कोश्‍यारी की संयास की घोषणा से कांग्रेस में जश्‍न- हरीश की सुनामी की चर्चा

02भगत सिंह कोश्‍यारी की आगामी चुनाव न लडने तथा संयास लेने की घोषणा से हडकम्‍प मच गया- अरूण जेटली को आनन फानन में नैनीताल भेजा-  आलाकमान ने उत्‍तराखण्‍ड का खतरा भांपा, अरूण जेटली को कोश्‍यारी जी को मनाने भेजा- सर्वे के अनुसार- कोश्‍यारी तथा अजय भटट साइड हुए तो कुमायूं की 29 सीटों में से 25 सीटेे कांग्रेस की झोली में होगी- कोश्‍यारी, भटट की उपेक्षा पडेगी भारी- कांग्रेसी खेमे में खुशियां ; अरूण जेटली का निजी दौरा बताया गया-

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट-

भगत सिंह कोश्‍यारी तथा अजय भटट पर राजनैतिक हमलेे का कथानक भाजपा के अन्‍दर ही लिखा गया- हरीश रावत से दो-दो हाथ करने के लिए खंडूरी को उतारने की तैयारी की खबर आम होते ही भगत सिंह कोश्‍यारी ने अपनी सक्रियता कम कर दी,  इसी का इंतजार कर रही कांग्रेस खेमे में यह खबर आते ही उत्‍साह फैल गया, हरीश रावत को कुमायूं की 29 सीटों में कांग्रेस की सुनामी चलने का भरोसा पुख्‍ता हुआ, वही भाजपा के गढवाल के नेताओं ने एकजुट होकर जहां खण्‍डूडी है जरूरी , नारे को अाागे किया, वही भाजपा के ही नेताओं ने अजय भटट पर प्रहार के लिए कथानक तैयार कर मीडिया को दिये- कांगेस से भाजपा में आये नेतागणााओं ने  हरीश रावत पर गढवाल की उपेक्षा तथा केवल कुमायूंवाद का आरोप लगाया था, अब इस हवा को वह भाजपा में भी फैलाने मेंं कामयाब रहे-

चर्चा है कि आने वाले चुनावों में टिकट बांटने से लेकर चुनाव की पूरी रूपरेखा की जिम्मेदारी पार्टी ने खंडूरी को दे दी है। अमित शाह के इस निर्णय से  सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि जब पार्टी के तमाम नेता खंडूरी से नाराज होंगे तो पार्टी की नाव खंडूरी कैसे पार लगाएंगे। पिछला इतिहास सामने रखा जायेगा तो हकीकत सामने आ जायेगी- वही भाजपा कोश्‍यारी को फिर साइड लगा कर कांग्रेस को बढत बनाने का स्‍वयं मौका दे रही है-

वही हरीश रावत के हौंसले बुलंद हो गये, यह खबर दिल्‍ली पहुंचते ही आनन फानन में वित्‍त मंत्री तथा भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरूण को नैनीताल भेजा गया, क्‍योंकि भगत सिंह कुमायूं में ही थे तथा दिल्‍ली आने तक को तैयार नही थे, भगत सिंह कोश्‍यारी को राजभवन नैनीताल में अरूण जेतली से बात करने के लिए मनाया गया,
उत्तराखंड में होने जा रहे 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी किस पायदान पर खड़ी है इस बात का अंदाज़ा भाजपा के आला नेताओं को भी हुआ। लगातार बीजेपी के अंदर पनप रहे भीतरघात के बाद पार्टी आलाकमान ने खंडूरी और कोशियारी को दिल्ली भी बुलाया।  अमित शाह को यह फीड बैंक किया गया कि  हरीश रावत का मुकाबला  बीसी खंडूरी के अलावा कोई और नही कर सकता। गढवाल के नेताओं ने एकजुट होोकर  पार्टी अलाकमान को यह फीड बैंक दिया इससे इस बार खंडूरी को फिर से आगे लाये जाने की तैयारी शुरू हो गयी,  परन्‍तु जनरल को भाजपा की कमान सौंपने की खबर ने हरीश रावत की खुशियां को दोगना कर दिया- भगत सिंह कोश्‍यारी तथा अजय भटट की उपेक्षा का सीधा सा मतलब है कि कुमायूं की 29 सीटों पर हरीश रावत की सुनामी- भाजपा जाने अनजाने यही करने जा रही है- कुमायूं में ठाकुर नेता भगत सिंह कोश्‍यारी तथा ब्राहमण नेता अजय भटट ही हरीश रावत की सुनामी को रोकने में मजबूत ढाल हो सकते हैं,  हरीश रावत का सीधा सा गणित है- कि कोश्‍यारी तथा अजय भटट साइड हुए तो कुमायूं की 29 सीटों में से 25 सीटेे कांग्रेस की झोली में होगी-

आज उस समय सनसनी फैल गयी जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने 2019 के बाद चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है. 10 सितम्‍बर को शनिवार को नैनीताल पहुंचे कोश्यारी ने कहा कि वो 2019 में राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे और सामाजिक कार्य करेंगे.
नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं अपनी नाराजगी व खण्डूरी है जरूरी की बात पर कोश्यारी ने खण्डूरी जरूरी नहीं बल्कि देश का हर नागरिक जरूरी बताया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कुमाऊं के निजी दौरे पर हैं. शनिवार को नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल राजभवन पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों लोगों के बीच काफी देर तक 2017 में होने वाले उत्तराखण्ड चुनाव के लेकर चर्चा हुई है.
हालांकि, मुलाकात के बाद कोश्यारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनका निजी दौरा है वो इसे बिगाड़ना नहीं चाहते हैं. वहीं राज्य के सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर सभी मंत्रियों की दावत उड़ाते हैं और यहां आकर उनको बदनाम करते हैं.

अजय भट्ट पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। खंडूरी ने ही सबसे पहले इसकी खिलाफ आवाज उठायी, इसके बाद ही त्रिवेन्‍द्र रावत ने भी विरोध किया,  खण्‍डूडी का कहना है कि ये पार्टी के लिए ठीक नहीं है। हर एक व्यक्ति एक ही पद पर रहे तो ज्यादा ठीक रहेगा और यही शिकायत खंडूरी दिल्ली में भी कर चुके हैं।

भृष्टाचर के कारण कांग्रेस का भवन गिर रहा है, चुनाव में जनता कड़ी सजा देगी : अजय भट्ट
देहरादून 10 सितम्बर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार व् सरकार में बैठे लोगो के चहेतों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार व प्रदेश की लूट के कारण उत्तराखण्ड में कांग्रेस का भवन गिर रहा है। विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को कड़ी सजा देगी और उत्तराखंड को कांग्रेस से मुक्ति मिलेगी।
आज यहाँ जारी एक बयान में श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों, भ्रष्टाचार व माफिया राज के कारण कांग्रेस की इमारत टूट रही है। कांग्रेस में वह हर व्यक्ति जो उत्तराखंड का भला चाहता है और जो सरकार में बैठे लोंगो व उनके दलालनुमा एजेंटों के काले कारनामों से घुटन महसूस कर रहा है कांग्रेस को छोड़ रहा है । प्रदेश का आम नागरिक भी कांग्रेस व् उसके नेताओं से त्रस्त है। इस लिए प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर व्यक्ति महसूस कर रहा है कि केवल भाजपा ही प्रदेश को कांग्रेस के कुशासन व लूट से बचा सकती है ।इसलिये बड़ी संख्या में लोग भाजपा की ओर आ रहे हैं।
श्री भट्ट ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई इस टिप्पणी कि भाजपा पगला गई है और तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है पर कहा कि यह बयान कांग्रेस की कुंठा का प्रमाण है। बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता अपनी गिरेवान में झांके। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता जानता को बरगला नहीं सकते। क्योकि जनता सब समझ चुकी है और अब प्रदेश में कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *