पंचेश्वर बांध बहुउद्देशीय परियोजना ;हर हफ्ते समीक्षा बैठक
उत्तराखण्ड सत्ता के गलियारों से प्रमुख समाचार- 5 जुलाई 2017
स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक #विधान सभा अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी # हरिद्वार आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी अनिवार्य रूप #चमोली NEWS; # राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पी.के.गर्ग ने शिष्टाचार भेंट की# www.himalayauk.org
देहरादून 05 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
पंचेश्वर बांध बहुउद्देशीय परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए हर हफ्ते समीक्षा बैठक की जाएगी। सिंचाई, ऊर्जा, वन एवं राजस्व विभागों में आपसी तालमेल के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया है। प्रगति की समीक्षा के लिए पी.एम.यू.(प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट) बनाया जाएगा। यह निर्णय मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में लिया गया।
राज्य में विभिन्न रेल और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। भू-अधिग्रहण और पुनर्वास में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तराखंड पुनर्वास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। बैठक में बताया गया के पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए जन-सुनवाई का कार्य एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। पर्यावरण प्रबंधन योजना एक हफ्ते में बना ली जायेगी। उत्तराखण्ड में चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपद बांध से प्रभावित हो रहे है। फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए कैट(कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट) प्लान और सीए(कम्पेंसेटरी एफायरेस्टेेशन) तैयार किया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने निर्देश दिए है कि इस महत्वकांक्षी परियोजना की टाइमलाइन तय करके प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनंद वर्धन, सचिव श्री अमित सिंह नेगी, आयुक्त गढ़वाल श्री विनोद शर्मा, पीसीसीएफ श्री राजेंद्र महाजन, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, सचिव वन श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री विनोद सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार को राजभवन में राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल की अध्यक्षता में राजभवन गोल्फकोर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फकोर्स के आय-व्यय, मेम्बरशिप, आगामी गतिविधियों आदि विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बुधवार को राजभवन में राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल से भेंट कर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने हर्षिल घाटी को इनर लाईन से मुक्त करने व नेलांग घाटी में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के लिए भारत सरकार की स्वीकृति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मई 2016 में उŸारकाशी के स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से मुलाकात कर हर्षिल घाटी को इनर लाईन से मुक्त करने व नेलांग घाटी में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किए जाने का अनुरोध किया था। श्री राज्यपाल ने प्रस्ताव का परीक्षण कर रिपोर्ट भारत सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए थे। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 19 जून 2017 को हर्षिल घाटी को इनर लाईन से मुक्त करने आदेश जारी कर दिया गया है।
######### स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक
देहरादून 05 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)
स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में एसपीवी(स्पेशल परपज वेहिकल) के गठन का अनुमोदन किया गया। तय किया गया कि शहरी विकास विभाग स्मार्ट सिटी परियोजना का नोडल विभाग होगा। सचिव, शहरी विकास पदेन मिशन डायरेक्टर होंगे। एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) की तैनाती होने तक उपाध्यक्ष एमडीडीए दायित्व देखेंगे।
बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से कंपनी का गठन कर लिया गया है। इसमें 49997 इक्वटी शेयर उपाध्यक्ष एमडीडीए, 49997 इक्वटी शेयर नगर आयुक्त, देहरादून और एक-एक शेयर सचिव, एमडीडीए और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एमडीडीए का होगा। आयुक्त गढ़वाल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उपाध्यक्ष एमडीडीए, नगर आयुक्त देहरादून और निदेशक शहरी विकास विभाग होंगे। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स) की तैनाती जल्द कर ली जाएगी।
बैठक में मेयर देहरादून श्री विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव आवास श्री अमित सिंह नेगी, सचिव शहरी विकास श्रीमती राधिका झा, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय, आयुक्त गढ़वाल श्री विनोद शर्मा, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री विनोद सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
##
विधान सभा अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी
विधान सभा अध्यक्ष ने श्याम प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर शुभकानाए।
05 जुलाई, देहरादून, विधान सभा।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक आदर्श देशभक्त थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनसंघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन की स्थापना की है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी एक दक्ष राजनैतिक, विद्वान और राष्ट्रवादी के रूप में अपने मित्रों एवं शत्रुओं द्वारा समान रूप से सम्मानित हुए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि महान देशभक्त और राजनेता के रूप में देश उन्हें सम्मान के साथ याद करता था।
ऋषिकेश, 05 जुलाई (विधान सभा अध्यक्ष)।
स्व0 धूम सिंह कण्डारी स्पोटर्स काॅलेज के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह मे उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि छात्र जीवन से ही भविष्य की दशा व दिशा तय होती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जब व्यक्ति का सम्मान होता है तो उसकी जिम्मेदारियां भी बढ जाती हैं।
ऋषिकेश स्थित धूम सिंह कण्डारी स्पोटर्स काॅलेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में श्री अग्रवाल ने कहा कि देव भूमि उत्तराखण्ड विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ रहा है उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऋषिकेश का महत्तवपूर्ण स्थान है। श्री अग्रवाल ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान पर रहने वाली कुॅ0 नमामि बंसल भी ऋषिकेश से ही है।
श्री अग्रवाल ने छात्रों एवं अभिभावकों को अपनी शुभकामानाऐं देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अनेक अवसर पर हमें आवश्यकता सिर्फ प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढने कि है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए हमें वर्तमान मे कडी चुनौती एवं मेहनत के साथ आगे बढना होगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय भाई जोशी, विधायक विनोद कंडारी आदि लोगांे ने संम्बोधित किया।
इस अवसर पर श्री प्रमेन्द्र बिष्ट, श्री जय सिंह रावत, श्री के0एल0राणा, श्री संजीव चैहान,श्रीमती कविता साह, श्री मोहन सिंह रावत, श्री सतपाल राणा, श्रीमती ममता नेगी, श्रीमती बीना देवी आदि लोग मौजूद थे।
कार्य का संचालन मानवेन्द्र कंडारी ने किया।
आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी अनिवार्य रूप
हरिद्वार- विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अनेक प्रकार के लाईसेंस यथा-आयुध लाईसेंस, हैसियत प्रमाण पत्र, ठेकेदारी प्रमाण पत्र, भूमि क्रय-विक्रय, खनन अनुज्ञा पत्र एवं भण्डारण, बार लाईसेंस अथवा अन्य विभिन्न प्रकार के लाईसेंस/अनुमति प्राप्त करने तथा इसी प्रकार इन लाईसेंसों के नवीनीकरण हेतु विभिन्न स्तरों पर आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक रावत ने निर्देश दिये कि भविष्य में जिन व्यक्तियों द्वारा किसी प्रकार के लाईसेंस की सुविधा प्राप्त करने अथवा अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, वे आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे, जिसके उपरान्त ही उस आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
#####
चमोली NEWS;
चमोली 05 जुलाई,2017 (सू0वि0)
जीएसटी के प्रशिक्षण हेतु 06 जुलाई (वृहस्पतिवार) को अपरान्ह् 4ः30 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, आहरण वितरण अधिकारियों स्वयं एवं अपने अधीनस्थ लेखाधिकारी/वरिष्ठ लेखाकारों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये है।
चमोली 05 जुलाई,2017 (सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 04 जुलाई को 1,631 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 756 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 04 जुलाई तक 6,35,149 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 82,113 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 05 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 953.96 मी0, नन्दाकिनी का 867.21 मी0 तथा पिण्डर का 768.36 मी0 मापा गया। वही तहसील चमोली में 17 एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी।
(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: publish at Dehradun & Haridwar; mail; himalayauk@gmail.com, csjoshi_editor@yahoo.in