रास सोसाइटी की जनपदीय समितियों तथा राज्य शाखा का विभिन्न गतिविधियों में 01 अप्रैल,2016 से 31अक्टूबर, 2016 तक के वास्तविक आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत करने के साथ ही आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित योजनाओं एवं अनुमानित आय-व्यय पर भी चर्चा हुई। 

              आम सभा की इस बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, सचिव राज्यपाल डाॅ0 भूपिन्दर कौर औलख, निदेशक विद्यालयी शिक्षा, जिलाधिकारी देहरादून सहित विभिन्न जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, राज्य व जिला रेडक्रास समिति के प्रतिनिधियों व विभिन्न जनपदों के आजीवन सदस्य मौजूद थे। 

हरिद्वार समाचार 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार, हरबंस सिंह चुघ ने अवैध शराब को रोकने के लिए छापेमारी में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन तंत्र विशेष प्रयास कर रहा है, निर्वाचन मंे धनबल की भूमिका शून्य करने के उद्देश्य से आबकारी विभाग ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर अभी तक 355 संयुक्त चैकिंग अभियान करके 2 वाहनों को सीज किया। यह वाहन अवैध मदिरा कारोबार में लगे थे। प्रवर्तन टीम ने कुल 309 जगह पर छापेमारी की कार्यवाही की। इसमें 525 लीटर कच्ची, 2222 ली0 देशी और 230 ली0 अंग्रेजी शराब सहित कुल 2977 ली0 अवैध शराब बरामद की। 60 केस में अभियोग दर्ज कर 51 व्यक्तियांे की गिरफ्तारी की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि टीम की कार्यक्षमता को बढ़ाते हुए आबकारी एवं परिवहन विभाग के साथ वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मिलकर छापेमार कार्यवाही को प्रभावी बनाएं।

इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क में रहने वाली उडानदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाइड) की टीम भी कार्य कर रही है। इसमें वाणिज्यकर, पुलिस एवं आबकारी विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी छापेमारी की कार्यवाही कर रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 फ्लाइंग स्क्वाइड, उड़नदस्ता, 3 वीडियो निगरानी टीम, 3 स्टैटिक निगरानी टीम अपने सर्विलांस टीम की सहायता से कार्य कर रहे हैं। उड़नदस्ता, फ्लाइंग स्क्वाइड ने अपने प्रयास से 28 ली0 अंग्रेजी, 12 देशी तथा पुलिस विभाग ने 985 ली0 देशी, 102 ली0 कच्ची, 139 ली अंग्रेजी तथा 380 ग्राम चरस को भी बरामद किया।

 

 

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

(Web & Print Media) MAIL; csjoshi_editor@yahoo.in

9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *