घर की नकारात्मकता जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें ?
BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report
पाँच बातें ;नेगेटिव एनर्जिज आपके घर की कम हो जाएंगी और आपके घर में एक हारमोनी आएगी, एक ठहराव आएगा, एक शांति आएगी। जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। दुबारा लाइवली महसूस करेंगे और घर की जितनी भी घुमस है या सूनापन है या किसी भी तरीके की कमजोरी है या कोई कमी है, उसको दूर करने में ये पाँच उपाय आपकी बहुत मदद करेंगे।
आपके घर में जो फर्नीचर है, आप उसको चेंज करते रहिए। चेंज करने का मतलब ये नहीं कि आप उसको बाहर फेंक दें और नया ले आएं। आप उनकी अदला-बदली करते रहिए। सपोज, आपके घर में दो बेडरूम हैं तो आप अपने दोनों बेडरूम्स के बेड्स रिप्लेस कर सकते हैं। जो फर्स्ट बेडरूम में बेड था वो सेकंड में डाल दिया, सेकंड वाला फर्स्ट में लगा दिया या आपके ड्राइंग रूम में जो सोफे हैं। उनकी जो डायरेक्शंस हैं, वो बदल दीं। जहां पहले लंबे वाला था, वहां छोटे वाला सोफा रख दिया। उनकी डायरेक्शंस चेंज कर दी। एक ही जगह वो इतने टाइम से रखे हुए हैं तो वहां पर एनर्जी स्टक हो जाती है, नेगेटिव एनर्जी स्टक हो जाती है। कोई भी चीज कहीं पर भी बहुत टाइम से पड़ी रहेगी तो वो नेगेटिव एनर्जी को स्टक करे रखेगी और एयर फ्लो नहीं हो पाएगा क्योंकि रोजमर्रा में तो फर्नीचर्स आगे पीछे करके सफाई कराते नहीं हैं। अगर हम उन्हीं फर्नीचर्स को अदला-बदली करके रखने लग जाएं। सपोज, हम ऐसा हर ट्वेंटी डेज में करते हैं या हर महीने करते हैं तो एक चेंज भी आ जाता है। एक एनवायरमेंट भी डिफरेंट लगता है और साथ में नेगेटिव एनेर्जिस जो स्टक हुई हैं, उनको फ्लो करने का, बाहर की तरफ निकलने का मौका भी मिल जाता है।
हम हर पन्द्रह दिन में अपने फर्नीचर्स को थोड़ा सा आगे करके, उसमें पीछे जो भी गंदगी हो रही है उसकी सफाई करवाएं ताकि नेगेटिव एनर्जी निकले और चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि अपने फर्नीचर्स की जगह बदलते रहें। इससे एक डिफरेंट एटमॉस्फियर क्रिएट होगा। एक चेंज आएगा, जो आपको खुद ही अच्छा महसूस होगा।
दूसरा उपाय इसमें ये है कि जब भी घर में पोंछा लगवाएं तो उसमें नमक डालें। नमक का पोंछा बहुत फायदा करता है। ये कीटाणुओं को भी मारता है। जर्म्स को भी मारता है और साथ में नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए सबसे कामयाब उपाय है, सबसे रामबाण उपाय है। नेगेटिव एनर्जीस पर नमक बहुत अच्छे से असर करता है। आप चाहें तो किसी काँच के बाउल में भी नमक डाल कर रख सकते हैं और ये सेंधा नमक हो सकता है और चाहें तो अपने पोंछे के पानी में नमक डाल कर उसका पोंछा लगवा सकते हैं। इससे आपको इतना ज्यादा फायदा मिलेगा कि आप खुद ही इस चीज को महसूस करोगे और ये एक दिन का उपाय नहीं है। नमक वाला उपाय आपको रोज ही करना है। रोज घर में पोंछ लगता ही लगता है तो इसमें एक चुटकी नमक जरूर डालें, जब भी पानी बदलता है पोंछे के लिए तो उसमें नमक जरूर डालें।
तीसरा उपाय ये है कि आपके घर में जितने भी दरवाजे हैं, उसके जो हिंजेस हैं, जो आपके कब्जे हैं, उन कब्जों को रेगुलर बेसेस पर ऑयलिंग कीजिए। हर फिफ्टीन डेज में अगर पॉसिबल होगा आपके लिए तो आप उनमें ऑयलिंग कीजिए सरसों के तेल से और अगर जहाँ पर ग्रीस लगाने वाले कब्जे हैं, जो ग्रीस माँगते हैं, वहाँ पर ग्रीसिंग प्रॉपर कीजिए और ज्यादातर तो हमारे घर में जो कब्जे होते हैं उनमें सरसों का तेल ही कामयाब है। जितने भी ये दरवाजों में अजीब सी आवाज होती है क्योंकि उनमें ग्रीस नहीं है, उनमें तेल नहीं है प्रॉपर। वो आवाज बहुत नकारात्मक होती है। बहुत नेगेटिव होती है और वो अच्छा साइन नहीं होती। अगर दरवाजा आपका आवाज करता है खुलने में-बंद होने में, देन इट्स नॉट अ गुड साइन, इट्स अ बेड साइन। ये मैं इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि हॉरर पिक्चर्स में दरवाजा खुलता है तो आवाज आती है, मम्म्म्… करके, टीईईई करके। वो चीज नहीं है। आवाज आती है, ये गलत बात है। बुरी चीज है। नेगेटिव है। इसीलिए मूवीज में भी ऐसा दिखाया जाता है कि वहाँ पर कितनी ज्यादा नेगेटिविटी है। इस चीज को दर्शाने के लिए किया जाता है कि दरवाजा खुल रहा है, बन्द हो रहा है, आवाज आ रही है। दैट इज नॉट काल्पनिक थिंग। ये रियल्टी में एक संकेत है निगेटिविटी का क्योंकि इट क्लियरली शोज कि आपकी जिंदगी में कितनी ज्यादा रुकावटें हैं, कितनी ज्यादा परेशानी हैं। दैट डू नॉट एबल टू गिव अटेंशन टू बेसिक थिंग्स इन द हाउस। तो ये जरूर ध्यान रखिए, इससे आपके दरवाजे की लाइफ भी बनेगी, हिंजेस की भी लाइफ बनेगी, साथ में नेगेटिविटी भी दूर होगी।
चौथा उपाय आप अपने घर में किसी भी तरीके का कोई भी क्लटर, फालतू सामान न रखें। वो सामान न रखें जो आप यूज नहीं करते। जो सालों से पड़ा है, अराउंड पाँच साल हो गए, दस साल हो गए, आपके पास कोई चीज पड़ी है। सपोज, कोई फोन पड़ा है पुराना, खराब पड़ा है। आप ठीक नहीं करा रहे या वो ठीक नहीं हो सकता पर आपने लोभवश उसको रखा हुआ है या कोई भी खराब पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स पड़े होते हैं। पुराना कंप्यूटर पड़ा है पुराने जमाने का या कोई पुरानी मिक्सी पड़ी है खराब या लकड़ी का सामान टूटा-फूटा-पुराना पड़ा है या बुक्स पड़ी हैं, रद्दी पड़ी है पुरानी। तो ये सब चीजें, कबाड़ जितना भी आप अपने घर में ठूँसेंगे, रखेंगे, वो कबाड़ आपको कभी तरक्की नहीं करने देगा। वो सिर्फ नेगेटिविटी को ही अट्रेक्ट करेगा। तो ऐसा आप बिल्कुल न करें। उसको बाहर निकालें।
पाँचवाँ उपाय, अपने घर को हमेशा सुगंधित रखें। मैं आपसे ये नहीं कह रहा कि आप परफ्यूम लाकर ट्रांसपेरेंट या आर्टिफिशियल खुशबुएँ करें। आप ताजे फूल लाकर अपने घर में खुशबू फैलाएं। इससे ये फायदा होगा कि आपके घर का आर्टिफिशियल वातावरण चेंज होगा। इसमें कुछ नेचुरलिटी आएगी। चाहे आप अपने खुद के बाग-बगीचे के फूल लगा सकते हैं या बाजार से फूल खरीद कर ला सकते हैं। तो इससे भी आपको काफी मदद मिलेगी।