योगी आदित्यरनाथ; मुख्यमंत्री पद ;पूरा जोर
योगी आदित्यरनाथ के केन्द्री य कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें थीं। माना जा रहा है कि उनके हिंदुत्वं पर विचारों को देखते हुए मोदी ने उन्हें् मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी। अब योगी के समर्थक 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्टन किए जाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। यह पोस्टचर्स भी इसी कवायद का हिस्सां माने जा रहे हैं। – उत्तरर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही पोस्ट र वार शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत हुई है गोरखपुर से, जहां भाजपा के अल्पसंख्य्क मोर्चा द्वारा लगाए गए पोस्टआर्स में सांसद योगी आदित्य नाथ को हनुमान के रूप में दिखाया गया है। ईद के मौके पर जिले में जगह-जगह लगाए गए पोस्टलर्स में आदित्यसनाथ के हाथ में प्रस्तामवित राम मंदिर भी दर्शाया गया है। इसके अलावा कार्टूनों के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यगक्ष राहुल गांधी और AIMIM के असदउद्दीन आेवैसी का मजाक उड़ाया गया है। भाजपा अल्पेसंख्यरक माेर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यक इरफान अहमद भी पोस्टआर में नजर आ रहे हैं। गोरखपुर से सांसद योगी आदित्ययनाथ अपने कट्टर हिंदूवादी भाषणों के लिए जाने जाते हैं। भाजपा का एक धड़ा उन्हेंर 2017 में मुख्य मंत्री पद का उम्मीनदवार बनाए जाने की मांग कर रहा है। यही मांग इन पोस्टार्स में भी दोहराई गई है। पोस्टभर्स में लिखा गया है, ”सारा यूपी डोल रहा है, योगी योगी बोल रहा है।” इसके अलावा संदेश लिखा है कि ‘2017 में योगी जी आएंगे, राम मंदिर बनवाएंगे। मुस्लिम समाज निर्माण में अपनी महत्वोपूर्ण भमिका दर्ज कराएंगे।’