आखिर कब, आखिर; कब तक, आ गई राहत भरी खबर- हिमालयायूके में प्रकाशित धार्मिक भविष्‍यवाणी को मिला वैज्ञानिक आधार

HIGH LIGHT # आखिर कब, आखिर; कब तक, आ गई राहत भरी खबर #इस महीने के आखिरी तक कोरोना वायरस खत्म होने लगेगा, चीन के सबसे बड़े वैज्ञानिक का दावा #हिमालयायूके ने नरसिंह भगवान की सवारी पालकी के बाहर आने की धार्मिक खबर प्रकाशित की थी- #उसके अगले दिन ही चीन के सबसे बडे वैज्ञानिक का दावा आ गया : # इससे पूूर्व 21 मार्च20 को देवभूमि उत्‍तराखण्‍ड की राज्‍य सरकार तथा केन्‍द्र सरकार को शांति पाठ करायेे जाने हेतु सलाह देते हुए आलेेेख प्रकशित किया था, इन्‍होने तो सलाह नही मानी, पर उसके कुछ दिनो बाद ही बिटिश संंसद में शांति पाठ गूजा था– Presented by www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal )

1 APRIL 2020 विश्‍व के भयभीत होने के दौरान हिमालयायूके ने नरसिंह भगवान की कृपा से अप्रैल तक स्थिति सामान्य हो जाएगी की प्रार्थना की थी- जो इस प्रकार थी-

अदभुत अलौकिक ; भगवान नरसिंह बाहर आ गए : सैकड़ो सालो बाद नरसिंह बाहर आ गए;
जय श्रीमन्नारायण, यह पूरी भगवान जगन्नाथजी के मंदिर में विराजित भगवान नृसिंह का उत्सव विग्रह है। यह कभी बाहर नही आते। आपदा के समय ही भगवान जगन्नाथ मंदिर से बाहर पालकी में सवार होकर आते है, भक्तों को विश्वास और धैर्य बंधाने नारसिंही शक्ति आ गई, विधाता ने संदेश दिया “मैं हूँ, सब ठीक होगा”; नरसिंह भगवान की कृपा से अप्रैल तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, ज्ञात हो कि पिछली बार भगवान १९०५ की आपदा में बाहर आये थे। “हिमालयायूके” के लिये चंद्रशेखर जोशी की प्रस्तुति / प्रार्थनाा

2 APRIL 20 ; चीन के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ने दावा किया है कि अगले चार हफ्ते यानी एक महीने के भीतर कोरोना वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा ;जी न्‍यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया है-

चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट डॉ. जोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने कहा कि अप्रैल महीने के अंत तक कोरोना वायरस का कहर खत्म होने लगेगा. डॉ. नानशान का दावा है कि चीन दोबारा इस वायरस से संक्रमित नहीं होगा. चीन के ही एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया कि दुनिया के कई देशों ने इसे रोकने के लिए जो लॉकडाउन अपनाया है वो इस वायरस को रोकने में काफी प्रभावी कदम है. अप्रैल के अंत तक ये वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा.

जब उनसे पूछा गया कि चीन के वुहान शहर में ठीक हो चुके लोगों में दोबारा कोरोना वायरस पाया गया है तो उन्होने कहा कि ऐसा बेहद कम होता है. डॉ. नानशान का कहना है कि किसी व्यक्ति के ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने की एक वजह शरीर में एंटीबॉडिज का होना है. 

पूर्ण विवरण के अनुसार

चीन के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के दावा किया है कि अगले चार हफ्ते यानी एक महीने के भीतर कोरोना वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा. इस महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और इटली में मचाया है. जहां की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाये विश्‍व में सबसे उन्‍नत थी, कोरोना वायरस  विश्व भर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर ही विदा होगा, इन दिनों कहा गया तथा इस तरह के विज्ञापन दिये गये कि- हाथ धोएं, घरों तक सीमित रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें. यह सारे कदम ज़रूरी हैं, मगर सरकार की अपनी ज़िम्मेदारी का क्या?शायद ‘मुनाफे के लिए दवाईयां’ के सिद्धांत पर चलने वाले मौजूदा मॉडल में ऐसी कामयाबियों पर गौर करने की फुर्सत नहीं है.  वही दुनिया को शाकाहार की तरफ बढना होगा, चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट डॉ. जोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने कहा कि अप्रैल महीने के अंत तक कोरोना वायरस का कहर खत्म होने लगेगा. डॉ. नानशान का दावा है कि चीन दोबारा इस वायरस से संक्रमित नहीं होगा. चीन के ही एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने बताया कि दुनिया के कई देशों ने इसे रोकने के लिए जो लॉकडाउन अपनाया है वो इस वायरस को रोकने में काफी प्रभावी कदम है. अप्रैल के अंत तक ये वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि चीन के वुहान शहर में ठीक हो चुके लोगों में दोबारा कोरोना वायरस पाया गया है तो उन्होने कहा कि ऐसा बेहद कम होता है. डॉ. नानशान का कहना है कि किसी व्यक्ति के ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने की एक वजह शरीर में एंटीबॉडिज का होना है.  उल्लेखनीय है कि अब तक अमेरिका, इटली और तमाम यूरोप समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग 9.42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और इटली में मचाया है. अमेरिका में अब तक इस संक्रमण से 2.16 लाख लोग इसके शिकार हो चुके हैं. इटली में अब तक 1.10 लाख लोग इस वायरस से पॉटिजिव पाए गए हैं.

वही दूसरी ओर दुनिया को शाकाहार की तरफ बढना होगा, चीन ने भी इस दिशा में कदम बढाया है, कोरोना वायरस के जन्मदाता देश चीन के शहर शेनजेन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक नया कानून पास किया है. यहां अब कुत्तों और बिल्लियों को खाना गैर कानूनी हो जाएगा. नए कानून के मुताबिक, ‘पेट एनिमल’ यानी पालतू जानवरों का मांस खाना बैन कर दिया जाएगा. साथ ही कछुए, मेंढक और सापों के खाने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा. इस कानून को 1 मई से लागू किया जाएगा. हैरानी की बात यह है कि इस तरह का ऐसा कोई कानून अभी चीन ने नहीं बनाया है जो पूरे देश पर लागू हो सके. पहली बार ऐसा होने जा रहा है

यूलिन डॉग फेस्टिवल चीन का सर्वाधिक विवादास्पद फूड फेस्टिवल है जिसमें हजारों कुत्तों को क्रूर तरीके से मारा जाता है और उनकी चमड़ी उधेड़ी जाती है. इसके बाद लोगों द्वारा इन्हें पकाकर खाया जाता है. 

पूरी भगवान जगन्नाथजी के मंदिर ;आपदा काल में नरसिंह की सवारी आती है

# इससे पूूर्व २१ मार्च २० को शांति पाठ करायेे जाने हेतु आलेेेख प्रकशित किया था उसके कुछ दिनो बाद ही बिटिश संंसद में शांति पाठ गूजा था– पूज्‍य गुरूजनो के निर्देश पर मैं चन्‍द्रशेखर जोशी हिमालय की शक्‍तियो का आहवान करते हुए विनती करता हूं- शान्ति: कीजिये, प्रभु ;बस अब शांत हो जाइये- पूरी दुनियां में मानव जाति भयाक्रांत हो चुकी है, अब शांति कीजिये- जगत का पालन कीजिये- उस समाचार का लिंक इस प्रकार है-

शान्ति: कीजिये, प्रभु त्रिभुवन में, जल में, थल में और गगन में ; ऊं शांति…ऊं शांति..ऊ शांति- अमोघ शांति मंत्र का जाप करे

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) ;

हिमालयायूके को गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *