आॅल वेदर रोड  से प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा नही 

CHAMOLI NEWS;  आॅल वेदर रोड  से प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा नही  #चमोली जिलाधिकारी से फरियादियों ने लगाई फरियाद 

चमोली   (सू0वि0) Bureau Himalayauk
जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिविर में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क निर्माण, आॅल वेदर सड़क मुआवजे, अतिक्रमण, पुस्ता निर्माण, आवास, पेंशन आदि से जुडी 16 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयान्तर्गत समाधान करने के निर्देश दिये।

 

प्रभावित काश्तकारों की क्षेत्र में जन सुनवाई #फरियादियों ने सड़क निर्माण, आॅल वेदर सड़क मुआवजे, अतिक्रमण, पुस्ता निर्माण, आवास, पेंशन आदि से जुडी 16 शिकायतें दर्ज की – आॅल वेदर रोड चैडीकरण व विस्तारीकरण से प्रभावित काश्तकारों की भूमि, भवन व दुकानों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग  #प्रभावित काश्तकार को आर्थिक हानि 

शिविर में न्यायपंचायत गडोरा क्षेत्र के काश्तकार शम्भू प्रसाद सती, अयोध्या प्रसाद हटवाल, वृहर्षराम तडियाल, दीपक चन्द्र, दामोदर प्रसाद, जि0प0 सदस्य देवेन्द्र नेगी आदि ने पीपलकोटी से मायापुर कौडिया तक आॅल वेदर रोड चैडीकरण व विस्तारीकरण से प्रभावित काश्तकारों की भूमि, भवन व दुकानों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। बताया कि जमीनी अभिलेखों में गोल खाते में कई काश्तकारों के नाम सम्मलित होने से वास्तविक प्रभावित काश्तकार को उचित मुआवजा नही मिल रहा है तथा प्रभावित काश्तकार को आर्थिक हानि हो रही है। प्रभावित काश्तकारों की क्षेत्र में जन सुनवाई के लिए कैम्प लगाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। सिरोखोमा गांव के निवासियों ने सिरोखोमा-बैरांगना मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य रोकने तथा आवागमन के पैदल मार्ग अवरूद्व होने की शिकायत दर्ज करते हुए लोनिवि से शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग रखी।

कोठियालसैण निवासी बच्चू लाल ने एनएच पर क्षतिग्रस्त पुस्ता निर्माण कार्य पूरा न होने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पुस्ता निर्माण कार्य पूरा न होने से उनके मकान को लगातार खतरा बना हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम तथा अधिशासी अभियंता एनएच को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पुस्ता निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। रामणी निवासी दुगला लाल ने विकलांग पेशन लगाने की गुहार लगायी।

तल्ला नैग्वाड निवासी जेठी देवी ने उनकी निजि भूमि पर पडोसी धनी लाल द्वारा अतिक्रमण कर हडपने की कोशिश करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम चमोली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रोपा निवासी बंशी लाल ने रोपा मोटर मार्ग पर किये गये कार्यो के भुगतान होने तक पीएनबी द्वारा वसूली आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने दस दिनों तक वसूली आदेश पर रोक लगाने के निर्देश पीएनबी को तथा फरियादकर्ता को दस दिनों के बाद ऋण भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। बण्ड निवासी हवलदार दर्शन सिंह ने बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की अनुमति चाहने के संबध में आवेदन दिया। न्याय पंचायत मुन्दोली के क्षेत्रवासियों की ब्रह्मताल के विस्तारीकरण तथा ब्रह्मताल से तिलबुडी होते हुए वाॅण तक पैदल मार्ग को ठीक कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। वही देवाल ब्लाक के इन्द्रीराम, सरस्वती देवी, गोपाल राम, कान्ती देवी की आवास की मांग पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

शिविर में डीएफओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भागीरथी जंगपांगी, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीवीओ डाॅ0 लोकेश कुमार, सीएओ आरएल चन्द्रवाल सहित जिला पूर्ति, पेयजल निगम, लोनिवि, आपदा प्रबन्धन, आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

### CHAMOLI NEWS;
चमोली  
पल्स पोलियो महाभियान का दूसरा चरण 11 मार्च को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भागीरथी जंगपांगी ने बताया कि पल्स पोलिया अभियान के सफल संचालन एवं संपादन हेतु जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 07 मार्च को अपराह्न 3ः30 बजे से क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने सभी संबधितों को बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली  
उत्तराखण्ड विधान सभा बजट सत्र की आवश्यक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 08 मार्च को अपराह्न 4ः00 बजे से क्लेक्ट्रेट सभागार में अत्यावश्यक बैठक आहुत की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी संबधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबधित तैयारियों एवं बजट सत्र के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं से संबधित सूचनाओं के साथ स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
चमोली  
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, चमोली के माध्यम से जिले के भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों हेतु 01 अप्रैल से तीन माह, छः माह एवं एक वर्ष के लिए निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण के सहायक अधिकारी आ0कै0 पी0पी0 बहुगुणा (अ0प्रा0) ने कम्प्यूटर कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थीयों को 15 मार्च तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, चमोली में अपना पंजीकरण कराने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *