DEHRADUN NEWS; 29 Nov. 2017

जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी) की बैठक –जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित ऋण आवेदनों पर विचारोपरान्त तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायें जिससे आवेदनकर्ता को सरकारी योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।

देहरादून 29,नवम्बर\
ब्राइट एंजेलस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,विकास नगर के 15 वें वार्षिक उत्सव समारोह का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ब्राइट एंजल्स स्कूल के बच्चों ने मनभावन कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहां की बच्चों को अपनी मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी एवं बच्चों को सुसंस्कारित बनाने में अभिभावको को बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी । उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासित होना होगा एवं आज के बच्चे देश के कल के कर्णधार होंगे ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है ।उन्होंने कहा कि बच्चों को रुचिकर शिक्षा देने के साथ सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश भी की जानी चाहिए ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए में भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के शिवांश जोशी का उदाहरण देकर सभी बच्चों को भविष्य में नए आयाम छूने की बात कही एवं यह बच्चे ही आगे चलकर स्कूल के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन करेंगे ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 510 बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रत्येक को २०० रुपये विधानसभा अध्यक्ष कोष देने की घोषणा की।

इस अवसर पर कालसी ,विकासनगर ,हरबर्टपुर में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। ब्राइट एंजलस के वार्षिक उत्सव समारोह पर स्कूल के निदेशक कर्नल अब्दुल कादिर हुसैन, जनरल लालजी ,प्रेम चंद्र जैन ,अरुण मित्तल स्कूल के अध्यापक ,अभिभावक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे ।

देहरादून, 29 नवम्बर 2017, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी) की बैठक पंजाब नेशनल बैंक आंचलिक प्रशिक्षण केन्द्र तेगबहादुर रोड कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित ऋण आवेदनों पर विचारोपरान्त तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायें जिससे आवेदनकर्ता को सरकारी योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना 2017-18 के अन्तर्गत सितम्बर 2017 तक हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन बैंको का वार्षिक ऋण वितरण लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम है वे अपनी ऋण देने की प्रगति को बढायें तथा उनके यहां लाभार्थियों के लम्बित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाह करते हुए उचित आख्या देते हुए सम्बन्धित विभाग/संस्था को निर्गत करने के निर्देश दिये। उन्होने बैंकवार ऋण जमा अनुपात की प्रगति पर असंतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में तीस प्रतिशत् तक प्रगति करना सुनिश्चित करें। उन्होने निजी बैंको द्वारा ऋण वितरण के सम्बन्ध में समन्वय स्थापित करने के लिए अलग से उनकी बैठक आयोजित करते हुए अन्तर सम्बन्धित मुद्दो का हल करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत सभी का शत्प्रतिशत् लक्ष्य हासिल करने तथा समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि सभी पेंशनर्स को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अधीन लाने में सहयोग करें, साथ ही विभिन्न बैंकों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आज-तक जितना भी क्लेम हुआ है उसका विवरण भी प्रस्तुत करें। उन्होने मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्पेशल कम्पोनेट प्लान, वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान के्रडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जितना भी वार्षिक ऋण लक्ष्य दिया गया था जो बैंक उन लक्ष्य से पीछे हैं वे तुरन्त अपनी प्रगति बढायें तथा जिस विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का नाता है उस विभाग के साथ समस्त औपचारिकताएं अपनी आख्या सहित समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने ऋण वसूली के सम्बन्ध में बैंको को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के साथ आर.सी इत्यादि का मिलान कर लें साथ ही ऋण वसूली में गठित टीम के लिए वाहन इत्यादि देने में सहयोग करें। त्रैमासिक जिला स्तरीय समीक्षण समिति/जिला सलाहकार समिति में विवरण सितम्बर 2017 के निर्धारित लक्ष्य रू0 1210.74 करोड़ के सापेक्ष प्राप्ति रू0 1306.00 अर्थात लक्ष्य प्राप्ति 107.86 प्रतिशत् रही, जिसमें अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 139.28 प्रतिश्त, एम.एस.एम.ई क्षेत्र में 89.55 प्रतिशत् व कृषि क्षेत्र में 126.88 प्रतिशत् उपलब्धियां रही। जिलाधिकारी ने सभी बैंको तथा केन्द्र व राज्य सरकार की जन उपयोगी विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभागों को आपसी समन्वय से योजना में आ रही विभिन्न बाधाओं को आपसी समन्वय से दूर करते हुए योजनाओं का ठीक तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उपरोक्त के अन्तर्गत वाणिज्यिक बैंको, उत्रांचल ग्रामीण बैंक , सहकारी बैंक, निजी बैंको की कृषि क्षेत्र में अनुपातिक उपलब्धि वार्षिक लक्ष्य 668.68 करोड़ रू0, तथा त्रैमासिक लक्ष्य सितम्बर 2017 तक 267.47 के सापेक्ष त्रैमासिक उपलब्धि सितम्बर 2017 तक 339.39 करोड़ रू0 (126.89 प्रतिशत्) रही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नाबार्ड जिला प्रमुख बी.के मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी बी.एस मर्तोलिया, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, रिर्जव बैंक तथा स्थानीय बैंको के अधिकारी/प्रबन्धक सहित उद्यान, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, राजस्व विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Bureau Report: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) ; Leading Digital Newsportal www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND).

Avilable in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media.  

Mail; himalayauk@gmail.com ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *