UTTRAKHAND TOP NEWS; 25 अक्टूबर17
देहरादून 25 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि “सूर्योपासना के पर्व छठ के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य इस विश्व के लिये जीवनदायी ऊर्जा का स्रोत है। सूर्य की आराधाना प्रकृति की आराधना है, प्राकृतिक संसाधनों की आराधना है। यह पर्व बदलते समय के सूर्य, प्रकृति तथा प्राकृतिक जल स्रोतों का महत्व आमजन के मध्य स्थापित करने का अवसर भी है। छठ माता सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।“
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मशहूर शास्त्रीय गायिका पद्म विभूषण श्रीमती गिरिजा देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को बड़ी क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रख्यात इतिहासकार डाॅ.शेर सिंह पांगती के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून 25 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को परेड ग्राउंड में अखिल गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कौथिग-2017 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अखिल गढ़वाल सभा को कौथिग-2017 के आयोजन के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा ने सभी पर्वतीय राज्यों को उत्तराखण्ड आमंत्रित कर एक सराहनीय कार्य किया है। अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी पर्वतीय राज्यों की भौगोलिक सांस्कृतिक पहचान एक समान है। हमारी जैव विविधता भी समान है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कभी अन्य राज्यों के कलाकार हमारे यहां आएं कभी हम उनके यहां जाएं इस प्रकार से अन्य राज्यों की संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार भी कोशिश कर रही है कि उत्तराखण्ड की संस्कृति को संरक्षण मिले। इसके लिए लघु उत्तराखण्ड के रूप में एक संस्कृति ग्राम बसाने के प्रयास चल रहे हैैं। उन्होंने कहा कि आप सभी इस संस्कृति ग्राम को बसाने में अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कौथिग में लगाये गये स्टाॅल्स का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. ठाकुर वीर सिंह नेगी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक श्री मदन लाल शाह भी उपस्थित थे। CS JOSHI- EDITOR; www.himalayauk.org (Web & Print Media)
चमोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
जनपद स्तरीय पशुक्रूरता निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सभी गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य रूप से टैगिंग करते हुए पंजीकरण करने के निर्देश ईओ नगर पालिका तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में अभी तक केवल 856 पशुओं की टैगिंग किये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को फटकार लगायी तथा सभी गोवंशीय पशुओं का अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुओ का टीकाकरण व इलाज करने से पूर्व गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण करना सुनिश्चित किया जाय। पशु चिकित्सा अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों को समन्वय बनाकर गोवंशीय पशुओं के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा शहर क्षेत्र में आवारा घुमने वाले पशुओं के पशुपालकों से जुर्माना वसूलने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से पशुओं का बीमा होने से पशुपालकों को ही इसका लाभ मिलेगा तथा आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी।
जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को स्लाउटर हाॅउस (ैसंनहीजमत ीवनेम) के लिए भूमि का चयन कर आंगणन तैयार करने के भी निर्देश दिये। नगर निकायों में मीट की शाॅप को नाॅर्मस के अनुसार संचालित कराने को कहा तथा बिना लाइसेंन्स के मीट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा मीट की दुकानों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा।
गोवंशीय पशुओं एवं बकरी, मुर्गियों को वाहनों में नामर्स के अनुसार ट्रान्सर्पोटेशन सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. लोकेश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एमएस सजवाण, पशु चिकित्सा अधिकारी, सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद थे।
चमोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
कौशल विकास योजना के तहत टाटा स्ट्राइव (TATA STRIVE) द्वारा जनपद में फूड एवं बेवहरेज सर्विस-स्टुवर्ड के अन्तर्गत चार माह तथा काॅमी शेफ (COMMI CHEF) के अन्तर्गत पाॅच माह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रौली ग्वाड़, गोपेश्वर में दिया जायेगा। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जनपद के सभी नवयुवक व युवतियों को नवम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से शुरू होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क प्रदान करायी जायेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दक्ष युवक व युवतियों को रोजगार प्राप्त करने में भी सहायता दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ऐसे युवक व युवतियां जो दसवीं पास व 18 से 30 आयु वर्ग के हो तथा रोजगार की तलाश में हो और होटल व्यवसाय/रेस्टोंरेंट में अपना भविष्य बनाना चाहतें हो तो वे फूड एवं बेवहरेज सर्विस-स्टुवर्ड व काॅमी शेफ ट्रेड में आयोजित प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि सीटें सीमित होने के कारण टाटा स्टाॅइव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर नामंकन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए टाटा स्ट्राईव एक्सटेंशन सेन्टर, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, रौली ग्वाड़ गोपेश्वर तथा मोबाईल नम्बर 7830045760 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग को इच्छुक बेरोजगारों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु सूचित करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र प्रचार-प्रसार करने को कहा है।
चमोली 25 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
भूकम्प से होने वाले जानमाल एवं परिसम्पत्तियों की क्षति को कम करने तथा रेस्क्यू आॅपरेशन को व्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के उदेश्य से तहसील प्रशासन चमोली ने बुधवार को सभी कर्मचारियों को माॅक अभ्यास कराया।
बुधवार को सुबह 10ः20 बजे जिले में तेज भूकम्प के (काल्पनिक) झटके महसूस किये गये। तहसील चमोली को आपदा कन्ट्रोल रूम गोपेश्वर से सूचना प्राप्त हुई कि भूकम्प से चमोली के पास नगर पालिका विश्राम गृह भवन क्षतिग्रस्त होने से कुछ व्यक्तियों के मलवे में दबे होने की आशंका व्यक्त की गयी। सूचना मिलते ही आपदा कन्ट्रोल रूम चमोली में तहसील स्तरीय आईआरएस सिस्टम के सभी नोडल अधिकारी एकत्रित हुए।
तहसील आईआरएस के रिसपोंसिबिल आॅफिसर/उप जिलाधिकारी परमानंद राम ने नुकसान के संबध में आॅपरेशन सैक्सन, प्लानिंग सैक्सन एवं लाॅजिस्टिक सैक्सन चीफ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की तथा स्टैजिंग एरिया मैनेजर को सूचित करते हुए रेस्क्यू टीम तैयार रखने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय भवन चमोली स्थित स्टैजिंग एरिया में पुलिस, पीआरडी, विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोनिवि, वन, पेयजल एवं तहसील स्तरीय अधिकरियों की टास्कफोर्स टीम का गठन कर घटना स्थल पर रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए रवाना किया गया। कुछ ही समय पश्चात टीम घटना स्थल पर पहुॅची तथा रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया।
भूकंम्प से नगर पालिका विश्राम गृह भवन चमोली एवं उसके आसपास के भवन क्षतिग्रस्त होने से 04 पुरूष गम्भीर रूप से घायल तथा 10 पुरूष, 12 महिला तथा 06 बच्चों को सामान्य रूप से घायल दिखाया गया। वही मलबे में दबने के कारण 02 पुरूष व 01 महिला को मृतक दिखाया गया। गम्भीर रूप से घायल 04 व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अपर बाजार चमोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया तथा सामान्य रूप से घायलों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उपचार किया गया। वही प्रदर्शित मृतकों का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। गम्भीर रूप से घायल 01 व्यक्ति को हैली सेवा से हाॅयर सेन्टर के लिए रेफर दिखाया गया। सर्वेक्षण टीम द्वारा 02 भवनों को आंशिक, 03 भवनों को तीक्ष्ण तथा 01 भवन को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त प्रदर्शित किया गया। प्रभावित परिवारों को राहत टीम द्वारा भोजन एवं राहत सामग्री वितरित करना तथा रहने के लिए अस्थाई तौर टैन्टों की व्यवस्था करना प्रदर्शित किया गया।
रेस्क्यू आॅपरेशन पूरा होने के बाद टास्कफोर्स टीम वापस स्टैजिंग एरिया पहुॅची। स्टैजिंग एरिया में तहसील के आरओ/उप जिलाधिकारी चमोली परमानंद राम ने रेस्क्यू टीम तथा नोडल अधिकारियों को संबोधित कर माॅक अभ्यास के दौरान उनके अनुभवों को जाना तथा भवष्यि में आईआरएस के तहत रेस्क्यू आॅपरेशन के कार्यो को संचालित करने के निर्देश दिये। माॅकड्रिल में डिप्टी रिसपोंसिबिल आॅफिसर/तहसीलदार चमोली सोहन सिंह रांगड, तहसील स्तरीय आईआरएस के सभी नोडल अधिकारी, पुलिस, पीआरडी, विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोनिवि, वन, पेयजल आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
:::: देहरादून, 25 अक्टूबर 2017, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने के उद्देष्य से 29 अक्टूबर 2017 को निर्मल दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल, ष्यामपुर ऋशिकेष, देहरादून में बहुउद्देषीय षिविर/विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंषन योजनाओं के आवेदन पत्र, नये पेंषनरों के आधार कार्ड एवं विकलांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। उन्होने उप जिलाधिकारी ऋशिकेष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार ऋशिकेष, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेषन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को निर्देष दिये हैं कि वे 29 अक्टूबर 2017 को लगने वाले षिविर में प्रातः 11 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें, ताकि मौके पर ही लाभार्थियों का चयन कर उन्हे लाभान्वित किया जा सके। षिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःषुल्क विधिक सम्बन्धित जानकारिया भी प्रदान की जायेगंी
:::::::: देहरादून 25, अक्तूबर
दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा हरिद्वार में आयोजित सौर ऊर्जा संयत्र लोकापर्ण समारोह का उद्धाटन उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी एवं मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री मा0 शिव प्रताप शुक्ल जी द्वारा किया गया।
25 किलोवाट सौर ऊर्जा संयत्र डा0 आर0पी0एन सिंह जी जो कि दिल्ली निवासी हैं द्वारा अपनी माता स्व0 सुशीला सिंह जी की स्मृति में दिव्य प्रेम सेवा मिशन को दान किया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने डा0 आर0पी0एन सिंह जी बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा। श्री अग्रवाल ने लोगों से सौर ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा अपनाने और घरों में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है और हमें चाहिए कि हम अपने जंगल और संसाधनों को बचाने की दिशा में काम करें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि हरिद्वार के पावन तट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रयास से सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया है जो एक सराहनीय कदम है। इस व्यवस्था से सभी प्रकार के सिस्टम चलाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा की हमारी सरकार राज्यवासियों को बुनियादी सुविधा के साथ-साथ शुद्ध हवा, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण देने हेतु कृत संकल्पित है।
लेकापर्ण समारोह पर डा0 आर0पी0एन सिंह, आशीष जी, प्रेम शुक्ला, श्री महामण्डलेश्वर स्वामी, सतपाल सिंह नेगी, प्रशान्त खरे, बालकृष्ण शास्त्री, विश्वास शर्मा, ज्ञान सिंह नेगी, कृष्ण कुमार सिंघल आदि लोग मौजूद थे।
:::::::: हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने डेंगू पर नियंत्रण व रोकथाम के के लिए गुरूवार से शुरू होने वाले सघन अभियान के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक की। श्री मिश्रा ने डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए किये गये उपायों की जानकारी भी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के कारणों और बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये दिशा निर्देशों जिनमें घरों के आस-पास व घर में रखे गमलों, कूलरों, बर्तनों, टायरों, फ्रिज की ट्रे व नारियल के खोल आदि में साफ पानी एकत्र न होने देने की जानकारी लोगों तक पहुचाना है। साथ विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों को अनिवार्य रूप् से विद्यालयों में पूरी बांह के कपडे़ पहन कर आने के लिए प्रेरित करना है।
सघन अभियान के तहत नगर निगम तथा नगर पालिकाओं द्वारा डेंगू के लारवा तथा मच्छरों से सुरक्षा के लिए किये जाने वाले फाॅगिंग तथा लारवा नाशक दवाओं के छिड़काव आदि कार्य प्रभावी ढंग से किये जायेंगे।
बैठक में मलेरिया अधिकारी, शांतिकुंज से आये स्वयंसेवी, रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधि, आदर्श युवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला नियंत्रण भवन में मीजल्स रूबेला के टीकाकरण संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र थपलियाल ने कहा कि मीजल्स रूबेला एक जानलेवा बीमारी है, जिसको वैक्सीनेशन के द्वारा पूर्णंतया समाप्त किया जा सकता है। 01 नवम्बर से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जनपद के स्कूलों में अभियान चलाकार 09 माह से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले से वैक्सीनेशन होने पर भी टीकाकरण दोबारा अवश्य करायें। टीकाकरण के पश्चात् बच्चों को आधा घंटे तक शिक्षकों की निगरानी में रखा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मीजल्स रूबेला के लक्षणों में बच्चे को दानेदार बुखार, खांसी, जुकाम, आँखे लाल होना है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से अभिभावको को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान मंे जनसहभागिता बढ़ाने तथा आमजन को जागरूक करने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन 28 अक्टूबर को ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के गेट से हरकी पैड़ी तक किया जाएगा। रैली में जनपद के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य होगा। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में जिन स्कूलों का टीकाकरण शत-प्रतिशत अधिक होगा उन स्कूलों को रेडक्रास द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान के तहत शत प्रतिशत टीकारण के लिया, मीडिया, सोशल मीडिया, केबल टी.वी. के माध्यम से प्रचार के साथ ही साधु-संत समाज, मदरसों एन.जी.ओ. का भी सहयोग लिया जायेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0डी0 शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग इस बीमारी को समूल रूप से समाप्त करने के लिए अपना पूरा प्रयास करेगा तथा हरसंभव सहयोग देगा।
इस अवसर पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि डाॅ0 आरिफ खान, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ0 संजीव मेहरोत्रा, डाॅ0 आनन्द, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्म सिंह सैनी, एसीएमओ डाॅ0 अशोक कुमार, डाॅ0 नरेश चैधरी सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter, Whatsup Groups & All Social Media Manch.
Cont. us; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030