चीन घुसपैठ : उत्‍तराखण्‍ड के मंत्रियों का चीन दौरा निरस्‍त

01उत्‍तराखण्‍ड के मंत्रियों, विधायकों, आई0ए0एस0 अधिकारियों का एक दल चीन जाना वाला था, आनन फानन में विदेश मंत्रालय ने दौरे की अनुमति देेने से इंकार कर दिया-: भारत की ओर से चीन के तीन पत्रकारों के वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार किया था भारत ने Execlusive: www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)  चीन की उत्‍तराखण्‍ड में घुसपैठ के बाद उत्‍तराखण्‍ड के मंत्रियों का चीन दौरा निरस्‍त – मीडिया के एक सम्‍पादक के अनुसार- दून टू चायना टूर पर  उत्‍तराखण्‍ड मंत्रियों तथा विधायक को केन्‍द्रीय विदेश मंत्रलाय ने नहीं दी अनुमति,दौरा रद्द-सूत्र स्मार्ट सिटी से सम्बन्धित एक सेमिनार में शिरकत करने चायना जा रहे कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल,प्रीतम पंवार,विधायक राजकुमार व् सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम का चायना दौरा रद्द होने की चर्चा हैं सूत्रो के अनुसार मंत्री और विधायक तो मंगलवार को ही चायना जाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे। जब की सचिव को आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होना था।

भारत की ओर से चीन के तीन पत्रकारों के वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार किए जाने पर चीन के एक सरकारी अखबार ने हिंदुस्तान को चेतावनी दी थी। दैनिक अखबार ने लिखा है कि यदि यह कदम एनएसजी में भारत की सदस्यता हासिल करने की कोशिश में चीन द्वारा उसका साथ न दिए जाने की प्रतिक्रिया है, तो इस बात के गंभीर परिणाम होंगे।
चीन की धमकी के तुरंत बाद भारत के उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश में चीनी सेना द्वारा घुसपैठ की गयी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के चमोली जिले में चीनी सेना की गतिविधियां देखे जाने की जानकारी दी है। सीएम रावत के मुताबिक राज्य के राजस्व अधिकारियों ने सीमा पर चीनी सैनिकों की गतिविधियां देखी। www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए चीन की घुसपैठ पर पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा कि यह काफी चिंताजनक बात है और हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि यहां निगरानी बढ़ाइये। उन्‍होंने कहा कि चीनी सेना की घुसपैठ की सूचना बिलकुल सही है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी है। अब जो जरूरी कार्रवाई होगी एजेंसी और केंद्र सरकार करेंगी। रावत ने जानकारी दी कि राजस्व अधिकारी भूमि मापने गए थे। उस समय उन्‍हें वहां चीनी सैनिकों की गतिविधियां दिखाई दीं।
चीन और भारत के बीच सीमा पर कई इलाकों में विवाद है। भारत, चीन पर अरुणाचल और लेह-लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ के आरोप लगाता रहा है।
‘द ग्लोबल टाइम्स’ के संपादकीय में कहा गया, ‘ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चूंकि चीन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के शामिल होने का विरोध किया, इसलिए भारत अब बदला ले रहा है। यदि नई दिल्ली वाकई एनएसजी सदस्यता के मुद्दे के चलते बदला ले रही है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।’
दरअसल, भारत सरकार ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ के तीन चीनी पत्रकारों की भारत में रहने की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया गया है।
जुलाई के अंत में समाप्त हो रही है वीजा अवधि‍
इन तीन पत्रकारों में दिल्ली स्थित ब्यूरो के प्रमुख वू कियांग और मुंबई स्थित दो संवाददाता-तांग लू और मा कियांग शामिल हैं। पत्रकारों के वीजा की अवधि इस माह के अंत में पूरी हो रही है। इन तीनों ने ही उनके बाद इन पदों को संभालने वाले पत्रकारों के यहां पहुंचने तक के लिए वीजा अवधि में विस्तार की मांग की थी।
‘यह विदेशी मीडिया का निष्कासन’
संपादकीय में कहा गया कि भारत के इस कदम को कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों ने एक ‘निष्कासन’ करार दिया है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने संपादकीय में कहा, ‘वीजा की अवधि नहीं बढ़ाए जाने के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया। कुछ भारतीय मीडिया संस्थानों का दावा है कि इन तीन पत्रकारों पर फर्जी नामों का इस्तेमाल कर दिल्ली और मुंबई के कई प्रतिबंधित विभागों में पहुंच बनाने का संदेह है।’ ऐसी रिपोर्ट भी है कि इन पत्रकारों ने निर्वासित तिब्बती कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।’
‘पत्रकारों को फर्जी नामों की जरूरत नहीं’
समाचार पत्र ने भारत में अपने पूर्व संवाददाता लु पेंगफेई के हवाले से कहा कि चीनी पत्रकारों को इंटरव्यू लेने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है और संवाददाताओं के लिए दलाई लामा समूह का साक्षात्कार लेने का अनुरोध करना पूरी तरह सामान्य बात है।
संबंधों पर पड़ेगा निगेटिव असर
‘भारत द्वारा संवाददाताओं का निष्कासन एक घटिया कार्य है’ शीषर्क से छपे संपादकीय में कहा गया, ‘इस कदम ने नकारात्मक संदेश भेजे हैं और इससे चीन एवं भारत के बीच मीडिया संवाद पर निस्संदेह नकारात्मक असर पड़ेगा।’ इसमें दावा किया गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध करके चीन ने कुछ अनुचित नहीं किया। उसने ऐसा करके इस नियम का पालन किया कि सभी एनएसजी सदस्यों के लिए अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है.
‘चीनी वीजा प्राप्त करना भी आसान नहीं’
समाचार पत्र ने कहा, ‘भारत का दिमाग शंकालु है। चीनी संवाददाता भले ही लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन दें या किसी अस्थायी पत्रकार वीजा के लिए आवेदन दें, उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भारत के साथ काम करने वाले अन्य चीनी लोगों ने भी भारतीय वीजा प्राप्त करने में मुश्किलें पेश आने की शिकायतें की हैं। इसके विपरीत, भारतीयों के लिए चीनी वीजा प्राप्त करना बहुत आसान है।’ इसमें कहा गया है, ‘हमें इस बार वीजा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।हमें कम से कम कुछ भारतीयों को यह एहसास कराना चाहिए कि चीनी वीजा प्राप्त करना भी आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *