कुमाऊंनी समेत सभी संस्कृति का संरक्षण जरूरी; लोक गायक नेगी

UTTRAKHAND TOP NEWS; 30 NOV. 2018; HIGH LIGHT; #दून विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली से भेंट की #शासन द्वारा निर्वाचित  नव निर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाने के निर्देश # 4 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र #जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक #HARDWAR NEWS;#5 दिवसीय आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण एवं विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण #विश्व विख्यात गंगा आरती को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ध्वनी एवं दृश्य प्रसारण की गुणवत्ता को बढ़ाये जाने के लिए तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण #चमोली NEWS; उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व #“सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप का उद्घाटन#लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने  गढ़वाली-कुमाऊंनी  तथा सभी संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया- नेगी को डाक्टर ऑफ लिट्रेचर की मानद उपाधि से विभूषित # कुमाऊंनी  संस्कृति इस समय उपेक्षा के दौर से गुजर रही है?   कुमाऊं मंडल के लिए नैनीताल में एक मुख्यमंत्री कार्यालय खोला जा रहा है- कुमायूं की नाराजगी का कारण तो  नही?

 

देहरादून 30 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके-)
दून विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न
• 44 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक
• डॉ0 मुरली मनोहर जोशी तथा श्री नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि
• विश्वविद्यालयों की समाज एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिकाः राज्यपाल
• विश्वविद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों हेतु रुपए 5 करोड़ का अनुदानः मुख्यमंत्री
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपाधियां तथा पदक प्रदान किए।
राज्यपाल जो कि दून विश्वविद्यालय की कुलाधिपति भी है, ने सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 मुरली मनोहर जोशी तथा प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी को क्रमशः डॉक्टर ऑफ साइंस तथा डॉक्टर ऑफ लिट्रेचर की मानद उपाधि से विभूषित किया। दून विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में वर्ष 2011 से 2016 तक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। इनमें 617 पोस्ट ग्रेजुएट, 380 स्नातक उपाधि तथा 5 पी.एच.डी उपाधिधारक सम्मिलित हैं। राज्यपाल ने प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 44 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया।

अपने दीक्षांत उद्बोधन में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप शोध कार्यों को प्रोत्साहन देना तथा समग्र विकास के लिए नीति निर्माण में सहायता देना विश्वविद्यालयों की बड़ी जिम्मेदारी है। विश्वविद्यालय मात्र डिग्री देने वाले संस्थान नहीं हंै। विश्वविद्यालयों की समाज एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशेष रूप से उत्तराखण्ड जैसे क्षमतावान परन्तु युवा राज्य के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को कई महत्वपूर्ण कार्य करने हैं। उत्तराखंड राज्य का अपना एक विशिष्ट भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश है। इस विशेषता को पहचान कर, यहां की महिलाओं, युवाओं, किसानों के समग्र विकास की नीतियां बनाई जानी आवश्यक हैं। एक क्षेत्र विशेष की योजना दूसरे क्षेत्र में लाभदायक हो, यह आवश्यक नहीं। यहां सेक्टर आधारित नीतियों की अधिक आवश्यकता है। हमारे विश्वविद्यालयों को ऐसे व्यवहारिक शोध एवं अनुसंधान पर अपनी क्षमता केन्द्रित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा सहित सभी अक्षय ऊर्जा स्रोतों से जुड़ी सस्ती तथा जन सुलभ तकनीकों का विकास समय की मांग है। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों तथा कालेजों को भवनों को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों हेतु रुपए 5 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में अच्छे शिक्षक हों तो संसाधनों की कमी भी दूर हो जाती है।

डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी तथा श्री नरेंद्र सिंह नेगी को मानक उपाधि प्रदान करने में विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोकभाषाओं तथा हिमालय के संरक्षण संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में दून विश्वविद्यालय देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होगा। कोई भी शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय सबसे अधिक अपने मुखिया व शिक्षकों पर निर्भर करता है। शैक्षणिक संस्थाओं में भौतिक संसाधनों की कमी को अच्छे शिक्षक पूरी कर सकते है परन्तु अच्छे शिक्षकों की कमी को कोई दूर नहीं कर सकता है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि दीक्षांत समारोहों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार ने शैक्षिक कैलेंडर को कड़ाई से लागू किया है। दून विश्वविद्यालय में 180 दिन के सापेक्ष विगत शैक्षणिक सत्र में 212 दिन पढ़ाई हुई है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 5 विभूतियों को राज्य के विश्वविद्यालयों द्वारा मानद उपाधि दी जाएगी।
सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 मुरली मनोहर जोशी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि दून विश्वविद्यालय को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली इको फ्रेंडली पॉलिसी निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने हिमालय का महत्व बताते हुए हिमालय की आर्थिकी, पारिस्थितिकी पर गहन शोध की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमालय और उसके जल स्रोतों का संरक्षण संवर्द्धन हमारी प्राथमिकता है। डॉ0 जोशी ने संस्कृत का महत्व बताते हुए संस्कृत के अध्ययन और संस्कृत के ग्रंथों पर शोध को भी जरूरी बताया।

लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने  गढ़वाली-कुमाऊंनी  तथा सभी संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया-
लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि उनके माध्यम से उत्तराखंड की लोक भाषाओं का सम्मान किया गया है। उन्होंने राज्य की गढ़वाली-कुमाऊंनी सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं तथा संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया।

लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने  गढ़वाली-कुमाऊंनी  तथा सभी संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया
लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि उनके माध्यम से उत्तराखंड की लोक भाषाओं का सम्मान किया गया है। उन्होंने राज्य की गढ़वाली-कुमाऊंनी सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं तथा संस्कृति के संरक्षण को जरूरी बताया।

लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी के उपरोक्‍त बयान से यह सवाल खडा हो गया है कि कुमाऊंनी  संस्कृति इस समय उपेक्षा के दौर से गुजर रही है

 

नई दिल्ली/देहरादून 30 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके-)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली से भेंट की
• महाकुम्भ मेला-2021 के लिए 4570 करोड़ रूपए की एकमुश्त विशेष केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया।
• जनवरी से अपे्रल 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाना है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित मंत्री श्री अरूण जेटली से भेंट कर महाकुम्भ मेला-2021 के लिए 4570 करोड़ रूपए की एकमुश्त विशेष केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से अपे्रल 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाना है। इन चार महिनों में देश-विदेश से 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। हरिद्वार में महाकुम्भ मेला 1 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा। कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित सभी काम अक्टूबर 2020 तक हर हाल में पूरे किए जाने हैं।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि महाकुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए अवस्थापना संबंधी स्थायी प्रकृति के काम जैसे कि सड़क निर्माण/ सुदृढ़ीकरण, घाटों का निर्माण आदि व अन्य काम जैसे पेयजल व विद्युत आपूर्ति, कानून व शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना, मेला क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा निस्तारण का सुव्यवस्थित प्रबंध, धार्मिक संस्थाओं व श्रद्धालुओं के आवास के लिए अस्थाई कैम्पिंग स्थलों का विकास करना, पार्किंग स्थलों को विकसित करना आदि

काम बड़े स्तर पर कराए जाने हैं। सभी प्रकार काम अक्टूबर 2020 तक प्रत्येक दशा में पूरे कराए जाने हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के वित्तीय संसाधन सीमित होने के कारण हरिद्वार में महाकुम्भ मेला के आयोजन में केंद्र सरकार का वित्तीय सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से महाकुम्भ मेला 2021 के आयोजन के लिए एकमुश्त विशेष केंद्रीय सहायता के रूप 4570 करोड़ रूपए की धनराशि का प्राविधान आगामी केंद्रीय बजट में कराए जाने का अनुरोध किया। केंद्रीय वित मंत्री ने हरसम्भव सहयोग किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।
#######################
फोटोः 1971 युद्ध के शहीद रायफल मैन अनुषुया प्रसाद ‘‘महावीर चक्र’’ को पुष्पांजली अर्पित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

30 नवम्बर 2018 हिमालयायूके- : भारत – पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध को अपनी अमानवीय पराक्रम, शौर्य तथा भारत माता पर अपने प्राण प्रण निछावर कर जाने की परम भावना दर्शाते हुए देशवासियों के लिए राष्ट्रप्रेम की अमिट मिशाल छोड़ जाने वाले सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की 47 वीं पूण्य तिथि के अवसर पर शहीद को सम्मानित करने के लिए फौजी अफसरान एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व फौजी गणेशी जोशी जुटे।
शहीद के परिजनों के साथ यह आयोजन भाऊवाला स्थित उनके आवास पर किया गया। क्षेत्र वासियों की मांग पर विधायक जोशी ने भाऊवाला में शहीद के नाम से एक भव्य द्वार की स्थापना की घोषणा की।
इस अवसर पर सब एरिया की ओर से ले0 कर्नल प्रत्युष सिंह रावत, मेजर जनरल रंजीत सिंह, कर्नल सेखावत, महावीर राणा, सुबेदार रौथाण, शहीद की पत्नी चित्रा देवी तथा सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 9 महार के जवानों ने सेना बैण्ड का नेतृत्व किया।

###############################
4 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र
देहरादून 30 नवम्बर हिमालयायूके-। उत्तराखण्ड राज्य की चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2018 के मंगलवार, दिनांक 4 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र के अवसर पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श हेतु आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल के सभापतित्व में अधिकारियों के संग विधानसभा भवन में बैठक आहूत की गई।इस दौरान विधानसभा सचिव जगदीश चंद भी मौजूद थे।

सुरक्षा संबंधी बैठक के दौरान विधानसभा परिसर के अंदर एवं सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा चैकिंग के संबंध में चर्चा की गई।वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएंगे।

इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सत्र के दौरान अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग द्वारा दवाईयों एवं एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं, विद्युत, पानी के संबंध में सुचार व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों के अधिकारियों से सत्र के दौरान सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पिछले सत्रों की तरह ही इस सत्र में भी सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सत्र में कोई भी व्यावधान न हों इसके लिए सभी विभाग सत्र शुरू होने से पहले सभी तैयारियां कर लें।

श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अभी तक कुल 320 तारांकित ,अतारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं एवं 30 अल्प सूचित प्रश्न प्राप्त हुए है।श्री अग्रवाल ने बताया कि 107 याचिकाएं प्राप्त हुई है जिसमें उत्तराखंड विधानसभा की नियम समिति के द्वारा दिए गए प्रावधान के अनुसार सत्र के प्रत्येक दिन एक विधायक कि 3 ही याचिकाएं स्वीकृत की जाएंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं व्यवस्था अधिनियम)संशोधन अधिनियम 2018 अध्यादेश को सदन के पटल पर रखा जाना है।

बैठक के दौरान गढ़वाल कमिशनर शैलेश बगोली, डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, एडीजी श्री अशोक कुमार, एडीजी श्री वी विनय कुमार, सचिव श्री दिलीप जावलकर, राज्य सम्पत्ति अधिकारी वंशीधर तिवारी, अपर सचिव सचिवालय प्रशासन अर्जुन सिंह, डीआइजी गढ़वाल श्री अजय रौतेला, देहरादून जिलाधिकारी श्री मुरुगेसन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डीजी हेल्थ डॉ टीसी पंत, देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला सहित विधानसभा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#################

शासन द्वारा निर्वाचित  नव निर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाने के निर्देश

नगर पालिका परिषदों के नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक 2 दिसम्बर

देहरादून, 30 नवम्बर 2018, शासन द्वारा ’’शहरी स्थानीय निकायों में सामान्य निर्वाचनोपरान्त नव-निर्वाचित नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों के नव निर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक 2 दिसम्बर 2018 को किया जाने के साथ ही निर्वाचित नगर प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं मा सभासदों को शपथ दिलाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।  नगर निगम देहरादून में आयुक्त गढवाल एवं नगर निगम ऋषिकेश में जिलाधिकारी द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी तत्पश्चात नगर प्रमुखों द्वारा निर्वाचित मा सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।
देहरादून नगर निगम के नए मेयर सुनील उनियाल गामा और पार्षदों की शपथ ग्रहण को तैयारी शुरू हो गयी है।  एक भव्य मच अतिथितिओं के लिये बनाया जाएगा।  रविवार दो दिसंबर को मेयर और सभी 100 पार्षद शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण  कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। नगर निगम ने 1500 लोगों के आने की संभावना के हिसाब से सीटिंग अरेंजमेंट किया है।   मंडला आयुक्त मेयर को और मेयर सभी पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। नगर निगम बनने के बाद से ये चौथा बोर्ड है। लगातार तीसरी बार नगर निगम भाजपा का बोर्ड बना है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा नगर पालिका परिषदों में निर्वाचित मा अध्यक्ष एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने हेतु अधिकारी नामित किये हैं, जिसमें नगर पालिका परिषद विकासनगर के लिए उप जिलाधिकारी विकासनगर, हरर्बपुर के लिए उप जिलाधिकारी चकराता, मसूरी के लिए उप जिलाधिकारी मसूरी एवं डोईवाला के लिए उप जिलाधिकारी डोईवाला को नामित किया है। जिलाधिकारी  द्वारा आयुक्त नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त  एवं सभी नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को अधिनियम में दी गई व्यवस्था अनुसार नगर निगम/नगर पालिका अनुसार कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने नव निर्वाचित मा नगर प्रमुख अध्यक्ष एवं सभासद/सदस्यों को सूचित करेंगे साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
—0—
देहरादून में 10 दिन पहले राशन घोटाला सामने आया था. लेकिन इस मामले में डिपार्टमेंटल इन्क्वारी की रफ़्तार इतनी सुस्त है कि एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है. देहरादून के राशन गोदाम से 8448 बोरे चावल, 2408 बोरे गेहूं और 4 बोरी चीनी के गायब होने की जांच मुख्य विपणन अधिकारी एनसी सेमवाल और वित्त नियंत्रक खाद्य जगत सिंह चौहान को सौंपी गई है.
रीजनल फूड कंट्रोलर चंद्र सिंह धर्मशक्तू का कहते हैं कि एफआईआर करने में जल्दबाज़ी ठीक नहीं क्योंकि अभी प्राथमिक जांच की गई है. धर्मशक्तू के अनुसार मामले विस्तृत जांच की जा रही है और उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी, जिमें एफ़आईआर भी शामिल है.
इस घोटाले में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर कैलाश चंद्र पाण्डेय को ससपेंड किया जा चुका है. नियमनुसार गायब हुई बोरियों की रिकवरी आरोपी अफसर से की जाती है.
एक क्विंटल गेंहू के सरकारी रेट 1735 रुपये और चावल का मार्केट रेट 2300 रुपये है. 10,860 बोरे गायब हुए हैं जिनमें से 4242 क्विंटल गेहूं और 1204 क्विंटल चावल के हैं. इनकी कीमत लाखों रुपये में होगी. धर्मशक्तू कहते हैं कि यह गड़बड़ी किसी एक अकेले अफसर के बस की बात नहीं है.
कैलाश चंद्र पाण्डेय का संस्पेशन और अभी तक एफआईआर का दर्ज  न होना कही न कहीं संशय ज़रूर खड़ा करता है.
################
उत्तराखंड पुलिस ने कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना पर एक महिला को बच्चों समेत बंधक बनाने के आरोपों की जांच डीएसपी जया बलूनी को सौंप दी है. हालांकि डीजीपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर पुलिस ख़ामोश है. उधर एडीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने यह ज़रूर कहा कि पुलिस पहले भी इन आरोपों की जांच कर चुकी है और इनमें कोई दम नहीं निकला है
कथित पीड़िता के पति ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को की शिकायत में पुलिस महानिदेशक पर धस्माना पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था.  हरियाणा के पलवल निवासी एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में शिकायत की थी कि देहरादून में रहने वाली उसकी पत्नी और बच्चों को कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कैद कर रखा है. यही नहीं पत्नी को ड्रग एडिक्ट बनाने और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए थे.
#########################
सीएम ऑफिस में  अब  राधा रतूड़ी तथा राजीव रौतेला का दबदबा.
कुमाऊं मंडल के लिए नैनीताल में एक मुख्यमंत्री कार्यालय खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सचिव राजीव रौतेला इस आफिस में नियमित रूप से बैठेंगे।
उत्तराखंड शासन में  अब सीएम कार्यालय में दो – दो अपर मुख्य सचिव और दो-दो सचिव तैनात किए गए हैं. सीएम कार्यालय में ओम प्रकाश के अलावा राधा रतूड़ी को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही राधिका झा के साथ-साथ अब राजीव रौतेला सीएम कार्यालय में सचिव बनाए गए हैं. राजीव रौतेला यूपी से आने के बाद सबसे ताकतवर अफसर के रूप में उभरे हैं. उन्हीं के चचेरे भाई आईपीएस अजय रौतेला गढ़वाल के डीआईजी भी हैं. हालांकि राजीव रौतेला की सीएम कार्यालय में तैनाती से एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि वे आखिर वे दो-दो जिम्मेदारियां कैसे निभा पाएंगे.
रौतेला कुमाऊं के कमिश्नर हैं. उनका दफ्तर नैनीताल में है. ऐसे में रौतेला एक साथ देहरादून और नैनीताल में अलग-अलग जिम्मेदारी कैसे संभालेंगे. दूसरी तरफ राधिका झा के पति नीतेश झा को सीएम ने बड़ी ताकत दे दी है. उन्हें गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. गृह विभाग ही आईपीएस अफसरों की तैनाती करता है. नीतेश झा कार्मिक विभाग में भी सचिव हैं जो आईएएस और पीसीएस अफसरों की पोस्टिंग करता है. लिहाजा नीतेश झा का अब आईएएस और आईपीएस दोनों ही महकमों के अफसरों की पोस्टिंग में एक साथ सीधे दखल हो गया है.
आनंद वर्द्धन से गृह विभाग के प्रमुख सचिव का काम ले लिया गया है. लेकिन सबसे खास ऑर्डर हुआ है निलम्बित चल रहे आईएएस चंद्रेश यादव की बहाली का. एनएच-74 घोटाले में नाम आने के बाद चंद्रेश यादव 10 सितम्बर से निलम्बित चल रहे थे. उन्हें  तैनाती शहरी विकास विभाग मेंं अपर सचिव बना दिया गया है.
#######################
देहरादून, 30 नवम्बर 2018,  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी (सेवा का अधिकार) देहरादून बीर ंिसह बुदियाल ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 एवं उसके क्रियान्वयन हेतु 1 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 13ः30 बजे तक आॅरिएन्टेशन वर्कशाप का आयोजन सर्वे चैक (ई.सी रोड देहरादून ) आई.आर.टी.डी के प्रेक्षागृह में मुख्य आयुक्त आलोक कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है।
###################################
जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक
देहरादून, 30 नवम्बर 2018,  जनपद के तेगबहादुर रोड स्थित पंजाब नेशनल लीड बैंक कार्यालय आंचलिक प्रशिक्षण केन्द में  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षण समिति (डीएलआरसी)/जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ऋण योजना 2018-19 के अन्तर्गत त्रैमास सितम्बर 2018 तक प्रगति निर्धारित लक्ष्य रू0 1534.86 करोड़ के सापेक्ष प्राप्ति रू0 1717.16 करोड़ (112 प्रतिशत्) रही, जिसमें एम.एस.एम.ई क्षेत्र में 121 प्रतिशत्, अन्य क्षेत्र में 120 प्रतिशत् और कृषि क्षेत्र में 81 प्रतिशत् रही।
उपरोक्त के अन्तर्गत कृषि क्षेत्र में वाणिज्यिक बैंको की त्रैमासिक उपलब्धि 79 प्रतिशत्, जिला सहकारी बैंक की 54 प्रतिशत्, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक की 37 प्रतिशत् और प्राईवेट बैंकों की 136 प्रतिशत् उपलब्धि  रही। सैन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया , एसबीआई, कर्नाटक बैंक, इण्डियन बैंक, ओबीसी, इण्डियन ओवरसीज बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्रा, बन्धन बैंक, आईडीबीआई, यस बैंक, साउथ इण्डियन बैंक और आईडीएफसी का ऋण जमा अनुपात 30 प्रतिशत् से कम रहा इन बैंकों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने सख्ती से निर्देश दिये कि ये बैंक ऋण जमा अनुपात बढाने के युद्धस्तर पर प्रयास करें।
लाईजन विभाग से आये प्रतिनिधियों ने सदन को उनके विभाग में चल रही योजना/कार्यक्रम से सदन को विस्तार से अवगत कराया और बैंको के स्तर पर विभिन्न आवेदनों के निस्तारण में आ रही बाधाओं और अनुभवों को साझा किया। वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और होम स्टे योजना के तहत् 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2018 तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुए है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मनरेगा मजदूरों के अभी तक 76 प्रतिशत् खाते एबीपीएस भुगतान प्रणाली के अन्तर्गत शामिल किये गये है उसे बढाये। केन्द्र सरकार की महत्वकांशी बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में जिन बैंको की प्रगति संतोषजनक नही रही, उनका जिलाधिकारी ने कारण पूछा और सभी पात्र लाभार्थियों /खाताधारकों को बीमा योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये।
मुद्रा लोन योजना की समीक्षा के दौरान एसबीआई में 328 आवेदनों में से 36 पेन्डिंग बताये और 23 आवेदन वापस किये गये। इसी तरह अन्य ऐसे बैंको को जो मुद्रा योजना में लोन देने में कोताही करते हैं को जिलाधिकारी ने उनको भी प्रगति बढाने के निर्देश दिये। शासकीय प्रायोजित कार्यक्रमों प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और खादी ग्रामोद्योग विभाग औ बोर्ड/आयोग द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरोजगार में से चयनित लाभार्थियों के आवेदन पत्र सम्बन्धित लाइजन विभाग के समन्वय से बैंको को आॅनलाइन प्रेषित किये जा रह हैं, उन पर बैंकों को प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत बातयी और आवेदनों का समय से निस्तारण पर जोर देने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
उन्होनें निर्देश दिये कि लाईजन विभाग एवं बैंक विभिन्न योजना/ कार्यक्रमों  का जनता के बीच लगातार प्रचार-प्रसार करें तथा लाईजन विभाग को अभ्यर्थियों के आवेदन सही एवं पूर्ण विवरण के साथ बैंक को भेजें और बैंक उन आवेदनों के सापेक्ष लोनिगं की कार्यवाही शीघ्रता से करें। फसल बीमा योजना के तहत् फसलों के नुकसान की भरपाई/मुआवजा की धनराशि की प्रगति निम्न स्तर की रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग और बीमा योजना में सहायक बीमा कम्पनी को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनकी अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक में सामने आये विभिन्न बिन्दुओं पर बैंको के स्तर पर संतोषजनक कार्य न किये जाने पर फटकार लगाई और बैंको को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित लाइजन विभाग और बैंक मिलकर आपसी समन्वय से लाभार्थियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित करें।  बैठक में शक्ति स्वयं सहायता से उपस्थित गीता मौर्य ने एनआरएलम योजना से सफलता की कहानी का सदन में अनुभव साझा किया कि किस तरह से मुख्य विकास अधिकारी और सहयोगी विभागों के समन्वय से उनके समूह के सदस्यों की आजीविका में वृद्धि हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत,पीएनबी के उप मण्डल प्रमुख मुकेश आनन्द, आरबीआई के उप महाप्रबन्धक श्रीमती तारिका सिंह, एलडीएम संजय भाटिया, उप जिला कार्यक्रम (डीआरडीए) अधिकारी विक्रम सिंह सहित लाईन विभाग एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
####################

सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप का उद्घाटन

देहरादून 30 नवंबर, 2018। क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब में दो दिवसीय सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय गोल्फ चैम्पियनशिप का शुभारंभ आर्मी पब्लिक स्कूलनोएडा एवं पथवे स्कूल नोएडा के बीच खेले गये मैच से हुआ। इस गोल्फ चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले छात्रों की आयु 9-12 वर्ष रखी गयी थी। सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप शुभारंभ मैच पथवे स्कूल नोएडा के अंशु दुबे और अर्जुन मल्होत्रा ने जीता। 

दो दिवसीय सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का पुरस्कार चंडीगढ़ के गोल्फर आदित्य सूद को दिया गया। जिन्होंने 70 और 71 (3 के तहत 3, 141) स्कोर किए।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीई) के एजिस के तहत दिल्ली गोल्फ सोसाइटी (डीजीएस) द्वारा प्रस्तुत दो दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय जूनियर गोल्फ स्कोरबोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कार्यक्रम में कुल 34 स्कूलों की टीम के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट अब आईईजी कैलेंडर में हर वार्षिक आयोजित किया जायेगा।

सेलाकुई इण्टरनेशनल स्कूल के हैडमास्टर शरफुद्दीन ने बताया कि नोएडा में आयोजित यह टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जायेगा। जो सेलाकुई इण्टरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा प्रायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम देश भर से अच्छे खिलाड़ियों को चुन रहे हैं जो आगे चलकर भारत का प्रतिनिधित्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे।

###########################
#HARDWAR NEWS;
#5 दिवसीय आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण एवं विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
हरिद्वार। आज दिनांक 30.11.2018 को विजन-2020 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 5 दिवसीय आपदा प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण एवं विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के सम्बन्ध में जिला व ब्लाॅक स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी एवं 7 स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधियों सहित लगभग 40 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा एजेण्डावार सर्वप्रथम बैठक का उद्देश्य एवं कार्यक्रम का विस्तृत परिचय देते हुए बिन्दुवार विजन-2020 के तहत अद्यतन प्रगति से अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर युवक व महिला मंगल दल को प्रशिक्षित कर समुदाय में जागरूकता पैदा करना है व प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा आपदा की स्थिति में पहली प्रतिक्रिया (थ्पतेज त्मेचवदकमत) तथा उन्हें आपदा प्रबन्धन बेसिक खोज-बचाव, प्राथमिक सहायता व ग्राम स्तरीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना का ज्ञान हो सके। विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं की बीच आपदा की स्थिति में क्या करें, क्या न करें ? की जानकारी प्रदान कर जागरूकता प्रसार करना। उक्त कार्यक्रम के संचालन से आपदा जोखिम न्यूनीकरण में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद में पंजीकृत 574 युवक व महिला मंगल दलों का चरणबद्ध ढंग से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से 5 दिवसीय आपदा प्रबन्धन खोज-बचाव, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं विद्यालय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा ।
प्रथम चरण में वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत 79 युवक व महिला मंगल दल तथा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत अवस्थित विद्यालयों (प्राथमिक, माध्यमिक व इण्टर काॅलेज) में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित महिला व युवक मंगल दलों के प्रशिक्षण में 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।
प्रशिक्षण सार्वजनिक स्थल ग्राम पंचायत/सामुदायिक भवन/विद्यालय आसदि स्थानों पर आयोजित किया जायेगा तथा प्रशिक्षण किट में रस्सी, स्टेªेचर, प्राथमिक सहायता किट, सिट हार्नेस, कैराबिनर, जुमार, डिसेन्डर, कम्बल हैलमेट, मिटन, आॅडियो-विजुअल, प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा की जायेगी।
प्रतिभागियों को जलपान तथा शिक्षण सामग्री आदि की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा की जायेगी । समस्त स्थानीय संसाधन एवं प्रशिक्षित प्रतिभागी तथा ग्राम स्तरीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना का डाटा (फोटोग्राफ, विडियोग्राफी सहित) राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वेबसाइट नेकउंण्नाण्हवअण्पद पर अपलोड संस्थाओं द्वारा किया जायेगा। शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रति प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु रू0 25000/- निर्धारित किया गया है ।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्य की अधिकता के कारण ब्लाॅक स्तरीय अनुश्रवण समिति में उप खण्ड शिक्षा अधिकारी (पी0सी0एस0) नामित किये जाने का सुझाव दिया तथा युवक व महिला मंगल दल का प्रशिक्षण विद्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थल पर आयोजित किया जाए ताकि पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न न हो ।
खण्ड विकास अधिकारी रूड़की श्रीमती मनविन्दर कौर ने सुझाव दिया कि जो संस्था जिस विकासखण्ड में कार्यरत हैं उसे उसी विकासखण्ड में प्रशिक्षण का कार्य आवंटित किया जाय, ताकि प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कार्ययोजना (प्रशिक्षण तिथि) की विस्तृत प्रति शासन द्वारा दिये गये मार्ग दर्शिका विभाग व समस्त समिति सदस्यों को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि अनुश्रवण समुचित रूप से किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं को ब्लाॅक स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण से समन्वय व सम्पर्क स्थापित करने व सक्रिय युवक व महिला मंगल दलों की सूची प्राप्त करने का सुझाव दिया गया।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के बेहतर संचालन व मूल्यांकन हेतु राज्य स्तर पर सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास तथा जिला स्तर पर जिलाधिकार महोदय व ब्लाॅक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है । राज्य स्तर पर अनु सचिव आपदा प्रबन्धन तथा जिला स्तर पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी व ब्लाॅक स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उक्त समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण व अनुश्रवण किया जायेगा ।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्वारा समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाॅक/तहसील स्तर पर समस्त अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किये जाने उत्प्रेरित किया गया। युवा कल्याण, शिक्षा विभाग व खण्ड विकास अधिकारियों को पर्याप्त सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया तथा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
##############
विश्व विख्यात गंगा आरती को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ध्वनी एवं दृश्य प्रसारण की गुणवत्ता को बढ़ाये जाने के लिए तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत तथा ज्वाइंट सके्रटरी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रलाय भारत सरकार श्री पी0एल0 शाहू ने आज हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंच कर यहां होने वाली विश्व विख्यात गंगा आरती को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ध्वनी एवं दृश्य प्रसारण की गुणवत्ता को बढ़ाये जाने के लिए तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया।
ज्वाइंट सेके्रटरी श्री शाहू ने मंत्रालय के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी तथा गंगा सभा के सुझाव भी लिये। जिस पर संध्या के समय होने वाली गंगा आरती को हरकी पैड़ी के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण उच्च गुणवत्ता युक्त ध्वनी के साथ प्रदर्शित किया जाना है। ये स्क्रीन लगाने के लिए दो अति व्यवस्तम स्थानों का चयन जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
भारत सरकार के सौजन्य से हरकी पैड़ी पर साउंड सिस्टम भी लगाये जायेंगे जिसमें भक्ति संगीत के साथ-साथ जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं व सूचनाओं को प्रसारित किया जायेगा।
सभी अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर निदेशक संस्कृति विभाग उत्तरखण्ड सरकार श्रीमती बीना भट्ट, एसडीएम श्री मनीष सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
#########################
चमोली NEWS; उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान एवं सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंप दिये है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकित चैहान को प्रभारी अधिकारी कार्मिक तथा डीएसटीओ आनन्द सिंह जंगपांगी व संबधित ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किया है। यातायात/परिवहन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी इन्द्र देव नौटियाल को प्रभारी अधिकारी नामित किया है।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, मतदान व मतगणना के लिए नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक डा0 योगेश धस्माना व सहायक अध्यापक एपी डिमरी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। मतपत्र, मतपेटी, निर्वाचक नामावली व मतगणना के लिए जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति के बी0एस0 राणा व संबधित ब्लाक के सहायक खण्ड विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है।
बैरिकेटिंग/टैन्टेज व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि गोपेश्वर को नोडल एवं संबधित ब्लाक के अधिशासी अधिकारी लोनिवि को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। जबकि जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी को सूचना प्रेषण हेतु कन्ट्रोल रूम का प्रभारी नामित किया है। अति जिला सूचना अधिकारी को मीडिया प्रभारी तथा व्यय विवरण हेतु मुख्य कोषाधिकारी को नोडल व संबधित ब्लाकों के उप कोषाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है।
वही जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य (वार्ड कोठली) के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के सफल संपादन के लिए सभी ब्लाकों में रिटर्निंग आॅफिसर व सहायक रिटर्निंग आॅफिसर की तैनाती के आदेश भी जारी किये है। उन्होंने ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारी को रिटर्निंग आॅफिसर व सहायक विकास अधिकारी (पं0) को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर तैनात किया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को लेकर 28 नवंबर को अधिसूचना जारी होने से 15 दिसंबर मतगणना की समाप्ति तक संबधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आर्दश आचार संहिता प्रभावी रहेगी।
###########
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 की धारा 4 तथा 6 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 01 दिसंबर को अपराह्न 3ः00 बजे से जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभाागर में बैठक आहूत की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 तृप्ति बहुगुणा ने सभी संबधितों को निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण की जिला सलाहकार समिति की बैठक 01 दिसंबर को अपराह्न 4ः00 बजे से जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 तृप्ति बहुगुणा ने सभी संबधितों को निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
क्षेत्र पंचायत दशोली की त्रैमासिक बैठक 07 दिसंबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से क्षेत्र पंचायत प्रमुख दशोली की अध्यक्षता में विकास खण्ड कार्यालय सभागार चमोली में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी आरएस नेगी ने सम्मानित सभी सदस्यों व अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रमवती देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ/प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 01 दिसंबर को 12ः00 बजे जिला पंचायत सभागार में शपथ/प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित रमवती देवी को पद की शपथ/प्रतिज्ञा दिलायी जायेगी। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
चमोली 30 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दो दिसंबर को होने वाले नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक और शपथ ग्रहण को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि एसडीएम जोशीमठ योगेन्द्र सिंह दो दिसंबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे नगर पालिका परिषद जोशीमठ तथा अपराह्न 1ः00 बजे नगर पंचायत पीपलकोटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेगें। जबकि एसडीएम परमानंद सुबह 11ः00 बजे नगर पंचायत नन्दप्रयाग तथा 1ः00 बजे नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष एवं सभासदों को शपथ दिलायेंगे। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल सुबह 11ः00 बजे नगर पालिका परिषद गौचर, मध्यान्ह 12ः00 बजे नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग तथा अपराह्न 1ः00 बजे नगर पंचायत पोखरी में अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट मोहन सिंह बर्निया सुबह 11ः00 बजे नगर पंचायत गैरसैंण तथा डिप्टी कलैक्टर बुसरा अंसारी पूर्वान्ह 11ः00 बजे नगर पंचायत थराली में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को शपथ ग्रहण के लिए अध्यक्ष व सभासदों को सूचित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

###############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *