‘‘उत्तराखण्ड टूरिज्म पालिसी-2016‘‘ का ड्राफ्ट तैयार

10.08.2016 copyप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में गठित गोसदनों हेतु राजकीय अनुदान चयन समिति की बैठक
देहरादून 10 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाई जाएगी। उत्तराखण्ड में पर्यटन की असीम संभावनाये है, पर्यटन को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है ताकि पर्यटन से प्रदेशवासियों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा यस बैंक के सहयोग से ‘‘उत्तराखण्ड टूरिज्म पालिसी-2016‘‘ का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इस सम्बंध में पर्यटन मंत्री दिनेश धनै की अध्यक्षता में बुधवार को एक स्थानीय होटल में बैठक आयोजित हुई।
पर्यटन मंत्री श्री धनै ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा सहित अन्य धार्मिक यात्राओं, अर्द्ध कुम्भ-2016 के सफल आयोजन की प्रमाणकिता यात्रियों की संख्या को देखते ही सिद्ध हो जाती है। पर्यटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए रीवर राफ्टिंग को कर मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश में वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत हजारो लोग लाभान्वित हुए है। ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिये परम्परागत काष्टकला एवं शिल्प कला से बने एक हजार भवनों को होमस्टे योजना के अन्तर्गत अनुबंधित किया जा रहा है।
उन्होने बैठक में आए पर्यटन व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आप सभी से भी अनुरोध है कि अपने स्तर से सौशल मीडिया एवं अन्य तरीको से पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। इसमें सभी के सुझाव अति उपयोगी है। ‘‘उत्तराखण्ड टूरिज्म पालिसी-2016‘‘ हेतु बनाये जा रहे ड्राफ्ट में आप सभी के उचित सुझावों को सम्मिलित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव पर्यटन शैलेश बगौली ने कहा कि ‘‘उत्तराखण्ड टूरिज्म पालिसी-2016‘‘ का ड्राफ्ट यस बैंक के सहयोग से बनाया जा रहा है। जिस हेतु सभी से सुझाव एवं परामर्श मांगे गए है। अभी भी यदि कोई अपने परामर्श देना चाहता हो तो इन मैल आई0डी0 lokesh.kumar2@yesbank. in एवं ajay.mishra@yesbank.in (सम्पर्क सूत्र-9891466694 एवं 8650000996) में भेज सकते है। सभी के उचित सुझावों को ड्राफ्ट में शामिल किया जायेगा। पर्यटन के दर्शनीय स्थलों के फिल्मांकन करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे सभी गंत्वयो स्थलों के फिल्मांकन के लिए कार्य किया जाएगा।
बैठक में आईजी अमित सिन्हा, निदेशक आयूष ए0के0त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक सूचना राजेश कुमार, सचिव उत्तरांचल क्याकिंग/राफ्टिंग एशोसियेशन मनोज रावत सहित पर्यटन से जुड़े विभिन्न व्यवसायी उपस्थित थे।
###########
देहरादून 10 अगस्त 2016(मी0से0)
प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में गठित गोसदनों हेतु राजकीय अनुदान चयन समिति की बैठक हुई।
समिति द्वारा पौड़ी जनपद के बद्री गो संवर्धन एवं ग्रा0वि0सं. ओडल सैण, निकट सतपुली, गोसदन के निर्माण हेतु 7.64 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति की गई। राजकीय अनुदान चयन समिति द्वारा गोसदनों के महत्व एवं कठिन कार्य को देखते हुए गोसदनों के लिए 50 लाख रूपये का और अनुदान स्वीकृत कराने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिये गये। पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने गोसदनों के लिए संचालित चार योजनाओं जिनमें गोबर गैस विद्युत ऊर्जा सयंत्र, 50 गौवंश क्षमता वाली गोशाला के निर्माण, चाराभूषा उपकरण के भण्डारण कक्ष निर्माण एवं वर्मी कम्पोस्ट पिट्स तथा शेड निर्माण योजनाओं में अधिकाधिक धन का प्राविधान करने के निर्देश दिये। उनका कहना था कि उन्होंने विभिन्न गोसदनों के निरीक्षण के दौरान इनसे जुड़े लोगों के कार्य को देखा है और वे गोसदनों के कार्य से प्रभावित हैं।
उन्होंने गोसदनों के लिए अधिक से अधिक अनुदान दिलाने के लिए भी मा0 मुख्यमंत्री के साथ बैठक शीघ्र बुलाने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य गोवंश संरक्षण नियमावली 2011 के आलोक में ही इस चयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें ऐसी गायें जो दुधारू नहीं हैं को गोसदनों द्वारा पोषित किया जाता है।
बैठक में अध्यक्ष गो सेवा आयोग उत्तराखण्ड नरेन्द्र सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह, निदेशक पशुपालन डाॅ0 एस0एस0बिष्ट, प्रभारी पशु कल्याण बोर्ड डाॅ0 आशुतोष जोशी एवं प्रभारी गो सेवा आयोग डाॅ0 राकेश कुमार मौजूद थे।
######
देहरादून 10 अगस्त 2016: मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र पर्व का आयोजन मसूरी के शगुन पैलेस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने की।
अपने सम्बोधन में श्री जोशी ने कहा की मेरे अनुरोध पर प्रदेश प्रभारी जाजू जी एवं प्रदेशाध्यक्ष भट्ट जी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मसूरी में रक्षाबंधन के कार्यक्रम में आये जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद करता हॅू। विधायक जोशी ने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहृन पर मेेर द्वारा 13792 बहनो के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत फॉर्म भरवाकर जीवन कवच के रुप में तोहफा भी दिया गया था। साथ ही विधायक जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथिगणों का भी स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक जोशी ने महिला मोर्चा मसूरी विधानसभा एवं समस्त कार्यकर्ताओं को भी आभार व्यक्त किया। विधायक जोशी ने शक्तिमान प्रकरण में जेल जाने की यादों को ताजा करते हुए सभी के सम्मुख साझा किया और जेल में जिस मग में पानी पिया था, उसको भी सभी के सम्मुख दिखाया। इसी बीच विधायक जोशी भावुक होते नजर आये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने विधायक गणेश जोशी की तारिफ करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था की इतनी भारी संख्या में बहनें आज के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा इतनी बडी संख्या में महिलाओ का इस कार्यक्रम में पंहुचना यह दर्शाता है कि मसूरी की बहने अपने भाई गणेश जोशी से कितना स्नेह करती है। उन्होंने कहा की जब जब वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं अध्यक्ष अमित शाह से मिलेगें तो वह मसूरी में विधायक गणेश जोशी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जरूर बताऐगें प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि अवश्य ही मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा लगभग 21 हजार मतो से अधिक अन्तर से जीतेगी।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित बहनो से विधायक जोशी को राखी के पवित्र सूत्र से बाधां और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओ0 पी0 उनियाल, मोहन पेटवाल, संचालक कुशाल राणा, महामंत्री दीपक पुण्डीर, अमित भटृ, धर्मपाल पंवार, मसूरी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा सरोजनी कैन्तुरा, मसूरी मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सहित लगभग 2500 से अधिक माताऐं-बहनें कार्यक्रम में उपस्थित रही।
##########

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *