जनपद चमोली; 40 गांवों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण & UK Top News 16 April 20

16 April 20# High Light: देहरादून  जिलाधिकारी गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित करने के निर्देश # देहरादून विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये,#Dehradun शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 376065 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी# श्री गंगा सभा हरिद्वार ने 11 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु # मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मा0 विधायक पुष्कर सिंह धामी के निवास स्थान ग्राम नगरा तराई खटीमा  पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांन्तवना दी #आयुक्त गढ़वाल मंडल ने बचाव और सुरक्षा उपायों को जांचने के लिए जनपद के प्रभावित इलाकों का दौरा किया #जनपद चमोली;  40 गांवों में घर-घर जाकर 260 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून  जिलाधिकारी गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित करने के निर्देश

देहरादून दिनांक 16 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि शासन  द्वारा रबी विपणन सत्र-2020-21 में विकेन्द्रीकृत प्रणाली के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद में गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।  उक्त के अनुपालन में  जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्रय केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें बहु0 किसान सेवा समिति लि0 डोईवाला केन्द्र प्रभारी प्रमोद कुमार-9897004540, , बहु0 किसान सेवा समिति लि0 नाथूवाला पेलियों, विकासखण्ड सहसपुर, केन्द्र प्रभारी संदीप पैन्यूली-8899247365, बहु0 किसान सेवा सहकारी समिति लि0 हरबर्टपुर विकासनगर, केन्द्र प्रभारी बलवन्त सिंह-7906727775, बहु0 किसान सेवा समिति लि0 श्यामपुर, केन्द्र प्रभारी मौहम्मद रिजवान- 7055520710 , राजकीय गोदाम वरिष्ठ विपणन अधिकारी विकासनगर, केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद कौठियाल विपणन निरीक्षक-8077136884, राजकीय गोदाम देहरादून, भण्डारण केन्द्र प्रभारी रविन्द्र सिंह विपणन निरीक्षक-8938066985, राजकीय गोदाम सहसपुर, केन्द्र प्रभारी  लियाकत हुसैन विपणन निरीक्षक -8218698550, राजकीय गोदाम डोईवाला, केन्द्र प्रभारी प्रदीप चन्द पाण्डेय विपणन निरीक्षक- 9917705242, एवं राजकीय गोदाम ऋषिकेश,  केन्द्र प्रभारी रविन्द्र सिंह नेगी विपणन निरीक्षक- 9456786794  बनाये गये है। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य हेतु नियुक्त केन्द्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षकों को अपने से सम्बन्धित क्रय केन्द्रों पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मूल्य समर्थन योजना गेहॅू खरीद हेतु समस्त व्यवस्थाओं हेतु सुभाष चन्द्र गेहतोड़ी ए.आर को-आपरेटिव- 8630832055 को नियुक्त किया गया है।

देहरादून विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये,

देहरादून दिनांक 16 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि
आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, एस्काॅन इन्टर नेशनल सोसायटी देहरादून, वेस्ट वाॅरियर संस्था, एल्थम बेकरी, महादेव ऐसोसिएट्स, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर देहरादून, दून फ्री फूड, शिल्पा प्रोडक्शन द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5411 व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक, 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 700, दीपनगर में 900, चकशाह नगर में 1000, धारा चैकी में 200, चैकी इन्दिरा नगर में 350, चैकी पटेलनगर में 600, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 100, नत्थनपुर में 70, बाईपास चैकी में 150, नगर निगम में 200, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, चन्द्रबनी में 80, चैयला में 60, गौतमकुण्ड में 30, थाना रायपुर में 200, सीमाद्धार में 30, जी.एम.एस रोड में 30, गोविन्दगढ में 35, जाखन चैकी में 300 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किया गये। जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए अमन अपार्टमेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 33 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा, सहस्त्रधारा रोड 100 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 4911 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना कैंट में 50, थाना पटेलनगर में 285, थाना डालनवाला में 130, थाना रायपुर में 240, थाना कोतवाली में 550, थाना प्रेमनगर 100, तहसील ऋषिकेश 2400, थाना राजपुर में 400, थाना विकासनगर में 250, थाना नेहरू कालोनी में 300,  तहसील सदर में 206 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था श्री सत्य सांई मंदिर ट्रस्ट, श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर समिति, केतन आनन्द, ओंकार रोड देहरादून निकट जी.पी.ओ, इस्कान इंटरनेशल सोसायटी देहरादून के किचन का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया।  
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1569 निराश्रित पशुओं जिसमें 995 श्वान, 539 गौवंश एवं 35 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 33 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, भोजन हेतु 3,  राशन हेतु 23 एवं मेडिकल सहायता हेतु 4 काॅल प्राप्त हुई।  

जनपद के देहरादून सदर, विकासनगर एवं डोईवाला में 30 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 71.35 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिहं कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 930 ली0 दूध तथा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 78 लक्खीबाग में 55, एवं कारगीग्रान्ट में 45 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 453 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 312 उपभोक्ताओं को खाद्यान  उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कोलोनी में 03 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जी का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3347 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।  आज कारगीग्रान्ट में जनसुविधा हेतु मोबाईल एटीएम वैन उपलब्ध रही तथा कल 17 अपै्रल 2020 को लक्खीबाग क्षेत्र में मोबाईल एटीएम वैन उपलब्ध रहेगी।  कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 148 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें पीआरडी स्वयं सेवक, वाहन चालक तथा राधा स्वामी कम्युनिटी किचन के 95, कौशल विकास केन्द्र ग्रीन पार्क के 18 कार्मिक तथा एनसीसी के 35 कैडिट शामिल है।  

देहरादून विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये,

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
(1) श्रीमती जगजीत कौर अरोड़ा
अध्यक्ष, दून एनिमल वेलफैयर सोसायटी, मोती बाजार देहरादून।
जिला प्रशासन को निराश्रित पशुओं के लिए चारा, पशुचारा उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया गया।
(2) श्री सुंदर खोलिया,
अध्यक्ष, स्वामी विवेकानंद फांउडेशन देहरादून।
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया गया।

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
श्रीमती लक्ष्मी सेमवाल,
कम्पनी क्वार्टर मास्टर, होमगार्ड, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रही हैं।
कोरोना वाॅरियर
श्री मठौर सिंह चैहान,
प्रमुख, विकासखण्ड कालसी देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में रू0 2.00 लाख सहायता राशि प्रदान की गयी ।

Dehradun; शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 376065 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी

देहरादून दिनांक 16 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 376065 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance     ) का कार्य किया गया  तथा  उक्त चिन्हित व्यक्तियों का ही सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जायेगा। इसी क्रम में आज 37 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 195 व्यक्तियों से सम्पर्क कर किया गया।

आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 27 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 26 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 28 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 08 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 10 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 10 जमाती हैं। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 155 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 15 एन-95 मास्क, 700 ट्रिपल लेयर मास्क और 200 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये राहत शिविरों में मनोरंजन के लिए टीवी स्थापित किये गये हैं तथा समाचार पत्र/ पत्रिकाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 33 श्रमिकों जिन्हे जिला कारागार सुद्धोवाला में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।

श्री गंगा सभा हरिद्वार ने 11 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु

देहरादून 16 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)     कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को श्री प्रदीप झा अध्यक्ष श्री गंगा सभा हरिद्वार ने 11 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।      श्री सुभाष वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार ने 10 लाख रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
     डॉक्टर एस फारूक हिमालयन ड्रग्स, 2, टर्नर रोड, क्लेमेंट टाउन, देहरादून ने भी 10 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मा0 विधायक पुष्कर सिंह धामी के निवास स्थान ग्राम नगरा तराई खटीमा  पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांन्तवना दी

ऊधमसिंह नगर/ देहरादून 16 अप्रैल, 2020 (सू.ब्यूरो)
     रूद्रपुर 16 अप्रैल- खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी के पिता समाजसेवी, पूर्व सूबेदार शेर सिंह धामी का लम्बी बीमारी से निधन होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मा0 विधायक पुष्कर सिंह धामी के निवास स्थान ग्राम नगरा तराई खटीमा  पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांन्तवना दी तथा स्व0 शेर सिंह धामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी साथ ही कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा सहित आयुक्त/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने भी स्व0 शेर सिंह धामी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।  

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने बचाव और सुरक्षा उपायों को जांचने के लिए जनपद के प्रभावित इलाकों का दौरा किया

हरिद्वार।आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री रविनाथ रमन तथ आईजी गढ़वाल श्री अजय रौतेला नेहरिाद्वार जनपद में कोरोना संक्रमण की दृष्टिगत जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहेबचाव और सुरक्षा उपायों को जांचने के लिए जनपद के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा जिले में संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रणके उपायों की जानकारी भी संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम से ली। स्वास्थ्य और चिकित्साविभाग द्वारा बनायी गयी टीमों के अधिकारियों से भी वास्तविक हालातों पर चर्चाकी। श्री रमन ने स्वास्थ्य कर्मियों को इन क्षेत्रों में काम करनेे के दौरान सामने आनेवाले समस्याओं के बारे में भी पूछा। कमिश्न श्री रमन ने रूड़की लक्सर, भगवानपुर मेंबनाये गये राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्हेांने यहां रखे गये बाहरी लोगोंके लिए की गयी खाने पीने मनोरंज की व्यवस्थाओं को जानने के लिए ठहरे हुएलोगों से बात की। सभी ने भोजन ठहरने, स्वास्थ्य जांच को लेकर कोई भी कमीनहीं बतायी। सभी ने कमिश्नर से वापस अपने गंतव्यों को भेजने की मांग की। इस परश्री रमन ने सभी को आश्वस्त किया कि जैसे ही परिस्थितियां पूरी तरह राज्य सरकार औरजिला प्रशासन के नियंत्रण में नजर आती है वेैसे ही आप लोगों को वापस भेजन कीकार्रवाही शुरू कर दी जायेगी। आप लोग यहां रहकर स्वयं और अपने परिवारों कीसुरक्षा कर रहे हैं, आप इसे किसी प्रकार की बंदिश न समझते हुए स्वेच्छा से इसलाॅकडाउन का पालन करें और हालात सामन्य होने तक धैर्य बनाये रखें। इसअवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णकुमार मिश्र, सहित संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।        

जनपद चमोली;  40 गांवों में घर-घर जाकर 260 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण     

चमोली 16 अप्रैल,2020 (सू0वि0)कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर विगत 15 अप्रैल को 23  लोगों को होम क्वारेन्टाइन में भेजा गया। होम क्वारेन्टाइन में अब 1723 लोग चल रहे है। अभी तक 3790 लोगों में से 2067 लोग होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 15 अप्रैल को 40 गांवों में घर-घर जाकर 260 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।  

बुधवार को बाहर से आए 07 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन भेजा गया। अब तक 158 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया, जिसमें से 74 लोग क्वारेन्टाइन अवधि पूर करने पर डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 84 लोग अभी भी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर अभी एक मरीजों भर्ती है।
जिले में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 5761 लोगों से संपर्क किया है। 

कोरोना संकट की इस घटी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन द्वारा गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में 15 अप्रैल तक निःशुल्क 3709 ड्राई राशन किट तथा 1921 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 33 मजदूरों को रखा गया है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 18 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 42, डीएम एक्ट के तहत 22, पुलिस एक्ट के तहत 59 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 177 चालान और 51 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1739.48 कुन्तल, चावल 2534.10 कुन्तल, मसूर दाल 82.74 कुन्तल, चना दाल 112.09 कुन्तल, चीनी 106.57 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 3719.09 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 2443 सिलेण्डर शेष है। 

चमोली अग्रिम तीन माह की पेंशन उनके खातों में डाल दी गई

चमोली 16 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समाज कल्याण के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को अग्रिम तीन माह की पेंशन उनके खातों में डाल दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि समाज कल्याण में वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग, परित्यक्ता,  किसान पेंशन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत अप्रैल, मई तथा जून महीने की अग्रिम धनराशि सभी लाभार्थियों के खातों में जमा करा दी गई है। ये लाभार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी अपनी पेंशन ले सकते है। 
जिले में वृद्वावस्था पेंशन के तहत 16385 लाभार्थी में से 10353 लाभार्थी ही बैंक खाताधारक है। इनको 403.11 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से किया जा चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 6032 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 237.98 लाख के बिल कोषागार से पारित होने पर गुरूवार को ही भुगतान हो जाएगा।
विधवा पेंशन के तहत जिले में 8045 लाभार्थी में से 6414 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 234.49 लाख धनराशि पेंशन का भुगतान कोषागार से किया जा चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 1631 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 81.22 लाख के बिल जल्द ही कोषागार से पारित होने पर भुगतान हो जाएगा।
जिले में दिब्यांग पेंशन के तहत 3275 लाभार्थी में से 2322 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 82.33 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 953 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 79.08 लाख के बिल कोषागार से आज ही पारित होने पर तत्काल भुगतान हो जाएगा।
किसान पेंशन के तहत जिले में 1056 लाभार्थी में से 979 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 29.37 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 77 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के लिए 2.31 लाख के बिल कोषागार से पारित होने पर आज ही भुगतान हो जाएगा।
परित्यक्ता पेंशन के तहत जिले में 155 लाभार्थी में से 152 लाभार्थी बैंक खाताधारक है। इनको 4.56 लाख पेंशन का भुगतान कोषागार से हो चुका है। जबकि सीबीएस/डाकघर खाताधारक 03 लाभार्थियों की पेंशन भुगतान के बिल कोषागार से पारित होने पर जल्द भुगतान हो जाएगा।

वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत एनएसएपी पेंशनरों को पेंशन योजना में पहले त्रैमास हेतु धनराशि 3600 रुपये के अतिरक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत 500 रुपये प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। इस प्रकार एनएसएपी के प्रत्येक लाभार्थियों को 4100 रुपये की दर से भुगतान किया गया है। जबकि राज्य सरकार के पेंशनरों को 3 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से भुगतान किया गया है।

 Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK

#Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *