भोपाल लोकसभा चुनाव ; चुनाव आयोग में अर्जी

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग में अर्जी दी कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी है. उन्होंने कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोका जाए. उनके मुताबिक साध्वी की उम्मीदवारी ध्रुवीकरण करने की कोशिश है

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के माहौल में बॉलीवुड (Bollywood) के कई दिग्गज अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हिंदी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक के अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद भी हैं. लिहाजा वह (Javed Akhtar) बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए देखे जाते हैं. साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) को भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उनका जवाब दिया. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की पसंद वास्तव में अनुकरणीय है. साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) विचार और कार्य से संघ परिवार की सही व्यक्तित्व हैं. वाह !वाह ! वाह ! 

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित  (Ashoke Pandit) ने जवाब देते हुए लिखा कि एक राजनेता जिसकी पत्नी की कथित तौर पर हत्या हुई, जिसकी जांच पड़ताल को कांग्रेस ने नाकाम करने की भरसक कोशिश की. जो आज जमानत पर है. सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ एक हजार पेज की चार्जशीट दाखिल हुई, वो भी चुनाव लड़ रहे हैं. अशोक पंडित ने आगे लिखा वैसे बता दूं कि सिख दंगों के लिए मशहूर कमलनाथ (Kamalnath) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.  ट्विटर पर दोनों के बीच वाद-प्रतिवाद यही नहीं रुका, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अशोक पंडित (Ashoke Pandit) को फिर जवाब दिया. उन्होंने लिखा तो इसलिए आपको साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) से कोई समस्या नहीं है. बड़े आश्चर्य की बात है क्योंकि घाटी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जोकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से आतंकी समूहों के साथ संबंध रखते हैं. जावेद अख्तर ने लिखा कि मुझे लगा कि आप पीड़ित हैं, इसलिए मैंने सोचा कि इस मामले पर आप ज्यादा संवेदनशील होंगे.  साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने बुधवार को औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और कुछ ही घंटों बाद उन्हें भोपाल सीट से उम्मीदवार भी बना दिया गया. भोपाल सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) पर साध्वी प्रज्ञा का सीधा मुकाबला दिग्विजय सिंह से हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि भोपाल से जीत दर्ज कर मैं भगवा के सम्मान को ऊंचा करुंगी.

स्वाति चतुर्वेदी लेखिका तथा पत्रकार हैं, जो ‘इंडियन एक्सप्रेस’, ‘द स्टेट्समैन’ तथा ‘द हिन्दुस्तान टाइम्स’ के साथ काम कर चुकी हैं... वह लिखती हैं कि

भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP की पसंद हैं, 48-वर्षीय साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, जो हत्या, षड्यंत्र रचने और इससे भी ज़्यादा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम ब्लास्ट केस की आरोपी हैं.

नौ साल जेल में बिताने के बाद प्रज्ञा ठाकुर को 2017 में ज़मानत मिली थी. उनकी उम्मीदवारी कई कारणों से कतई निर्णायक अवसर है. मेरे विचार में, यही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के अंतर्गत संचालित BJP को देश की अन्य सभी राजनैतिक पार्टियों से अलग करती है. कोई भी अन्य पार्टी इतनी दूषित नहीं हुई है कि वह आतंकवाद के आरोपी को पार्टी प्रत्याशी बना दे.

प्रज्ञा का चयन करने के लिए BJP अध्यक्ष अमित शाह की ओर से ज़िद पर अड़े शख्स की तरह दी गई सफाई यह थी कि इससे कांग्रेस को ‘हिन्दू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाने के लिए दंडित किया जा सकेगा. इस तरह का अड़ियल बयान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही जांच और प्रज्ञा के खिलाफ सुनवाई कर रही अदालत को पूरी तरह खारिज करता है.

इससे यह भी साफ नज़र आता है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को BJP ने लगभग दफना दिया है, ताकि कट्टर हिन्दुत्व की लाइन को बढ़ावा देकर बचे हुए छह चरणों (गुरवार को मिलाकर) में वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके.

इसी लाइन पर आगे बढ़ते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने इसे ‘धर्मयुद्ध’ की संज्ञा दे डाली और दिग्विजय सिंह पर भगवा को आतंकवाद के समकक्ष बताने का आरोप लगा डाला. दूसरी तरफ, दिग्विजय इस पर बेहद चौकन्ने रहे, और कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि वह ‘प्रज्ञा ठाकुर का भोपाल में स्वागत करते हैं…’

हालांकि अतीत में दिग्विजय सिंह ‘भगवा आतंकवाद’ के मुद्दे पर काफी कुछ कहते रहे हैं, और उन्होंने तो कांग्रेस के ही नेतृत्व वाली UPA सरकार तक पर सवाल खड़े कर दिए थे, जब वर्ष 2008 में दिल्ली में बाटला हाउस मुठभेड़ हुई थी, और पुलिस ने संदिग्ध मुस्लिम आतंकवादियों को मार गिराया था.

सो, 2019 में सबसे ज़्यादा ध्रुवीकरण कहीं होने जा रहा है, तो वह भोपाल में हो रही दिग्विजय बनाम ठाकुर लड़ाई में ही है.

मोदी के कार्यकाल के दौरान BJP हिन्दुत्व के नए धुरंधरों को मुख्यधारा में लेकर आई है, जिनमें कट्टरपंथी साधु से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शामिल हैं, और अब, प्रज्ञा को सामने लाया गया है, जबकि हिन्दुत्व के वास्तविक कट्टर पैरोकारों और पार्टी के संस्थापकों लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने रिटायरमेंट में धकेल दिया है.

ध्यान देने लायक बात यह है कि योगी आदित्यनाथ तथा अन्य की मदद से जिस ‘फुंदने’ को टांका गया था, वही अब BJP का मूल स्वरूप बन चुका है. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर ऐसी टिप्पणियां करने के लिए 72 घंटे तक प्रचार करने की पाबंदी लगाई है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं, और साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काती हैं.

30 साल से BJP के कब्ज़े में बने हुए गढ़, यानी भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के नाम की घोषणा के लगभग एक महीने बाद तय हुई है, और दिग्विजय ने शुरू में ही कहा था कि वह ‘कठिन सीट’ की चुनौती को स्वीकार करते हैं.

विश्लेषकों का मानना है, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मज़बूत कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ उतारकर BJP ध्रुवीकरण की उम्मीद कर रही है…

 
अमित शाह ने इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती से भोपाल सीट पर लड़ने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने ही इंकार कर दिया. प्रज्ञा ठाकुर को उतारने का सुझाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से आया, और मोदी तथा शाह ने इसे तुरंत ही स्वीकार कर लिया, खासतौर से इसलिए, क्योंकि ख़बरों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान में BJP-विरोधी SP-BSP-RLD गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया.

विदर्भ में पहले चरण में भी मतदान हुआ था, और गुरुवार को दूसरे चरण में भी. वर्ष 2014 में BJP ने यहां सभी 10 सीटें जीती थीं. BJP के अंदरूनी सर्वे के मुताबिक, इस बार पहले चरण के मतदान में पार्टी का प्रदर्शन खासतौर से अच्छा नहीं रहा है.

नागपुर स्थित RSS मुख्यालय से मिला संदेश था कि विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे काम नहीं कर रहे हैं. बालाकोट हवाई हमले का मुद्दा उठने से पहले कुछ देर के लिए BJP द्वारा उठाए गए राम मंदिर के मुद्दे से BJP का समर्पित मतदाता उत्साहित नहीं हो पाया, सो, अब हिन्दुत्व का संदेश फैलाने में ही भलाई है, क्योंकि बालाकोट से मोदी के लिए पैदा हुआ उत्साह भी जल्द ही फीका पड़ गया लगता है.

कांग्रेस भी इस कदम से हैरान रह गई है. एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा, “हम प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन हम वे बातें हरगिज़ नहीं कहेंगे, जिनकी BJP हमसे बेचैनी से उम्मीद कर रही है… यह हमारे लिए बिछाया गया जाल है, और हम अपनी ओर से ध्रुवीकरण करने में उन्हें कोई मदद नहीं देंगे…”

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “उस गुस्से की कल्पना कीजिए, अगर मैंने आतंकवाद के किसी आरोपी को चुनाव मैदान में उतार दिया होता… चैनल पगला गए होते, और हैशटैग ट्रेंड कर गया होता… इन लोगों के मुताबिक, जब भगवा कट्टरपंथियों की बात होती है, तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वरना सभी मुस्लिम आतंकवादी होते हैं… तब तक दोषी, जब तक वे बेगुनाह साबित न हो जाएं…

लेकिन ठाकुर के चयन का लक्ष्य BJP के समर्पित वोटरों को फिर एकजुट करना, और दूर चले गए पुराने विश्वासियों को वापस लाने की कोशिश है. इससे यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि BJP को हमेशा लाभ देने वाली RSS भी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दे.

लकीर को पार कर आतंकवाद के आरोपी शख्स को संसद में पहुंचाने से मोदी-शाह को कोई फर्क नहीं पड़ता है, जो किसी भी कीमत पर 2019 का चुनाव जीतना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *