उत्‍तराखण्‍ड के प्रमुख समाचार 26 अप्रैल 2018

देहरादून 26 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री दस्तूरजी खुरसीद ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जो योजनाएं केन्द्र स्तर पर चल रही हैं, उनका अल्पसंख्यकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे, इसके लिए आयोग निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के हितों के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
देहरादून 26 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में श्री आशीष शर्मा ने भेंट की। दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियर श्री आशीष ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे बाल भिक्षावृत्ति मुक्त भारत के लिए सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया 08 अगस्त 2017 से अब तक वे लगभग 05 हजार किमी पैदल यात्रा कर चुके हैं। स्कूलों, काॅलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 03 अप्रैल 2018 से उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में पैदल भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस सराहनीय प्रयास के लिए श्री आशीष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
देहरादून 26 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री एप पर शिकायत करने पर डालनवाला, देहरादून के गरीब परिवार के घर तुरंत लगा बिजली का कनेक्शन।
नई बस्ती डालनवाला, देहरादून निवासी साईकिल रिपेयरिंग का कम करने वाले श्री नन्द किशोर के घर मंे पिछले 30 वर्षों से बिजली का कनेक्शन नहीं था। उन्होंने बिजली विभाग व अन्य लोगों से बिजली का कनेक्शन लगवाने का प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनुराग भाटिया को जब ये बात पता चली तो उन्होंने श्री नन्द किशोर के घर बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज की। 
शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यू.पी.सी.एल. के अधिकारियों से श्री नन्द किशोर के घर पर नया बिजली का कनेक्शन लगाने की उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने श्री नन्द किशोर से बिजली का कनेक्शन का फॉर्म भरवाया व फॉर्म भरने के कुछ ही घंटो के अन्दर उनके घर पर बिजली का नया कनेक्शन लग गया है। उनके घर में बिजली की कम खपत के लिये एल.ई.डी. बल्ब लगाया गया है।
श्री नन्द किशोर ने उपरोक्त समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री व यू.पी.सी.एल. के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
देहरादून, 26 अपै्रल 2018,  अपर आयुक्त गढवाल हरक सिंह रावत ने अवगत कराया है कि आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा पर्यावरण  वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुपालन में गढवाल मण्डल के  जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर संयुक्त टीम गठित कर प्रत्येक थानेवार स्थित पाॅलीथीन, थर्माकोल, प्लास्टिक की होल सेल की दुकानों से प्रतिबन्धित पाॅलीथीन, प्लास्टिक/थार्माकोल के डिस्पोजेबल सामग्री को जब्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होने अवगत कराया कि मण्डल के अन्तर्गत कई जनपदों विशेषकर देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी गढवाल की सीमाएं अन्य प्रदेशों यथा हिमाचल, उत्तर प्रदेश से लगे होने के कारण जनपदों में प्रवेश करने वाले ट्रकों/वाहनों में प्रतिबन्धित  सामग्री का आदान-प्रदान करने तथा तथा प्रतिबन्धित सामग्री का गुपचुप तरीके से प्रयोग करने की सम्भावना बढ जाती है। जिस पर रोक लगाने हेतु जनपदों में अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन की सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाना आवश्यक है।  उन्होने आयुक्त बिक्री कर एवं वाणिज्य कर से गढवाल मण्डल के अन्तर्गत  अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन की जनपदों में प्रवेश करने हेतु सीमा पर स्थित (बार्डर चैकी) पर सघन तलाशी अभियान चलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी है। 
उन्होने सम्बन्धित जिलाधिकारियों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक गढवाल मण्डल को निर्देश दिये हैं कि वे सीमा पर स्थित पुलिस चैकी प्रभारियों को सघन तलाशी अभियान चलाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें।
हरिद्वार। क्षेत्रीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने जनपद की विधानसभा ज्वालापुर की ग्रामसभा खेड़ी शिकोहपुर को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किये जाने की घोषणा की है। उन्होंने जिलाधिकारी श्री दीपक रावत को निर्देश दिये हैं कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामसभा खेड़ी शिकोहपुर को केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के साथ ही विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के सीएसआर मद के माध्यम से विकसित करने के प्रयास प्रारम्भ कर दें। 
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने गुरूवार प्रातः 40वीं वाहिनी पीएसी पहुंचकर प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ सेनानायक 40वीं वाहिनी श्री रोशन लाल शर्मा, डिप्टि कमांडेंट प्रमेंद्र डोभाल, शिविरपाल नरेंद्र सिंह भण्डारी ने मा. मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। प्रतियोगिता में लगभग 390 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
16वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य सेवाओं की तुलना में पुलिस एवं सुरक्षा सेवा में आने वाले कार्मिकों को शाररिक रूप से स्वस्थ खेल से जुड़े रहने के लिए अवसर ज्यादा मिलते हैं। जिस प्रकार व्यायाम हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है ठीक उसी प्रकार खेल भी व्यक्ति के जीवन का एक अहम अंग है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं सेे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक सुदृढ़ता भी प्राप्त होती है। 
इस प्रकार की खेल प्रतियोगितायें स्वस्थ तन और वातावरण का निर्माण करती हैं। श्री कौशिक ने वाहिनी के अराजपत्रित श्रेणी के अधिकारियों के लिए ट्रंाजिट हाॅस्टल निर्माण किये जाने की घोषणा की।
देहरादून  26  अप्रैल,  2018 (मी0से0)                                                          
प्रदेश के संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने  विधानसभा सभाकक्ष में नमामि गंगे से सम्बन्धित परियोजना की समीक्षा की। राज्य से सम्बन्धित नमामि गंगे परियोजना के 65 कार्य सीवरेज, नालाटेपिंग से सम्बन्धित 1134 करोड़ रूपये के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य मंे तेजी लाने का निर्देश दिया। वर्तमान 61 कार्यों के लिए 970 करोड़ रूपये प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया। 4 कार्य प्रारम्भ होने शेष हैं। उन्होंने कहा प्रत्येक माह सचिव एवं त्रे-मासिक समीक्षा मंत्री के रूप में स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा नमामि गंगे से सम्बन्धित कार्य से पूरे देश में उत्तराखण्ड की एक अलग पहचान बनेगी। 
इससे सम्बन्धित घाट, शवदाह, कार्य सिंचाई एवं वेबकाॅस के माध्यम से चल रहा है। बैठक में गंगा के किनारे व्यापक वृक्षारोपण एवं जैव विविधता संरक्षरण पर भी बल दिया गया। बैठक में हरिद्वार एवं ऋषिकेश में कार्य के लिए नेटवर्क बढ़ाने के पर बल दिया गया। मंत्री ने कहा कि देहरादून में रेस्पना और बिन्दाल नदी को भी नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। 
उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा जनपद में जिलाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य में समन्वय लायें। नमामि गंगे से सम्बन्धित पेयजल, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आॅनलाईन माॅनिटरिंग सिस्टम को विकसित किया जाय।  जनपदों में डी0एम0 के साथ बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाय। गंगा में ट्रीटमेंट के बाद ही पानी गिराया जाय। 
मंत्री ने कहा पत्राचार से कार्य करने के एप्रोच को छोड़कर धरातल पर कार्य करके कार्य करें। 
 
देहरादून, 26 अपै्रल 2018, जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती की उपस्थिति में नगर निगम सभागार में देशी व विदेशी शराब की दुकानों के प्राप्त ऑनलाइन टैण्डर/आवेदन को खोला गया तथा आधार मूल्य और सर्वोच्च ऑफर के आधार पर दुकानों का आवंटन किया गया।
 पूर्व में देसी की 37, विदेशी 55 और बीयर की 2 दुकानों सहित कुल जिन 94 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे उनमें से 37 देशी में से कुल 30 तथा 55 विदेशी शराब दुकानों में से कुल 47 तथा 2 बीयर की दुकानों सहित कुल 79 दुकानों की बीडिंग की गई। बीडिंग के दौरान 14  दुकानें ऐसी थी, जिनके लिए केवल एक-एक आवेदन प्राप्त हुए और ऐसी दुकानों में  देशी की 6 तथा विदेशी की 8 दुकानें शामिल थी। ऐसी दुकानों की कुल संख्या जिनके बीडिंग हेतु आनलाईन आवेदन प्राप्त नही हुए हैं कुल 15 थी। इनमें क्रमशः देशी की रायवाला, रायपुर, जीवनगढ,सहसपुर, कुलड़ी (मसूरी), विकासनगर तथा विदेशी दुकानों में  कुल्हाल, चकराता, राजपुर रोड प्रथम, राजपुर रोड द्वितीय, राजपुर रोड तृतीय, रायवालाव  शास्त्री नगर शामिल हैं।  
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इन 15 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और आज से लेकर 9 मई 2018 प्रातः 9ः00 बजे तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है  तथा उसी दिन प्रातः 9ः00 बजे आवेदन लेने की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।  जिसके बाद इसी दिन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः00 बजे से बीडिंग प्रक्रिया आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में  सार्वजनिक की जाएगी। आज आवंटित हुई दुकानों में से कुल 20 दुकानें महिलाओं के नाम आवंटित हुई। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आंवटित हुई कुल 79 (देशी 30, विदेशी 47 व बीयर 2) दुकानों की अवधि 1 मई 2018 से 31 मार्च 2019 तक की है। आज सफल आॅफर आवेदनकर्ता से मानक के अनुसार अनुज्ञप्ति शुल्क लेने के पश्चात ही दुकान का आवंटन किया गया। आवंटित हुई दुकानों में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त देशी की दुकान में रानीपोखरी रू0 10,50,00000 (दस करोड़ पचास लाख रू0) तथा विदेशी शराब की दुकान में सर्वाधिक राजस्व आराघर रू0 13,20,10,769 (तेरह करोड़ बीस लाख, दस हजार सात सौ उनहत्तर रू0) व बीयर की दो दुकानो से कुल राजस्व रू0 36,07,799 (छत्तीस लाख सात हजार सात सौ निनयांनवें रू0)   दुकान से प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण बीडिंग में देशी, विदेशी तथा बीयर की दुकान से कुल राजस्व रू0 3,97,42,90,973 (तीन अरब, सत्तानवें करोड़, बयालिस लाख नब्बे हजार नौ सौ तिहत्तर रू0) प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाॅल, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द पाण्डेय सहित आबकारी विभाग के अधीनस्थ कार्मिकों सहित बड़ी संख्या बीडिंग के प्रतिभागी उपस्थित थे। 
—0–
देहरादून, 26 अपै्रल 2018,माननीय सांसद टिहरी श्रीमती राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा विकासखंड सहसपुर के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत अटक फार्म को गोद लिया और विभिन्न विभागों को ग्राम पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए अपने-अपने स्तर पर  प्रस्ताव बनाते हुए योजनाओं को अमल में लाने और क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में लोगों के कल्याण के लिए केंन्द्रीय और राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं को पारदर्शिता, तेजी और उचित तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री श्री 
नरेंद्र मोदी के विजन पर कार्य किया जाएगा। उन्होने  विद्युत विभाग के अधिकारियों को तेलपूरा गांव में विद्युत के झूलते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अटक फार्म ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों को विश्वास में लेते हुए कार्य करेंगे तो बहुत अच्छा परिणाम निकलेगा। उन्होंने सभी विभागों को ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने माननीय सांसद को आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत का विकास उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को माननीय सांसद के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, जिला विकास अधिकारी  प्रदीप पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह फर्सवाण,  ग्राम प्रधान ताराचंद सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे

 

शिवा ने वडोदरा के भव्य रेस्टोरेंट ‘रॉयल टेस्ट रेस्टोरेंट  उदघाटन किया

फिल्म और टीवी के मशहूर खलनायक शिवा ने वडोदरा में धूम मचाने के बाद लौटे मुंबई

मुंबई/वडोदरा। फिल्म हम, देशद्रोही, घातक जैसी लगभग दो सौ फिल्मों में काम करने वाले फिल्म व टीवी एक्टर और महशूर खलनायक शिवा वडोदरा में २५ अप्रैल २०१८ को चिराग पटेल और भावेश पटेल के नए और बहुत ही शानदार रेस्टोरेंट ‘रॉयल टेस्ट एंड बैंक्वेट हाल’ का उद्घाटन वडोदरा में किया,जोकि कारेलीबाग,बीकानेर हाउस वाटर टैंक रोड,साईबाबा टेम्पल के सामने,कारेलीबाग,वडोदरा में स्थित है। रेस्टोरेंट के मालिक चिराग पटेल और भावेश पटेल ने इस अवसर पर कहा,” इस रेस्टोरेंट में गुजराती,पंजाबी, साउथ इंडियन,चाइनीस और फ़ास्ट फ़ूड है।जोकि लोगों को बहुत पसंद आयेगा। इसके अलावा इसमें ६० से ६५ लोगों के लिए बैंक्वेट हाल जहाँ पर पार्टी इत्यादि की जा सकती है।” उद्घाटन करने आये अभिनेता व महशूर खलनायक शिवा ने कहा,” यहाँ आकर अपनापन लगा, यहाँ के लोग बहुत अच्छे है।वडोदरा के लोग काफी अच्छे है।रेस्टोरेंट का खाना भी मैंने खाया जोकि काफी अच्छा और स्वादिष्ठ है। इस अवसर पर शिवा,चिराग पटेल,भावेश पटेल के साथ समाजसेवक दिलीप पटेल,प्रवीणभाई पटेल,धीरजभाई पटेल,आनंदभाई पटेल,दलसुखभाई प्रजापति,मधु श्रीवास्तव और अन्य लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।       

चमोली 26 अप्रैल,2018 (सू0वि0)

गरीब, असुरक्षित, अतिसंवेदनशील एवं सुविधा से वंचित वर्ग के लोगों को पीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आयुष्मान भारत बीमा योजना का लाभ पहुॅचाने हेतु जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने 05 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले आयुष्मान दिवस पर आयुष्मान भारत का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना की जानकारी हो और वे इस योजना से लाभान्वित हो सके।
डीपीएम दीपक खण्डूरी ने आयुष्मान भारत की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार सभी सरकारी व चिन्हित अस्पतालों में गरीब व पिछड़े परिवारों को 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि विगत सर्वे के अनुसार जिले में 13800 परिवार चिन्हित है। इस योजना के तहत छूटे हुए परिवारों को भी दूसरी चरण के तहत टेकअप किया जाना है। 
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसीएमओ डा0 पंकज जैन, डा0 मंयक बडोला सहित शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।    
चमोली 26 अप्रैल,2018(सू.वि.)
बैकर्स का कार्य सिर्फ पैसा जमा करना नही है, बल्कि जमा पैसे से स्थानीय काश्तकारों, किसानों व जरूरमन्दों को ऋण उपलब्ध कराना भी है। यह बात जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनर्निरिक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक लेते हुए कही। उन्होंने सभी बैकर्स को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर जिले के ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के निर्देश दिये। 
बैंकवार सीडी रेश्यों की समीक्षा के दौरान पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई तथा यूको बैंक के सबसे कम सीडी रेश्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबधित बैंक शाखा प्रबनधकों को कडी फटकार लगायी। उन्होंने आरबीआई मैनेजर से कम सीडी रेश्यों वाले बैकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को कहा। प्राथमिक सैक्टर की अपेक्षा गैर प्राथमिकता सैक्टर में बैकर्स के माध्यम से अधिक ऋण वितरण पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए, उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र में विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसके लिए कृषि क्षेत्र, लघु उद्योग व सेवा व्यवसाय क्षेत्र में अधिक ऋण आवंटित किया जाना आवश्यक है।
बैंक खातों को आधार से लिंक करने की धीमी प्रगति पर भी उन्होंने बैकर्स को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बैकर्स द्वारा बैंक खातों को आधार से लिंक न किये जाने पर लाभार्थियों को किसी भी डीबीटी योजना का लाभ नही मिल रहा। जिले में 74.04 प्रतिशत खाताधारकों को ही बैकर्स द्वारा आधार से लिंक किया गया है, जो कि बहुत ही खराब स्थिति में है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत संबधित विभागों द्वारा बैकर्स को भेजे गये ऋण आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए बैकर्स द्वारा निरस्त किये गये आवेदनों का कारण शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। चारधाम यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैकर्स को अपने-अपने एटीएमों में पर्याप्त मात्रा में धनराशि रखने के निर्देश दिये ताकि चारधाम पर आने वाले यात्रियों को कैश संबधी समस्या का सामना न करना पडे। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन, बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्पेशल काॅम्पोनेंट प्लान आदि योजनाओं की प्रगति समीक्षा भी की। 
बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक जीएस रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दिसंबर में जनपद का ऋण जमा अनुपात 27.02 प्रतिशत था, जो कि मार्च में 1.01 बढकर 28.03 हुआ है। उन्होंने बताया कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष मार्च तिमाही तक 117.09 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है। जिसमें प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 59.58 प्रतिशत तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 740.35 प्रतिशत की उपलब्धि बैकर्स द्वारा हासिल की गई है। 
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, आरबीआई मैनेजर विशाल यादव, डीडीएम नार्बाड आशीष भण्डारी, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, सीवीओ डा. लोके
चमोली 26 अप्रैल,2018 (सू0वि0)
आबकारी विभाग की नई व्यवस्था के तहत जनपद की सभी विदेशी मदिरा की दुकानों का आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उच्च वित्तीय बिड वाले आवेदकों को दुकान आवंटित की गयी। जिले में 15 विेदेशी मदिरा की दुकानों के लिए 139 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 127 आवेदकों की ही तकनीकी बिड सही पाई गई थी।
गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा विदेशी मदिरा की दुकानों के आवंटन हेतु आवेदकों की आॅनलाइन वित्तीय बिड खोली गयी। ज्ञात हो कि आॅनलाइन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए शासन द्वारा गठित समिति में जिलाधिकारी को अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी सदस्य तथा आबकारी अधिकारी सदस्य सचिव नामित किया गया था। आवेदकों की तकनीकी बिड की गहनता से जाॅच के बाद सही पाये जाने पर 127 आवेदकों की वित्तीय बिड आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से समिति के समक्ष आवेदकों की उपस्थिति में खोली गयी। जिले में विदेशी मदिरा की 15 दुकानों के आवंटन से कुल 71 करोड़, 95 लाख, 74 हजार 967 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
जिले में सबसे उच्च वित्तीय बिड नन्दप्रयाग की विदेशी मदिरा दुकान के लिए जमन सिंह की 12 करोड़, 33 हजार, 431 रुपये पायी गयी। इस दुकान के लिए 22 आवेदकों ने आवेदन किया था। दूसरी नम्बर पर कर्णप्रयाग की दुकान के लिए नरेन्द्र दत्त की 9 करोड, 02 लाख, 23 हजार की वित्तीय बिड मिलने पर उन्हें दुकान आवंटित की गयी। इसी प्रकार गापेश्वर की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 06 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड मुकेश असवाल की 5 करोड, 31 लाख, 39 हजार 977 रुपये, जोशीमठ की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 20 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड आन्नद गोस्वामी की 6 करोड, 84 लाख, 68 हजार 624 रुपये, गौचर की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 03 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड खिलाफ सिंह गडिया की 3 करोड, 90 लाख रुपये, थराली की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 04 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड जीतेन्द्र सिंह की 4 करोड, 07 लाख रुपये, पोखरी की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 09 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड परवेन्द्र राणा की 4 करोड, 19 लाख, 50 हजार 743 रुपये, देवाल की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 03 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड नरेश सिंह गडिया की 3 करोड, 74 लाख रुपये, नारायणबगड की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड रघुनाथ सिंह रावत की 4 करोड, 88 लाख, 27 हजार 389 रुपये, गैरसैंण की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड हरेन्द्र सिंह की 3 करोड, 74 लाख रुपये, चमोली की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड प्रदीप सिंह की 4 करोड, 44 लाख, 44 हजार 444 रुपये, घाट की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 22 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड दीपक पंवार की 4 करोड, 01 लाख, 18 हजार 604 रुपये, मेहलचैरी की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 04 आवेदनों में से सबसे उच्च वित्तीय बिड राजेन्द्र सिंह की 1 करोड, 94 लाख, 85 हजार रुपये, ग्वालद की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 01 आवेदक परिपूरन सिंह की वित्तीय बिड 2 करोड, 32 लाख, 83 हजार 755 रुपये, माईथान की मदिरा दुकान के लिए प्राप्त 01 आवेदक पान सिंह की वित्तीय बिड 01 करोड, 51 लाख रुपये पायी जाने पर सबंधित अनुज्ञापियों के नाम दुकानें आवंटित की गयी।  
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सदस्य सचिव आबकारी अधिकारी दीपाली शाह आदि सहित आवेदनकर्ता उपस्थित थे।  
चमोली 26 अप्रैल,2018 (सू0वि0)
प्रदेश के मा0 पर्यटन, संस्कृति, सिंचाई, बाढ नियन्त्रण मंत्री सतपाल महाराज जनपद भ्रमण पर पहुॅच रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए उनके निजि सचिव सत्येन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि मा0 मंत्री 28 अप्रैल को श्रीनगर से कार द्वारा 10ः45 बजे पर्यटक आवास गृह गौचर पहुॅचेंगे, जहाॅ वे कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद 11ः15 बजे कर्णप्रयाग, 12ः20 नारायणबगड तथा 1ः00 बजे थराली में जन संम्पर्क करने के पश्चात वन विश्राम गृह देवाल में अल्प विश्राम करेंगे। सायं 15ः00 बजे खेता मानमती में जन संपर्क करने के बाद रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह देवाल में ही करेंगे। 29 अप्रैल को प्रातः 10ः00 बजे लोहाजंग में कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करने के बाद 11ः00 बजे वांण स्थित लाटू देवता मंदिर पहुॅचेगे तथा लाटू देवता मंदिर में पूजा अर्चना में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 2ः00 बजे वांण से देहरादून के लिए रवाना होंगे।  
चमोली 26 अप्रैल,2018 (सू0वि0)
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में रा0इ0काॅ0 गोपेश्वर में विधिक साक्षरता क्लब के सदस्यों का मंगलवार को विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सिविल जज(सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश शुक्ला ने बताया कि क्लब के सदस्यों को संवैधानिक मूल्यों, बाल विवाह, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, दहेज प्रतिषेध, मानव अधिकार, मूलभूत कत्र्तव्य आदि सहित विधिक साक्षरता क्लब द्वारा संचालित गतिविधियों के संबध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पैनल/रिटेनर अधिवक्ता ज्ञानेन्द खन्तवाल, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, प्रधानचार्य भरत बिष्ट, प्रवक्ता/प्रभारी विधिक साक्षरता क्लब केएस रावत, प्रवक्ता विनोद पुरोहित, एके खण्डूरी, सहायक अध्यक धर्मसिंह चैहान, हरेन्द्र सिंह कुवंर, दीप नेगी, अनिल थपलियाल, रूद्र सिंह भण्डारी, जितेन्द्र लाल आदि सहित विधिक साक्षरता क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau:  CS JOSHI- EDITOR  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *