UTTRAKHAND TOP NEWS 7 OCT. 17
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
डोईवाला/देहरादून 07 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को पब्लिक इंटर काॅलेज, डोईवाला में ‘डोईवाला विज्ञान मेला‘ के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आशा व्यक्त की कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विज्ञान मेले छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। मुख्यमंत्री ने आयोजकों नेशनल काउन्सिल फाॅर साईंस एण्ड टैक्नाॅलोजी कम्यूनिकेशन, सोसाईटी पाॅल्यूशन एंड एनवायरनमेंटल कंजर्वेशन र्साइंटिस्ट, देहरादून, उत्तराखण्ड स्टेट काउन्सिल फाॅर साईंस एंड टैक्नाॅलोजी और जस्ट ओपन योरसैल्फ सोसाईटी, देहरादून के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के परम्परागत ज्ञान को मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने विद्यालयों के अनुरोध पर विद्यार्थियों को प्रादेशिक विज्ञान केन्द्र में भ्रमण हेतु अनुमति दिये जाने की बात भी कही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विद्यालयों की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय आए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी में संस्थानों द्वारा लगाए स्टाॅल्स का भी अवलोकन किया।
कोटद्वार/देहरादून 07 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कोटद्वार के सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित जनता-मिलन कार्यक्रम में आम जन की विभिन्न समस्याओं को सुना व उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनता मिलन में अधिकतर समस्याएं आर्थिक सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क व मुआवजे से संबंधित थी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कोटद्वार स्थित स्टेडियम का नाम स्व. सचिदानंद भारती के नाम पर रखने, विकास खण्ड दुगड्डा में विभिन्न स्थानों यथा 4 किमी, 1.5 किमी तथा 2.5 किमी सीसी मार्ग के निर्माण करने, स्व.चन्द्रमोहन अस्पताल से कलालघाटी के बीच 90 मीटर डबल लेन पुल तथा बाढ़ सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सिम्भलचैड़-सिताबपुर तथा हल्दूखाता-दुर्गापुर के 12 कि.मी. मोटर मार्ग निर्माण भी किया जायेगा।
जनता-मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। सभी न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रारम्भिक चरण में 50 न्याय पंचायतों से यह शुरूआत की जायेगी, जिससे महिलाओं एवं युवाओं हेतु रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय पार्कों में विद्युतीकरण का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए डाॅक्टरों की तैनाती की गई है साथ ही आर्मी से भी डाॅक्टरों की मांग की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पं.दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत लघु, सीमान्त एवं गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार द्वार 2 प्रतिशत की ब्याज दर पर 01 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कृषि तथा बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वैच्छिक चकबंदी को बढ़ावा देने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पंचुर, खैरा तथा लखोली गांव में चकबंदी कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा सीमांत क्षेत्रों में अखरोट के 4 हजार पौध भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व विधायक कोटद्वार डाॅ.हरक सिंह रावत, विधायक श्री महंत दलीप रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.जोशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
देहरादून 07 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
सरकार ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार दीपावली से पहले राज्य की सभी शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सचिव, वित्त श्री अमित सिंह नेगी द्वारा सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व ग्राम पंचायतों के लिए 278 करोड़ 90 लाख 93 हजार रूपये की धनराशि का शासनादेश जारी किया गया है। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष के तहत सभी कर्मचारियों के वेतन व भत्तों के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जारी की गई है।
प्रदेश के 6 नगर निगमों यथा हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रुड़की, काशीपुर व देहरादून के लिए 58 करोड़ 60 लाख 17 हजार रुपये की धनराशी जारी की गयी है। इस राशि से निगम स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि, पथ प्रकाश व जल संस्थान के बकायों और रिटायर कर्मचारियों के दावों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अवशेष धनराशि से केवल सफाई व स्वच्छता संबंधी वाहन जैसे कूड़ा वाहन, डंपर, टिप्पर, जेसीबी, कम्पेक्टर वाहन की भी खरीद की जा सकती है, लेकिन स्वच्छता वाहन के अलावा इस राशि से अन्य वाहन जैसे जीप और स्टाफ कार नहीं खरीद सकेंगे।
प्रदेश के 40 नगर पालिका परिषदों के लिए उक्त शर्तों के साथ ही 69 करोड़ 39 लाख 33 हजार की धनराशि एवं 14 नगर पंचायतों के लिए 9 करोड़ 15 लाख 97 हजार की धनराशि जारी की गई है। निदेशक, शहरी विकास के कर्मचारियों की पेंशन निधि के लिए 1 करोड़ 4 लाख 18 हजार रुपए दिए गए हैं।
पंचायती राज संस्थाओं के लिए त्रैमासिक किस्त के तहत कुज 121 करोड़ 85 लाख 28 हजार की धनराशि जारी की गई है। इसमें से 13 जिला पंचायतों के लिए 42 करोड़ 64 लाख 86 हजार की धनराशि जारी की गई है। 95 क्षेत्र पंचायतों के लिए दूसरी छमाही किस्त के रूप में 36 करोड़ 55 लाख 58 हजार रूपये, 7953 ग्राम पंचायतों के लिए 42 करोड़ 64 लाख 84 हजार रूपये की धनराशि जारी की गई है।
नई बनी दो नगर पालिकाओं के लिए 1 करोड़ 25 लाख, 26 नई नगर पंचायतों के लिए 16 करोड़ 25 लाख, गैर निर्वाचित निकायों के लिए 1 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई है। इस तरह से शहरी स्थानीय निकायों को कुल 157 करोड़ 5 लाख 65 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।
देहरादून 07 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को परेड ग्राउण्ड में हिमान्या सरस मेला-2017 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने 18 राज्यों के स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों एवं स्वरोजगारियों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टाॅलों का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मेलों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही लोगों के स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। विभिन्न राज्यों के उद्यमियों द्वारा लगाये गये अलग-अलग स्टाॅलों से अनेक राज्यों के उत्पादों और उनके मार्केंटिंग के बारे में जानकारी एक साथ प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने, सबको आवास, शौचालय एवं 01 मई 2018 तक प्रत्येक गांव में बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में सबको सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य स्वरोजगार, स्वयं सहायता समूहों का विकास करना एवं सेल्फ मार्केटिंग करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रोजगार, बिजली, पानी, सड़क, एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष बल देना होगा। प्राकृतिक उत्पादों का उत्तराखण्ड में अच्छा कारोबार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक श्री खजान दास, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के अध्यक्ष श्री एस.एस.नेगी, श्री सुनील उनियाल, श्री उमेश अग्रवाल, ग्राम्य विकास के अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।
DEHRADUN NEWS
नशे के खिलाफ संघ की मुहिम में दर्जनों कालेज के छात्र उतरे सड़क पर
देहरादून, 07 अक्तूबर
समाज में नशे की प्रवृति को समाप्त करने के लिए संघ द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से नगर में रैली निकालकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।
दून में मादक पदार्थों का कारोबार जितना तेजी से पनप रहा है। उतनी ही तेजी से राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध तेजी से आंदोलन चला रहा है। इसी अभियान के तहत पिछले दिनों नगर निगम में इसी पर एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई थी। इसी संदर्भ में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से आंदोलन चलाया जा रहा है,जिसमें बच्चों उनके परिवारों को जोड़ा गया है ताकि इस कारोबार का क्षेत्र बढ़े और नशे के तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के हौसले घटे।
जिन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद की है। उसमे पैरोनिक चिल्ड्रन अकादमी के एसके चमोली,कर्नल रॉक स्कूल नेवादा के कर्नल आर.सी. कुकरेती,दून एकेडमी क्लेमनटाउन के बीएम मेहता, शशि मेहता, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विकास शाह,शाइनिंग स्टार स्कूल केदारपुरम के सरस्वती शर्मा ,हैप्पी होम स्कूल के अनिल बिष्ट,एसआरएन मेमोरियाल की मोदिता,होप चिल्ड्रन एकेडमी के अयन डिबेट,मॉ आरडी मेमोरियाल स्कूल दीप नगर , अशवर्थ पब्लिक स्कूल के साथ-साथ ग्ल्क्सियन इंटरनेशन स्कूल के प्रिंसपल व एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक सिंह गौर शामिल हैं। संघ के पदाधिकारी तेजी से फलफूल रहे नशे के काराबार के विरूद्ध अभियान चला कर छात्रों के भविष्य को संवारने का काम में जुटे हुए है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुनील कुमार का कहना है कि नशा पूरी पीढ़ी को बर्बाद करता है। इसके लिए अभियान चलाना समय की मांग है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सामाजिक कुरितियों को दूर करने का काम करता है। हम सब इस दिशा में छोटा सा प्रयास कर रहे हैं,जिसे विशाल प्रयास बनाना आम जन की सहभागिता के बगैर संभव नहीं है।
उनका कहना है कि जनता जो भी चाहती है वही होता है ऐसे में पीढ़ी बर्बाद करने वाले नशे के कारोबारियों को भी इस मामले में मात खानी होगी और उन्हें नीचा देखना होगा और अपना कारोबार समेटना होगा।
(2)
देहरादून, 07 अक्टूबर 2017, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन एवं अपर सचिव राघव लांगर ने गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल का निरीक्षण कर पर्यटन स्थल में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्थानीय निवासियों एवं व्यवसासियों से पर्यटन स्थल को अधिक भव्य एवं पर्यटकों को आकर्शित करने हेतु की जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सुझाव लिये तथा उनकी समस्या भी सुनी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस सुन्दर पर्यटन की नैसर्गिक सुन्दरता काफी अच्छी है । मगर इसमें जगह-2 गंदगी व्याप्त है, जिससे आने वाले पर्यटकों में यहां का अच्छा सन्देष नही जायेगा। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग एवं स्वजल विभाग दोनो मिलकर जगह-2 पर्याप्त कूड़ादान एवं हैंगिंग कूड़ादान जिनपर स्लोगन हो रख्नें जायें। उन्होने कहा कि पर्यटकों का आकर्शित करने एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति से रूबरू कराते हुए नदी के किनारे जो बड़े पुस्तों से दीवार निर्मित की गयी है उस पर संस्कृति विभाग के माध्यम से पेंटिंग करवायी जाये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिषासी अभियन्ता को निर्देष दिये कि गुफा से जो पानी नदी के रूप में प्रवाह हो रहा है नदी पर छोटे-2 तटबन्ध बनायें जानें जिस पर पानी एकत्रित होता रहे जहां पर्यटक जल क्रीड़ा कर सकें तथा पानी निर्बाध रूप से बहता रहे। इसके साथ ही उन्होने गुच्छु पानी पर्यटक स्थल कर पार्किंग की जो भूमि है नदी से उसका कटान हो रहा है उसके कार्य हेतु इस्टिमेट तैयार करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि पर्यटन गुफा में प्रवेष करने से पूर्व 9-10 दुकाने निर्मित हैं तथा सिंचाई विभाग द्वारा वहां भव्य प्लेटफार्म बनाया गया है जिसका उपयोग दुकानदार कर रहे हैं, परन्तु पर्यटकों को आवागमन में दिक्कते हो रही है उन्होने उस प्लेटफार्म का समुचित उपयोग फूड जोन के रूप करने के निर्देष उप जिलाधिकारी सदर एवं पर्यटन विभाग को दिये।
जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल की साफ-सफाई हेतु रेखीय विभागों एवं डीएमसी सहयोगी संगठनों एवं मैड के माध्यम से बृहद सफाई अभियान चलाये जाने तथा जगह-जगह कूडे़दान लगाने एवं कूड़े निश्पादन करने के निर्देष दिये। उन्होने स्वजल परियोजना के माध्यम पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा जैविक व अजैविक कूड़े का अलग-अलग निस्तारण करने हेतु 15 होर्डिंग्स लगाये जाने एवं स्वच्छता स्लोगन लगाने के निर्देष दिये। उन्होने पर्यटन स्थल के अन्दर स्वच्छता बनाये रखने हेतु सोख्ता गड्डा, बर्मी काम्पोस्ट, नाली निर्माण के भी निर्देष दिये।
इस अवसर पर अपर सचिव राघव लांगर ने अवगत कराया कि 15 अक्टूबर 2017 को पर्यटक स्थल एवं राबर्स केव की साफ-सफाई की जायेगी। जिसमें स्थानीय नागरिकों तथा गं्राम पंचायत भी पूर्ण सहयोग देगी। पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जायेगा तथा स्वच्छता विशयक होर्डिंग आदि भी लगाये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान जौहड़ी दुर्गेष गौतम ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन स्थल गुफा के पास लाउडस्पीकर एवं सम्पूर्ण पर्यटक स्थल पर जगह-2 सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होने पर्यटन स्थल की पार्किंग सुधारने की मांग भी जिलाधिकारी से रखी पर्यटन स्थल के एन्ट्री प्वांईट पर दीवार लगाने की मांग वहां के सुरक्षा इन्चार्ज द्वारा रखी गयी, जिसे जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता से सुना गया तथा उचित कार्यवाही का आष्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युश, परियोजना निदेषक राजेन्द्र रावत, पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, स्वजल के अधिकारी डाॅ हर्शमणी पंत अधिषासी अभियन्ता सिंचाई तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
देहरादून, 07 अक्टूबर 2017, जनपद में आपदा के दौरान की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में एक दिवसीय आई.आर.आस टैªनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बी.बी गणनायक, विषेशज्ञ आई.आर.एस टेªनिंग आपदा प्रबन्धन द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आपदा के समय की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि जनपद में होने वाली आपदा को दृश्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को मानसिक रूप से तैयार रहने की आवष्यकता है तथा सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से आपदा के समय कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आपदा से निपटने के लिए जनपद में टीम का गठन किया जा चुका है तथा विगत दिनों विकासखण्ड रायपुर में आई आपदा को भी सभी अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन किया गया, इसी तरह हमें आगामी होने वाली आपदा के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि जिस तरह से निर्वाचन में अधिकारियों के दायित्व अलग-2 होता है इसी तरह आपदा के समय अधिकारियों के दायित्व भी अलग तरह के होते हैं। जिसके लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि किसी क्षेत्र में आपदा घटित हो जाती है तो उस क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो जाती है तो ऐसे में उस क्षेत्र में हैम रेडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा सकती है।
इस अवसर पर आई.आर.एस के विषेशज्ञ बी.बी गणनायक ने उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया है कि आपदा के समय हमें पूरी तरह से तैयार रहने की आवष्यकता है उन्होने कहा कि आपदा के दौरान तुरन्त कार्यवाही करने के लिए राज्य में तीन तरह की टीमों का गठन किया गया है, जिसमें राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है तथा जिला स्तर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की गयी है। उन्होने कहा कि आपदा के समय जो भी क्षेत्र में जो भी घटना घटित होती है उसे षासन स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से सूचित किया जायेगा। तथा तहसील स्तर पर जो घटना घटित होती है उसे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी को रिस्पांसिबल अधिकारी, नामित किया गया है तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक को डिप्टी सिस्पांसिबल अधिकारी नामित किया गया है। तथा नोडल अधिकारी (एयर आपरेषन) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नामित किया गया है। इसी तरह इंसिडेंट कमाण्डर अपर जिलाधिकारी प्र0 को नामित किया गया है। लाईजनिंग अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने कहा कि लाईजन अधिकारी का कार्य आपदा के समय अपने उच्चाधिकारियों को आपदा की स्थिति से अवगत कराना है तथा सूचना एवं मीडिया आफिसर का मुख्य दायित्व घटित घटना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी तैयार करते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करना है तथा सेफ्टी अधिकारी का मुख्य दायित्व क्षेत्र में घटित घटना के सम्बन्ध में टीम को सभी संषाधनों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत बचाव कार्य हेतु टीम उपलब्ध कराना है। उन्होने यह भी कहा कि आपदा के समय यदि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई घटना घटित होती है तथा जिला स्तरीय टीम का उस स्थिति में त्वरित समय में पंहुचना सम्भव नही है जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में तैनात लेखपाल, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आषा कार्यकत्रियां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/वार्ड मेम्बर को भी इस टीम में षामिल करने की निर्देष दिये ताकि वह आपदा के सयम क्षेत्र में त्वरित गति से क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेकर राहत बचाव कार्य कर सकें तथा अपने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी उपलब्ध करा सकें। तथा उन्होने यह भी कहा कि यदि क्षेत्र में नेटवर्क बाधित होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो उसके लिए स्थानीय पुलिस चैकी एवं स्थानीय वन चैकी के वायरलेस सेट पर भी सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी जा सकती है। उन्होने आई.टी.बी.पी एवं एन.डी.आर.एफ एवं एस.डी.आर.एफ के जवान आपदा के समय जिला प्रषासन एवं राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए उन्ही के दिषा-निर्देष के अनुरूप कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आपदा घटित होने पर घायलों को त्वरित उपचार कराया जाय इसके लिए उन्होने 31 अक्टूबर को दून चिकित्सालय में एक माॅक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, उप जिलाधिकारी चकराता बृजेष तिवारी, परियोजना निदेषक डीआरडीए आरएस रावत, मुख्य कृशि अधिकारी श्री देवराड़ी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपषिखा रावत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून, 07 अक्टूबर 2017, सचिव, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग ने अवगत कराया है कि मा0 अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड के सदस्य श्री संजय जैन एवं श्री सफदर अली खान 9 एवं 10 अक्टूबर 2017 को टिहरी/उत्तरकाषी में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें जनपद मुख्यालयों पर जनपदीय, विभागीय अधिकारियों एवं अल्पसंख्यक से सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों/सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ अल्पसंख्यकों के विकास की प्रगति एवं मूल्यांकन, अल्पसंख्यक निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा बैठक करेंगे। 9 अक्टूबर 2017 को प्रातः 6 बजे देहरादून से प्रस्थान 11 बजे जिला कार्यालय टिहरी के सभागार में बैठक तथा रात्रि विश्राम राजकीय अतिथि गृह उत्तरकाषी, 10 अक्टूबर 2017 को 11 बजे जिला कार्यालय उत्तरकाषी सभागार में बैठक कार्यक्रम प्रस्तावित है।
2
देहरादून, 07 अक्टूबर 17
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का नौवा जिला सम्मलेन शहीदे आजम भगत सिंह भवन जैन धर्मशाला में संम्पन हुआ |
आज दिनांक 07 अक्टूबर 17 को भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का 9 वाँ जिला सम्मलेन की शुरुवात शहीद वेदी पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर की गई |
जिला सयोजक द्वारा संगठन का झंडा रोहन किया गया इसके उपरान्त बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, सम्मलेन में अध्यक्ष मंडल के रूप में गगन गर्ग, याकूब अली, चित्रवीर छेत्री और जाहीद अंजुम ने किया| बैठक का सञ्चालन गगन गर्ग ने किया, बैठक के मुख्या वक्ता के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज द्वारा संम्बोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में छात्र और नौजवान की स्थिति बाद से बदतर हो गई है, छात्र तथा युवाओं को एक होकर देश में लगातार चल रहे आराजक मौहोल से लड़ना चाहिये और जिस तरीके से समाज में लोगो को बाटने की राजनीति हो रही है उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिये तथा कहा की केंद्र सरकार में आने से पहले भाजपा ने जो 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी वह आज एक चुनावी जुमले के तरह समाज के सामने है
समेल्लन में SFI के राज्य सचिव देवेन्द्र रावल ने कहा की शिक्षा में जो नयी शिक्षा नीति रूसा तथा CBCS से छात्रों को शिक्षा में ही उलझाया जा रहा है जिससे समाज में हो रहे घटना की तरफ युवाओं का चिंतन घटता जा रहा है और छात्र-छात्राओं का सास्कृतिक व खेल की गतिविधियों से भी ध्यान हटता जा रहा है जिससे कही न कही छात्रों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है
बैठक में DYFI के देहरादून सस्थापक सदस्य जायद अंजुम ने कहा कि कही न कही हमे युवाओ को एकजुट कर भगत सिंह के विचारो पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिये ताकि लगातार समाज में उत्तपन हो रही फासिस्ट ताकतों के खिलाफ युवा लड़ सके तथा जान सके कि केंद्र की तथा राज्य की सरकारों की नीतिया नौकरी छिनने की बात करती है न की देने की बात करती है, देश की आज़ादी में युवा क्रांतिकारियों, किसानो, महिलाओ, व बुजर्गो ने अपनी शहादत इसलिए दी थी ताकि देश आज़ाद होकर एकजूट हिंदुस्तान बने ना की उसमे फ़ासिस्ट ताकतों का राज आये |
इसके उपरान्त बैठक में जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निर्णय लिए गए व अध्यक्ष मंडल की ओर से नईं जिला कमेटी पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति द्वारा 19 साथियों की जिला कमेटी चुनी गयी| सचिव पद पर अभिषेक भंडारी, अध्यक्ष पद पर गगन गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर मिथलेश, राजेश, सहसचिव पद पर इकराम, पंकज सिंह. कोषाध्यक्ष पद पर मनीष जैन, प्रदीप को संगठन मंत्री, सरक्षंक जायद अंजुम और चीत्रवीर तथा कार्यकारणी सदस्य में नितिन बौठियाल, लक्ष्मी, सरस्वती देवी, राजेश अग्रवाल, मनीष कमानिया और हिमांशु चौहान का चयन किया गया |
आखिरी में भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के वरिष्ठ साथी याकूब अली और चीत्रवीर छेत्री ने अपनी नईं कमेटी को शुभकामनाये देते हुये कहा कि हमें आशा है की नयी कमेटी संगठन को और मजबूत करेगी |
HARIDWAR NEWS
थाना कनखल हरिद्वार में घटित घटनाओं के कारण हिन्दु तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो में रोष परिलक्षित हुआ है। घटना के घटनाक्रम में प्रस्तावित त्योहार/शोभायात्रा के दृष्टिगत लोकहित में शान्ति,सुरक्षा तथा विधि एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा जनपद में सी.आर.पी.सी.के अन्तर्गत धारा-144 लागू कर दी गयी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि जनपद हरिद्वार के किसी भी क्षेत्र में अपर जिला मजिस्ट्रेट,नगर मजिस्ट्रेट,उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के किसी भी क्षेत्र में पूर्वानुमति के बिना समूह के रूप में एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। किसी प्रकार के जुलूस एवं शोभायात्रा निकालने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से पूर्वानुमति लेनी आवश्यक होगी। कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, स्टिक, हाॅकी, भुजाली, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम और अन्य किसी प्रकार का बारूद अथवा बिना बारूद वाला शस्त्र जिसका प्रयोग हिंसा के लिए अथवा जन साधारण को डराने के लिए अथवा कोई अपराध करने के लिए जैसे अवांछनीय/आपराधिक कृत्य सम्मिलित है, को किया जा सके, लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नही करेगा जिससे सार्वजनिक एवं राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुॅचती हो एवं आवश्यक सेवा मे काई व्यवधान अथवा अप्रिय स्थिति होने की सम्भावना हों इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,व्हाटसअप,ट्वीटर,गूगल पर किसी भी प्रकार की अफवाह हनी फैलाएगा और न ही भडकाउ संदेश व भाषण बयान आदि प्रचारित/प्रसारित करेगा।
उपरोक्त आदेशांे का किसी भी प्रकार से उल्लघंन धारा 188 भा.द.स.के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
हरिद्वार। भारत सरकार के विशेष अभियान के तहत भारत वर्ष के 16 राज्यों, 118 जनपदों तथा 17 शहरी क्षेत्रों को सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत चिन्हित कर दिसम्बर 2018 तक 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा।
अभियान की शुरूआत से पूर्व आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अभियान के सफल संचालन व जनजागरूकता हेतु मीडिया कर्मियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया में किया गया।
मीडिया कार्यशाला में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच होने वाली समस्त कार्य योजना से मीडिया कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में मीडिया के सहयोग से जनजागरूकता को बढ़ाया जाना है।
इसके अन्तर्गत स्टेक होल्डर हेतु भारत सरकार के मानव संसाधन, गृह मंत्रालय, महिला-सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, खनन मंत्रालय, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय को चिन्हित किया गया है, जिसकी समीक्षा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाएगी। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिन जनपदों एवं शहरी क्षेत्रों में मानक से कम उपलब्धि रही, उन जनपदों के हाई रिस्क, मलिन बस्तियां, रिक्त उपकेन्द्र, अत्यधिक जनसंख्या वाले उपकेन्द्रों, औद्योगिक क्षेत्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन पर 0 से 02 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को जानलेवा बीमारियों (क्षय रोग, पोलियो, पीलिया, काली खांसी, गलगोंटू, टिटनेस, मैनिनजाईटिस, जोड़ों का दर्द, श्वसन रोग, निमोनिया एवं खसरा) से बचाव हेतु चार चरणांे में माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 तथा जनवरी 2018 तक चलाया जाएगा।
जनपद हरिद्वार में 09 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 752 सत्रों में आयोजित किया जाएग। चिन्हित क्षेत्रों रिक्त उपकेन्द्र, जिन क्षेत्रों का टीकाकरण स्तर कम है, हाई रिस्क क्षेत्र/एचआरजी में आयोजित किया जाएगा। अभियान में 752 सत्रों पर 0 से 02 वर्ष तक के बच्चों को एवं 3038 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा।
नोटः- रविवार दिनांक 08 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का उद्घाटन ऋषिकुल आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज में प्रातः 10 बजे करेंगे।
हरिद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड, प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार पहुंचकर स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चैथे स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स 2017-18 में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नशे एवं व्यसनों से दूर रहें तथा अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाये। राष्ट्रभक्ति की भावना मन में रखें। युवावर्ग ही भारत को फिर से विश्व गुरू का दर्जा दिला सकता है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, बिना मेहनत और त्याग के किसी लक्ष्य को पाया नहीं जा सकता है, इसलिए खूब मेहनत करे। उन्होंने स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत खेल के क्षेत्र में एक शक्ति के रूप में उभरेगा।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि जिस प्रकार स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन 04 से लेकर 16 साल तक के बच्चों को खेलों के लिए तैयार कर रहा है, यह सराहनीय प्रयास है तथा आने वाले समय में इन्ही बच्चों में से ओलम्पिक तथा अन्य बड़े टूर्नामेंटस के लिए बच्चों का चयन होगा क्योंकि इनकी नींव मजबूत है। उन्होंने सरकार द्वारा एसोसिएशन को हर संभव सहयोग तथा सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चैथे स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स 2017-18 में 06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2017 तक 28 राज्यों के 2700 से अधिक खिलाडियों द्वारा जूड़ो, रेसलिंग, बूडो, कराटे, कुंगफू, ताइक्वांडों, शतरंज, वुशू, कैरम तथा योग में प्रतिभाग किया जाएगा।
एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में दिसम्बर 2017 तक 500 खेल एकेडमी खोलने का लक्ष्य है। अभी कुल 273 एकेडमियां चल रही हैं जिनमें से 04 से 16 साल तक बच्चों को टेªेंड किया जा रहा है।
इस अवसर पर फेडरेशन के प्रेसीडेंट भगवत सिंह वनार, सेक्रेटरी प्रदीप भारद्वाज, एमडी अनिल शर्मा, मलेशिया स्टूडेंड ओलम्पिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी चन्द्रन, मौ0 अली इत्यादि उपस्थित थे।
चमोली NEWS
चमोली 06 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर प्राप्त जन शिकायतों का समय से निस्तरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों/समस्याओं की समीक्षा करते अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ सितंबर माह में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने लंम्बित शिकायतों को स्वयं माॅनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। शिक्षा विभाग से संबधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने राउमा विद्यालय रेगडी में पेयजल कनेक्शन हेतु आंगणन शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश जल संस्थान को दिये। राइका कौब में विद्यालय भवन निर्मित न होने की शिकायत पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। वसुदेव सिंह द्वारा विगत 8 महीनों से विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को तीन दिनों के भीतर पेंशन का भुगतान लाभार्थी को करने के निर्देश दिये। घरेलू गैस आपूर्ति न होने की शिकायतों पर जिला पूर्ति अधिकारी को मांग के अनुसार घरेलू गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ब्लाकवार गैस सप्लाई का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत से आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के आंगणन उपलब्ध नही कराये गये है, जिससे आपदा मद से धनराशि अवमुक्त करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को शीघ्र क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच, वल्र्ड बैंक, एडीबी की सड़कों से संबधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित ट्राॅलियों का आॅडिट कराने को भी कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 108 सेवा समय पर उपलब्ध न होने की शिकायतों पर सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। दोगडी पेयजल योजना का कार्य 15 दिनों में पूरा करने के लिए जल निगम को तथा अमृत गंगा पेयजल योजना का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश जल संस्थान को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन शिकायतों/समस्याओं का समाधान विभागों द्वारा कर लिया गया है उनके संबध में शीघ्र अवगत कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान संबधित विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के संबध में की गयी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीएमओ डा0 भागीरथी जंगपांगी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम सीएस डोभाल, एसडीएम परमानन्द राम, एसडीएम केएन गोस्वामी, डीडीओ आनंद सिंह सहित लोनिवि, पेयजल, शिक्षा, समाज कल्याण, जिला पंचायत, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(2)
चमोली 07 अक्टूबर, 2017 (सू0वि0)
विकासखण्ड घाट के दूरस्थ राजकीय इण्टर काॅलेज सितेल में जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर/जनता दरवार का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्य रूप से सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, दैवीय आपदा आदि से जुड़ी 112 समस्याऐं/शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 46 समस्याओं/शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह ने अपने संबोधन में दूरस्थ क्षेत्र सितेल में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन करने हेतु जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछडा क्षेत्र है। यहाॅ के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक ऐसे शिविरों का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने बताया कि यहाॅ के कई स्कूलों में बच्चे जमीन में बैठकर पढाई करते थे, जिसको देखते हुए मैने विधायक निधि से फर्नीचर की व्यवस्था की गयी। उन्होंने कहा कि यहाॅ के स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी है। इसके लिए ई-लर्निंग व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आलू पैदावार अधिक मात्रा में होती है, तथा किसानों को आलू का उचित मूल्य नही मिल पाता है, जिसके लिए उन्होंने थराली व घाट में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से छोटी-छोटी लाभप्रद योजनाऐं बनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।
ं शिविर में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं सुनी। उन्होंने जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का शीघ्र निरस्तारण करने के निर्देश दिये। बहुउद्देशीय शिविर में जोखना, आला, सितेल, गेरी, सीख, कनोल, पंजाचोखा, पेयरी, गुलाडी आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग आदि से जुडी समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। सितेल-कनोल मोटर मार्ग के लम्बे समय से निर्माण न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव सितंबर में शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति के बाद मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। क्षेत्र में पेयजल की शिकायत पर उन्होंने पेयजल निगम को एनआरईडब्लूपी स्कीम के तहत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर बताया कि नवम्बर एवं मार्च में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इस संबध में शिक्षा निर्देशालय को प्राथमिकता के तौर पर इस क्षेत्र के विद्यालयों में तैनात करने का प्रयास किया जायेगा। स्वच्छता पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों को स्वयं गन्दगी न फैलाने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
शिविर में क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख एवं जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के गरीब तबके के आठ परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किये गये। आर्थिक सहायता लेने वालों में पुष्पा देवी, देव सिंह, बैशाखी देवी, अंशी देवी, गब्बर सिंह, शांता देवी, पारसिंह व पूरण लाल शामिल थे। वही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सितेल व गुलाडी गांव की महिला मंगल दल की अध्यक्षा बैशाखी देवी व यशोदा देवी को भी सम्मानित किया गया। राइका सितेल, कक्षा 9 में अध्ययनरत विकलांग छात्र कुलदीप सिंह की प्रतिभा को देखते हुए जिलाधिकारी ने होनहार छात्र को भी सम्मानित किया। बता दें कि छात्र कुलदीप सिंह के दोनों हाथ बचपन में बिजली के तार गिरने से जल गये थे। दोनों हाथ न होने के बावजूद पैरों से लिखने वाला यह छात्र हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। यही नही यह छात्र बाॅलीबाल, बैंटमिंटन, कैरम आदि खेल भी खेलता है। उसके माता-पिता की इच्छा है कि उनका बेटा देश के लिए काम करें।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के आयुर्वेदिक द्वारा 102, होम्योपैथिक द्वारा 52 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम द्वारा क्षेत्र के 04 विकलांगों का परीक्षण कर विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। पशुपालन द्वारा 20 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्ल दवा वितरित की गयी।
ग्राम्य विकास/पंचायती राज विभाग द्वारा 12 लोगों कोे परिवार रजिस्टर की नकल, 02 विवाहित प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। राजस्व विभाग द्वारा 02 आय व 1-1 स्थायी निवास, जाति व पर्वतीय प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर लिये गये तथा 1-1 कृृत्रिम अंग, अटल आवास, विधवा पुत्री के विवाह हेतु आवेदन पत्र वितरित किये गये। शिविर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 06 पूर्व सैनिकों व 04 वीर नारियों का पंजीकरण किया गया तथा 10 पूर्व सैनिकों की पेंशन संबधी समस्या का समाधान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 38 लोगों को कृषि यन्त्र, उद्यान विभाग द्वारा 40 लोगों को सब्जी एवं मसाला बीज तथा औद्यानिक औचार उपलब्ध कराये गये। उरेडा विभाग द्वारा 300 लोगों को एलईडी बल्ब निर्धारित दर पर उपलब्ध कराये गये। डेयरी विकास द्वारा 20 लाभार्थियों को विभागीय गंगा गाय, दुग्ध मुल्य प्रोत्साहन व डेयरी उद्यमिता की जानकारी दी गयी। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से 801 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में पशुपालन, उद्यान, उद्योग, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कृषि अधिकारी ने न्याय पंचायतों में 7 से 14 अक्टूबर तक आयोजित रबी कृषक महोत्सव के संबध में जानकारी दी।
इस अवसर ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता खिलाफ सिंह, रमेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, सीओ हरबंश सिंह, एसडीएम परमानंद, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह रांगड, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण सहित अन्य जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।