शैतान के मुंह से राम का नाम; किसको कहा- वेंकैया नायडू ने
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उनके मुंह से लोकतंत्र और मौलिक अधिकारों की बात ठीक उसी तरह है जैसे शैतान के मुंह से राम का नाम निकले.
कांग्रेस को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मुद्दा उठाने का अधिकार नहीं- वेंकैया
नायडू ने कहा, ‘‘यह इसी तरह की बात हुई कि शैतान धर्म का उपदेश दे. कांग्रेस को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मुद्दा उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने आपातकाल लगाया और कई मौके पर अनुच्छेद 356 (राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना) का इस्तेमाल किया. आपने विपक्ष को चुप कराया, आपने संस्थानों का अवमूल्यन किया.’’
‘अंधकार’ के दौर से गुजर रहा है लोकतंत्र– राहुल
इससे पहले मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि लोकतंत्र ‘‘अंधकार युग’’ के दौर से गुजर रहा है जहां सत्तारूढ़ दल ‘‘सत्ता के नशे में चूर है और जो उससे असहमत है उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा है.’’
जो विरोध करें उसपर बैन लगा देती है सरकार-राहुल
हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन के प्रतिबंध का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘टीवी चैनलों को दंडित किया जा रहा है और बंद करने को कहा जा रहा है. सरकार से जवाब मांग रहे विपक्ष को गिरफ्तार किया जा रहा है.’’ लेकिन नायडू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को याद दिलाया कि संप्रग शासन काल में 21 चैनलों को प्रतिबंधित किया गया था.
लोकतंत्र ज्यादा गतिशील- राहुल
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के कवरेज से जुड़े नियम पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने बनाए थे. नायडू ने कहा कि कांग्रेस हताशा में प्रधानमंत्री की आलोचना कर रही है और भारत में अब लोकतंत्र ज्यादा गतिशील है.